प्रीस्कूलर और छोटे बच्चों के लिए टीचर्स डे पर 16 बेहतरीन क्राफ्ट आइडियाज

प्रीस्कूलर और छोटे बच्चों के लिए टीचर्स डे पर 16 बेहतरीन क्राफ्ट आइडियाज

हम सभी जानते हैं कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे के रूप में मनाया मनाया जाता है। इस दिन सन 1888 में महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वे एक प्रसिद्ध शिक्षक और स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। उनका मानना ​​था कि शिक्षकों का दिमाग इस देश में सबसे अच्छा होना चाहिए। 1962 से, उनके जन्मदिन को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस का महत्व बताने और बच्चे के विकास में शिक्षक  की अहम भूमिका को समझाने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

बच्चे जिनसे अपनापन महसूस करते हैं उनसे अपने आप करीब हो जाते हैं। माता-पिता के बाद, बच्चे अपने शिक्षकों के सबसे नजदीक होते हैं। यदि आपका बच्चा इस टीचर्स डे पर अपने फेवरेट टीचर के लिए कुछ यूनिक चीज बनाना चाहता है, तो हमारे पास कुछ बेहतरीन आइडियाज हैं, जिसे आप दोनों ट्राई कर सकते हैं। यहाँ आपको बच्चों के लिए टीचर्स डे पर कुछ बेहतरीन क्राफ्ट आइडियाज दिए गए हैं, जो उन्हें उनके टीचर्स के प्रति अपना प्यार व्यक्त करने में मदद कर सकते हैं। पैरेंट होने के नाते आप बच्चे की अपने टीचर्स के लिए प्यारा सा गिफ्ट बनाने में मदद कर सकती हैं।

बच्चों के लिए शिक्षक दिवस पर आसान क्राफ्ट आइटम बनाने के आइडियाज 

नीचे आपको कुछ यूनिक गिफ्ट आइडियाज दिए गए हैं, जो ट्रेंडी और बनाने में आसान हैं।

1. नेशनल टीचर्स डे के लिए लिटिल हार्ट के साथ हैंडमेड कार्ड नेशनल टीचर्स डे के लिए लिटिल हार्ट के साथ हैंडमेड कार्ड

आपके बच्चे द्वारा बनाया गया ये हैंडमेड कार्ड उसकी टीचर्स को बहुत पसंद आएगा! आइए जानते हैं इसे कैसे बनाएं। 

आपको चाहिए:

  • 2 चार्ट पेपर – एक सफेद रंग का और एक लाल रंग का 
  • क्रेयॉन 
  • कैंची
  • ग्लिटर पेन
  • एक फैंसी लिफाफा
  • ग्लू 

कैसे बनाएं:

  • सफेद रंग के चार्ट पेपर को एक कार्ड के आकार में काट लें जो आसानी से लिफाफे में जा सकता हो।
  • अपने बच्चे को क्रेयॉन का उपयोग करने के लिए कहें और कार्ड के किनारों पर ग्लिटर पेन का उपयोग करके फूल बनाएं। इसके बाद कार्ड के बीच में मैसेज लिखें। मैसेज में लिखें कि मेरे टीचर दुनिया की सबसे अच्छे टीचर है! इतने अच्छे टीचर होने का शुक्रिया! और बस हैप्पी टीचर्स डे लिख दें।
  • अगला स्टेप यह है कि अब आपको लिफाफे को डेकोरेट करना है, इसके लिए आपको लाल चार्ट पेपर से दो हार्ट शेप काटने होंगे, एक छोटा हार्ट रखना है एक बड़ा रखना है।
  • कार्ड को लिफाफे के अंदर रखें और इसके बाद अपने बच्चे से हार्ट को लिफाफे के ओपनिंग पर चिपकाने के लिए कहें। 3डी इफेक्ट लाने के लिए हार्ट को ओवरलैपिंग मैनर में चिपकाएं और बस हैंडमेड कार्ड हो गया तैयार!

2. पेंसिल फ्लावर वासपेंसिल फ्लावर वास

यह एक बहुत ही यूनिक आइडिया है और आसानी से बनाया भी जा सकता है। पेंसिल ऐसी चीज है जिसे बच्चे डेली बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं, इसलिए टीचर को यह गिफ्ट बहुत पसंद आएगा।

आपको चाहिए:

  • एक लंबा गिलास या लंबा जार
  • रिब्बन 
  • हॉट ग्लू गन या ग्लू (पैरंट इसके इस्तेमाल में मदद करें)
  • कलर पेंसिल का पैक
  • डेकोरेट करने के लिए फूल

कैसे बनाएं:

  • हॉट ग्लू गन का उपयोग करते हुए, जार के चारों ओर कलर पेंसिल को चिपकाएं, एक केस की तरह।
  • अब, रिब्बन से बो बनाने के लिए इसे वास पर बांधें।
  • आपका पेंसिल वास अब तैयार है!
  • इसे खूबसूरती से फूलों के साथ डेकोरेट करें।

3. कलरफुल स्टैम्प के साथ पेंसिल ट्री इमेजकलरफुल स्टैम्प के साथ पेंसिल ट्री इमेज

एक टीचर पेड़ की तरह मजबूत होता है और हमेशा बच्चों की मदद के लिए उनके साथ खड़ा होता है। हमारा अगला आइडिया इसी थीम पर आधारित है!

आपको चाहिए:

  • सफेद रंग का चार्ट पेपर
  • अलग-अलग स्टैम्प
  • आपके बच्चे और उसके क्लासमेट की तस्वीरें
  • ग्लू 
  • ग्लिटर पेन
  • क्रेयॉन 

कैसे बनाएं:

  • इमेज में दिखाने के लिए चार्ट पेपर से ट्री ट्रंक को काट लें। इसे फंकी बनाने के लिए, हमने इसे नीचे से  एक पेंसिल शेप दिया है और ऊपर से कई टहनियां दी हैं।
  • अपने बच्चे को ट्रंक को ब्राउन कलर से रंगने दें ताकि वह पेड़ के तने की तरह दिखे और इस कलर से यह रियल दिखेगा। पेंसिल की तरह दिखने के लिए बॉटम टिप को किसी भी रंग में रंगा जा सकता है।
  • अब इस ट्रंक को इमेज दिखाने के लिए बेस के तौर पर इसे चिपका दें। ट्रेंडी फील देने के लिए आप इसे थोड़ा झुकाकर चिपका सकती हैं।
  • अगले स्टेप में स्टैम्प को ऐसे चिपकाएं कि पेड़ के मुकुट जैसा लगे।
  • एक बार जब स्टैम्प सूख जाए, तो इन स्टैम्प पर छोटी-छोटी तस्वीरों को चिपका दें।
  • अंत में पेंसिल ट्रंक की टिप पर बच्चे से अपनी टीचर के लिए मैसेज लिखने के लिए कहें।

4. क्रेयॉन फ्रेमक्रेयॉन फ्रेम

यह एक बेहतरीन तरीका है यादों को एक फोटो फ्रेम में संजोने का। यह आइडिया यादों को वापस लाने के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट है!

आपको चाहिए:

  • 2 क्रेयॉन बॉक्स
  • हॉट ग्लू (जिसे पैरेंट हैंडल करें)
  • लकड़ी का फोटो फ्रेम
  • क्राफ्ट पेपर

कैसे बनाएं:

  • ध्यान से हर क्रेयॉन पर हॉट ग्लू लगाएं।
  • अच्छे से हर क्रेयॉन को फोटो फ्रेम से चिपका दें। इसे तब तक प्रेस करें जब तक ग्लू ठंडा न हो जाए तब तक दबाते रहें जब तक गोंद ठंडा नहीं हो जाता है और क्रेयॉन अपनी जगह पर अच्छी तरह से चिपक नहीं जाता है।
  • जब आप फ्रेम के आखिरी तक पहुँचती हैं, तो अपने फ्रेम को फिट करने के  लिए आप अपने हिसाब से  क्रेयॉन को काट सकती हैं।
  • अब आप बीच में क्राफ्ट पेपर चिपका कर बच्चे को अपने टीचर के लिए मैसज लिखने के लिए कहें!

5. ऑटम फ्लावर बुके ऑटम फ्लावर बुके

अपने प्यार, सम्मान, दोस्ती और साथ को जाहिर करने के लिए फूल सबसे अच्छा गिफ्ट होता है और आपके बच्चे के टीचर को यह गिफ्ट बहुत पसंद आएगा।

आपको चाहिए:

  • एक छोटे या मीडियम साइज टिन या बाल्टी के आकार का कैन, इस टिनी हैंडल के लिए यहाँ हमने कैन का इस्तेमाल किया है
  • ऑटम फ्लावर या कोई भी सीजनल फूल
  • पेंसिल
  • एक ब्लैंक कार्ड
  • डेकोरेटिव पेबल्स (ऑप्शनल)

कैसे बनाएं:

  • कैन को अच्छी तरह से साफ करें ताकि यह बाहर से चमकदार और साफ दिखे।
  • अपने बच्चे को कार्ड पर उसके शिक्षक के लिए एक अच्छा सा मैसेज लिखने के लिए कहें।
  • इसके बाद, डेकोरेटिव पेब्ल्स को कैन में रखें और बीच में फूलों और पेंसिलों अच्छे से सेट करें। अगर आपके पास कैन भरने के लिए पर्याप्त फूल हैं तो आपको डेकोरेटिव पेब्ल्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • अंत में, थैंक्यू कार्ड को बीच में सेट करें, लीजिए हो गया गिफ्ट तैयार।

6. पेपर फ्लावर के साथ रंगीन बुके पेपर फ्लावर के साथ रंगीन बुके

यदि आपको नेचुरल फ्लावर नहीं मिल पाते हैं, तो आप अपने टीचर्स को कलरफुल पेपर से बुके गिफ्ट कर सकते हैं।

आपको चाहिए:

  • अलग अलग कलर के चार्ट पेपर – लाल, पीला, हरा, गुलाबी, लैवेंडर, आदि
  • साटिन का रिबन
  • कैंची
  • स्टैंसिल कटर (ऑप्शनल)
  • ग्लू 

कैसे बनाएं:

  • ग्रीन चार्ट पेपर लें और 12×12 इंच में काटें। इसे पंखे की तरह मोड़ें कि जब आप इसे नीचे से पकड़ें तो इसका ऊपर का हिस्सा पंखे की तरह खुला होना चाहिए।
  • फैन फोल्डेड पेपर के नीचे एक प्यारा सा रिबन नॉट बांधें। आपके बुके का बेस तैयार है।
  • कलर चार्ट पेपर से छोटे फूलों को काटना शुरू करें। आप एक स्टैंसिल पेपर कटर का उपयोग कर सकती हैं या सिर्फ कैंची से भी काट सकती हैं।
  • जब आपके पास बहुत सारे फूल हो जाएं, तो आप इसे बुके पर चिपकाना शुरू करें। आप और अच्छा इफेक्ट डालने के लिए छोटे स्टोन स्टीकर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लिए आपका पेपर फ्लावर बुके हो गया तैयार! 

7. फेल्ट गिफ्ट पाउचफेल्ट गिफ्ट पाउच

यह ऐसा सिंपल गिफ्ट है जो टीचर को बहुत पसंद आएगा, क्योंकि उन्हें अपनी स्टेशनरी और गिफ्ट रखने के लिए बहुत काम आएगा।

आपको चाहिए:

  • फेल्ट 
  • ग्लू 
  • कैंची
  • चॉकलेट, पेंसिल जैसे गिफ्ट 

कैसे बनाएं:

  • एक लंबे रेक्टेंगल शेप में फेल्ट को काट लें।
  • लंबाई की तरह से दोनों साइड पर ग्लू और फेल्ट को आधा मोड़ दें ।
  • इसे दबाकर रखें और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • एक तरह से इस पाउच को खुला छोड़ दें।
  • आप फेल्ट को फ्लावर, स्टार के शेप में भी काट सकती हैं और इसे पाउच पर चिपका सकती हैं।
  • अब आप इस आउच को गिफ्ट से भर सकती हैं।

8. सूखे फूल से बना बुकमार्क सूखे फूल से बना बुकमार्क 

बुकमार्क टीचर्स के लिए एक बहुत ही उपयोगी गिफ्ट हो सकता है। तो अपने बच्चे की इस प्यारे से बुकमार्क बनवाने में मदद करें।

आपको चाहिए:

  • एक मोटा क्राफ्ट पेपर 
  • सूखे फूल की पंखुड़ियां और पत्तियां 
  • ग्लू 
  • ऊनी धागा
  • कैंची

कैसे बनाएं:

  • एक क्राफ्ट पेपर काटें, ये 6 इंच लंबा और लगभग 1.5 इंच चौड़ा होना चाहिए।
  • एक छोटा छेद करें और उसमें ऊनी धागे को डालें और ऊपर से नॉट बांध दें, जैसा आपको तस्वीर में दिखाया जा रहा है।
  • अपने बच्चे को फूल की पंखुड़ियों और पत्तियों को सफाई से बुकमार्क पर चिपकाने के लिए कहें। इसे सूखने दें, लीजिए बुकमार्क किताब में रखने के लिए तैयार है।

9. आइसक्रीम स्टिक पर समर फ्लावर  आइसक्रीम स्टिक पर समर फ्लावर  

अपने पसंदीदा टीचर के लिए यह प्यारा सा हैंडमेड गिफ्ट उन्हें बहुत स्पेशल महसूस कराएगा।

आपको चाहिए:

  • आइसक्रीम स्टिक- 9
  • अलग-अलग कलर के क्राफ्ट पेपर  
  • कैंची
  • ग्लू 
  • रिबन 
  • ऊनी धागा
  • नकली मोती- 2 

कैसे बनाएं:

  • जैसा कि इमेज में दिखाया गया है, आइसक्रीम स्टिक को साफ-सुथरे तरीके से चिपकाएं। रिबन के एक छोटे से टुकड़े को काटें और इसे आइसक्रीम स्टिक ट्रेल के पीछे की तरफ चिपका दें जैसा कि इस इमेज में दिखाया गया है, ताकि आप इसे दीवार पर लगी कील पर लटका सकें।
  • क्राफ्ट पेपर से अलग-अलग कलर और साइज के फूलों को काटें। इसके बाद बैंगनी चार्ट पेपर से एक फूलदान काटें और हरे रंग के चार्ट पेपर से पत्तियां बना दें।
  • अब अपने बच्चे को आइसक्रीम स्टिक ट्रेल्स पर फूलदान को चिपकाने के लिए कहें और फिर बड़े साइज की पत्तियों और फूलों को एक के ऊपर एक लगाएं, जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है।
  • फूल के बीच में एक छोटा छेद करें। ऊनी धागे को काटकर एक किनारे से नॉट लगाएं। दूसरी तरफ से मोती डालें और फिर छोटे साइज का फूल डालें और फिर से एक नॉट बांधें। एक से दूसरे कोने तक यही प्रक्रिया दोहराएं। आखिर में, इसे स्टिक ट्रेल पर बांधें जैसा कि इमेज में दिखाया गया है।
  • इसे एक प्यारे से टीचर्स डे मैसेज के साथ टीचर को गिफ्ट करें।

10. रेनबो हार्ट ग्रीटिंग कार्डरेनबो हार्ट ग्रीटिंग कार्ड

यह खूबसूरत सा रेनबो हार्ट टीचर्स डे पर अपने टीचर को गिफ्ट करने के लिए बेहतरीन आइडिया है।

आपको चाहिए:

  • पेपर कार्ड बेस 
  • रेनबो कलर में क्राफ्ट पेपर
  • कैंची
  • ग्लू 
  • कलर पेन 
  • एक छोटा लिफाफा

कैसे बनाएं:

  • क्राफ्ट पेपर से एक साइज के 7 हार्ट शेप काटें।
  • बेस कार्ड के नीचे बाईं ओर छोटे लिफाफे को चिपकाएं और उस पर मैसेज लिखें।
  • एक के ऊपर एक हार्ट चिपकाएं जैसे की इमेज में आपको दिखाया गया है।
  • यह एक खूबसूरत ब्राइट कलर ट्रेल के रूप में दिखेगा। लीजिए आपका रेनबो हार्ट और विशेज तैयार हैं!

11. रीसाइकिल टिन पेंसिल होल्डर रीसाइकिल टिन पेंसिल होल्डर

आपके टीचर को यह क्लासिक रीसाइकिल टिन पेंसिल होल्डर बहुत पसंद आएगा।

आपको चाहिए:

  • एक या दो टिन
  • लेस 
  • डेकोरेटिव फैब्रिक
  • बरलैप धागा
  • ब्राइट कलर का साटिन धागा
  • फैब्रिक ग्लू 

कैसे बनाएं:

  • टिन को अंदर और बाहर से साफ करके इसे सूखने दें।
  • टिन की सही मेजेरमेंट के साथ डेकोरेटिव फैब्रिक काटें और इसे फैब्रिक ग्लू से टिन के चारों ओर चिपका दें।
  • अब टिन की मेजेरमेंट के हिसाब से लेस को काट लें, आप दो लेयर या सिंगल लेयर की लेस का इस्तेमाल करते हुए टिन को डेकोरेट कर सकती हैं और फैब्रिक पर चिपका सकती हैं।
  • लेस के चारों ओर सफाई से साटिन धागा बांधें। इसे और अधिक सुंदर बनाने के लिए आप राइनस्टोन स्टिकर या अन्य डेकोरेटिव स्टिकर का उपयोग कर सकती हैं।

12. पाइप क्लीनर पेंसिल टॉपरपाइप क्लीनर पेंसिल टॉपर

ये मनमोहक पेंसिल टॉपर्स जो टीचर की स्टेशनरी सजाने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन!

आपको चाहिए:

  • अलग अलग रंगों के पाइप क्लीनर
  • पेंसिल 
  • कैंची

कैसे बनाएं:

  • पेंसिल के टॉप 3 इंच के चारों ओर पाइप क्लीनर लपेटें।
  • अब बचे हुए पाइप क्लीनर को अपने हिसाब की लंबाई और शेप के अनुसार कट करें।
  • ग्लू का उपयोग करके, पहले से लिपटे पाइप क्लीनर को शेप दें।
  • पेंसिल टॉपर्स का एक सेट बनाने के लिए, आप अलग अलग शेप का इस्तेमाल कर सकती हैं!

13. फंकी कार के साथ टीचर के लिए मैसेज

फंकी कार के साथ टीचर के लिए मैसेज

ज्ञान वह वाहन है जो हम सभी का जीवन बदलने की ताकत रखता है और शिक्षक हमें ज्ञान प्रदान करते हैं। इसलिए हम उनका जितना भी शुक्रिया करें वो कम है, लेकिन अगर आपकी टीचर कार लवर हैं, तो फंकी कार के साथ टीचर के लिए मैसेज वाला यह गिफ्ट आइडिया टीचर को बहुत पसंद आने वाला है!

आपको चाहिए:

  • टॉयलेट रोल कार्डबोर्ड ट्यूब
  • 4 बोतल के ढक्कन
  • 2 टूथपिक्स
  • हॉट ग्लू  (माता-पिता को इसमें बच्चों की मदद करने की आवश्यकता है)
  • रंगीन चार्ट पेपर
  • स्केच पेन या रंगीन पेंसिल
  • कैंची
  • रिबन

कैसे बनाएं:

  • टॉयलेट पेपर कार्डबोर्ड रोल लें और इसकी चौड़ाई रंगीन चार्ट पेपर पर मार्क करें।
  • एक स्ट्रिप को पर्याप्त लंबा काटें और इसे कार्डबोर्ड ट्यूब पर चिपका दें।
  • ट्यूब को सजाने के लिए कलर पेंसिल या स्केच पेन का प्रयोग करें।
  • फिर, बोतल के ढक्कन लें और प्रत्येक कैप के बीच में एक छेद करें। यहां आपको बच्चे की सहायता करने की आवश्यकता हो सकती है।
  • कार्डबोर्ड ट्यूब के प्रत्येक सिरे से लगभग 2 सेमी की जगह छोड़ दें और उसमें टूथपिक चिपका दें।
  • फिर, टूथपिक के प्रत्येक साइड में बोतल के ढक्कन फिट करें और उन्हें हॉट ग्लू के साथ चिपकाएं (यह आपको अपनी देखरेख में करना होगा)। इसे सूखने के लिए अलग रख दें।
  • चार्ट पेपर की एक और स्ट्रिप काटें और शिक्षक के लिए एक प्यारा सा संदेश लिखें। इसे फोल्ड करें और एक तरफ रिबन का एक छोटा सा टुकड़ा चिपका दें।
  • फिर इसे ध्यान से ट्यूब के अंदर डालें, रिबन को बाहर लटका कर छोड़ दें ताकि शिक्षक नोट को आसानी से बाहर निकाल सकें।

14. टीचर के लिए डीआईवाई टिक-टैक-टो गिफ्ट 

टीचर के लिए डीआईवाई टिक-टैक-टो गिफ्ट 

बच्चों की तरह, हमारे टीचर भी मौज मस्ती कर सकते हैं! यह टिक-टैक-टो नेशनल टीचर्स डे के लिए एक बेहतरीन उपहार हो सकता है!

आपको चाहिए:

  • शू बॉक्स का ढक्कन या किसी गत्ते के डिब्बे का ढक्कन
  • मध्यम आकार के काले और सफेद रंग के पेबल्स (कंकड़), आप इन्हें भी पेंट कर सकती हैं यदि आपके पास केवल एक रंग के ही पेबल्स हैं)
  • मार्कर 
  • एक सफेद चार्ट पेपर
  • पोस्टर कलर
  • कैंची 
  • पेंसिल 
  • स्केल
  • ग्लू 

कैसे बनाएं:

  • कंकड़ लें और उन्हें पोस्टर कलर से सजाएं। उन्हें इस तरह से पेंट करें कि आपके पास कंकड़ के दो अलग-अलग सेट हों।
  • यदि आपके पास पत्थर का आकार ठीक है, तो एक मार्कर पेन का उपयोग करके बच्चा अपनी टीचर के लिए छोटे सा संदेश लिख सकता है। जब यह लिख जाए तो उन्हें सूखने के लिए अलग रख दें।
  • सफेद चार्ट पेपर लें और इसे शू बॉक्स के ढक्कन के अंदर रखें। एक पेंसिल से, सभी किनारों को उससे मार्क करें और चार्ट पेपर को उसके अनुसार काट लें।
  • एक स्केल और एक पेंसिल का प्रयोग करते हुए, एक ही चार्ट पेपर पर दो वर्टिकल और दो हॉरिजॉन्टल लाइन  एक दूसरे से समान दूरी पर बनाएं। इसे ऐसे करें कि आपके पास नौ छोटे स्क्वायर/ रेक्टेंगल हों (जैसे टिक-टैक-टो बोर्ड) में होता है।
  • अब, मार्कर के साथ, अपने शिक्षक के लिए प्रत्येक स्क्वायर/ रेक्टेंगल बॉक्स के अंदर अपनी इच्छा अनुसार संदेश लिखें।
  • बॉक्स के ढक्कन के अंदर चार्ट पेपर को चिपका दें। इसे सूखने के लिए अलग रख दें।
  • एक बार जब यह सूख जाए, तो लिखे हुए मैसेज के ऊपर डेकोरेटेड पेबल्स रखकर इसे तब तक के लिए छुपाएं जब तक टीचर उन्हें उठाकर लिखे हुए मैसेज न पढ़ लें।

15. कलर पास्ता से बना गुलदस्ता

कलर पास्ता से बना गुलदस्ता

यह कलर पास्ता से बना एक बेहतरीन गुलदस्ता है, जिसे गिफ्ट करके आपका बच्चा यह व्यक्त कर सकता है कि उसके शिक्षक उसके लिए कितना मायने रखते हैं।

आपको चाहिए:

  • बो शेप वाला पास्ता
  • वॉटर कलर 
  • पेंट ब्रश
  • ग्लू 
  • सफेद चार्ट पेपर
  • स्केच पेन/ कलर पेंसिल
  • पेंसिल

कैसे बनाएं:

  • बो शेप वाला पास्ता लें और उन्हें वाटर कलर से पेंट करें। इन्हें सूखने के लिए अलग रख दें।
  • चार्ट पेपर लें और 16×8 इंच के रेक्टेंगल काटें और इसे आधा मोड़ें। अब आपके पास 8×8 इंच का कार्ड है।
  • पेंसिल से कार्ड के बचे निचले आधे हिस्से में एक कोन शेप बास्केट बनाएं।
  • कार्ड के अंदर शिक्षक के लिए एक सुंदर संदेश लिखें।
  • फिर, कलर पेंसिल या स्केच पेन से बास्केट को कलर करें और बास्केट से निकलने वाले स्टेम और पत्तियां ड्रा करें ।
  • एक बार पास्ता सूख जाने के बाद, उन्हें कार्ड पर बने बास्केट के ऊपर तनों और पत्तियों पर सावधानी से चिपका दें। जैसी आपको नीचे दी गई पिक्चर में बताया गया है।

16. टीचर के लिए सिर का ताज बनाना 

टीचर के लिए सिर का ताज बनाना 

यह पेपर क्राउन बनाने में बहुत आसान है लेकिन जब आपका बच्चा इसे अपनी टीचर को पहनाएगा तो उनकी ख़ुशी देखने लायक होगी! यह अपने टीचर को स्पेशल फील कराने और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए एक बेहतरीन तोहफा होगा।

आपको चाहिए:

  • पीले रंग की पेपर शीट 
  • स्पार्कल 
  • ग्लू 
  • कैंची
  • कलर पेन 

कैसे बनाएं:

  • एक शीट लें और किसी बड़े व्यक्ति के सिर का माप लेते हुए क्राउन का लगभग माप लें।
  • इसके बाद अपने अनुसार इसे लंबाई में काट लें ।
  • इसे क्राउन जैसा दिखने के लिए शीट के ऊपरी आधे हिस्से को ज़िग-ज़ैग स्टाइल में काटें।
  • स्केच पेन, ग्लू  और डेकोरेशन मटेरियल का उपयोग करके कलरफुल डिजाइन बनाएं। बच्चे को यह ताज खुद सजाने के लिए कहें।
  • आप ताज पर बेस्ट टीचर का खिताब भी लिख सकते हैं।
  • लीजिए यह शानदार सा क्राउन हो गया तैयार।

इन बेहतरीन डीआईवाई आइडियाज को ट्राई करते समय आपको और बच्चे को बहुत मजा आएगा। इन प्रोजेक्ट से बच्चे की क्रिएटिव साइड उभर के सामने आएगी और साथ ही उसे शिक्षकों और शिक्षक दिवस का महत्व भी समझ आएगा। तो इंतजार किस बात का है? जल्दी से इनमें से बच्चे की पसंद का कोई आइडिया ट्राई करें।

यहा भी पढ़े:

बच्चों के लिए टीचर्स डे पर बेस्ट कोट्स और मैसेजेस
बच्चों के लिए टीचर्स डे पर बेहतरीन हैंडमेड कार्ड आइडियाज
बच्चों के लिए टीचर्स डे पर स्पीच के बेस्ट आइडियाज और टिप्स