छोटे बच्चे किसी भी चीज को लेकर जल्दी उत्साहित हो जाते हैं, खासकर जब बात त्योहारों की हो तो। वैसे तो भारत में सभी त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाए जाते हैं, लेकिन गणेश चतुर्थी की रौनक 10 दिनों तक बरकरार रहती है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश जी का जन्म हुआ था जिसे हम गणेश चतुर्थी के नाम से जानते हैं। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। घरों और सार्वजनिक जगहों पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है और रोज पूजा करके फिर दसवें दिन गाजे बाजे के साथ उसे विसर्जित किया जाता है। इस दौरान मेहमानों का भी खूब जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में क्यों न त्योहार मनाने के साथ-साथ बच्चों की रचनात्मक कला भी बाहर निकाली जाए! इससे उनका त्योहार के प्रति उत्साह पैदा होने के साथ-साथ उनकी जिज्ञासा भी बढ़ेगी और आप भी खेल-खेल में उनको अपने रीति-रिवाज और परंपराओं के बारे में जानकारी दे सकेंगे।
गणेश चतुर्थी के उत्सव पर गणेश जी से जुड़े कुछ ऐसे खेल हम यहाँ आपके बच्चों के लिए लाएं हैं जिन्हे खेलने व बनाने में उनको बहुत मजा आने वाला है, तो आइए देखते हैं कि क्या हैं वह दिलचस्प खेल और गतिविधियां:
आप अनाज और दाल का उपयोग करके गणेश जी का एक सुंदर चित्र अपने बच्चे से बनवा सकती हैं।
आपको चाहिए
कैसे करें
यह ट्रेजर हंट कुछ इस प्रकार का होगा कि जिस खेल के अंत में बच्चों को स्वादिष्ट लड्डू मिलेंगे।
आपको चाहिए
कैसे करें
चित्र में रंग भरने के इस तरीके से आप अपने बच्चे को इधर-उधर भागने से रोक सकती हैं और इस प्रकार वो आपकी नजरों के सामने भी रहेंगे ।
आपको चाहिए
कैसे करें
बच्चों को उनकी कल्पना और कलात्मक कौशल का उपयोग करके, उन्हें खुद की रचनात्मकता में निखार लाने दें।
आपको चाहिए
कैसे करें
एक ऐसा बुकमार्क बनाए जिसमें गणेश जी की तस्वीर बनी हो, बच्चे इस बुकमार्क को अपनी किताबों में रखने के लिए प्रयोग सकते हैं ।
आपको चाहिए
कैसे करें
बच्चे क्ले का उपयोग खुद के लिए एक छोटा-सा गणेश बना सकते हैं।
आपको चाहिए
कैसे करें
फैंसी ड्रेस पहनना बच्चों को बेहद पसंद होता है। तो आप अपने बच्चे को बाल गणेश के रूप में तैयार कर सकती हैं। यह पहनावा त्योहार के बिलकुल अनुकूल भी होगा और आपका बच्चा औरों से अलग भी दिखेगा।
आपको चाहिए
कैसे करें
प्यारे विघ्नहर्ता अपनी नटखट स्वभाव व चंचलता से हमेशा ही बच्चों का मन मोहा है।आप भी बच्चों को बप्पा की कुछ कहानियां पढ़कर सुना सकती हैं।
आपको चाहिए
कैसे करें
गणेश जी की कहानियों के लिए नीचे शीर्षक समेत उल्लिखित कुछ अच्छी किताबें हैं, जिन्हे आप अपने बच्चे को पढ़ कर सुना सकती हैं।
आप हिंदी में लिखी इन किताबों को खरीद सकते हैं:
आप अंग्रेजी में इन किताबों को खरीद सकती हैं :
इसके अलावा आप बच्चों को ‘बाल गणेशा’ या ‘माय फ्रेंड गणेशा’ जैसी फिल्में भी दिखा सकती हैं ।
यह एक मजेदार खेल है, इसमें आपके बच्चे को गणेश जी के अन्य नामों को ऊपर बताए चित्र में खोजना होगा, जो गणपति के बारे में आपके बच्चों के ज्ञान को बढ़ाएगा।
आपको चाहिए
कैसे करें
*टिप्स: फर्स्टक्राई पेरेंटिंग ने आपके काम को आसान कर दिया है और आपके लिए एक पहेली तैयार है।
आपको बस उस चित्र पर क्लिक करके डाउनलोड करना है और प्रिंट निकालकर बच्चे को देना है ।
त्योहार के समय घर की सजावट व अन्य छोटे-मोटे कामों के लिए अपने बच्चे की मदद लें । जब वे बड़े होंगे तो इसी प्रकार वह अपनी संस्कृति को बनाएं रखेंगे और त्योहार को ऐसे ही धूम-धाम से मनाएंगे।
आपको चाहिए
कैसे करें
अगर आप पेपर और क्राफ्ट मटेरियल का प्रयोग करके गणेश की मूर्ति बनाने का कॉम्पिटिशन रखें तो बच्चों को इस एक्टिविटी मजा आएगा और उनकी क्रिएटिविटी भी देखने को मिलेगी।
आपको चाहिए
सादा पेपर कप
पेंसिल
कैंची
रंगीन कागज
सजावट की सामग्री
पेंट
ग्लू
स्केच पेन
कैसे करें
कप को लाल रंग से पेंट करें।
अब पीला कागज लें और कान, सूंड और मुकुट का आकार काट लें।
मुकुट को मोतियों और स्टोन से सजाएं।
कप पर कान और सूंड चिपका दें।
काले स्केच पेन से आंखें बनाएं।
कान और सूंड को विवरण दें।
आपका डीआईवाई पेपर गणेश तैयार है!
गणेश–थीम वाले म्यूजिक के साथ आप “म्यूजिकल स्टेचू” जैसे क्लासिक गेम को बच्चों के साथ खेल सकते हैं। म्यूजिकल गणेश स्टेचू सुनकर आपको लग रहा होगा इस गेम में क्या करना है और कैसे खेलना है तो हम आपको नीचे बताते हैं।
आपको चाहिए
गणेश–थीम वाले गाने या ट्रेडिशनल फेस्टिवल गाने।
एक म्यूजिक प्लेयर या स्पीकर।
कैसे करें
बच्चों को एक घेरा बनाकर एक–दूसरे से अलग खड़े होने के लिए कहें।
गणेशा थीम वाले गाने बजाएं और बच्चों को नाचने या घूमने के लिए कहें।
अचानक से गाना बंद कर दें और सभी बच्चों को स्टेचू की तरह अपनी वर्तमान स्थिति में रुक जाने को कहें।
जो बच्चा गाना बंद होने के बाद भी हिलते हैं वे उस राउंड से बाहर हो जाएगा।
गाना बजाना फिर से शुरू करें और इस खेल को तब तक जारी रखें जब तक आखिर में एक बच्चा रह जाए, जो इस गेम का विजेता भी बन जाएगा।
इस खेल को और मजेदार बनाने के लिए जीतने वाले को अंत में छोटे पुरस्कार भी दें।
गणपति सबसे लोकप्रिय हिंदू देवताओं में से एक हैं, जिनका स्वागत करने के लिए सभी भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं और जश्न मनाने के बाद उन्हें बहुत शान के साथ विदा करते हैं। इस बात का ख्याल रखें कि ऐसे क्राफ्ट बनाएं जिससे पर्यावरण भी संरक्षित रहे और आप त्योहार भी हँसी-खुशी मना सकें।
यह भी पढ़ें:
गणेश चतुर्थी पर कुछ इस तरह सजाएं अपना घर
बच्चों के लिए बुद्धि के देव भगवान गणेश के कुछ श्लोक, अर्थ के साथ
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…