In this Article
प्रेगनेंसी के दौरान एक महिला के जीवन में कई सारे बदलाव आते हैं और ज्यादातर चेंजेस के लिए हार्मोन में होने वाले उतार-चढ़ाव जिम्मेदार होते हैं। मॉर्निंग सिकनेस, पैरों में सूजन और दर्द जैसे लक्षणों का सामना लगभग हर गर्भवती महिला को करना पड़ता है। लेकिन कुछ महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अजीब से चेंजेस का सामना करना पड़ता है और उनमें से एक हैं आपके मुँह में मेटैलिक टेस्ट जैसा महसूस होना जिसे डिस्गेसिया भी कहा जाता है। इस दौरान आपको ऐसा महसूस होता है जैसे आपके मुँह में जंग लगे सिक्के जैसा या एल्यूमीनियम फॉयल के टुकड़े को चबाने जैसा स्वाद आ रहा है।
गर्भावस्था के दौरान डिस्गेसिया एक हानिरहित कंडीशन है। डिस्गेशिया के पीछे का सही कारण अभी तक नहीं पता लगाया जा सका है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि गर्भावस्था के दौरान हार्मोन में होने वाले उतार-चढ़ाव की वजह से ऐसा होता है, खासकर पहली तिमाही के दौरान जब आपका शरीर प्रेगनेंसी के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर रहा होता है।
मुँह में मेटैलिक टेस्ट जैसा महसूस होना प्रेगनेंसी के शुरूआती लक्षण होते हैं। हार्मोनल चेंजेस के कारण यह सेंसरी चेंजेस पर भी प्रभाव डालता है जिससे आपको प्रेगनेंसी के दौरान अजीब से टेस्ट का अनुभव होता है। कई गर्भवती महिलाओं को अपने मुँह में मेटैलिक टेस्ट जैसा, जला हुआ, खट्टा आदि कुछ अलग सा स्वाद महसूस होता है। कई गर्भवती महिलाओं ने मुँह में मेटैलिक टेस्ट जैसा महसूस करने के बारे में बताया है।
डिस्गेसिया गर्भावस्था के दौरान होने वाली फूड क्रेविंग के कारण नहीं होता है, बल्कि यह भोजन करने के बाद मुँह में कुछ अजीब सा टेस्ट या या कड़वापन जैसा महसूस होने के कारण होता है। कभी-कभी बिना कुछ खाए आपको मुँह में मेटैलिक टेस्ट जैसा महसूस हो सकता है। कुछ गर्भवती महिलाओं में डिस्गेसिया की समस्या मॉर्निंग सिकनेस की कंडीशन को और भी खराब कर सकती है।
डिस्गेसिया की समस्या आमतौर पर गर्भावस्था के पहली तिमाही के दौरान होती है और यह प्रेगनेंसी के बाद या बच्चे के जन्म के बाद दूर हो जाती है। ज्यादातर मामलों में, मुँह में मेटैलिक टेस्ट जैसा महसूस होना दूसरी तिमाही तक बेहतर हो जाता है, जब हार्मोन थोड़ा बैलेंस होने लगते हैं। कुछ गर्भवती महिलाओं को अपनी गर्भावस्था के दौरान इसका समय-समय पर अनुभव हो सकता है, विशेष रूप से सीने में जलन होने के बाद या आर्टिफीशियल स्वीटनर या प्याज के साथ कुछ भी खाने के बाद आपको मेटैलिक टेस्ट जैसा महसूस हो सकता है।
मुँह में मेटैलिक टेस्ट जैसा महसूस होने के और भी कई कारण हो सकते हैं, जो प्रेगनेंसी से जुड़े नहीं होते हैं, जैसे कि डायबिटीज, मसूड़े में सूजन, किडनी या लीवर डिजीज, कैंसर या कैंसर का ट्रीटमेंट, डेंटल प्रॉब्लम या फिलिंग आदि भी इसका कारण हो सकते हैं। लेकिन, अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या नहीं है, ऐसा आपके साथ हार्मोनल चेंजेस के कारण हो रहा है। हालांकि, यदि आप डिस्गेसिया के अलावा भी अन्य समस्याओं का सामना कर रही हैं तो आपको इस विषय को लेकर अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए, यही ज्यादा बेहतर होगा।
गर्भावस्था के दौरान मुँह में मेटैलिक टेस्ट जैसा महसूस होने के पीछे के असली कारण का पता नहीं लगाया जा सका है। लेकिन यहाँ कुछ संभावित कारण आपको दिए गए हैं:
हर महिला की प्रेगनेंसी अलग होती है और इसलिए हर महिला का अनुभव भी अलग होता है। प्रेगनेंसी के दौरान हो सकता कुछ महिलाओं को डिस्गेशिया की समस्या हो, लेकिन कुछ महिलाओं को यह समस्या नहीं होती है:
डिस्गेशिया के प्रभाव को कम करने के लिए कुछ उपयोगी सुझाव हैं:
मिंट का सेवन करने से भी डिस्गेशिया की समस्या दूर होती है।
प्रेगनेंसी के दौरान डिस्गेसिया या मुँह में मेटैलिक टेस्ट जैसा महसूस होना चिंता का विषय नहीं है होता है। गर्भावस्था के अन्य लक्षणों की तरह, डिस्गेसिया भी समय के साथ दूर हो जाता है। यदि मुँह में मेटैलिक टेस्ट जैसा महसूस होना आपको ज्यादा परेशान कर रहा है और आप इसके साथ अन्य लक्षण भी देख रही हैं, तो बेहतर यही है कि आप अपने डॉक्टर से परामर्श करें, वो आपको डाइटरी चेंजेस बता सकते हैं या फिर आपकी कंडीशन के हिसाब से आपका इलाज कर सकते हैं, ताकि यह किसी और समस्या का कारण न बने।
यह भी पढ़ें:
भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…
राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…
आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…
लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…
एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…
माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…