In this Article
बाजार में कई प्रकार की मैटरनिटी ब्रा उपलब्ध हैं और इसे सही से चुन पाना थोड़ा कठिन है। इसकी विशेषता व फैक्टर्स के अनुसार चुनना वास्तव में कठिन है। यहाँ बताया गया है कि एक अच्छी मैटरनिटी ब्रा कैसी होती है और अपने लिए आवश्यकतानुसार इसे कैसे चुनें, जानने के लिए पूरा पढ़ें।
गर्भावस्था के 16 सप्ताह के आसपास आप देखेंगी कि हॉर्मोनल बदलाव होने की वजह से आपके ब्रेस्ट का आकार बढ़ना शुरू हो गया है। गर्भावस्था के दौरान आपकी पुरानी ब्रा बढ़ते ब्रेस्ट को नहीं संभाल पाएगी और अब आपको ज्यादा विशेष उपाय करने की जरूरत है।
मैटरनिटी ब्रा नियमित ब्रा की तरह होती है पर इसे ब्रेस्ट को संभालने व आपको कम्फर्टेबल महसूस कराने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया जाता है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान ब्रेस्ट का साइज बदल जाता है। यह सुविधा के लिए होती है और साथ ही बढ़ते ब्रेस्ट स्थिर रखने में मदद करती है। इस ब्रा के स्ट्रैप्स व हुक्स चौड़े और अंदर का कपड़ा सॉफ्ट होता है जिसकी वजह से यह काफी आरामदायक होती है। यद्यपि अक्सर महिलाएं अपनी पुरानी ब्रा बड़े साइज में खरीदती हैं पर मैटरनिटी ब्रा को विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के ब्रेस्ट व उनकी आवश्यकताओं के अनुसार ही डिजाइन किया जाता है।
नर्सिंग ब्रा मैटरनिटी ब्रा जैसी ही होती है और यह उन महिलाओं के लिए बनाई जाती है जो बच्चे को दूध पिलाती हैं। नर्सिंग ब्रा पैनल्स या हुक्स के साथ आती है जिसका उपयोग ब्रेस्टफीडिंग के दौरान निप्पल्स तक पहुँचने के लिए आसानी से किया जा सकता है। इन ब्रा का अलग प्रकार का कप सपोर्ट होता है क्योंकि यह दूध से भरे ब्रेस्ट को लिफ्ट करके रखने में सक्षम होती है।
एक अच्छी मैटरनिटी ब्रा कप के लेवल और बैंड को एडजस्ट करती है। एक अच्छी फिटिंग वाली मैटरनिटी ब्रा का उपयोग करने से कई समस्याएं खत्म हो जाती हैं, जैसे स्ट्रेच मार्क्स और दर्द। मैटरनिटी ब्रा चुनने के लिए निम्नलिखित टिप्स फॉलो करें, आइए जानते हैं;
एक गर्भवती महिला के लिए मैटरनिटी ब्रा खरीदना उतना भी चैलेंजिंग नहीं है जितना लगता है। स्टोर से मैटरनिटी ब्रा खरीदना बेस्ट है क्योंकि वहाँ आप अपनी फिटिंग की ब्रा खरीद सकती हैं। वहाँ का ट्रेंड स्टाफ आपको सही प्रकार की ब्रा खरीदने में आपकी मदद कर सकता है ताकि आप अच्छी फिटिंग की ब्रा खरीद सकें।
आपको सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल ब्रा ही पहननी चाहिए जिसमें पैड्स न लगे हों और वह फिट भी हो। इसके मेजरमेंट की शुरूआत बैंड साइज के नीचे से होगी और टेप ग्राउंड के पैरलेल में रहेगा। इसके बाद आप टेप से ब्रेस्ट का मेजरमेंट लें ताकि इसका पूरा माप लिया का सके। इसमें और पहले वाले में यही अंतर है कि पहले वाला मेजरमेंट कप साइज बताता है। आपका साइज पता करने के बाद आपको कई प्रकार की ब्रा ट्राई करनी चाहिए। आप चौड़ी स्ट्रैप वाली ब्रा ही चुनें जो आपके ब्रेस्ट को पूरी तरह से कवर कर सके और आपकी त्वचा में चुभे नहीं। कंधों के स्ट्रैप पर ज्यादा ध्यान दें ताकि यह आपको न चुभे।
यदि आप सोते समय भी ब्रा पहनती हैं तो आपको स्लीपिंग ब्रा भी खरीदनी चाहिए ताकि पूरे ब्रेस्ट को सपोर्ट मिल सके।
गर्भवती महिला होने के नाते आपकी वॉर्डरोब में कई बदलाव होंगे क्योंकि इस दौरान आपका शरीर भी बदलेगा। इनमें से ज्यादातर नए मैटरनिटी कपड़े डिलीवरी के बाद उपयोग करने योग्य नहीं रह जाते हैं। ये कपड़े इतने सस्ते भी नहीं होते हैं। मैटरनिटी ब्रा भी इतनी सस्ती नहीं होती है। इसलिए कई सारी मैटरनिटी ब्रा खरीदने से आपका बजट बिगड़ सकता है।
ज्यादातर एक्सपर्ट्स गर्भावस्था के दौरान 3 ब्रा खरीदने की सलाह देते हैं। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि गर्भावस्था के दौरान आप मैटरनिटी ब्रा कब से पहनना शुरू करती हैं। यदि आप पहली या दूसरी तिमाही से यह पहनना शुरू करती हैं तो आपको यह दोबारा भी खरीदनी पड़ सकती है।
सही नर्सिंग ब्रा चुनने से ब्रेस्ट से संबंधित कई समस्याएं नहीं होती है, जैसे मिल्क डक्ट्स ब्लॉक होना। ब्रा से आपको पर्याप्त सपोर्ट व लिफ्ट मिलना चाहिए और साथ ही इससे ब्रेस्ट पर दबाव भी नहीं पड़ना चाहिए। ब्रा का हुक आसानी से खुलने वाला होना चाहिए ताकि बच्चे तक निप्पल्स आसानी से पहुँच सकें या ब्रेस्ट को आसानी से पंप किया जा सके। ब्रा की बैक चौड़ी होनी चाहिए और शरीर के अनुसार उसमें लगभग चार हुक्स होने चाहिए।
ऐसी ब्रा खरीदें जो आपको अच्छी तरह से फिट आए और त्वचा पर दबाव डाले बगैर ब्रेस्ट को सपोर्ट कर सके। इस बात का ध्यान रखें कि ब्रा की स्ट्रैप पीठ के निचले हिस्से पर ऐसे होनी चाहिए जैसे नीचे वाला बंद जमीन के समांतर है। नीचे की ओर थोड़ा सा मुड़कर कप्स को एडजस्ट करें। आप चाहें तो हुक लगाने के लिए किसी की मदद ले सकती हैं ताकि ब्रा ठीक से फिट रह सके।
यदि आपकी ब्रेस्टफीडिंग ब्रा हुक के साथ आती है तो इसे एक हाथ से खोलने व बंद करने का अभ्यास जरूर करें क्योंकि ऐसा करते समय आपको दूसरे हाथ से बच्चा संभालने की जरूरत पड़ सकती है।
आप मैटरनिटी ब्रा से ज्यादा नर्सिंग ब्रा खरीदना चाहती होंगी क्योंकि न्यू बॉर्न बेबी के साथ बार-बार कपड़े धोना चैलेंजिंग है। फिर भी ब्रेस्टफीडिंग के दौरान आप कम से कम तीन ब्रा जरूर खरीदें। इसके अलावा पैड्स के साथ स्लीपिंग ब्रा भी खरीदें ताकि पैड्स दूध का लीकेज सोख सकें। इस प्रकार से ब्रा जल्दी गंदी नहीं होगी। रात की ब्रा हल्की, कम्फर्टेबल और कहीं से भी बहुत ज्यादा टाइट नहीं होनी चाहिए।
यदि आप नर्सिंग ब्रा खरीदने के बारे में अब भी सोच रही हैं तो यहाँ पर इसके कुछ फायदे निम्नलिखित हैं, आइए जानें;
ज्यादातर एक्सपर्ट गर्भावस्था और नर्सिंग के दौरान वायर्ड ब्रा पहनने की सलाह नहीं देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि अंडरवायर ब्रा को बाधित कर देती है। गर्भावस्था और नर्सिंग के दौरान ब्रेस्ट का साइज बदलता रहता है जिसकी वजह से ब्रा के बाधित होने के कारण ब्रेस्ट के टिश्यू डैमेज हो सकते हैं। इस समय ब्रेस्ट के टिश्यू सेंसिटिव होते हैं और दबाव पड़ने से इसमें इन्फेक्शन हो सकता है या मिल्क डक्ट्स ब्लॉक हो सकते हैं।
सही मैटरनिटी या नर्सिंग ब्रा खरीदने का बेस्ट तरीका यही है कि आप इसे स्टोर से ही खरीदें और वहाँ पर ब्रा बेचने वाले स्पेशलिस्ट भी होंगे। स्टोर के स्टाफ के पास ब्रा का सही मेजरमेंट लेने की ट्रेनिंग होगी। अपनी पसंद व सही साइज की ब्रा खरीदने के लिए अलग-अलग तरीके की ब्रा ट्राई करें। इस बात का ध्यान रखें कि सिर्फ वही ब्रा खरीदें जो कम्फर्टेबल हो। आप वही मैटरनिटी ब्रा खरीदें जिसे ज्यादा टाइट करना आसान हो या जिसमें ब्रा टाइट करने के लिए कई हुक लगे हों ताकि गर्भावस्था बढ़ने के साथ आप इसे हुक से ढीली कर सकें और इसे बड़े साइज में भी पहन सकें।
मैटरनिटी और नर्सिंग ब्रा बहुत डेलिकेट होती हैं और इससे निप्पल में रैशेज न पड़ें इसलिए अंदर से एक हल्के कपड़े की परत भी लगाई जाती है। आप इन ब्रा को एक या दो दिन में हाथ से धोएं और इसे ड्रायर में सुखाने की बजाय ऐसे ही सूखने दें क्योंकि इसका मटेरियल सिकुड़ सकता है। हाथ से ब्रा धोने का एक कारण और है कि आप इसे कम वॉशिंग पाउडर में धो सकती हैं जिससे आपको एलर्जी नहीं होगी।
ऑनलाइन मैटरनिटी या नर्सिंग ब्रा न खरीदने का आपके पास कोई भी कारण नहीं है। जो महिलाएं मातृत्व और करियर की जिम्मेदारियों को एक साथ निभाती है उनके आप स्टोर से ब्रा खरीदने का समय नहीं होता है। हमेशा ऐसी साइट से ब्रा खरीदें जिनकी एक्सचेंज पॉलिसी आपके लिए सही हो और जो 100% गारंटी के साथ पैसे वापस कर सकें। ब्रा का साइज व फिटिंग समझने के लिए साइट पर दिए हुए साइज चार्ट का उपयोग जरूर करें।
एक टिप आपके लिए यह है कि पहले आप मॉल में जाकर अलग-अलग प्रकार की ब्रा पहन कर तय करें और फिर उसी साइज की ब्रा ऑनलाइन खरीदें इसे आपको सुविधा होगी और साथ ही ऑनलाइन डिस्काउंट भी मिलेगा।
नर्सिंग ब्रा और मैटरनिटी ब्रा के कई विकल्प उपलब्ध हैं और आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार एक ब्रा खरीदनी चाहिए जो स्टाइल में भी बेस्ट हो। पैसे चुकाने से पहले ब्रा के स्ट्रैप का सपोर्ट जरूर चेक कर लें। मैटरनिटी और नर्सिंग ब्रा खरीदने के लिए आप अन्य मांओं से चर्चा करें और उनसे उपयोगी टिप्स लें।
यह भी पढ़ें:
गर्भावस्था के दौरान सही ब्रा कैसे चुनें
क्या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ब्रा पहनना सही है?
प्रेगनेंसी के दौरान स्तन और निप्पल की देखभाल
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…
8 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित का एक अहम हिस्सा है, जो उनकी गणना…
गणित में पहाड़े याद करना बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी अभ्यास है, क्योंकि…
3 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के मूलभूत पाठों में से एक है। यह…