अन्य

शारदीय नवरात्रि 2024 – तिथि, मुहूर्त और महत्व

हिन्दू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का एक विशेष स्थान है। वैसे तो नवरात्रि साल में 4 बार होती है लेकिन यहाँ हम बात कर रहे हैं हिंदू कैलेंडर के अनुसार अश्विन महीने में पड़ने वाली शारदीय नवरात्रि की। इसे कुछ जगहों पर शरद नवरात्रि या अश्विन नवरात्रि भी कहा जाता है। शारदीय नवरात्रि हिन्दू पंचांग के अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक मनाई जाती है।

जिस तरह हर उत्सव के पीछे कोई न कोई कथा जुड़ी हुई है उसी तरह नवरात्रि का संबंध भी माँ दुर्गा द्वारा महिषासुर राक्षस का वध करने से है। शास्त्रों और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के 9 दिनों तक शारदीय नवरात्रि में माँ दुर्गा की उपासना करने से बहुत पुण्य मिलता है।

शारदीय नवरात्रि 2024 घटस्थापना की तिथि और महत्व

इस साल 2024 में शारदीय नवरात्रि का उत्सव 3 अक्टूबर से शुरू होगा। यानी इस दिन प्रतिपदा तिथि होगी और इसी दिन नवरात्रि की घटस्थापना की जाती है। घटस्थापना का अर्थ होता है घट यानी मिट्टी के कलश की स्थापना करना। इसके पीछे का उद्देश्य है ब्रह्मांड में उपस्थित शक्ति का आह्वान करके उसे सक्रिय करना। इससे घर में उपस्थित पीड़ादायक तरंगें नष्ट हो जाती हैं घर में सुखशांति तथा समृद्धि आती है। घटस्थापना में घट में मिट्टी भरकर उसमें जौ, गेहूं या पांच अथवा सात प्रकार के धान्य बोए जाते हैं।

घटस्थापना के दिन से 9 दिनों तक नवरात्रि की पूजा होती है। इस प्रकार इस साल नवरात्रि 3 से 11 अक्टूबर तक मनाई जाने वाली है और 12 अक्टूबर को विजयादशमी यानी दशहर होगा। नवरात्रि के किस दिन कौन सी देवी की पूजा करनी ह इसकी जानकारी नीचे दी गई है:

तिथि पूजा
प्रतिपदा- 3 अक्टूबर देवी शैलपुत्री
द्वितीया- 4 अक्टूबर देवी ब्रह्मचारिणी
तृतीया- 5 अक्टूबर देवी चंद्रघंटा
चतुर्थी- 6 अक्टूबर देवी कूष्मांडा
पंचमी- 7 अक्टूबर देवी स्कंदमाता
षष्ठी- 8 अक्टूबर देवी कात्यायनी
सप्तमी- 9 अक्टूबर देवी कालरात्रि
अष्टमी- 10 अक्टूबर देवी महागौरी
नवमी- 11 अक्टूबर देवी सिद्धिदात्री

शारदीय नवरात्रि 2024 घटस्थापना का मुहूर्त

घटस्थापना के लिए मुहूर्त और नक्षत्र का विचार करना आवश्यक होता है। प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को ही मध्य रात्रि के बाद 12:18 पर लग रही है। इसलिए 3 अक्टूबर सुबह तड़के ही घटस्थापना की जा सकती है। शास्त्रों के अनुसार प्रातः काल में कलश की स्थापना और देवी की पूजा करना सर्वोत्तम होता है। घटस्थापना का मुहूर्त प्रात: 06:15 से 07:22 तक है यानी कुल 1 घंटा 7 मिनट की अवधि में कलश स्थापना के लिए समय है। इसके बाद अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना करना उत्तम माना जाता है। यह सुबह 11:46 से दोपहर 12:33 तक रहेगा जो कुल 47 मिनट की अवधि होगी। इसलिए आप इन दो समयों के दौरान घटस्थापना करें। महत्वपूर्ण बात यह है कि घटस्थापना मध्यान्ह से पहले हो जानी चाहिए।

घटस्थापना के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

देवी माँ का आह्वान करते समय सभी बातों का पूरा ध्यान रखें और 9 दिनों तक भक्तिभाव से उनकी उपासना करें। नीचे की लिस्ट में घटस्थापना के लिए लगने वाली आवश्यक चीजों की लिस्ट दी गई है:

  • मिट्टी, तांबा, पीतल, चांदी या अष्टधातु का कलश
  • स्वच्छ मिट्टी
  • जौ या गेहूं, बोने के लिए
  • लाल कपड़ा
  • कलावा
  • नारियल
  • आम या अशोक के पत्ते
  • कुमकुम
  • अक्षत
  • सुपारी
  • दूर्वा (दूब घास)
  • लाल पुष्प
  • सिक्का
  • घटस्थापना से पहले घर को स्वच्छ करना चाहिए। घर के सभी सदस्यों को नहाकर नए कपड़े पहनने चाहिए। नवरात्रि के 9 दिनों में काले रंग के कपड़े न पहनें। कलश की स्थापना करने से पहले श्रीगणेश जी की पूजा और आव्हान जरूर करें। इसे बाद विधिपूर्वक घटस्थापना करके देवी की पूजा, आरती करें और प्रसाद बांटें।

शारदीय नवरात्रि में पूजा की तैयारी कैसे करें?

  • ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें।
  • घर को गंगाजल से शुद्ध करने के बाद घर की चौखट पर आम के पेड़ के पत्तों का तोरण लगाएं।
  • अपने पूजा के स्थान को साफ करें और गंगाजल का छिड़काव करें।
  • पूजा घर की सजावट करें और चौकी लगाकर माता रानी की प्रतिमा को स्थापित करें।
  • मातारानी और भगवान गणेश का नाम लेकर उत्तर पूर्व दिशा में कलश को रखें।
  • कलश स्थापना विधि के लिए मिट्टी के बर्तन में जौं की बीज बोएं। फिर एक तांबे के कलश में गंगाजल और पानी को डालें।
  • कलश के ऊपर लाल कलावा बांधें और आम के पत्तों से कलश को ऊपर से सजाएं।
  • कलश को तैयार करने के बाद उसमें दूर्वा घास, अक्षत और सुपारी डालें।
  • अब कलश के ऊपर चुनरी और मौली बांध कर उसके ऊपर नारियल रख दें।
  • अब आप पूजा की सामग्री का उपयोग करते हुए सभी विधिविधान से माँ की पूजा को संपन्न करें।
  • पूजा पूरी होने पर दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
  • मां दुर्गा की आरती और भजन गाएं और सभी लोगों में प्रसाद का वितरण करें।

शारदीय नवरात्रि में किस दिन पहने कौन सा रंग?

यह हम सभी जानते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है और प्रत्येक दिन नौ अलगअलग पहने जाते हैं। हर रंग का अपना महत्व और अर्थ होता है तो आइये जानते हैं 2024 नवरात्रि में किस दिन आप पहने कौन सा रंग।

पहला दिन : गुरुवार, 3 अक्टूबर पीला रंग

दूसरा दिन : शुक्रवार, 4 अक्टूबर हरा रंग . . . .. पूरा पढ़ें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. शारदीय नवरात्रि का त्योहार क्यों मनाया जाता है?

आश्विन महीने में देवी दुर्गा ने नौ दिनों तक युद्ध कर के महिषासुर दैत्य का वध किया था। जिसे अमर होने का वरदान मिला था। शारदीय नवरात्रि को बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी में मनाया जाता है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

2. शारदीय नवरात्रि किस ऋतु में मनाई जाती है?

शरद ऋतु शारदीय नवरात्रि मनाई जाती है।

3. शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन को क्या कहते हैं?

नवरात्रि के नौवें दिन को नवमी कहा जाता है। नवरात्रि के नौवें दिन को माता सिद्धिदात्री को समर्पित किया जाता है।

अब आप 2024 के शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना से संबंधित सभी जरूरी बातें जानते हैं। मुहूर्त का ध्यान रखकर अपने घर में देवी माँ के उत्सव की शुरुआत करें। माँ भगवती आप पर अपनी कृपा और आशीर्वाद जरूर बरसाएंगी।

यह भी पढ़ें:

नवरात्रि में अपने घर को इको फ्रेंडली तरीके से सजाएं

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

14 hours ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

14 hours ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

14 hours ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

14 hours ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

14 hours ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

1 day ago