In this Article
यदि आप स्पॉटिंग या ब्लीडिंग का अनुभव कर रही हैं वो भी तब जब आपकी पीरियड की अवधि अभी दूर है, तो यह इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग हो सकती है, जो गर्भावस्था के पहले संकेतकों में से एक है। लेकिन मिड–साइकिल ब्लीडिंग या स्पॉटिंग, ओवुलेशन का भी एक संकेतक हो सकता है। आइए, इस विषय में गहराई से चर्चा करें और ओवुलेशन के दौरान रक्तस्राव के बारे में और जानें।
मिड–साइकिल ब्लीडिंग या स्पॉटिंग तब होता है जब आपके पीरियड का समय नहीं होता है, उदाहरण के लिए, आपके पीरियड्स होने के एक हफ्ते बाद। यह ओवुलेशन, सर्विक्स में एब्नॉर्मेलिटीज, एंडोमेट्रियोसिस, आदि के कारण हो सकता है।
कई महिलाओं का मानना है कि मिड–साइकिल ब्लीडिंग गर्भावस्था का संकेत होता है। ओवुलेशन स्पॉटिंग, प्रजनन क्षमता का एक अच्छा संकेत है, लेकिन इसका मतलब हमेशा गर्भावस्था नहीं होता है।
ओवुलेशन ब्लीडिंग एक या दो दिनों तक रहता है और हल्का गुलाबी या भूरा–लाल रंग का होता है। फ्लो हल्का होता है और सर्विक्स म्यूकस और पेट में हल्के ऐंठन के साथ आता है।
जबकि कोई भी ओवुलेशन के दौरान रक्तस्राव के सटीक कारण को बता नहीं कर सकता है, लेकिन यहाँ कुछ संभावित कारण बताए गए हैं:
ओवुलेशन ब्लीडिंग प्रजनन क्षमता को इंगित करता है और यह समय माँ बनने का प्रयास करने का एक सही समय है। जब आपको कन्फर्म हो गया है कि यह मिड–साइकिल ब्लीडिंग, ओवुलेशन का संकेत है और कोई गंभीर स्वास्थ्य स्थिति नहीं है, तो आप गर्भावस्था की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए संभोग की योजना बना सकते हैं।
ओवुलेशन और इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग के बीच कई महत्वपूर्ण अंतर हैं। आइए जानें;
मिड–साइकिल ब्लीडिंग और पीरियड के बीच कुछ अंतर हैं। जिनमे से कुछ हैं:
यदि आप ओवुलेशन के दौरान गंभीर रक्तस्राव और दर्द का सामना करते हैं, तो यह एक गंभीर समस्या हो सकती है। यदि आपको एक महीने में दो साइकिल में ब्लीडिंग हो रही, तो यह संभव है कि ओवुलेट कर ही नहीं रहीं। गर्भाशय में पॉलीप्स, एंडोमेट्रियोसिस और इर्रिटेबल सर्विक्स के कारण ब्लीडिंग हो सकती है। अल्ट्रासाउंड और हिस्टेरोस्कोपी करने और सही निदान पाने के लिए आपको तुरंत डॉक्टर से मिलने की आवश्यकता होगी।
मिड–साइकिल रक्तस्राव ओवुलेशन के कारण होता है और इसका मतलब है कि आप फर्टाइल हैं। जब मिड–साइकिल ब्लीडिंग हो रही हो से तब गर्भवती होने की कोशिश करना आपके गर्भधारण के चान्सेस को बढ़ा सकता है। हालांकि, यह गर्भावस्था का लक्षण नहीं है।
ओवुलेशन के दौरान ब्राउन स्पॉटिंग का मतलब है कि गर्भाधान के लिए प्रयास करने का समय सही है। हालांकि, अगर आपको योनि में जलन के साथ भूरे रंग की स्पॉटिंग दिखाई देते हैं, तो यह एक पैथोलॉजिकल इश्यू की ओर इशारा करता है। ऐसे में आपको चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए।
कुछ महिलाओं में ओवुलेशन ब्लीडिंग आम है और यह कोई चिंता का विषय नहीं है। इसमें आमतौर पर उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, यदि आपको भारी स्पॉटिंग और गंभीर ऐंठन और असुविधा के साथ मिड–साइकिल ब्लीडिंग होती है, तो यह अन्य जटिलताओं के कारण हो सकता है। रक्तस्राव का कारण जानने के लिए आपको एक अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
सर्वाइकल म्यूकस श्लेम किस प्रकार आपके कन्सेप्शन का वक़्त बता सकती है
ओवुलेशन का कारण, लक्षण व परीक्षण करने का समय जानें
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…
जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…
भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…
शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…
शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…
ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…