बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

तितली का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए

तितलियां कई तरह की होती हैं, अलग-अलग रंगों वाली, अलग-अलग आकृतियों वाली और अलग-अलग आकार वाली। और क्या आपको पताहै, कि ये नन्हीं तितलियां रंग भी देख सकती हैं। अपने रंग-बिरंगे पंखों को फड़फड़ाते ये छोटे नाजुक जीव, घंटों आपके बच्चे के ध्यान को बांधे रख सकते हैं। तो फिर एक तितली की ड्राइंग बनाने के लिए, अपने बच्चे को प्रोत्साहित करने के बारे में, आपका क्या ख्याल है? यह एक बेहतरीन इनडोर एक्टिविटी हो सकती है और साथ ही, आपके बच्चे के ड्रॉइंग के स्किल को निखार भी सकती है। यहां पर, बटरफ्लाई की ड्राइंग बनाने के लिए एक स्टेप बाय स्टेप गाइड दी गई है, जिसका इस्तेमाल करके आपके बच्चे एक बटरफ्लाई की ड्राइंग आसानी से बना सकते हैं। 

आवश्यक सामग्री:

  1. ए4 साइज का एक प्लेन ड्रॉइंग पेपर
  2. कलर्स (क्रेयॉन, स्केच पेन या वॉटर कलर)
  3. एक पेंसिल
  4. एक इरेजर

बच्चों के लिए बटरफ्लाई की ड्राइंग के लिए 12 आसान स्टेप

यहां पर एक सिंपल बटरफ्लाई की ड्राइंग बनाने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड दी गई है: 

स्टेप 1: एक छोटा सर्कल ड्रॉ करें

सबसे पहले अपने ड्राइंग पेपर के ऊपरी आधे हिस्से में, एक सर्कल ड्रॉ करें। यह आपके बटरफ्लाई का चेहरा होगा। 

स्टेप 2: सर्कल से जुड़ी हुई एक लंबी अंडाकार आकृति (ओवल शेप) ड्रॉ करें।

सर्कल के नीचे से एक लंबी ओवल आकृति बनाएं, जो कि नीचे की ओर जाते हुए थोड़ी पतली हो जाती हो। इस बात का ध्यान रखें, कि यह ओवल आकृति सर्कल के निचले छोर से जुड़ी होनी चाहिए। इससे तितली का शरीर बनेगा। 

स्टेप 3: शरीर पर दो घुमावदार लकीरें बनाएं

जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है, तितली के शरीर पर दो घुमावदार लाइंस बनाएं, जो कि एक दूसरे से समान दूरी पर स्थित हो। यह तितली का पेट होगा। 

स्टेप 4: स्माइली ड्रॉ करें

अब चेहरे पर (स्टेप वन में बनाए गए सर्कल) एक स्माइली ड्रॉ करें, जिसमें तितली की आंखों के लिए दो छोटे सर्कल हों और उसकी स्माइल के लिए एक घुमावदार लकीर हो। 

स्टेप 5: सिर के किनारे पर दो लाइंस ड्रॉ करें

तितली के सिर पर एंटीना ड्रॉ करें। इसके लिए जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है, दो घुमावदार लकीरे बनाएं, जो कि उल्टी दिशा में बाहर की ओर मुड़ी हुई होनी चाहिए। 

स्टेप 6: तितली के शरीर के दोनों किनारों पर दो सर्कल बनाएं

तितली के शरीर पर बीच में ओवरलैप करते हुए दो सर्कल ड्रॉ करें। ये सर्कल बटरफ्लाई के आगे के पंख होंगे। इसकी आकृति परफेक्ट करने के लिए, पेट की घुमावदार लकीरों को रेफरेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

स्टेप 7: दोनों पखों के नीचे की ओर एक कर्व बनाएं

दोनों पंखों के नीचे की ओर घुमावदार लकीरें ड्रॉ करें और इसे तितली के शरीर के निचले हिस्से से जोड़ें। यह तितली के पीछे वाले पंख है। 

स्टेप 8: पेट की लकीरों से कर्व ड्रॉ करें

अब तस्वीर के अनुसार, पेट की घुमावदार लकीरों से जोड़ते हुए आगे की पंखों के अंदर एक कर्व ड्रॉ करें।

स्टेप 9: शरीर के निचले हिस्से पर दो घुमावदार लकीरें ड्रॉ करें

जिस जगह पर तितली का शरीर पीछे के पंखों से जुड़ता है, वहां पर दोनों तरफ एक-एक घुमावदार लकीरें ड्रॉ करें, जिनके सिरे विपरीत दिशाओं में होने चाहिए। इन लकीरों के अंतिम सिरों पर एक छोटा सर्कल ड्रॉ करें। ये लाइंस तितली के पैर हैं। 

स्टेप 10: आगे के दोनों पंखों के बीच में सेंटर में सर्कल ड्रॉ करें

जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है, आगे के दोनों पंखों के सेंटर में दो कॉन्सन्ट्रिक सर्कल्स ड्रॉ करें, जो कि एक दूसरे से जुड़े हुए हों। 

स्टेप 11: आगे के पंखों पर छोटे सर्कल ड्रॉ करें

आगे के पंखों के बाहरी हिस्से में तीन छोटे सर्कल ड्रॉ करें, ऐसा दोनों पंखों में करें।

स्टेप 12: बटरफ्लाई को कलर करें

अब अपने सारे कलर्स निकालें और अपने मनचाहे रंगों से तितली को रंग दें। 

इस आसान गाइड के साथ, आपका बच्चा एक सिंपल बटरफ्लाई ड्रॉ करना आसानी से सीख सकता है। जब आपका बच्चा यह ड्राइंग करने में पारंगत हो जाता है, तो उसे अलग-अलग आकार, आकृति और रंगों की दूसरी तितलियों की ड्राइंग बनाने के लिए भी प्रोत्साहन दें। इन ड्रॉइंग को अपने रेफ्रिजरेटर पर लगाना ना भूलें, ऐसा करके आप उनकी कला को पंख दे सकेंगे। 

पूजा ठाकुर

Recent Posts

जादुई हथौड़े की कहानी | Magical Hammer Story In Hindi

ये कहानी एक लोहार और जादुई हथौड़े की है। इसमें ये बताया गया है कि…

2 weeks ago

श्री कृष्ण और अरिष्टासुर वध की कहानी l The Story Of Shri Krishna And Arishtasura Vadh In Hindi

भगवान कृष्ण ने जन्म के बाद ही अपने अवतार के चमत्कार दिखाने शुरू कर दिए…

2 weeks ago

शेर और भालू की कहानी | Lion And Bear Story In Hindi

शेर और भालू की ये एक बहुत ही मजेदार कहानी है। इसमें बताया गया है…

2 weeks ago

भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी | The Hungry King And Poor Farmer Story In Hindi

भूखा राजा और गरीब किसान की इस कहानी में बताया गया कि कैसे एक राजा…

2 weeks ago

मातृ दिवस पर भाषण (Mother’s Day Speech in Hindi)

मदर्स डे वो दिन है जो हर बच्चे के लिए खास होता है। यह आपको…

2 weeks ago

मोगली की कहानी | Mowgli Story In Hindi

मोगली की कहानी सालों से बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। सभी ने इस…

2 weeks ago