राजा और तोता की कहानी | The King And The Parrot Story In Hindi

ये कहानी एक ऐसे राजा की है, जिसके तीन बेटे थें और वह उन तीनों में एक काबिल बेटे की तलाश कर रहा था जिसे वह अपना उतराधिकारी बना सके। ऐसे में उन्होंने अपने तीनों बेटों की परीक्षा ली। ऐसे में उनकी परीक्षा में कौन सा राजकुमार कामयाब हुआ और किसे उनका उत्तराधिकारी बनाया गया, ये सब जानने के लिए आप इस मजेदार कहानी को पूरा पढ़ें।

कहानी के पात्र (Characters Of Story)

  • राजा हरिशंकर
  • राजा के तीन बेटे
  • राजा (राजकुमार की कहानी के पात्र)
  • तोता (राजकुमार कहानी का पात्र)

राजा और तोता की कहानी | The King And The Parrot Story In Hindi

बहुत सालों पहले की बात है, एक राज्य में हरिशंकर नाम के राजा का शासन था। उसके तीन बेटे थे और उसकी इच्छा थी कि उन तीनों बेटों में से जो भी काबिल बेटा होगा वह उसे राजगद्दी सौंप देंगे, लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं था कि किसे वह अपना राजपाट सौपें।

ADVERTISEMENTS

एक दिन राजा ने कुछ सोचा और अपने तीनों बेटों को अपने पास बुलाया और कहा, आज मैं तुम सब से एक प्रश्न पूछूंगा,  जिसका तुम्हें उत्तर देना है।

सवाल यह है – “यदि तुम लोगों के सामने कोई अपराधी आए तो तुम लोग उसके साथ क्या करोगे?”

ADVERTISEMENTS

तभी राजा के बड़े बेटे ने बोला, “मैं उस अपराधी को मौत की सजा सुना दूंगा।”

वहीं दूसरे बेटे ने कहा, “उस अपराधी को कालकोठरी में बंद कर देना चाहिए।”

ADVERTISEMENTS

तभी तीसरा बेटा बोला, “पिताजी, हमें उसे सजा देने से पहले ये पता लगाना चाहिए कि उसने सच में अपराध किया है या नहीं।”

ऐसे में राजा के तीसरे बेटे ने वहां मौजूद सभी लोगों को एक कहानी सुनाई। एक राजा था, जिसके पास एक बहुत होशियार तोता था। एक दिन उस तोते ने राजा से कहा, “मुझे अपने माँ-बाप के पास जाना है। लेकिन राजा ने उसकी बातों को नहीं माना, फिर भी तोते ने हार नहीं मानी। वह राजा के पीछे पड़ गया और जिद्द करने लगा कि उसे उसके माता-पिता के पास जाने दें। आखिरकार महाराज ने तोते की बातों को स्वीकार कर लिया और कहा, “ठीक है मिल आओ अपने माता-पिता से, लेकिन जल्दी वापस आ जाना।” राजा ने तोते को सिर्फ पांच दिनों तक जाने का आदेश दिया और बोला, इन पांच दिनों परिवार वालों से मिलकर वापस आ जाना।

ADVERTISEMENTS

तोता खुशी-खुशी पांच दिनों के लिए अपने घर चला गया। पांच दिनों बाद जब वह राजा के पास वापस लौट रहा था तो उसे ख्याल आया कि क्यों न वह महाराज के लिए कोई भेंट लेकर जाए। उपहार की खोज में वह पर्वत की तरफ मुड़ गया। असल में वह राजा के लिए भेंट में अमृत फल लेकर जाना चाहता था। पर्वत पहुंचने में रात हो गई थी। तोते ने वहां से अमृत फल ले लिया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से वह वहीं रुक गया।

रात में जब तोता सो रहा था तभी वहां पर एक सांप आया और वह राजा वाला अमृत फल खाने लगा। सांप ने फल को खाया इस वजह से उस फल में जहर फैल गया था। लेकिन तोते को इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था। अगले दिन जब तोता उठा तो वह उसी फल को लेकर महल की ओर बढ़ गया।

ADVERTISEMENTS

महल पहुंचते ही तोता राजा के पास पहुंचा और बोला, “महाराज मैं आपके लिए अमृत फल लाया हूं। यदि आप इस फल को खाएंगे तो हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे।” ये सुनकर राजा बहुत खुश हुआ। उन्होंने तुरंत अमृत फल को मांगा। ऐसे में राजा के मंत्री ने उन्हें टोकते हुए पूछा, “थोड़ा रुकिए महाराज, आप ये फल बिना जांच के कैसे खा सकते हैं। एक बार सुनिश्चित तो कर लीजिए कि तोता द्वारा लाया गया ये अमृत फल सही है या नहीं।”

राजा को मंत्री की बात सही लगी और उसने उस फल को तुरंत एक कुत्ते को खिलाने का आदेश दिया। उसके बाद फल का एक टुकड़ा कुत्ते को खिलाया गया फल खाने के बाद कुत्ता मर जाता है। ये देखने के बाद राजा को बहुत गुस्सा आता है। राजा ने गुस्से में तोते के सिर को काट दिया और फल को फेंक दिया।

ADVERTISEMENTS

ऐसे में सालों बीत गए और जहां फल फेका गया था, वहां एक पौधा निकल आया। राजा को लगने लगा कि ये उस जहरीले फल का पौधा है, इसलिए उसके फल को न खाने का आदेश दिया।

कुछ समय बाद एक बूढ़ा आदमी उस पेड़ की छाया में थोड़ा आराम करने के लिए रुका। उसको भूख लगी थी और उसने पेड़ से फल तोड़कर खा लिया। उस फल को खाने के बाद वह बूढ़ा आदमी एक जवान व्यक्ति में बदल गया था। राजा ने जब ये देखा तो उसे हैरानी हुई। उसे समझ में आ गया कि वह फल जहरीला नहीं था। उनसे बहुत बड़ा गुनाह हो गया। उन्होंने बिना सोच विचार के बेचारे तोते को मार दिया। इस बात का राजा को बहुत पछतावा हो रहा था। इसकी वजह से वह मन ही मन में बहुत अफसोस जताने लगे।

ADVERTISEMENTS

इसके बाद, राजा के तीसरे बेटे की कहानी खत्म हो गई। इस कहानी के खत्म होने के बाद राजा हरिशंकर ने अपने तीसरे बेटे को अपना सारा राजपाठ सौंप दिया और अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। इसके बाद राज्य में जश्न मनाया गया।

राजा और तोता की कहानी से सीख (Moral of The King And The Parrot Hindi Story)

राजा और तोता की इस कहानी से हमें ये सीख मिलती है कि हमें कभी भी बिना सोचे-समझे किसी को सजा नहीं देनी चाहिए, क्योंकि कभी-कभी गुस्से में लिया गया फैसला गलत भी हो सकता है। 

ADVERTISEMENTS

राजा और तोता की कहानी का कहानी प्रकार (Story Type of The King And The Parrot Hindi Story)

यह कहानी राजा-रानी की कहानियों के अंतर्गत आती है जिसमें यही बताया गया है कि कभी भी कोई निर्णय लेने से पहले उस विषय से जुड़ी जानकारी ले लेना चाहिए वरना बाद में पछतावा करने से कुछ हासिल नहीं होता।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. राजा और तोता की नैतिक कहानी क्या है?

राजा और तोता की नैतिक कहानी ये है कि हमें किसी को अहम जिम्मेदारी देने से उस इंसान की काबिलियत को जरूर जांचना चाहिए और उसके बाद ही कोई भरोसेमंद काम उन्हें सौंपना चाहिए।

ADVERTISEMENTS

2. हमें किसी को सजा देने से पहले जांचना क्यों चाहिए?

किसी को सजा देना मुश्किल नहीं होता, लेकिन जब तक निश्चित नहीं हो जाता कि सामने वाले व्यक्ति ने सच में वो अपराध किया है या नहीं तब तक किसी को सजा देना गलत होगा। कभी-कभी एक गलत फैसला आपको जिंदगी भर पछतावे में डाल देता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस कहानी का निष्कर्ष ये है कि किसी को उत्तराधिकारी चुनने से पहले उसकी काबिलियत को परखना जरूरी है। साथ ही यदि किसी को सजा देना है, तो सबसे पहले ये जांच-परख जरूर कर लेनी चाहिए कि उसने गलती सच में की है या नहीं। वरना एक गलत फैसला आपको हमेशा के लिए आत्म ग्लानि में डाल देगा।

ADVERTISEMENTS

यह भी पढ़ें:

एक राजा की प्रेम कहानी (A King Love Story In Hindi)
राजकुमारी और मटर की कहानी (Princess And The Pea Story In Hindi)
भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी (The Hungry King And Poor Farmer Story In Hindi)

ADVERTISEMENTS

समर नक़वी

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

3 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

3 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

3 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

3 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

3 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

4 weeks ago