In this Article
अक्सर लोग दूध की मलाई को फेक देते हैं पर इसमें भी अनेकों विटामिन्स, मिनरल और हेल्दी फैट होता है जो त्वचा को पोषण व नमी प्रदान करता है। बेसन और हल्दी की तरह ही मलाई भी एक बेहतरीन सामग्री है जिसका उपयोग पिछली कई पीढ़ियों से त्वचा की सुंदरता बढ़ाने के लिए किया जाता है। यदि आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि मलाई के क्या फायदे हैं और यह आपकी त्वचा को ठीक करने में कैसे मदद करती है तो पूरी जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
मलाई लगाने से त्वचा को कई फायदे होते हैं जिनमें से कुछ यहाँ भी बताए गए हैं, आइए जानते हैं;
मलाई एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है और त्वचा को खूबसूरत व जवां बनाए रखने में मदद करता है। यहाँ तक कि आप इसे अपनी कोहनी, घुटने, कंधे या शरीर के ऐसे भाग में लगा सकते हैं जहाँ की त्वचा ज्यादातर रूखी रहती है। यह आपकी त्वचा में अद्भुत बदलाव लाने में मदद करती है।
क्या आपकी त्वचा थकी, खुरदुरी या बेजान लगती है? क्या आप अपनी त्वचा में वह चमक दोबारा लाना चाहती हैं जो कुछ सालों पहले हुआ करती थी? तो फिर आज ही मलाई का उपयोग करें। आपकी त्वचा में पोषण की कमी की संभावना हो सकती है। आपकी त्वचा में मलाई का उपयोग करने से आपकी सभी समस्याएं ठीक हो जाएंगी और इससे चमक भी वापिस आती है।
मलाई आपकी त्वचा के छिद्रों को खोलने में मदद करती है और त्वचा को भी पर्याप्त हाइड्रेट करती है। मलाई में मौजूद न्यूट्रिशन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे त्वचा खूबसूरत व चमकदार होती है। अब आप अपनी रूखी त्वचा को कहें अलविदा!
मलाई, आपकी त्वचा से गंदगी, धूल और जमे हुए कीटाणुओं को नष्ट करने में मदद करती है जो त्वचा के छिद्रों को बंद कर देते हैं। यह आपकी त्वचा को साफ और डिटॉक्सीफाई करती है। त्वचा से हानिकारक कीटाणु नष्ट होने के बाद यह स्वच्छ, साफ और मुलायम हो जाती है।
यदि पहले आपकी त्वचा में अत्यधिक एक्जिमा और मुहाँसे हुआ करते थे तो मलाई इस समस्या में आपकी मदद कर सकती है। मलाई आपकी त्वचा से जलन और किसी भी प्रकार के पैच को ठीक करने में मदद करती है। तो मलाई मुहाँसों के लिए भी फायदेमंद है।
मलाई से चेहरे की त्वचा मॉइस्चराइज होती है और इसमें कसाव भी आता है। इसे लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाएंगी। मलाई में मौजूद प्रोटीन कोलेजन को कम करने में मदद करता है जिससे आपको काफी फायदे हो सकते हैं।
मलाई में मौजूद प्रोटीन के तत्व, मृत कोशिकाओं को नष्ट करके एक नई और स्वस्थ त्वचा का निर्माण करती है। यदि आपके चेहरे पर अत्यधिक दाग-धब्बे हैं तो उसके लिए भी यह बाजार में मिलने वाली एक आयुर्वृद्धि विरोधक चीज से ज्यादा प्रभावी होती है।
मलाई आपकी त्वचा में एक मुलायम प्रभाव डालती है और अल्ट्रवॉयलेट किरणों (सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणें) से सुरक्षित रखती है। यदि आपको लगता है कि आपकी सनस्क्रीन से कोई बेहतर प्रभाव नहीं पड़ रहा तो इस अद्भुत पदार्थ का उपयोग करके देखें।
एड़ियों में बढ़ते रूखेपन के कारण वह फटने लगती हैं और उनमें पोषण की कमी होती है। वसा-युक्त मलाई आपकी एड़ियों को मॉइस्चराइज करती है और उन्हें मुलायम बनती है जिसके कारण फटी एड़ियां भी ठीक होने लगती हैं।
यदि दिन भर की धूप से आपकी त्वचा में टैनिंग बढ़ गई है तो मलाई का उपयोग करके देखें। इसमें मौजूद पोषण तत्व और मिनरल आपकी त्वचा को ठंडक प्रदान करते हैं, हाइड्रेट करते हैं और प्राकृतिक रूप से टैनिंग को भी खत्म करते हैं।
यदि आप अपनी त्वचा पर मलाई का फेस पैक लगाने के बारे में सोच रही हैं तो इसके बारे में यहाँ बताया गया है, आइए जानें;
आप अपने घर में ही मलाई के फेसपैक कैसे बना सकती हैं, आइए जानें;
यदि बात हो त्वचा की टैनिंग हटाने और मॉइस्चराइज करने की तो मलाई और शहद अद्भुत काम करते हैं।
आपको चाहिए
तरीका
चेहरे को प्राकृतिक चमक देने के लिए हल्दी और मलाई अद्भुत है। यहाँ बताया गया है कि आप यह फेस पैक कैसे बना सकते हैं;
आपको चाहिए
तरीका
यदि आप वास्तव में त्वचा से मृत कोशिकाओं को नष्ट करना चाहती हैं तो आपको ओट्स और मलाई जरूर आजमाना चाहिए।
आवश्यक चीजें
तरीका
मलाई और केले का फेस पैक इंस्टेंट आपकी त्वचा को जवां बनाने में मदद करता है।
आवश्यक चीजें
तरीका
संतरे का रस विटामिन ‘सी’ और एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को पोषित करता है। मलाई के साथ इस रस को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं, बहुत जल्द आपको फायदे दिखने लगेंगे।
आवश्यक चीजें
तरीका
त्वचा में मलाई का उपयोग करने के बारे में, यहाँ कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब दिए हुए हैं।
आप दिन में किसी भी समय मलाई का फेस पैक लगा सकते हैं।
जी हाँ, आप रात भर के लिए मलाई लगाएं और सुबह पानी से धो लें – यह कार्य करेगा।
मलाई महंगी नहीं होती है पर उसे ऐसे ही फेका भी नहीं जा सकता है। यह आपकी त्वचा के लिए अद्भुत कार्य करती है इसलिए अगली बार मलाई फेंकने के बजाय इसका उपयोग करें।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…