मैगज़ीन

रक्षाबंधन पर भाई-बहन के लिए स्पेशल कोट्स और मैसेजस

हमेशा टॉम एंड जेरी की तरह लड़ने व एक दूसरे को चिढ़ाने वाले भाई-बहन का प्यार रक्षाबंधन के दिन एक अलग ही रूप में दिखाई देता है। वैसे तो टॉम एंड जेरी की नटखट लड़ाइयां भी तो प्यार ही है जिसमें दोनों एक दूसरे के बगैर रह भी नहीं सकते। रक्षाबंधन का त्योहार एक ऐसा पर्व है जिस दिन हर भाई अपनी बहन की रक्षा करने का प्रॉमिस करता है और हर बहन अपने भाई की कलाई में प्यार बांधती है। इस दिन कोई झगड़े नहीं और कोई भी छेड़खानी नहीं सिर्फ प्यार और विश्वास का वातावरण रहता है। वैसे तो रक्षाबंधन के दिन हर बहन अपनी राखी लेकर और भाई रक्षाबंधन का गिफ्ट लेकर घर में ही रहते हैं पर यदि दोनों एक दूसरे से दूर भी हों तो भी बहना अपने भाई को ऑनलाइन राखी और व्हाट्स ऐप पर रक्षाबंधन का एक प्यारा सा मैसेज भेजना कभी भी नहीं भूलती है। यही तो प्यार है जो दूर रहकर भी दोनों को एक दूसरे से जोड़े रखता है।

रक्षाबंधन के दिन अक्सर लोग अपने भाई व बहनों को ऑनलाइन राखी, रक्षाबंधन के गिफ्ट्स और कुछ बेस्ट व यूनिक कोट्स और मैसेज के माध्यम से अपना प्यार भेजते हैं। यदि आपको भी इस दिन का इंतजार है और आप भी अपने भाई व बहन को राखी के गिफ्ट के साथ एक बेहतरीन और बेस्ट रक्षाबंधन मैसेज या  कोट्स भेजना चाहती हैं तो यहाँ पर भाई व बहनों के लिए रक्षाबंधन पर लेटेस्ट व यूनिक कोट्स और मैसेज दिए हुए हैं, जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें। 

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए बेस्ट और लेटेस्ट 20 कोट्स

हम सभी जानते हैं कि देश विदेश में फैली गंभीर बीमारी के चलते पिछले दो सालों से हम वैसे त्योहार नहीं मना पाए हैं जैसे मनाना चाहते थे, लेकिन अब हालात पहले के मुकाबले काफी हद तक काबू में आए हैं, तो आप अपने अधूरे अरमानों को पूरा कर सकते हैं मगर सावधानी तो अभी भी बरतनी है क्योंकि खतरा अभी नहीं टला है। तो क्यों न हम अपने भाई बहन को तोहफे या के साथ एक अच्छा सा मैसेज भेजें! हाँ, क्या मैसेज भेजें आप इस सोच में जरूर पड़ गई होंगी, तो फिक्र न करें हम इस लेख के जरिए आपको एक से बढ़ के एक मैसेज, कोट्स और विशेस बताने वाले हैं, जो आपके भाई या बहन पढ़कर बेहद खुश हो जाएंगे।

1. अक्सर लड़ती है वो, नाक फुलाकर मुझसे रूठती है वो
पर मेरी छोटी बहन, बिना कहे मेरी बात समझती है जो।

2. चंदन की डोरी में बंधा है तेरा प्यार,
आ गया सावन का महीना और राखी का त्योहार।

3. चंदन की डोरी में बंधा है तेरा प्यार,
आ गया सावन का महीना और राखी का त्योहार।

4. जब पापा डांट लगाते हैं, और माँ चुप रह जाती है तो
बहना तू ही है जो हर बार मेरी जान बचाती है।

5. सुखमयी रहे हमारा प्यार सदा,
खुशियों का रहे एहसास सदा
न आए कभी भी हममें दूरी
इस रक्षाबंधन आए खुशियां पूरी।

6. मेरी कलाई में रेशम का धागा है
जो मेरी बहन ने बड़े प्यार से बांधा है
कर सकूं मैं पूरे जीवन उसकी रक्षा
बस यह एक उससे मेरा वादा है।

7. उन लड़ाई झगड़ों में ही छिपा है अपना प्यार
इस प्यार को बढ़ाने लो आ गया राखी का त्योहार।

8. बहनों को बस चाहिए थोड़ा सा प्यार,
न चाहे वो कोई भी उपहार,
बस ये रिश्ता बना रहे हमेशा,
और भाई को मिले खुशियों की बहार।

9. रेशम के धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और खुशियों की होड़ है राखी
भाई का प्यार और बहन की दुआ से बंधा एक छोर है, राखी।

10. सावन का महीना और बरस रही रिमझिम बौझार
बहना मेरी हो जाओ तैयार, लो आ गया राखी का त्योहार।

11. सावन की बौछार में, रक्षाबंधन के त्योहार में
आए बहना मेरी राखी लेकर, प्यार ही प्यार है इस संसार में।

12. याद आता है वो बीता हुआ जमाना, प्यारी सी आवाज में तेरा भैया बुलाना।
अपने नन्हे हाथों से मुझे राखी बांधना और यूं प्यार से मुझे मीठा खिलाना।

13. भाई के प्यार में बहना के लिए हर राह होती है
बहना को भी हर वक्त भाई की परवाह होती है।

14. तू मुस्कुराए तो मैं मुस्कुराऊं
तेरे रूठने पर मैं रो जाऊं।
है रिश्ता अपना कुछ ऐसा
तेरे धागों में मैं प्यार से बंध जाऊं।

15. रोली लगाकर, राखी बांधे और खिलाए वो मुझे मिठाई,
मैं करूं रक्षा उसकी क्योंकि मैं हूँ उसका सबसे अच्छा भाई।

16. करे रात दिन इंतजार मेरी कलाई,
राखी लेकर बहना मेरी क्यों अब तक न आई,
हूँ बेकरार मैं राखी बंधवाने को,
सबसे अच्छी राखी अपने दोस्तों को दिखाने को, हैप्पी रक्षाबंधन।

17. लड़ते झगड़ते पर फिर भी करते हैं एक दूजे से प्यार,
इस प्यार की आस बढ़ाने को आया रक्षाबंधन का त्योहार, हैप्पी रक्षाबंधन।

18. बचपन से साथ में पले-बढ़े, लड़ते थे पर प्यार बहुत करते थे।
रक्षाबंधन का दिन जब भी आता, बहना बस ये तेरी ही याद दिलाता है, हैप्पी रक्षाबंधन।

19. फूल सी कोमल, चंदा सी सुंदर है मेरी बहना,
तू खुश रहे हमेशा बस यही है मेरा कहना, हैप्पी रक्षाबंधन।

20. बचपन में मैं कभी इतनी शरारत न करता,
अगर तू न होती तो मेरा इतना प्यारा न होता, हैप्पी रक्षाबंधन।

रक्षाबंधन पर भाइयों के लिए बेस्ट और लेटेस्ट 20 कोट्स

भगवान गणेश की पुत्री माता संतोषी ने अपने भाई शुभ-लाभ को राखी बांधकर इस पर्व को पवित्र बनाया था, तब से इस त्योहार को शुभता का प्रतीक भी माना जाता है। यदि आप भी अपने पवित्र बंधन को स्ट्रांग बनाने के लिए अपने भाई को रक्षाबंधन पर एक प्यारा सा मैसेज भेजना चाहती हैं तो यहाँ पर भाईयों के लिए 20 लेटेस्ट व प्यार भरे मैसेज दिए हुए हैं, आइए जानें;

1. रक्षाबंधन के त्योहार में भैया के प्यार में
बहना लाई है राखी सावन की रिमझिम बौछार में, हैप्पी रक्षाबंधन।

2. भैया तुम न आए इस साल, मेरी राखी करे अब तक तुम्हारा इंतजार,
जल्दी से बस आ जाओ तुम, रोली लगाकर राखी मैं बांधू और मीठी सी मिठाई खाओ तुम, हैप्पी रक्षाबंधन।

3. तुम जियो हजारों साल, हर साल में हों दिन हजार।
रहे तुम्हारी खुशियां बरकरार, न आए तुम पर कोई भी आंच, हैप्पी रक्षाबंधन।

4. सूरज की तरह चमके तू, चन्द्रमा सा दमके तू।
रहे हमेशा खुशहाल, न आए तुझपर कोई भी आंच, हैप्पी रक्षाबंधन।

5. सूरज चंदा से पाए रोशनी तू, तारों को रहे भी खयाल तेरा।
न हो तू कभी दुखी जीवन में, सबसे प्यारा है तू भाई मेरा, हैप्पी रक्षाबंधन।

6. ईश्वर करे तुम्हे मिले वो सब कुछ जिसकी तुमने कामना की थी,
न हो तुम्हें कभी कोई दुःख और मिल जाए तुमको खुशियां मेरी भी, हैप्पी रक्षाबंधन।

7. एक बहन के प्यार जैसा कोई प्यार नहीं इस दुनिया में
एक बहन के लिए प्यार जैसा कोई प्यार नहीं इस दुनिया में, हैप्पी रक्षाबंधन।

8. कुछ खट्टा-मीठा सा है अपना रिश्ता,
थोड़ा रूठना-मनाना भी पड़ता है,
झगड़े और दोस्ती से बना है प्यारा
सबसे उम्दा, सबसे अनोखा, हैप्पी रक्षाबंधन।

9. खुशकिस्मत हूँ मैं जिसे तुम जैसा भाई मिला,
नटखट सी लड़ाई-झगड़ों में भी प्यार का एहसास मिला,
तुम हो पास मेरे तो नहीं है कोई भी परेशानी,
क्योंकि तुम्हारे रूप में भाई मुझे सारा संसार मिला, हैप्पी रक्षाबंधन।

10. फूलों सी महक हो तुम्हारी जो हर गुलशन को महका जाए,
भाई सदा रहो तुम सफल हमेशा, तुम्हारे पास हर खुशी आए, हैप्पी रक्षाबंधन।

11. मेरी राखी तुम्हें बुलाती है, भैया जल्दी से तुम आ जाओ न,
तुम्हारी कलाई न रहेगी कभी सूनी, मुझसे भी राखी बंधवा जाओ न, हैप्पी रक्षाबंधन।

12. तारों सी चमक में चमके तू, फूलों की महक से महके तू,
रब से मांगी है दुआ मैंने, सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचे तू, हैप्पी रक्षाबंधन।

13. राखी का प्यार न भूलना, रिश्तों का त्योहार न भूलना,
ये प्यार का बंधन है, इस बंधन की ढाल न भूलना, हैप्पी रक्षाबंधन।

14. रक्षाबंधन है बहना का प्यार, भाई का दुलार और गिफ्ट की बौछार
कैसे भूल सकते हैं मिठाइयों की मिठास, हैप्पी रक्षाबंधन।

15. खुशियों का त्योहार आया है, रेशम की डोरी संग लाया है।
बांधूंगी मैं भैया की कलाई में प्यार से, ये साल बहुत कुछ खास लाया है, हैप्पी रक्षाबंधन।

16. राखी में जो प्यार छिपा है, मेरे ही दिल का हाल छिपा है।
भैया रखना तुम इसको संभाल कर, हर धागे में तुम्हारा इंतजार छिपा है।

17. बहना की तकरार, भाई का प्यार
धागों का बंधन, मिठाई की मिठास
बस यही है रक्षाबंधन का त्योहार, हैप्पी रक्षाबंधन।

18. लाल रंग का टिका लगाकर, चले है सेठ की तरह भैया मेरा,
कलाई में बांधी है रंग बिरंगी राखी ऐसे, जैसे इसी में उसकी शाम और इसी में है सवेरा, हैप्पी रक्षाबंधन।

19. राखी का बंधन न टूटे इतनी आसानी से, दुनिया झुकती इसके आगे
ये रिश्ता बनता ईश्वर की मेहरबानी से, हैप्पी रक्षाबंधन।

20. सावन में बरसती वर्षा की बौछार है,
तोड़े से भी न टूटे, यही भाई-बहन का प्यार है, हैप्पी रक्षाबंधन।

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए बेहतरीन और नए 22 मैसेजेस

रक्षाबंधन का त्योहार भगवान कृष्ण व द्रौपदी के रिश्ते की याद दिलाता है और इसी रिश्ते की पवित्रता को हमेशा बनाए रखने के लिए लोग आज भी इस पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं। यदि आप भी अपनी फीलिंग्स को शब्दों में पिरोकर अपनी बहन को एक बेहतरीन क्वोट के रूप में भेजना चाहते हैं तो यहाँ पर बहन के लिए बेहतरीन और यूनिक कोट्स दिए हुए हैं, आइए जानें;

  1. तुम्हारी कामयाबी देखकर मैं खुद को तुम्हारा भाई कहने में गर्व महसूस करता हूँ। ईश्वर मेरी बहन पर हमेशा अपनी कृपा बनाए और आजीवन हमारा यह प्यार बना रहे। मेरी लाड़ली को इस संदेश के साथ उसका गिफ्ट और अपना प्यार भेज रहा हूँ।
  2. जिंदगी  के हर उतार-चढ़ाव का हमने मिलकर सामना किया, तुम हमेशा से मेरी हिम्मत रही हो, मेरा हर हालात में साथ निभाने के लिए दिल से शुक्रिया। याद रखना यह भाई हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा है। रक्षाबंधन की बधाई!
  3. मैं लड़ता हूँ, झगड़ता हूँ पर जब तू नहीं होती है तब एहसास होता है कि तुझसे प्यार भी कितना करता हूँ, हैप्पी रक्षाबंधन!
  4. राखी के धागों से बंधा है अपना प्यार, यही दुआ है मेरी कि तेरी रक्षा मैं ही करूं हर बार, हैप्पी रक्षाबंधन!
  5. बहना मेरी मेरे साथ रहे न रहे पर वो मेरे दिल में हमेशा रहेगी, हैप्पी रक्षाबंधन!
  6. एक बड़ी बहन सबसे अच्छी दोस्त होती है जो कभी भी मेरा साथ नहीं छोड़ती है, हैप्पी रक्षाबंधन।
  7. जरूर मैंने कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जो मुझे तेरे जैसी बहन मिली है, हैप्पी रक्षाबंधन!
  8. जैसे-जैसे ये साल बीतते हैं, भाई बहन का प्यार बढ़ता जाता है, हैप्पी रक्षाबंधन बहना।
  9. बहनें हैं खुशनसीबी का प्रतीक जिनसे मिलता माँ जैसा प्यार और दोस्त जैसी प्रीत, हैप्पी रक्षाबंधन।
  10. पापा भले मुझे नालायक बुलाएं पर मेरी बहन मुझे ‘ओए हीरो’ कहना कभी नहीं भूलती, हैप्पी रक्षाबंधन।
  11. रेशम के धागों में बंधा है तेरा प्यार, मैं करूं दुआ रब से तू रहे हमेशा मेरे पास, हैप्पी रक्षाबंधन।
  12. एक रेशम के धागे में है पूरी दुनिया की ताकत, हैप्पी रक्षाबंधन!
  13. राखी वो पवित्र धागा है जो एक रिश्ते को खुशियों की डोर में बांधता है, हैप्पी रक्षाबंधन।
  14. बहना मेरी मैं हमेशा तेरे साथ हूँ, तेरे पास हूँ और तेरी हर आस हूँ, हैप्पी रक्षाबंधन।
  15. बस यही दुआ है मेरी बहना रहे हमेशा खुश, तेरे आंगन में बरसे प्यार और तेरा पूरा हो हर ख्वाब, हैप्पी रक्षाबंधन।
  16. रिश्तों की मिठास में बंधा है ये राखी का त्योहार, हैप्पी रक्षाबंधन।
  17. तेरी फटकार में छिपा है तेरा प्यार, राखी देती है उसकी सौगात, हैप्पी रक्षाबंधन।
  18. इस बार जो रक्षाबंधन आया है राखी और कुछ मीठी यादों को भी साथ लाया है, हैप्पी रक्षाबंधन।
  19. रेशम की डोर में छिपकर बैठा है मेरी बहना का प्यार, हैप्पी रक्षाबंधन।
  20. ये रेशम के धागे ही हैं जिसने रिश्तों को मजबूती से बांधे हैं, हैप्पी रक्षाबंधन।
  21. राखी के बंधन में बंधा है मेरी बहना का प्यार, जो दे खुशियां और लाए हमेशा मिठास, हैप्पी रक्षाबंधन।
  22. इस पावन पर्व में यही है दुआ मेरी, तू रहे हमेशा खुश हो जाए तेरी इच्छाएं पूरी, हैप्पी रक्षाबंधन।

रक्षाबंधन पर भाई के लिए बेहतरीन और नए 22 मैसेजेस

कथाओं के अनुसार रानी कर्णावती ने हुमायूं को राखी भेजी थी और हुमायूं ने भी कर्णावती की रक्षा करके यह सिद्ध किया था कि भाई बहन का रिश्ता हर धर्म व जाति से परे है। यदि आप भी एक यूनिक मैसेज के माध्यम से अपने भाई को अपना प्यार भेजना चाहती हैं तो यहाँ भाइयों के लिए लेटेस्ट और बेहतरीन कोट्स दिए हुए हैं, आइए जानते हैं;

  1. जैसे मेरी रक्षा में तू हरदम खड़ा रहा मैं भी तेरी रक्षक बनकर उम्र भर तेरा साथ निभाऊंगी। मेरे भाई को खूब सारा प्यार व आशीर्वाद और रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई!
  2. तुम्हारे माथे की शिकन मुझे बिन कहे सब हाल बता देती है, हो मुमकिन अगर तो पतवार बनकर हर दुःख से तुम्हारे लड़ जाऊं मैं। मेंरी कामना है कि तुम खूब नाम रोशन करो, मेरे छोटे भाई को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
  3. मैं भेज रही हूँ प्यार का धागा जिसमें बंधा है अपना प्यार और यही रखेगा हमें साथ-साथ, हैप्पी रक्षाबंधन।
  4. जीवन के हर मोड़ पर आपका शुक्रिया, भैया आप रहें हमेशा खुश बस यही है मेरी दुआ, हैप्पी रक्षाबंधन।
  5. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि हमारा रिश्ता यूं ही बना रहे और प्यार बढ़ता रहे साल दर साल, हैप्पी रक्षाबंधन!
  6. दोस्त रहें न रहें पर मेरा भाई हमेशा रहता है मेरे साथ और यूं ही रहना साथ हमेशा, हैप्पी रक्षाबंधन भैया।
  7. राखी है एक ऐसा त्योहार, जिससे बंधे भाई-बहन का प्यार, हैप्पी रक्षाबंधन, हैप्पी रक्षाबंधन।
  8. मनभावन हो ये खुशियों का त्योहार, राखी लाए सबके लिए जीवन का उपहार, हैप्पी रक्षाबंधन।
  9. मेरी राखी ले गई तेरे लिए हर दुआ और प्यार, बस मांगू यही खुदा से कि तू रहे हमेशा खुशहाल, हैप्पी रक्षाबंधन।
  10. यही पवित्र बंधन है हमारा, मैं हूँ तुम्हारी नटखट बहना और तू है मेरा भाई प्यारा, हैप्पी रक्षाबंधन।
  11. राखी के रेशम धागे कहते मुझसे, तू रहे हमेशा खुश और तेरे लिए हों हमेशा सजदे, हैप्पी रक्षाबंधन।
  12. फूल मांगें बहार है, राखी का त्योहार है, रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामाएं।
  13. रक्षाबंधन की शुभकामनाएं तुमको, खुशियां चूमें कदम तुम्हारे, तुम छुओ हमेशा आसमानों को, हैप्पी रक्षाबंधन।
  14. इस त्योहार में मिले तुम्हें खुशियां हजार, तुम रहो हमेशा जीवन से भरे और मिले हमेशा तुमको सारा प्यार, हैप्पी रक्षाबंधन।
  15. फूलों से खुशबू आए तेरे आंगन को महका जाए, राखी से भरी तेरी कलाई हमेशा तुझे मेरी याद दिलाए, हैप्पी रक्षाबंधन, हैप्पी रक्षाबंधन।
  16. प्यारे भाई को मेरा बहुत सारा प्यार, खुशियों से भरा हो तेरा हर संसार, हैप्पी रक्षाबंधन।
  17. हर दुआ है भाई तेरे लिए, तू खुश रहे हमेशा बस यही खुशी है मेरे लिए, हैप्पी रक्षाबंधन।
  18. ये जो रेशम का धागा तुमने बांधा है मेरी कलाई में इससे हमारा बंधन और ज्यादा गहरा होता जा रहा है, हैप्पी रक्षाबंधन।
  19. ये जो बंधन है प्यार का बांधा है मैंने तुम्हारी कलाई में, भैया रखना इसकी लाज और रखना इसका हमेशा खयाल, हैप्पी रक्षाबंधन।
  20. ईश्वर का एक अनमोल तोहफा है मेरा भाई जो रहता है अक्सर एक प्यारे से दोस्त की तरह, हैप्पी रक्षाबंधन।
  21. भाई-बहन का रिश्ता उन सभी रिश्तों से बेहतर है, जिनमें दिखता बहुत कुछ है पर निभाने को कुछ नहीं, हैप्पी रक्षाबंधन।
  22. इस पवित्र पर्व में तुम पाओ हर खुशी, हर रिश्ते की बौछार और बहुत सारा प्यार, हैप्पी रक्षाबंधन।

त्योहार का मौसम है और अगर आप साल 2022 के रक्षाबंधन को यूनिक तरीके से मनाना चाहते हैं तो दिए गए मैसेज के साथ अपने भाई या बहन को खास महसूस कराने का यह अवसर न जाने दें। अगर आप किसी कारण से अपने भाई-बहनों से दूर हैं तो क्या हुआ इस लेख की मदद से आप दूर बैठे भाई-बहन के चेहरे पर भी मुस्कान ला सकते हैं, तो देर किस बात की, जाइए और उन्हें रक्षाबंधन पर लेटेस्ट विशेस और सबसे नए कोट्स व मैसेज भेजकर इस दिन को भी विशेष बनाइए।

यह भी पढ़ें:

रक्षाबंधन विशेष: बच्चों के लिए खास पहनावे
रक्षाबंधन का महत्व बताने वाली कहानियां
अपने भाई या बहन को डेडिकेट करने के लिए रक्षाबंधन स्पेशल गाने

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

कबूतर और मधुमक्खी की कहानी | The Story Of The Dove And Bee In Hindi

यह कहानी एक कबूतर और एक मधुमक्खी के बारे में है कि कैसे दोनों ने…

6 days ago

हाथी और बकरी की कहानी | Elephant And Goat Story In Hindi

ये कहानी जंगल में रहने वाले दो पक्के दोस्त हाथी और बकरी की है। दोनों…

6 days ago

चांद पर खरगोश की कहानी | The Hare On The Moon Story In Hindi

इस कहानी में हमें जंगल में रहने वाले चार दोस्तों के बारे में बताया गया…

6 days ago

एक राजा की प्रेम कहानी | A King Love Story In Hindi

ये कहानी शिवनगर के राजा की है। इस राजा की तीन रानियां थीं, वह अपनी…

7 days ago

तेनालीराम की कहानी : कौवों की गिनती | Tenali Rama Stories: Counting Of Crows Story In Hindi

तेनालीराम की कहानियां बच्चों को बहुत सुनाई जाती हैं। ये कहानियां बुद्धिमत्ता और होशियारी का…

2 weeks ago

तीन मछलियों की कहानी | Three Fishes Story In Hindi

ये कहानी तीन मछलियों की है, जो की एक दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त थी।…

2 weeks ago