गर्भावस्था

गर्भावस्था के दौरान डेंगू होना

बरसात का मौसम और ह्यूमिड क्लाइमेट के आते ही मच्छरों का आना शुरू हो जाता है, इस प्रकार मच्छर जनित कई बीमारियां पनपने लगती हैं। डेंगू इन्हीं बीमारियों में से एक है जो गंभीर रूप से आपके लिए समस्या पैदा कर सकती है, खासतौर पर अगर आप गर्भवती हैं।

डेंगू क्या है?

डेंगू एक बीमारी है जो मच्छरों द्वारा होती है। यदि इसका इलाज न किया जाए, तो यह डेंगू हेमोरेजिक बुखार के रूप में जाने जाने वाले एक गंभीर और घातक इन्फेक्शन का रूप ले सकता है। डेंगू आम तौर पर दुनिया के ट्रॉपिकल और सब ट्रॉपिकल शहरी क्षेत्रों में पाया जाता है। एडीज एजिप्टी मच्छर, जो आमतौर पर ठहरे हुए  पानी में प्रजनन करते हैं, डेंगू वायरस के लिए जिम्मेदार होते हैं, जिनके काटने से लोगों को डेंगू हो जाता है। इन मच्छरों का जीवनकाल 40 दिनों का होता है और इस पूरी अवधि के दौरान वायरस बना रहता है। बारिश के मौसम में ये सबसे ज्यादा प्रजनन करते हैं, इसलिए आपको विशेष रूप से मानसून के बाद के महीनों में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। डेंगू फैलाने वाले मच्छर बिलकुल सुबह और दोपहर के बाद ज्यादा नजर आते हैं।

डेंगू होने का क्या कारण है

डेंगू के सबसे सामान्य कारणों में से कुछ इस प्रकार हैं:

  • डेंगू फैलाने वाले मच्छर, एडीज एजिप्टी जो ज्यादातर ट्रॉपिकल रीजन में पाए जाते हैं और इसके होने का मुख्य कारण गर्म व ह्यूमिड क्लाइमेट होता है।
  • चूंकि ये मच्छर ठहरे हुए पानी में प्रजनन करते हैं, खुले नाले, गमले, फूलदान और स्टोर किए हुए पानी में डेंगू के मच्छर ज्यादा पनपते हैं।
  • डेंगू वायरस में चार प्रकार होते हैं, जिसका अर्थ है कि आप एक बार इन्फेक्टेड होने पर भी शेष तीन के लिए सेंसिटिव हो सकते हैं।
  • ज्यादातर सुबह और शाम में डेंगू के मच्छर के काटने की संभावना अधिक होती है।

डेंगू के लक्षण

डेंगू के लक्षण निम्नलिखित हैं, जो चार से सात दिन बाद दिखाई देते हैं और डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के जरिए लोगों को संक्रमित करते हैं।

डेंगू की पहचान तेज बुखार के साथ होती है, जो सिरदर्द, जोड़ों या मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, मतली, शरीर पर दाने, ग्लैंड में सूजन या आँखों में दर्द जैसे लक्षणों के साथ जुड़े होते हैं।

गंभीर रूप से होने वाले डेंगू के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं:

  • नाक या मसूड़ों से ब्लीडिंग
  • तेज पेट दर्द होना
  • त्वचा का फटना
  • लगातार उल्टी होना
  • सांस लेने में परेशानी होना
  • तेज सांसें लेना

गर्भावस्था के दौरान डेंगू बुखार होने के क्या जोखिम हैं?

ऐसे कई जोखिम हैं जो गर्भावस्था के दौरान डेंगू होने से जुड़े हुए हैं, जिससे गर्भ में बढ़ते बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, वे कुछ इस प्रकार हैं:

  • जन्म के समय कम वजन
  • गर्भावस्था के शुरुआती चरण में डेंगू होने के कारण मिसकैरेज होना
  • गर्भावस्था में डेंगू के कारण प्री-टर्म बर्थ होना, जिससे आपके बच्चे का पूरी तरह से विकास नहीं हो पाता है
  • डेंगू के कॉम्प्लिकेशन में हेमोरेजिक बुखार आता है और यह बच्चे के लिए घातक हो सकता है

क्या डेंगू आपके बच्चे को प्रभावित कर सकता है?

डेंगू से किसी भी प्रकार की शारीरिक विकृति नहीं होती है और न ही यह बच्चे में ट्रांसफर होता है। हालांकि, सावधानी बरतना सबसे अच्छा है, ताकि प्रसव के बाद बच्चे में इन्फेक्शन न फैले। यदि आप गर्भावस्था के दौरान डेंगू से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर आपके बच्चे में लो प्लेटलेट काउंट, बुखार और शरीर में रैशेज की जांच करेंगे।

गर्भावस्था के दौरान  डेंगू का इलाज कैसे करें?

गर्भावस्था के दौरान डेंगू का उपचार करना जरूरी है और यह डेंगू के आम मामलों में शामिल नहीं होता है। लेकिन बाकी पीड़ित लोगों की तरह गर्भवती महिला का ब्लड टेस्ट किया जाएगा, इससे आपके डेंगू होने की पुष्टि होगी और मामला कितना गंभीर है यह भी पता चल सकेगा। प्रेगनेंसी के दौरान आप डेंगू का ट्रीटमेंट कैसे ले सकती हैं, बताया गया है:

  • आपको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ वाली चीजें लेनी होती हैं, जिसमें पानी और ताजा जूस सहित बहुत सारे फ्लूइड शामिल हैं, ऐसे इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह फीटस के तरल स्तर को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है और हाइड्रेटेड रहने के लिए बेहद जरूरी है।
  • जोड़ों के दर्द और पेन को कंट्रोल में रखने के लिए आपको पेन किलर और एंटीबायोटिक दिए जाएंगे।
  • ओवर-द-काउंटर दवाएं लेना गर्भावस्था के दौरान पूरी तरह से मना है, क्योंकि वे सुरक्षित नहीं हैं।
  • आपके ब्लड प्रेशर और प्लेटलेट काउंट की नियमित रूप से जांच की जाएगी।
  • गंभीर रूप से होने वाले डेंगू के मामले में, प्लेटलेट इन्फ्यूजन की सलाह दी जा सकती है।
  • इंट्रावेनस फ्लूइड और ऑक्सीजन भी दिया जा सकता है।
  • अत्यधिक ब्लीडिंग होने की स्थिति में ब्लड ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता हो सकती है।

क्या डेंगू का उपचार गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है?

प्रेगनेंसी के दौरान डेंगू का ट्रीटमेंट करने के लिए सबसे कॉमन फॉर्म है इसके लक्षणों को कम करने की कोशिश करना, क्योंकि ऐसे कोई विशिष्ट टीके या एंटीवायरस नहीं है, जो डेंगू के लिए बनाए गए हों। हालांकि, माँ और बच्चे की सुरक्षा सबसे पहले आती है, इसलिए केवल पैरासिटामॉल जैसी दवाएं, जो साइड-इफेक्ट से मुक्त हैं, उन्हें दिया जा सकता है। साथ ही, डॉक्टर आपको ज्यादा से ज्यादा तरल चीजें पीने और आराम करने के लिए कहेंगे।

डेंगू के गंभीर मामले में, इलाज हॉस्पिटल में किया जाएगा, जहाँ आपकी कंडीशन पर लगातार नजर रखी जाएगी और आपके ब्लड प्रेशर को स्थिर रखने का प्रयास किया जाएगा। इससे डिहाइड्रेशन के चांसेस बहुत कम होते हैं। यदि आपका प्लेटलेट काउंट कम है तो आपको न्यूनतम स्तर हासिल करने के लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता होगी।

डेंगू इन्फेक्शन से बचाव के तरीके क्या हैं?

भविष्य में किसी भी कॉम्प्लिकेशन से बचने के लिए गर्भावस्था के दौरान खुद को डेंगू होने से बचाएं और यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चे की हेल्थ आप पर निर्भर करती है और इसलिए आपको उसे डेंगू वायरस से सुरक्षित रखना होगा। नीचे बताई गई सावधानियों से आपको ऐसा करने में मदद मिलेगी:

  • मच्छरों को गर्म वातावरण पसंद होता है, इसलिए दिन के समय में आराम करने के लिए आप ठंडे कमरे रहें।
  • जहाँ भी संभव हो मच्छरदानी लगाएं और मच्छरों को दूर रखने के लिए मच्छर भगाने वाले स्प्रे या रिपेलेंट का उपयोग करें।
  • प्रजनन को रोकने के लिए घर के आसपास के फूलदान या एयर-कंडीशनर आउटलेट में कोई भी जमा  पानी निकालें।
  • फुल-स्लीव और हल्के रंग के कपड़े पहनने से मच्छर के काटने से बचने में मदद मिल सकती है।
  • अपना ब्लड टेस्ट नियमित रूप से करवाएं और जब आपको संदेह हो तो मेडिकल सलाह लें।
  • मच्छरों को अपने घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए दरवाजों और खिड़कियों को महीन जाली लगवाएं।
  • स्प्रे या रिपेलेंट का उपयोग करते समय, एक साथ ज्यादा मात्रा में लागू करने के बजाय बार-बार कम मात्रा में स्प्रे करना ज्यादा बेहतर होता है, क्योंकि यह बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।

निष्कर्ष

एक माँ के रूप में, आपको गर्भावस्था के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती और आपको इस बात का खयाल रखना होगा कि आप डेंगू जैसी बीमारियों से सुरक्षित रहे। डेंगू इन्फेक्शन को रोकना, समय पर उपाय करना और तुरंत मेडिकल सलाह लेने से आप और आपका बच्चा डेंगू से सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें :

गर्भावस्था में फ्लू या इन्फ्लुएंजा
गर्भावस्था के दौरान चिकनपॉक्स
गर्भावस्था के दौरान फूड पॉइजनिंग होना

समर नक़वी

Recent Posts

जादुई हथौड़े की कहानी | Magical Hammer Story In Hindi

ये कहानी एक लोहार और जादुई हथौड़े की है। इसमें ये बताया गया है कि…

1 week ago

श्री कृष्ण और अरिष्टासुर वध की कहानी l The Story Of Shri Krishna And Arishtasura Vadh In Hindi

भगवान कृष्ण ने जन्म के बाद ही अपने अवतार के चमत्कार दिखाने शुरू कर दिए…

1 week ago

शेर और भालू की कहानी | Lion And Bear Story In Hindi

शेर और भालू की ये एक बहुत ही मजेदार कहानी है। इसमें बताया गया है…

1 week ago

भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी | The Hungry King And Poor Farmer Story In Hindi

भूखा राजा और गरीब किसान की इस कहानी में बताया गया कि कैसे एक राजा…

1 week ago

मातृ दिवस पर भाषण (Mother’s Day Speech in Hindi)

मदर्स डे वो दिन है जो हर बच्चे के लिए खास होता है। यह आपको…

1 week ago

मोगली की कहानी | Mowgli Story In Hindi

मोगली की कहानी सालों से बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। सभी ने इस…

1 week ago