शिशु

150 ‘ट’ अक्षर से हिन्दू लड़कों के नाम अर्थ सहित

लोग हिन्दू धर्म को एक उपलब्धि के समान मानते हैं और कई देशों में इस धर्म का पालन होता है। यह धर्म संसार में सबसे प्राचीन माना जाता है। इस धर्म का पालन करने वाले लोग अपने जीवन में परंपराओं का एहसास बनाए रखने के लिए लोग अक्सर कई धार्मिक कार्य व अपनी प्रथाओं का पालन करते हैं। बच्चों का नाम रखने की विधि भी हिन्दू धर्म में एक अनूठा रिवाज है जिसका लोग पूरी उत्सुकता के साथ पूर्ण करते हैं। इस संस्कार में बच्चे का नाम नक्षत्रों व राशि के अनुसार किसी विशेष अक्षर से रखा जाता है। नाम रखने से पहले पेरेंट्स कई बातों के बारे में सोचते हैं और इसके कई पहलुओं पर विचार करते हैं। जैसे बच्चे का नाम प्रभावशाली व अनूठा होना चाहिए और इसका अर्थ भी अच्छा हो। आप अपने बच्चे के लिए एक ऐसा नाम ही खोजें जिसका उच्चारण सरल हो और आगे चलकर वह अपने नाम पर गर्व महसूस कर सके। बच्चों का नाम रखना बहुत आसान है पर वे इसपर कैसी प्रतिक्रिया देंगे यह बता पाना कठिन होता है। इसलिए पूरी सूझ-बूझ व सोच समझकर ही आप अपने बच्चे का नाम रखें। 

यदि आप अपने बेटे का राशि के अनुसार ‘ट’ अक्षर से आरंभ होने वाला नाम रखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हिन्दू बालकों के लिए समान अक्षर से कई नाम की लिस्ट अर्थ सहित दी हुई है, जानने के लिए पूरा पढ़ें। 

‘ट’ से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कों के नाम

पेरेंट्स अक्सर अपने बच्चे के लिए एक यूनिक नाम ही खोजना पसंद करते हैं। यदि आपका बेटा है और आप उसके लिए ‘ट’ अक्षर से एक मॉडर्न व प्रभावशाली नाम खोज रहे हैं तो यहाँ पर लड़कों के लिए ‘ट’ अक्षर से कई बेहतरीन और नवीनतम नाम की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

‘ट’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
टितिक्शु धैर्य, विचारशील हिन्दू
टंकन सुहागा, शुभ हिन्दू
टटोल खोज, ढूंढ़ना हिन्दू
टहूका पहेली, मजेदार बातें हिन्दू
टहूक मनोरंजक, हँसाने वाला हिन्दू
टिपेन्द्र काल्पनिक, प्रभावी व्यक्तित्व हिन्दू
टपेंद्र चमक, सूर्य, तेज हिन्दू
टेवा आधार, मूल हिन्दू
टेव आदत, स्वभाव हिन्दू
ट्रामन संरक्षण, रक्षा करना हिन्दू
टियास चाँदी, अद्भुत हिन्दू
टिटिर चिड़िया, पक्षी हिन्दू
टीका शुभता का प्रतीक, तिलक हिन्दू
टेसु फूल, पुष्प हिन्दू
टुंडा चेहरा, भगवान शिव हिन्दू
टरनवीर रक्षक, वीर हिन्दू
टपोराज सुंदर, चंद्रमा हिन्दू
टिमित शांत, प्रिय हिन्दू
टोडरमल तेजस्वी, बुद्धिमान हिन्दू
टरेश चंद्रमा, तारों का स्वामी हिन्दू
ट्वेशिन ऊर्जा, आवेग, तीव्रता हिन्दू
टेकनम यहूदी धर्म का समर्थन करने वाला, समर्पित हिन्दू
टिकेश कभी न रुकने वाला, प्रोत्साहित हिन्दू
टपिंदर ईश्वर की पूजा करने वाला, जो भगवान को मानता है हिन्दू
टवालिन ध्यान करना, धर्म को मानने वाला हिन्दू
टौतिक सीप, मोती हिन्दू
टापुर स्वर्ण, महत्वपूर्ण हिन्दू
टळल सराहनीय, प्रशंसा करना हिन्दू
टालंक भाग्यशील, मंगल सूचक हिन्दू
टेक्मीत संगति, उचित हिन्दू
टोरयल योद्धा, सेनानी हिन्दू
ट्रायक्ष हिन्दू धर्म के देवता, भगवान शंकर हिन्दू
टुपम प्यार, अपनापन हिन्दू
टववब स्वीकार करने वाला, स्वीकृति हिन्दू
टुजाराम अच्छा, प्रिय हिन्दू
टंकिनात समृद्धि, धनी हिन्दू
टरोश देवों का स्थान, पवित्र स्थान हिन्दू
टेकराम ईश्वर का भक्त, समर्थन हिन्दू
टुर्वासु देवी यति का पुत्र, युवान हिन्दू
टेलविंदर अभिषेक, राज्य तिलक हिन्दू
टाराज शक्ति, ऊर्जा हिन्दू
टाने पुत्र, बेटा हिन्दू
टीटू प्यार का नाम, घर में बुलाया जाने वाला नाम हिन्दू
टिल्लू घर का नाम, प्यार से पुकारा जाने वाला नाम हिन्दू
टप्पू माता-पिता द्वारा दिया हुआ प्यार का नाम, लाडला हिन्दू
टिंकू घर का छोटा, प्यारा हिन्दू

‘ट’ या ‘त’ से शुरू होने वाले हिन्दू लड़कों के नाम

हिंदी वर्णमाला में ‘ट’ अक्षर व ‘त’ अक्षर का उच्चारण अलग-अलग होता है पर इंग्लिश में इन दोनों अक्षरों के लिए एक ही अक्षर है, ‘टी’ जिसका हिंदी में उच्चारण ‘त’ ही होता है पर अंग्रेजी के अनुसार नाम की शुरुआत ‘टी’ से होती है। इसलिए अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए अंग्रेजी अक्षर के अनुसार ‘टी’ से भी हिन्दू नाम खोजते हैं, जैसे तनिष्क (tanishk) इत्यादि। यदि आप भी अपने बेटे का एक ऐसा ही नाम रखना चाहते हैं तो यहाँ पर ‘ट’ या ‘त’ अक्षर से भी कई प्रभावशाली नाम की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;

‘ट’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
टोयेश (तोयेश) जल के देवता, पानी हिन्दू
टोशन (तोशन) संतुष्टि, जिसके पास सब है हिन्दू
टविश (तविश) साहसी, समुद्र हिन्दू
टश्विन (तश्विन) स्वतंत्र, जीतने के लिए जन्मा हिन्दू
टिवान (तिवान) ईश्वर का तोहफा, भगवान का प्रिय हिन्दू
टितिर (तितिर) चिड़िया, पक्षी हिन्दू
टॉरन्य (तॉरन्य) तीव्र, तेज हिन्दू
टारुश (तारुश) विजेता, जीत हासिल करने वाला हिन्दू
टहान (तहान) कृपालु, दयावान हिन्दू
टमिश (तमिश) चंद्र, शीतलता हिन्दू
टपिश (तपिश) सूर्य की ऊर्जा, तेज हिन्दू
टोहित (तोहित) सौंदर्य, आकर्षण हिन्दू
टेजदन्य (तेजदन्य) चमक, बुद्धिमत्ता हिन्दू
टेजेश (तेजेश) उज्जवल, सूर्य हिन्दू
टेजुल (तेजुल) प्रतिभा, स्पष्ट हिन्दू
टिमिन (तिमिन) विशाल मछली, मत्स्य हिन्दू
टिव्यन (थिव्यन) दैविक, बुद्धिमान हिन्दू
टिवान (तिवान) ईश्वर का प्रसाद, ईश्वर का आशीर्वाद हिन्दू
टिजिल (तिजिल) चंद्रमा, चाँद हिन्दू
टिव्यान (थिव्यान) दैविक, बुद्धिमान हिन्दू
टियश (थियश) रोशनी, भगवान मुरुगन हिन्दू
टयक (तयक) चांदनी, चंद्र की ऊर्जा हिन्दू
टथराज (तथराज) भगवान बुद्ध, ध्यान में मग्न रहने वाला हिन्दू
टशविन (तशविन) जीतने के लिए जन्मा, स्वतंत्र हिन्दू
टरूश (तरूश) देवताओं का स्थान, पवित्र स्थल हिन्दू
टरेश (तरेश) सितारों के देव, चंद्र हिन्दू
टारांक (तारांक) रक्षक, बचाने वाला हिन्दू
टमिर (तमिर) जादूगर, करामाती हिन्दू
टनश्व (तनश्व) सुख, समृद्धि का आशीर्वाद हिन्दू
टनिम (तनिम) सुंदर, आकर्षक हिन्दू
टनुरिक (तनुरिक) फूल, पुष्प हिन्दू
टन्वित (तन्वित) देखभाल करने वाला, जो खयाल रखता है हिन्दू
टपस्य (तपस्य) तपस्या करने वाला, ध्यान हिन्दू
टापसिक (तापसिक) तप में लीन, तेज हिन्दू
टपन (तपन) बुद्धि, तेजस्वी हिन्दू
टरिन (तरिन) रक्षक, शक्ति हिन्दू
टरित (तरित) शक्ति का रूप, ईश्वरीय हिन्दू
ट्रष्ण (तृष्ण) प्यास, इच्छा हिन्दू
टान (तान) धुन, मधुरता हिन्दू
टनस (तनस) सुंदर, आकर्षक हिन्दू
टारस्य (तारस्य) उदार, दयालु हिन्दू
टुषित (तुषित) शांत, संतुष्ट हिन्दू
टेजस्मित (तेजस्मित) चमकीला, तेज हिन्दू
टेरेशन (तेरेशन) मुक्ति, आजाद हिन्दू
टिजिल (तिजिल) चंद्र, शीतलता का स्वामी हिन्दू
टराज (तराज) शक्ति, ऊर्जा हिन्दू
टारुष (तारुष) वीर, योद्धा हिन्दू
टालुन (तालुन) जवान, यौवन हिन्दू
टलीश (तलीश) धरा के देव, सर्व्यापी हिन्दू
टिष्य (तिष्य) सौभाग्यशाली, सुखी हिन्दू
टियाश (तियाश) प्यास, चांदी हिन्दू
टियासिन (तियासिन) प्रतिभाशाली, प्रबुद्ध हिन्दू
टेश (तेश) खुश, उत्साह हिन्दू
टथ्य (तथ्य) सत्य, वास्तविक हिन्दू
टारुत्र (तारुत्र) सर्वोच्च, श्रेष्ठ हिन्दू
टोसिन (तोसिन) पूर्णता, संतुष्टि हिन्दू
टरस्विन (तरस्विन) शक्ति, वीरता हिन्दू
टमेश (तमेश) तेजस्वी, तेज हिन्दू
टिमोती (तिमोती) साधु, संत हिन्दू
टोशल (तोशल) सांगत, संघ हिन्दू
टोयज (तोयज) कमल, पुष्प हिन्दू
ट्रिशान (तृषान) नटखट, भगवान कृष्ण हिन्दू
टनुल (तनुल) वृद्धि, बुद्धि हिन्दू
टरल (तरल) चमक, बुद्धिमान हिन्दू
टुरग (तुरग) विचार, सोच हिन्दू
टरित (तरित) रोशनी, तेज हिन्दू
टुंगेश (तुंगेश) चंद्र, चांद हिन्दू
टिगम (तिगम) तेज, तेजस्वी हिन्दू
ट्रिदीप (त्रिदीप) तीन दीये, रोशनी हिन्दू
टुहिन (तुहिन) शीतल, बर्फ हिन्दू
ट्रिश्व (त्रिश्व) तीनों लोक, तीन दुनिया हिन्दू
टेवान (तेवान) ईश्वरीय, दिव्य हिन्दू
ट्रिभि (त्रिभि) रोशनी, किरण हिन्दू
ट्रिडिब (त्रिदिब) स्वर्ग, ईश्वर का स्थान हिन्दू
ट्रिकाय (त्रिकाय) सर्वज्ञानी, बुद्धा हिन्दू
ट्रिनाभ (त्रिनाभ) ईश्वर, विष्णु भगवान हिन्दू
ट्रियोग (त्रियोग) तीनों लोकों में नियंत्रण रखने वाला, ईश्वर हिन्दू
ट्रिशर (त्रिशर) मोती, आभूषण हिन्दू
ट्रिग्य (त्रिज्ञ) भगवान बुद्ध, ज्ञानी हिन्दू
ट्रिमन (त्रिमन) तीन नाम का जप, भक्ति हिन्दू
ट्रिपन (त्रिपन) सर्वज्ञानी, ज्ञानी हिन्दू
ट्रिशंकु (त्रिशंकु) राजा, सम्राट हिन्दू
तमस (टमस) ताप, ऊर्जा हिन्दू
टमिश्र (तमिश्र) सुंदरता, खूबसूरत हिन्दू
टमस (तमस) नदी, आराम हिन्दू
टनुश (तनुश) भगवान शिव, शक्ति हिन्दू
टनुल (तनुल) उन्नति, प्रगति हिन्दू
टन्मल (तन्मल) लीन, मग्न हिन्दू
टनीश (तनीष) महत्वाकांक्षी, अभिलाषा हिन्दू
टुशित (तुशित) भगवान का अवतार, संतुष्टि हिन्दू
टोयेश (तोयेश) जल देव, पानी हिन्दू
टुशिन (तुशिन) संतुष्ट, तृप्त हिन्दू
टुरान्य (तुरान्य) तीव्र, तेजी हिन्दू
टुपम (तुपम) प्रेम, प्यार हिन्दू
टुलिन (तुलिन) बर्फ, चांदनी हिन्दू
टपेश (तपेश) पवित्र, देव हिन्दू
ट्रंबक (त्रंबक) तीन नेत्रों वाले, भगवान शिव हिन्दू
ट्रिजन (तृजन) दिव्य, साधु हिन्दू
ट्रिजल (त्रिजल) भगवान, परमेश्वर हिन्दू
ट्रिग्य (त्रिज्ञ) सर्वज्ञ, देवता हिन्दू
ट्रानन (त्रानन) रक्षा करना, सतर्क हिन्दू
ट्रामन (त्रामन) संरक्षण, सुरक्षा हिन्दू
ट्रिशान (त्रिशान) भगवान कृष्ण, सर्वज्ञानी हिन्दू
ट्रिपन (त्रिपन) ताजगी, सुहानी हिन्दू

यदि आप अपने बच्चे के लिए ‘ट’ अक्षर से एक बेहतरीन व यूनिक नाम खोज रहे हैं तो ऊपर दी हुई अलग-अलग लिस्ट में लड़कों के लिए कई प्रभावशाली नाम की लिस्ट अर्थ के साथ दी हुई है जिनमें से आप एक नाम जरूर चुनें। 

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

रबीन्द्रनाथ टैगोर पर निबंध (Rabindranath Tagore Essay In Hindi)

भारत के इतिहास में कई प्रसिद्ध और महान कवि और लेखक रहे हैं, जिनमें रबीन्द्रनाथ…

23 hours ago

मदर्स डे पर 30 फनी व मजेदार लाइन्स जो ला दे आपकी माँ के चेहरे पर मुस्कान

माँ एक परिवार के दिल की धड़कन होती है। यह वो प्राकृतिक ताकत है जो…

1 day ago

अक्षय तृतीया पर क्या करने से मिलेगा ज्यादा से ज्यादा लाभ

अक्षय तृतीया एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है, जो आमतौर पर वैशाख के महीने में शुक्ल…

1 day ago

मातृ दिवस पर निबंध (Essay on Mother’s Day in Hindi)

माँ अपने में ही एक संपूर्ण शब्द है। इस संसार में माँ से ज्यादा बच्चे…

2 days ago

इस साल मदर्स डे सेलिब्रेट कैसे करें?

मदर्स डे पर हर बार वही ग्रीटिंग कार्ड और फूल गिफ्ट करना बहुत कॉमन हो…

2 days ago

30 सबसे अलग माँ के लिए गिफ्ट आइडियाज

माएं हमेशा अपने बच्चों की इच्छाओं और जरूरतों को समझ जाती हैं, और इसलिए यह…

2 days ago