In this Article
जब माता-पिता अपने बच्चों को अपनी जिंदगी में तरक्की करता हुआ देखते हैं, तो उन्हें बहुत गर्व और स्नेह महसूस होता है। जीवन के शुरुआती पड़ावों में कई बार ऐसा भी देखा जाता है, कि आपका बच्चा अपनी ही उम्र के दूसरे बच्चों से कहीं अधिक टैलेंटेड या तेज महसूस होता है या फिर वह चीजों को काफी जल्दी समझ लेता है और ऐसी-ऐसी बातों की खोज आसानी से कर लेता है, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। सही संकेतों को पहचानकर, और आपका बच्चा प्रतिभाशाली है या नहीं यह समझकर, उनका पालन-पोषण सही तरह से किया जा सकता है।
गिफ्टेड यानी प्रतिभाशाली बच्चों को पहचानने से पहले उन्हें परिभाषित करना जरूरी हो जाता है। एक प्रतिभाशाली बच्चे की मानसिक क्षमता का स्तर काफी ऊंचा होता है और वह ज्ञान के विशेष क्षेत्रों में बहुत ज्यादा अच्छा होता है। ज्यादातर देशों में अगर बच्चे का आईक्यू स्कोर 130 या इससे अधिक होता है, तो उसे गिफ्टेड माना जाता है। हालांकि एक प्रतिभाशाली बच्चा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन हो सकता है, जैसे – वर्बल, मैथमेटिकल, विजुअल, कला, संगीत या फिर इंटरपर्सनल कम्युनिकेशन भी।
प्रतिभाशाली बच्चों के कुछ खास गुण होते हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से समझ सकते हैं कि आपका बच्चा गिफ्टेड है या नहीं:
आपका बच्चा दूसरों की तुलना में नई चीजों को तेज गति से सीख सकता है और सीखने के हर पहलू की स्पष्ट और संक्षिप्त व्याख्या कर सकता है।
दूसरे बच्चों की तुलना में आपके बच्चे में पब्लिक के सामने बोलने का डर या अपनी राय बनाने का भय कम होता है और वह अपने विचारों को सही शब्दों और वाक्य की सही संरचना के इस्तेमाल से व्यक्त करने में सक्षम होता है।
बच्चे को पढ़ना बहुत पसंद होता है और वह सवाल पूछने से हिचकिचाता नहीं है।
आमतौर पर बच्चा बहुत सारी चीजों को जानने की इच्छा रखता है और बहुत जल्दी बहुत सी बातों को याद कर लेता है।
किसी एक समस्या या एक किताब पर लंबे समय तक ध्यान को केंद्रित रखने में आपके बच्चे को कोई कठिनाई महसूस नहीं होती है।
जब किसी बात पर उसका ध्यान आकर्षित हो जाता है, तो जब तक वह काम पूरा नहीं हो जाता, उसे छोड़ता नहीं है।
ब्रेन टीजर्स और पजल्स देखकर बच्चे की आंखें चमक उठती है और वह अलग-अलग तरीकों से उन्हें सुलझा कर ही दम लेता है।
आपका बच्चा काल्पनिक दुनिया या आविष्कारों के बारे में बात करता है और कहानियां सुनाता है, वह भी सभी बारीकियों के साथ।
आपका बच्चा हर किसी के साथ न्यायोचित व्यवहार करता है और किसी के लिए खड़े होने में उसे डर नहीं लगता है।
आपका बच्चा अपनी उम्र के बच्चों के साथ खेलने के बजाय बड़ों के साथ बातचीत करने में अधिक आनंद महसूस करता है।
प्रतिभाशाली बच्चे खास तो होते हैं, लेकिन उनमें व्यवहार से संबंधित कुछ समस्याएं भी होती हैं, जिनकी जानकारी माता-पिता को होनी चाहिए और उन्हें सही तरीके से संभालना चाहिए।
प्रतिभाशाली बच्चे आमतौर पर हमेशा एनर्जेटिक रहते हैं और अपने पसंदीदा काम को करने में अपनी पूरी क्षमता लगा देते हैं। इस कारण वे बहुत जल्दी थकावट का शिकार हो जाते हैं और उनकी एनर्जी खत्म हो जाती है, क्योंकि उनका शरीर अभी भी विकसित हो रहा होता है। इसके अलावा रोजमर्रा के कामों को पूरा करना, जैसे होमवर्क पूरा करना, हर चीज को व्यवस्थित रखना, हर काम में परफेक्ट होना आदि के कारण, उन्हें तनाव हो सकता है और हो सकता है, कि इसके कारण वे अपने मनचाहे काम को पूरा न करना चाहें।
प्रतिभाशाली बच्चे चीजों के बारे में अलग तरह से सोचते हैं और उनके विचार काफी विविध होते हैं और इसके कारण वे सामान्य चीजों से बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं। इस कारण उन्हें ध्यान केंद्रित रखने में या हर चीज को व्यवस्थित रखने में दिक्कतें आती हैं।
यह उन मुख्य समस्याओं में से एक है, जिसका सामना प्रतिभाशाली बच्चों को करना पड़ता है। जब सामाजिक मेलजोल की बात आती है, तो बाहर से वे काफी परिपक्व लग सकते हैं, लेकिन अंदर से वे अपनी उम्र के बच्चों के बीच अकेला और उदास महसूस करते हैं। उन्हें अपने क्लासमेट्स के साथ कोई भी चीज कॉमन नहीं लगती है या ग्रुप एक्टिविटी को ज्वाइन करने में भी उन्हें दिक्कतें आती हैं। चीजों को दूसरों से बेहतर तरीके से करने की उनकी आदत इसका एक प्रमुख कारण हो सकती है, जिसके कारण उन्हें घमंडी समझा जाता है।
अगर उनके सामने कोई ऐसी चीज आती है, जिसे वे तुरंत समझ नहीं पाते हैं या शुरुआत में किसी खास एक्टिविटी में अधिक अच्छे नहीं होते हैं, तो उन्हें खुद पर गुस्सा आ जाता है और वे उस काम को ही करना छोड़ देते हैं। जब दूसरे बच्चों की बात आती है, तो भी वे इस तथ्य से परेशान हो जाते हैं, कि उनके सहपाठियों को उन सामान्य बातों को समझने में इतना अधिक समय लगता है जिन्हें वे काफी पहले ही समझ चुके होते हैं।
प्रतिभाशाली बच्चों को अपने आप से बहुत अधिक उम्मीदें होती हैं। अगर उन्हें लगातार अच्छे ग्रेड्स मिल रहे हैं, तो केवल एक मात्र लो-ग्रेड उन्हें अंदर से तोड़ देता है और यह उनके पेरेंट्स के लिए भी एक झटका होता है। उन्हें खुद से बहुत अधिक उम्मीदें होती हैं और जब वे इसे पूरा नहीं कर पाते हैं, तो तुरंत हताश हो जाते हैं।
ज्यादातर प्रतिभाशाली बच्चे चीजों को अपने अनुसार करना पसंद करते हैं। आपने कई बार ऐसा देखा होगा, कि बच्चे कामों को खुद करने पर जोर देते हैं और पेरेंट्स के द्वारा दखलअंदाजी करना उन्हें पसंद नहीं आता है। समय के साथ चीजों को किसी खास ढंग से करने का उनका यह स्वभाव दूसरे लोगों को घमंडी या बॉसी लग सकता है, जिसके कारण खतरे उठाने का डर भी उनमें पैदा हो सकता है।
प्रतिभाशाली बच्चों को हर चीज परफेक्ट चाहिए होती है, जिसके कारण वे अपनी पूरी जिंदगी विजेता रहते हैं। इसके कारण हो सकता है, कि वे बहुत ज्यादा विलंब करें या हर काम को बिल्कुल परफेक्ट करने में बहुत सारा समय लगाएं। जीवन के दूसरे पहलुओं में एक औसत परफॉर्मेंस दिखने पर प्रतिभाशाली बच्चे उन क्षेत्रों में और अधिक प्रयास कर सकते हैं और ऐसा करने में उन्हें यह एहसास भी नहीं होता है, कि इसमें कितना सारा समय व्यर्थ हो रहा है, वे कितना थक रहे हैं और उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है।
हां, प्रतिभाशाली बच्चों को गिफ्टेड होने को लेकर अपराध बोध होता है। वे अपने टैलेंट को पहचानते हैं और इसे किसी न किसी तरह से दूसरों के साथ बांटने में या वापस देने की लालसा महसूस कर सकते हैं। इसके कारण उनका सामाजिक व्यवहार अच्छा होता है और वह दूसरों की मदद करते हैं और सहयोग करते हैं। लेकिन अगर उनके मन में अपराध बोध की भावना आ जाती है, तो वे इसके लिए और भी अधिक प्रयास करते हैं और इसके कारण लोग उनका फायदा भी उठा सकते हैं।
कभी-कभी यह वरदान बच्चों के लिए एक श्राप भी साबित हो सकता है, जिससे उन्हें अलग-थलग और अपने दोस्तों और सहपाठियों से दूरी का एहसास हो सकता है। प्रतिभाशाली बच्चे कभी-कभी बुली का शिकार हो सकते हैं या उन्हें डिप्रेशन का सामना भी करना पड़ सकता है। कई अध्ययनों में यह पाया गया है, कि प्रतिभाशाली बच्चे सामाजिक कठिनाइयों और उदासी की भावना के साथ बहुत संघर्ष करते हैं। वे खुद को छोटा महसूस करते हैं और अपने व्यवहार के प्रति नकारात्मकता महसूस करते हैं, जिसके कारण उनमें मूड स्विंग और सनकी आदतें दिख सकती हैं।
गिफ्टेड बच्चे की परवरिश किसी चुनौती से कम नहीं होती है। यह न केवल बच्चे के लिए समस्याएं लेकर आता है, बल्कि उनकी विशेषताओं की देखभाल और सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी साथ होती है।
आमतौर पर लोग बुद्धिमान बच्चों को गॉड गिफ्टेड कहते हैं। लेकिन बुद्धिमान और प्रतिभाशाली बच्चों में कुछ अंतर होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है:
गिफ्टेड बच्चे दुर्लभ होते हैं और अगर आपका बच्चा ऐसा हो, तो निश्चित रूप से आपका जीवन एक रोलर कोस्टर राइड बन जाता है। उसे समय और सहयोग दें, जिनकी उसे जरूरत है और उसे अपने अनुसार खिलने दें। एक सितारे को खुद चमकने की जरूरत होती है और वह जरूर चमकेगा!
यह भी पढ़ें:
बच्चों को प्रेरणा देने के लिए टिप्स
गुड मैनर्स जो बच्चों को जरूर सिखाना चाहिए
बच्चों से अपनी बात कैसे मनवाएं – बेहतरीन टिप्स
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…