In this Article
अधिकांश महिलाएं कहती हैं कि गर्भावस्था उनके जीवन के सबसे खूबसूरत चरणों में से एक है, हालांकि इसके साथ कुछ अच्छे और कुछ बुरे पल भी आते हैं। महिलाओं के लिए गर्भावस्था में आने वाले शारीरिक और मानसिक, दोनों तरह के बदलाव को स्वीकार करना हमेशा आसान नहीं होता है। कभी-कभी, बढ़ते हुए बेबी बंप से होने वाली तकलीफ और दर्द भारी पड़ सकता है, ऐसे में वे पल जब आपको थोड़ा सुकून और सुख मिलता हो उन्हें हाथ से न जाने दें। गर्भवती होने का मतलब यह नहीं है कि आप शारीरिक सुख से दूर रहें। जब तक आपकी गर्भावस्था में कोई कॉम्प्लीकेशन्स होने या किसी अन्य कारण से डॉक्टर सेक्स छोड़ने की सलाह न दें तब तक आप यह आनंद ले सकती हैं। गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित यौन संबंध के लिए कई प्रयास किए जा सकते हैं।
आम धारणा के विपरीत, गर्भावस्था के दौरान सेक्स न केवल सुरक्षित होता है, बल्कि ऐसा भी होता है जिसके लिए गर्भवती महिलाओं को क्रेविंग होती है। बढ़ते हार्मोन के साथ सेंसिटिविटी को बढ़ाते हुए, सेक्स उन महिलाओं को ज्यादा खुशी और कुछ बेहद जरूरी शारीरिक और भावनात्मक सपोर्ट देता है जो तेजी से बदलते अपने शरीर और लाइफस्टाइल के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही होती हैं। गर्भावस्था की सेक्स पोजीशन्स न केवल यह सुनिश्चित करती है कि दोनों पार्टनर्स की इच्छाएं पूरी हों, बल्कि यह भी ध्यान रखा जाए की गर्भ में पल रहा बच्चा सुरक्षित रहे। गर्भवती होने के दौरान सेक्स पोजीशन, फीटस के विकास के चरण, पेट के आकार और माँ की सेहत के साथ ही आप दोनों की पर्सनल प्रेफरेंस पर निर्भर करती है। यदि आप और आपके पार्टनर इस विशेष समय के दौरान अंतरंग रहने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं, तो गर्भावस्था के दौरान कुछ सुरक्षित सेक्स पोजीशन पर सुझाव के लिए अपने गायनेकोलॉजिस्ट से परामर्श करना बेहतर विचार है। एक बात निश्चित है – जैसे-जैसे आपकी गर्भावस्था आगे बढ़ती है, सेक्स के प्रति उत्साह में गिरावट की जरूरत नहीं होती है। गर्भवती होने के दौरान सुरक्षित तरीके से सेक्स करने और पूरी तरह से संतुष्ट होने के बहुत सारे तरीके हैं।
पहली तिमाही के दौरान सेक्स अपेक्षाकृत आसान होता है क्योंकि पेट के आकार में वृद्धि के मामले में शरीर में बहुत अधिक बदलाव नहीं होते हैं। इससे आपके सामने कई विकल्प हो सकते हैं। सेक्स आपके दिमाग से मतली और थकान के विचार दूर करने का एक अच्छा तरीका है। इसके अलावा, प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के उत्पादन में वृद्धि सुनिश्चित करती है कि योनि में लुब्रिकेशन अच्छा होगा, आपके शरीर के सभी कामोत्तेजक भाग सेंसिटिव होते हैं और स्तन और त्वचा स्पर्श करने पर अधिक रिएक्ट करते हैं, जिससे आनंद बढ़ता है। हालांकि, पेट पर बहुत अधिक दबाव या किसी कलाबाजी की स्थिति का प्रयास न करना महत्वपूर्ण है। तनाव मुक्त अनुभव के लिए पहली तिमाही के दौरान सुरक्षित सेक्स पोजीशन्स आजमाएं। यहाँ कुछ पोजीशन्स के बारे में दिया गया है, जिन्हें आप चुन सकती हैं:
दूसरी तिमाही, जिसे गर्भावस्था के हनीमून पीरियड के रूप में भी जाना जाता है, अपने साथी के साथ संभोग करने का सबसे अच्छा समय है। मॉर्निंग सिकनेस और मतली की परेशानी अब खत्म हो चुकी होती है और हार्मोन के लेवल में बढ़त आसान और अधिक सुखद सेक्स सुनिश्चित करती है। यह वह चरण भी है जहाँ आपको बढ़ते पेट के लिए सावधानी बरतनी शुरू कर देनी चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि इस पर ज्यादा दबाव न पड़े। अधिक संतुष्टि के लिए दूसरी तिमाही के दौरान नीचे बताई गई सुरक्षित सेक्स पोजीशन्स को आज़माएं:
तीसरी तिमाही महत्वपूर्ण होती है और गर्भावस्था के बाद के समय में यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि पेट के साथ कम से कम संपर्क हो। यह भी एक महत्वपूर्ण समय है क्योंकि इस चरण के दौरान कई महिलाएं बवासीर से पीड़ित हो जाती हैं। एनल सेक्स से हर कीमत पर बचना चाहिए क्योंकि यह बेहद दर्दनाक हो सकता है और अंगों के फटने और ब्लीडिंग का कारण बन सकता है। साथ ही, एनल सेक्स से इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर अगर जर्म्स योनि में फैल जाएं। गर्भावस्था की तीसरी तिमाही के दौरान सुरक्षित यौन संबंध बनाने के तरीके इस प्रकार हैं:
सावधानी के तौर पर, ऐसी किसी भी पोजीशन को न आजमाने या न करने की सलाह दी जाती है जो थोड़ी सी भी परेशानी का कारण बन सकती हो। यहाँ गर्भावस्था में तिमाही के अनुसार कौन सी पोजीशन न करें, इसके बारे में बताया गया है।
पहली तिमाही के दौरान टाली जाने वाली पोजीशन बहुत कम हैं। फिर भी ज्यादा कलाबाजी वाली पोजीशन न करें। सुरक्षित तरीके से संभोग करें और चीजों को सरल रखें।
उन पोजीशन को करने से बचें, जिनके लिए आपको अपनी पीठ के बल लेटना पड़े, जैसे मिशनरी पोजीशन। ऐसा इसलिए है, क्योंकि आपकी गर्भावस्था के 20 सप्ताह के बाद, आपकी एओर्टा (वह ब्लड वेसेल जो नाल को खून पहुंचाती है) पर बढ़ते बच्चे का दबाव नुकसान पहुँचा सकती है या इसे ब्लॉक कर सकता है, जिससे ब्लड प्रेशर कम हो सकता है।
एनल सेक्स से दूर रहें, क्योंकि इससे सेहत से जुड़े बहुत सारे जोखिम होते हैं। ओरल सेक्स के दौरान स्वच्छता का ध्यान अवश्य रखें।
इसके अलावा, निम्नलिखित स्थितियों में सेक्स करने से बचना चाहिए:
ध्यान रहे, खुद को और बच्चे को किसी भी इन्फेक्शन की संभावना से बचाने के लिए कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें।
एहतियाती उपाय के रूप में यह सलाह दी जाती है कि, यौन संबंध बनाना शुरू करने से पहले अपने गायनेकोलॉजिस्ट से परामर्श करें। इन कारकों के अलावा, जब तक आप बहुत रफ, तीव्र या बहुत जोर से संभोग नहीं करते तब तक ऐसा कोई बड़ा कारण नहीं है जो आपके बच्चे नुकसान पहुँचा सके। इन यादगार 9 महीनों के दौरान भी आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं और सेक्स का आनंद लें।
यह भी पढ़ें:
गर्भावस्था में कैसे अपनी सेक्स ड्राइव को बनाए रखें?
क्या गर्भावस्था के दौरान ओरल सेक्स (मुख मैथुन) करना ठीक है?
गर्भावस्था के दौरान सेक्स के बाद ब्लीडिंग – क्या यह चिंता का विषय है
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…