मैगज़ीन

मदर्स डे पर 30 फनी व मजेदार लाइन्स जो ला दे आपकी माँ के चेहरे पर मुस्कान

माँ एक परिवार के दिल की धड़कन होती है। यह वो प्राकृतिक ताकत है जो हर परिस्थिति में अपने बच्चे को पालती है पोसती है, बड़ा करती है और सपोर्ट व बहुत सारा प्यार भी देती है। माँ अपने बच्चों को मजबूत बनाती है, एक साथ रखती है और जीवन की हर परिस्थिति में मदद भी करती है। बच्चा चाहे जितना भी बड़ा हो जाए पर एक माँ उसकी जरूरतों का हमेशा खयाल रखती है। इसलिए मातृत्व को हर दिन सेलिब्रेट करना चाहिए। आज की बढ़ते समय में मदर्स डे एक ऐसा दिन है जो हर माँ को डेडीकेट किया जाता है। इस बार मदर्स डे पर आप माँ के लिए कुछ फनी लाइन्स या कोट्स से उनके इस दिन को अधिक बेहतर बनाएं। 

मदर्स डे पर कुछ मजेदार, हास्य और फनी विचार

माँ हमारी सबसे पहली और हमेशा रहने वाली बेस्ट फ्रेंड है। इस बार मदर्स डे के दिन आप अपनी माँ को निम्नलिखित मजेदार विचार मैसेज में भेजें और उन्हें स्पेशल होने का एहसास दिलाएं। वे फनी व हास्य लाइन्स कुछ इस प्रकार हैं, आइए जानें;

स्रोत: https://in.pinterest.com/pin/350999364715170029/
  1. भले उनके पास बंगला है, गाड़ी है और पैसा है पर मेरे पास माँ है। हैप्पी मदर्स डे माँ
  2. माँ, मुझे गर्व है कि मैं आपका और-किड हूँ।
  3. आपके करण-अर्जुन आ गए माँ, हैप्पी मदर्स डे।
  4. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है। जय मम्मी की, हैप्पी मदर्स डे माँ।
  5. माँ आप बेस्ट हो और मुझे आपका अवो-किडो बनना पसंद है।
  6. माँ का प्यार शालीमार और सबसे ज्यादा आलीशान।
  7. माँ और मैं दुनिया में सबसे बेस्ट चैटर बॉक्स हैं।
  8. माँ के कदमों में सिर झुकाएं और मदर्स डे मनाएं।
  9. कभी न करना उसका अपमान जिसकी हो तुम संतान।
  10. मेरे लिए बेस्ट मम्मा और एमडीएच। हैप्पी मदर्स डे माँ।
  11. ईस्ट हो या वेस्ट मम्मा हैं सबसे बेस्ट।
  12. माँ आईं खुशियों की सौगात लाईं।
  13. हैप्पी मदर्स डे। मेरे साथ हमेशा रहने के लिए शुक्रिया। आप सबसे बेस्ट हैं।
  14. मुझे आगे बढ़ाने के लिए आपके द्वारा सभी मॉम-यूमेन्टल काम करने का धन्यवाद।
  15. उस स्त्री को हैप्पी मदर्स डे जिन्होंने मुझे सालों पहले गर्भ में पाला और जन्म दिया।
  16. मैं इस मॉमेंटम को हमेशा बनाए रखूंगा और इन पलों को कल व हर पल सेलिब्रेट करूंगा।
  17. माँ तुम्हारे पास हमेशा बेस्ट आइडियाज होते हैं और तुम वास्तव में अविष्कारों की माँ हो।
  18. माँ आपने मेरे जीवन में मॉम-यूमेन्टल भूमिका निभाई है और इसके लिए आपका शुक्रिया।
  19. आइए इस मॉम-मेंटोज पर्व को उन सभी चीजों के साथ सेलिब्रेट करें जिससे आप प्यार करती हैं।
  20. इतने सालों में आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मुझे आशा है कि मैं यह सभी चीजें सीख पाऊं। क्या यह ऑस-मॉम-सिस (ऑस्मोसिस) जैसी चीज है?
  21. माँ, मेरा हर एक फेवरेट पल वास्तव में मॉम-ेंट्स (मोमेंट्स) है क्योंकि इनमें हमेशा आप रही हो।
  22. माँ, मैं आपसे और आपकी उन लंबी-लंबी चैटिंग से भी बहुत प्यार करता हूँ। हैप्पी मदर्स डे।
  23. मदर्स डे एक मॉम-एंट्री सेलिब्रेशन से कहीं ज्यादा होना चाहिए। माँ आपका आदर और सम्मान हर दिन होना चाहिए।
  24. माँ मुझे नहीं पता कि मैं आपके बिना क्या करूँगा।
  25. माँ आप एक कोला-टी (क्वालिटी) मॉम हो।
  26. कम्प्यूटर इसलिए बहुत स्मार्ट होते हैं क्योंकि वे अपने मदरबोर्ड की बात सुनते हैं। माँ हर बेस्ट एडवाइस के लिए आपका शुक्रिया।
  27. आप जरूर मॉम-निसेंट हैं। आपको हमेशा पता होता है कि मैं क्या सोच रहा हूँ और कैसा महसूस कर रहा हूँ।
  28. आज आपको सेलिब्रेट करने के लिए हमने एक मॉम-ेंट (मोमेंट) जरूर लिया है।
  29. आप मुझे इस दुनिया में लाए और पाल-पोसकर इतना बड़ा किया।
  30. माँ का प्यार है मेरा संसार।

आप ऊपर बताए हुए मजेदार और फनी कोट्स के साथ अपनी माँ को मदर्स डे की शुभकामनाएं जरूर दें। इस दिन आप कोई बड़ा सेलिब्रेशन करें या न करें पर ये हास्य-पूर्ण और मजाकिया मैसेज माँ के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान जरूर लाएंगे। 

यह भी पढ़ें: 

मदर्स डे सेलिब्रेट करने के बेस्ट तरीके
यूनिक और क्रिएटिव मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज
मदर्स डे पर  बेस्ट और लेटेस्ट कोट्स व मैसेजेस

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

3 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

3 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

3 days ago

8 का पहाड़ा – 8 Ka Table In Hindi

8 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित का एक अहम हिस्सा है, जो उनकी गणना…

3 days ago

5 का पहाड़ – 5 Ka Table In Hindi

गणित में पहाड़े याद करना बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी अभ्यास है, क्योंकि…

4 days ago

3 का पहाड़ा – 3 Ka Table In Hindi

3 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के मूलभूत पाठों में से एक है। यह…

4 days ago