गर्भावस्था आपके शरीर में बहुत सारे बदलाव लेकर आती है। गर्भवती होने के दौरान अधिकतर समय आप तनावपूर्ण एक्टिविटीज में शामिल होने से खुद को रोकती हैं और ऐसे में मैटरनिटी फोटोशूट का दबाव आप बिल्कुल नहीं लेना चाहेंगी। लेकिन सच यह है, कि ऐसी चीजों में शामिल होने से आपकी मानसिक शक्ति और पारिवारिक रिश्ते बेहतर हो सकते हैं। आप यहां पर बताए गए फोटोशूट आइडियाज में से किसी को भी चुन सकती हैं और ऐसे पलों को क्रिएट कर सकती हैं, जिन्हें आप जिंदगी भर याद रखेंगी।
एक सिंपल सा फोटो शूट आपके पति या बच्चों के साथ खूबसूरत पलों की रचना कर सकता है। अपने पति की बाहों में घिरी हुई आप, आपके पेट को सहलाता हुआ छोटा सा बच्चा और ऐसे ही कुछ फोटोशूट आइडियाज आपको बेहतरीन तस्वीरों के साथ-साथ कुछ खूबसूरत यादों का उपहार भी दे जाते हैं।
मैटरनिटी शूट में आपका आराम और आपको अच्छा महसूस होना मायने रखता है। यह एक ऐसी चीज है, जिसे आप बिना किसी प्रयास के मैटरनिटी पीरियड के दौरान आजमा सकती हैं। एक बार जब आप रिदम में आ जाती हैं, तब यह उन बेहतरीन गतिविधियों में से एक होती है, जिनकी मदद से आप अपनी प्रेगनेंसी का आनंद उठा सकती हैं। आप नीचे दिए गए आइडियाज में से किसी को भी अपनी सुविधा या पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।
मैटरनिटी फोटोशूट में आपकी पसंद के आइडिया बहुत महत्वपूर्ण हैं। आपके लिए मिल्क बाथ शूट बिल्कुल परफेक्ट हो सकता है। सफेद दृश्य के बीच उभरा हुआ बेबी बंप स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। यह निश्चित रूप से एक बेहतरीन पल होगा जिसे आप अपने पूरे जीवन याद करेंगी।
अपनी कलाकारी और क्रिएटिविटी दिखाने का समय आ गया है! आपके पेंट किए हुए पेट की एक परफेक्ट फोटो बाद में आपके चेहरे पर एक मुस्कान लेकर आएगी। अगर आप चाहें, तो आपका परिवार भी आपका साथ दे सकता है और आपके फोटो शूट को और भी यादगार बना सकता है।
मैटरनिटी फोटोशूट में पोज और कपड़ों का बहुत महत्व होता है। लंबी टेल वाली लहराती हुई ड्रेस पहनने से आप का लुक बहुत निखर कर सामने आएगा। अपने पोज में एक खास सुंदरता लाने के लिए प्लेन रंगों का चुनाव करें।
गर्भावस्था एक महिला के लिए बहुत ही खास अवसरों में से एक होती है और क्राउन के साथ एक फ्लोरल हेड ड्रेस आपको एक रानी की तरह खास महसूस कराएगी। ऐसे खास कपड़े और क्राउन पोज आपके फोटो शूट के लिए एक बेहतरीन आउटडोर स्टाइल होंगे।
अपने फोटो शूट में ह्यूमरस रहना मजे उठाने का सबसे अच्छा तरीका है। प्रेगनेंसी को लेकर अपने खुद के ह्यूमर सेंस का इस्तेमाल करें और फनी और अनोखे पोज के साथ अपनी तस्वीरों में स्पाइस ऐड करें।
फ्रेम में अगर सूर्य हो, तो किसी भी तस्वीर को परफेक्शन मिल जाता है। सूर्यास्त के दौरान बैकग्राउंड में सूरज के साथ शैडो में बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीर निकालें।
अपने बच्चों को इस फोटोशूट में साथ आने दें – आपके बच्चों की मासूमियत भरी देखभाल पूरे परिवार के लिए एक खास याद के रूप में कैद हो जाएगी।
गर्भवती महिला के लिए आराम हमेशा ही एक बेहतरीन चॉइस होती है। पानी के साथ आपकी एक सिंपल सी तस्वीर भी बेहद खूबसूरत नजर आएगी और आपको अपने साथी के साथ बाहर अच्छा समय बिताने का मौका भी मिलेगा।
एक बेहतरीन तस्वीर के लिए अपने पति के साथ होने से ज्यादा अच्छा कुछ नहीं है। अपने साथी के साथ सबसे बेहतरीन पलों को कैद करें और साथ ही इन छोटी-छोटी आउटिंग का लुत्फ भी उठाएं।
एक महिला के चेहरे पर मुस्कान से बेहतर कुछ नहीं होता है और तस्वीरों के मामले में भी यही सच है। अपने परिवार के साथ परफेक्ट और खुशहाल पलों को कैद करें – यह मुस्कान आपको हमेशा अपनी खुशियों की याद दिलाएगी।
अपने परिवार के साथ बाहर जाएं और थोड़ा आनंद उठाएं। अगर हर कोई एंजॉय कर रहा हो तो फैमिली टाइम के समय को आसानी से कैप्चर किया जा सकता है। फोटोशूट के दौरान आप परिवार के साथ क्वालिटी टाइम को आसानी से इंजॉय कर पाएंगी।
थोड़ा समय अकेले बिताएं और तस्वीरें लेने के लिए एक फोटोग्राफर को साथ रखें। जब आप दोनों अपने बच्चे को लेकर खुश हों और मुस्करा रहे हों, तब आपका फोटोग्राफर आपकी तस्वीर खींच सकता है।
अपने साथी के साथ कुछ रोमांटिक पोज की तैयारी पहले से करके रखें! इससे न केवल आपको 10 साल छोटी होने का एहसास होगा, बल्कि आपको अपने साथी के साथ शेयर किया गया प्यार और देखभाल भी याद आएगी।
अपने साथी को बच्चे के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का मौका दें। आप इस पोस्ट को नेचुरल रख सकती हैं और इसे कैमरे में कैद कर सकती हैं। एक पिता का प्यार कैद करने के लिए बेहतरीन तस्वीर होगी और एक लाजवाब याद भी बनेगी।
घर के बाहर या ऐसी कोई भी जगह जो आपको बहुत पसंद हो, वहां पर आपको खुद की एक प्यारी सी तस्वीर लेनी है। इसका उद्देश्य है अपनी प्रेगनेंसी को याद करने के लिए आनंददायक पलों को क्रिएट करना।
थोड़ी सी हंसती हुई फोटो परफेक्ट भी होती है और प्यारी भी लगती है। अपने फोटोग्राफर को फोटो लेने के लिए तैयार रखें। जैसे ही आप दोनों एंजॉय करते हुए लग रहे हों, बस उसी पल तस्वीर लेनी है।
अपने साथी को बच्चे के मूवमेंट को सुनने दें और इस खास पल को कैमरे में कैद करें, जिसमें आप सबको बच्चे को सुनना है। पति के साथ यह सबसे बेहतरीन मैटरनिटी फोटोशूट आइडियाज में से एक है।
मातृत्व के स्टाइल पर कभी भी कोई रुकावट नहीं होती है। प्रेगनेंसी के दौरान अपने स्टाइल को शाइन करने दें और अपनी तस्वीरों में यह झलकने दें, कि आप अपनी गर्भावस्था को कितनी अच्छी तरह से इंजॉय कर रही हैं।
प्रकृति के बीच में जाएं और थोड़ी ताजी हवा में सांस लें! नेचर सबसे बेहतरीन मैटरनिटी फोटोशूट आइडियाज में से एक है और साथ ही यह आपको प्रकृति में थोड़ा बेहतरीन समय बिताने में भी मदद करती है।
सबसे बेहतरीन पलों को कैमरे में कैद करें, जैसे आपके पति का आपके पेट को प्यार से छूना! यह पल बच्चे के लिए आपके साथी के प्यार की एक परफेक्ट तस्वीर होती है।
आप अपने हाथों को अपने पेट पर रखें और अपने साथी को आलिंगन करने दें। अपने साथी के साथ इस समय को जीने की कोशिश करें, ताकि तस्वीर को देखकर ऐसा लगे, कि आप अपने बच्चे की परवाह करती हैं। हालांकि अपने फोटोग्राफर को अपने प्लान के बारे में पहले से ही बता दें।
छोटे बच्चों को हमेशा ही अपने पेरेंट्स के साथ रहना पसंद होता है। उनके साथ थोड़ा समय बिता कर उन्हें अपने छोटे भाई या बहन के साथ अपने प्यार को दर्शाने का मौका दें। नेचुरल पोज और एक्ट हमेशा ही बेहतरीन तस्वीरें क्रिएट करते हैं।
आपके पेट को छूते हुए आपके पति का हाथ केयर से भरे परफेक्ट पलों को दर्शाता है और इसे कैमरे में कैद करके यादगार बनाया जा सकता है। बेहतर लुक के लिए आपको और आपके पति दोनों को ही पोज करना होगा।
अपनी फोटो शूट के लिए शैडो का इस्तेमाल करें, ताकि बेहतरीन इफेक्ट आए। फ्रेम पर बेबी बंप पर दिल के आकार का शैडो क्रिएट किया जा सकता है – आप अपनी इच्छा के अनुसार शैडो का इस्तेमाल करते हुए अन्य क्रिएटिव आइडियाज का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
अपने बच्चों को अपने तरीके से आने वाले बच्चे के लिए प्यार दिखाने दें। कैमरे में कैद किए गए ये मासूमियत भरे पल पूरे परिवार के लिए यादगार लम्हे बन जाएंगे।
मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान ऐसी कुछ खास बातें होती हैं, जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए। ये आपकी फोटो शूट को बेहतर ढंग से प्लान करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
मैटरनिटी फोटोशूट अपनी गर्भावस्था के चरम समय का लुत्फ उठाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है। रिलैक्स करने वाली और इंजॉय करने वाली यह एक्टिविटी आपको कई खूबसूरत पल बनाने और संजोने में मदद करेगी।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…