In this Article
प्रेगनेंसी के दौरान आपको काफी स्ट्रेस से गुजरना पड़ता है और इसी स्ट्रेस को दूर करने के लिए अक्सर लोग वेकेशन प्लान बनाते हैं, ताकि वो खुद को तनावमुक्त कर सके, ऐसे में आप किसी ऐसी जगह जाना पसंद करेंगी जहाँ आपको रिलैक्स फील हो, तो फिर क्यों न आप बीच वेकेशन प्लान करें! यदि आप पहले से ही बीच जाने का प्लान बना रही हैं तो यह लेख आपको काफी जानकारी दे सकता है। ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे बीच पर जना पसंद न हो, प्रेगनेंसी के दौरान बीच पर जाने से और अपने परिवार वालों के साथ कुछ टाइम स्पेंड करने से आपको बेहतर महसूस होगा। गर्भावस्था के दौरान बीच पर जाने के बहुत सारे फायदे और सेफ्टी टिप्स जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
सॉफ्ट और वार्म रेत को अपने पैर की अंगुलियों के नीचे महसूस करना से आपको बहुत रिलैक्सिंग और अच्छा लगता है। हालांकि, आप इस बारे में विचार कर सकती हैं कि क्या प्रेगनेंसी के दौरान आपका बीच वेकेशन पर जाना अच्छा रहेगा। तो अगर आप सेफ्टी गाइडलाइन का सही तरह से पालन करती हैं और खुद को सेफ रखने के लिए सावधानी बरतती हैं, तो फिर इसके बाद कोई ऐसा कारण नहीं बचता जिसकी वजह से आपको बीच पर जाने से मना किया जाए।
आप गर्भावस्था के दौरान भी बीच पर बहुत ज्यादा मजे कर सकती हैं, क्योंकि लहरों के साथ चमकते हुए सूरज और रेत में समय बिताने से आपको रिलैक्स महसूस होता है। यहाँ आपको प्रेगनेंसी के दौरान बीच पर टाइम स्पेंट करने के कुछ फायदे बताए गए हैं को कुछ इस प्रकार हैं:
तो गर्भावस्था के दौरान बीच पर जाने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत होती है? यहाँ आपको कुछ ऐसे सामानों की लिस्ट दी गई है जिसकी जरूरत आपको बीच वेकेशन के दौरान पड़ सकती है:
हालांकि, गर्भावस्था के दौरान बीच पर जाना आपके लिए बिल्कुल सुरक्षित होता है, लेकिन नीचे बताई गई कुछ टिप्स प्रेगनेंसी के दौरान एक हेल्दी बीच डे बिताने में आपकी मदद कर सकते हैं:
गर्भावस्था के दौरान कई कारणों से आपकी त्वचा ड्राई और स्ट्रेच हो जाती है और लंबे समय तक धूप में रहने से आपकी त्वचा पर पपड़ीदार हो सकती है और आपको इसमें खुजली या चुभन जैसा अहसास हो सकता है। इसलिए, आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप अपनी त्वचा को तेज धूप से बचाने के लिए बीच पर जाने से पहले सनस्क्रीन लगाएं।
प्रेगनेंसी वेट और बेबी बंप को लेकर आप थोड़ा असहज महसूस करती हैं। लेकिन अगर आप आपकी त्वचा और शरीर के साथ कम्फर्टबल महसूस कर रही हैं, तो फिर आपको किसी प्रकार से असहज महसूस करने की जरूरत नहीं होती है।
गर्भावस्था के दौरान आपको लहरों के करीब जाते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि तेज लहरों के चलते आपका बैलेंस बिगड़ सकता है जिसकी वजह से आप गिर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि स्विमिंग करने के लिए आप ज्यादा गहरे पानी में न जाएं। इसके अलावा बीच पर टहलते समय पत्थरों या नुकीली चीजों से भी सावधान रहें।
लंबे समय तक धूप में रहने से आपके शरीर में पानी की कमी हो सकती है और इस तरह से आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपने आप को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें और ज्यादा से ज्यादा पानी या जूस का पीती रहे, क्योंकि डिहाइड्रेशन से न केवल आपकी एनर्जी लेवल बहुत कम हो सकता है, बल्कि इससे गर्भावस्था के दौरान कई सारी हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं।
यदि आप बीच पर पूरा दिन बिताने का प्लान बना रही हैं, तो आपको यह सलाह दी जाती है कि आपको कुछ कुछ समय पर ब्रेक लेना चाहिए और किसी छाव या ए.सी. वाली जगह पर कुछ देर रेस्ट करना चाहिए। लंबे समय तक धूप में रहना न केवल आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है, बल्कि इससे आपको काफी थकावट भी हो सकती है।
वैसे तो आप बीच पर चारों ओर घूमने के इरादे से ही आयी होंगी और यह एक अच्छा आईडिया है कि आप बीच के चारों ओर घूमे और कुछ लाइट एक्सरसाइज करें, ताकि आप फ्रेश और एनर्जिटिक महसूस करें।
बीच पर जाने के लिए आप अपने साथ घर का बना हुआ कुछ स्नैक्स, फ्रेश फूड, नट्स आदि ले जाएं। उन चीजों का बिलकुल सेवन न करें जो बाहर बिक रही हो। अगर आपको खाना भी है तो किसी साफ और हाइजीनिक जगह से खाएं।
यदि आपका बीच पर एक पूरा दिन बिताने का प्लान है, तो आपको अपने लिए कुछ एक्स्ट्रा कपड़े रखने चाहिए। यदि आप पानी में जाएंगी तो आपके कपड़े गीले होंगे और गीले कपड़े में बैठना आपके लिए उचित नहीं है।
गर्भवती होने का मतलब यह नहीं है कि आप बीच पर एंजॉय नहीं कर सकती हैं। हालांकि, आपको यह सलाह दी जाती है कि बीच पर जाते समय आपको हमेशा सेफ्टी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए और साथ ही आपको वेकेशन पर जाने से पहले अपने डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
जैसे हिंदी भाषा में बच्चों को सबसे पहले ‘वर्णमाला’ सिखाया जाता है वैसे ही गणित…
हिंदी की वर्णमाला में उ अक्षर का महत्वपूर्ण स्थान है। यह अक्षर बच्चों के लिए…
हिंदी की वर्णमाला में 'ई' अक्षर का बहुत महत्व है, जिसे 'बड़ी ई' या 'दीर्घ…
जैसे-जैसे डिलीवरी की तारीख नजदीक आती है, गर्भवती महिला की चिंता और उत्तेजना बढ़ती जाती…
आमतौर पर जोड़ों की बीमारियां बड़ों में देखने को मिलती हैं, लेकिन ये समस्याएं बच्चों…
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…