बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

गणेश चतुर्थी पर बच्चों के लिए 12 बेहतरीन गेम और एक्टिविटीज

छोटे बच्चे किसी भी चीज को लेकर जल्दी उत्साहित हो जाते हैं, खासकर जब बात त्योहारों की हो तो। वैसे तो भारत में सभी त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाए जाते हैं, लेकिन गणेश चतुर्थी की रौनक 10 दिनों तक बरकरार रहती है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश जी का जन्म हुआ था जिसे हम गणेश चतुर्थी के नाम से जानते हैं। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। घरों और सार्वजनिक जगहों पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है और रोज पूजा करके फिर दसवें दिन गाजे बाजे के साथ उसे विसर्जित किया जाता है। इस दौरान मेहमानों का भी खूब जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में क्यों न त्योहार मनाने के साथ-साथ बच्चों की रचनात्मक कला भी बाहर निकाली जाए! इससे उनका त्योहार के प्रति उत्साह पैदा होने के साथ-साथ उनकी जिज्ञासा भी बढ़ेगी और आप भी खेल-खेल में उनको अपने रीति-रिवाज और परंपराओं के बारे में जानकारी दे सकेंगे

गणेश चतुर्थी में बच्चों के लिए एक्टिविटी और गेम्स

गणेश चतुर्थी के उत्सव पर गणेश जी से जुड़े कुछ ऐसे खेल हम यहाँ आपके बच्चों के लिए लाएं हैं जिन्हे खेलने व बनाने में उनको बहुत मजा आने वाला है, तो आइए देखते हैं कि क्या हैं वह दिलचस्प खेल और गतिविधियां:

1. विभिन्न रंगों की दाल से बने गणेश

आप अनाज और दाल का उपयोग करके गणेश जी का एक सुंदर चित्र अपने बच्चे से बनवा सकती हैं।

आपको चाहिए 

  • गणेश जी का एक चित्र
  • 3 या 4 अलग रंग की दाल
  • ग्लू, चिपकाने के लिए

कैसे करें

  1. गणेश जी के चित्र की बहारी रेखा पर ग्लू लगाएं।
  2. विभिन्न भागों के लिए अलग-अलग अनाज और दालों का प्रयोग करके एक रंगीन दिखने वाले गजानन का चित्र तैयार करें ।

2. लड्डू ट्रेजर हंट (खजाने की खोज)

यह ट्रेजर हंट कुछ इस प्रकार का होगा कि जिस खेल के अंत में बच्चों को स्वादिष्ट लड्डू मिलेंगे।

आपको चाहिए 

  • सभी बच्चों के लिए लड्डू
  • विभिन्न स्थानों पर सुराग (क्लू) छिपाएं जो उन्हें खजाने तक ले जायेगा।

कैसे करें

  1. इससे पहले कि आप ‘खजाने की खोज’ खेल शुरू करें, माहौल को मजेदार बनाने के लिए कुछ सुराग छोड़ दें ताकि उन्हें इसे ढूंढ़ने में मदद मिले ।
  2. कुछ इस प्रकार के सुराग दें, जैसे: मेरे जूते के साथ मुझे ______ पहनने की जरूरत है? इस सुराग से बच्चे ‘मोजे’ ढूंढ़ने के लिए के लिए दराज के पास जाएंगे।
  3. प्रत्येक बच्चे को इसे ढूढ़ने से रोकने के लिए उन्हें बातों में बहकाने की कोशिश करें।
  4. एक बार जब बच्चे आखिरी सुराग तक पहुँच जाए, तो इनाम के तौर पर उन्हें लड्डू दें।

3. बाल गणेश के चित्र में रंग भरना

चित्र में रंग भरने के इस तरीके से आप अपने बच्चे को इधर-उधर भागने से रोक सकती हैं और इस प्रकार वो आपकी नजरों के सामने भी रहेंगे ।

आपको चाहिए 

  • गणेश जी के सादे चित्र की अलग-अलग प्रिंटआउट निकाल लें
  • क्रेयॉन (मोम कलर), स्केच पेन या पेंट कलर लें

कैसे करें

  1. बच्चों की मंडली को गोलाकार में बैठाएं ताकि वे रंगों को एक दूसरे से शेयर कर सकें ।
  2. हर बच्चे को एक अलग तस्वीर दें ।
  3. जब वह इसे पूरा कर लें, तो इनाम के तौर पर उन्हें कुछ न कुछ दें और उनके काम को प्रोत्साहित करें।

4. सुपर हीरो गणेश अवतार

बच्चों को उनकी कल्पना और कलात्मक कौशल का उपयोग करके, उन्हें खुद की रचनात्मकता में निखार लाने दें।

आपको चाहिए 

  • कागज
  • पेंसिल
  • रबड़
  • रंग

कैसे करें

  1. बच्चों को गणपति का चित्र बनाने के लिए निर्देश दें लेकिन उन्हें अपनी कल्पना के अनुसार इसे बनाने दें।
  2. उन्हें अपनी कल्पना के अनुसार गणेश जी का चित्र बनाने व रंगने दें।

5. हाथी का बुकमार्क

एक ऐसा बुकमार्क बनाए जिसमें गणेश जी की तस्वीर बनी हो, बच्चे इस बुकमार्क को अपनी किताबों में रखने के लिए प्रयोग सकते हैं ।

आपको चाहिए 

  • वाटर कलर पेपर
  • वाटर कलर
  • पेंटब्रश
  • काला रंग का कार्ड पेपर
  • पेंसिल
  • रबड़
  • काला पेन
  • ग्लू, चिपकाने के लिए

कैसे करें

  1. सबसे पहले इसे बनाने के लिए गणेश जी का एक चित्र बनाएं।
  2. अब बच्चे को चित्र पर काले रंग के पेन से ट्रेस (अनुरेखण) करने को कहें,अंदर रंग भरने के लिए वाटरप्रूफ पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर पेंट और वाटर कलर का भी उपयोग कर सकते हैं।
  3. रंग सूख जाने के बाद कैंची का उपयोग करके चित्र से बाकि के कागज को काटने के लिए बच्चे की मदद करें।
  4. अब काले कार्ड पेपर को दो से तीन बार मोड़कर चिपका लें और फिर इसके ऊपर गणेश जी की तस्वीर चिपका दें, फिर तस्वीर के आकार में काले पेपर को काट लें ।
  5. आपका गणेश जी का बुकमार्क तैयार है।

6. प्ले-डो गणेश (क्ले/चिकनी मिट्टी से बने गणेश)

बच्चे क्ले का उपयोग खुद के लिए एक छोटा-सा गणेश बना सकते हैं।

आपको चाहिए 

  • अलग-अलग रंग के क्ले या प्ले-डो

कैसे करें

  1. विभिन्न रंग के प्ले-डो (क्ले) का उपयोग करके अलग-अलग आकार की गेंदें बनाएं।
  2. डो (क्ले) के टुकड़े को गोल घुमाकर गणेश जी का एक आसन तैयार करें।
  3. गणेश जी के पेट को बनाने के लिए एक बड़े गोले का प्रयोग करें।
  4. पैरों को बनाने के लिए चमकीले रंग के क्ले का उपयोग करें, इसे मोड़ते हुए उन्हें आराम से बैठने वाली मुद्रा में लाएं।
  5. इसी तरह, बांहों के लिए एक क्ले के टुकड़े  को रोल करें और उन्हें पेट वाले हिस्से से चिपकाएं।
  6. अब अलग रंग के क्ले से छोटे गोले बनाएं और उससे सिर व सूंड बनाएं ।
  7. आँखों के लिए गहरे रंग के पिन बॉल्स का प्रयोग करें।
  8. एक बड़ा सपाट (चपटा) टुकड़ा लें, उससे कान बनाएं फिर उसे सिर वाले हिस्से से जोड़ दें।
  9. सिर के मुकुट बनाने के लिए अलग रंग का प्रयोग करें।

7. गणपति की तरह बच्चे को तैयार करें

फैंसी ड्रेस पहनना बच्चों को बेहद पसंद होता है। तो आप अपने बच्चे को बाल गणेश के रूप में तैयार कर सकती हैं। यह पहनावा त्योहार के बिलकुल अनुकूल भी होगा और आपका बच्चा औरों से अलग भी दिखेगा।

आपको चाहिए 

  • सूंड के आकार का मास्क
  • विभिन्न चित्रों के कटआउट, जिन्हें गणेश जी अपने हाथों में धारण करते हैं

कैसे करें

  1. अपने बच्चे को एक रंगीन धोती पहनाएं।
  2. हाथी के सूंड वाला मास्क बच्चे को पहनाएं ।
  3. गणेश जी अपने प्रत्येक हाथ में जो भी धारण करते है, उसके कटआउट बच्चे के हाथों में पकड़ाएं।

8. गणेश जी की कहानियां सुनाएं

प्यारे विघ्नहर्ता अपनी नटखट स्वभाव व चंचलता से हमेशा ही बच्चों का मन मोहा है।आप भी बच्चों को बप्पा की कुछ कहानियां पढ़कर सुना सकती हैं।

आपको चाहिए 

  • बच्चों के लिए गणेश जी की कहानियों वाली एक पुस्तक, चित्र के साथ

कैसे करें

गणेश जी की कहानियों के लिए नीचे शीर्षक समेत उल्लिखित कुछ अच्छी किताबें हैं, जिन्हे आप अपने बच्चे को पढ़ कर सुना सकती हैं। 

आप हिंदी में लिखी इन किताबों को खरीद सकते हैं:

  1. मुकेश नादान द्वारा: ‘बाल गणेश’
  2. मेपल प्रेस द्वारा: ‘गणेशा’
  3. ओ .पी ओझा द्वारा: ‘भगवान श्री गणेश’
  4. के.के. शानमुखा द्वारा: ‘गणेश फॉर स्टूडेंट’

आप अंग्रेजी में इन किताबों को खरीद सकती हैं :

  1. सौरव दत्ता और राजेश नागुलकोंडा द्वारा ‘गणेश: द वंडर इयर्स’
  2. भक्ति माथुर द्वारा ‘अम्मा टेल्स  मी अबाउट गणेशा’
  3. संजय पटेल और एमिली हेन्स द्वारा गणेशा स्वीट टूथ’

इसके अलावा आप बच्चों को ‘बाल गणेशा’ या ‘माय फ्रेंड गणेशा’ जैसी फिल्में भी दिखा सकती हैं ।

9. गणेश जी के नामों की शब्द खोज पहेली

यह एक मजेदार खेल है, इसमें आपके बच्चे को गणेश जी के अन्य नामों को ऊपर बताए चित्र में खोजना होगा, जो गणपति के बारे में आपके बच्चों के ज्ञान को बढ़ाएगा।

आपको चाहिए 

  • प्रत्येक बच्चे के लिए एक पहेली
  • नाम खोजने के लिए पेन या मार्कर

कैसे करें

  1. गणपति के विभिन्न नामों को पहेली* बनाकर लिखें।
  2. फिर सभी नामों को एक पेपर में नीचे की ओर लिख दें और उसे प्रत्येक बच्चे को ढूंढने के लिए दें, फिर देखे की वो कितने नाम खोज पाते हैं।
  3. इस गतिविधि के लिए समय सीमा निर्धारित करें।

*टिप्स: फर्स्टक्राई पेरेंटिंग ने आपके काम को आसान कर दिया है और आपके लिए एक पहेली तैयार है।

आपको बस उस चित्र पर क्लिक करके डाउनलोड करना है और प्रिंट निकालकर बच्चे को देना है । 

10. फूलों से सजावट करें

त्योहार के समय घर की सजावट व अन्य छोटे-मोटे कामों के लिए अपने बच्चे की मदद लें । जब वे बड़े होंगे तो इसी प्रकार वह अपनी संस्कृति को बनाएं रखेंगे और त्योहार को ऐसे ही धूम-धाम से मनाएंगे।

आपको चाहिए 

  • एक ऐसी जगह जहाँ से आपके बच्चे विभिन्न रंगों में फूल चुन सकें

कैसे करें

  1. प्रत्येक बच्चे को अलग-अलग रंग के फूल बाँट दें।
  2. बच्चों से सुझाव लेकर फूलों से घर की सजावट करें।

11. डीआईवाई पेपर कप से गणपति बनाएं

अगर आप पेपर और क्राफ्ट मटेरियल का प्रयोग करके गणेश की मूर्ति बनाने का कॉम्पिटिशन रखें तो बच्चों को इस एक्टिविटी मजा आएगा और उनकी क्रिएटिविटी भी देखने को मिलेगी।

आपको चाहिए

  • सादा पेपर कप

  • पेंसिल

  • कैंची

  • रंगीन कागज

  • सजावट की सामग्री

  • पेंट

  • ग्लू

  • स्केच पेन

कैसे करें

  1. कप को लाल रंग से पेंट करें।

  2. अब पीला कागज लें और कान, सूंड और मुकुट का आकार काट लें।

  3. मुकुट को मोतियों और स्टोन से सजाएं।

  4. कप पर कान और सूंड चिपका दें।

  5. काले स्केच पेन से आंखें बनाएं।

  6. कान और सूंड को विवरण दें।

  7. आपका डीआईवाई पेपर गणेश तैयार है!

12. गणेश थीम म्यूजिकल चेयर या स्टेचू

गणेशथीम वाले म्यूजिक के साथ आप म्यूजिकल स्टेचूजैसे क्लासिक गेम को बच्चों के साथ खेल सकते हैं। म्यूजिकल गणेश स्टेचू सुनकर आपको लग रहा होगा इस गेम में क्या करना है और कैसे खेलना है तो हम आपको नीचे बताते हैं।

आपको चाहिए

  • गणेशथीम वाले गाने या ट्रेडिशनल फेस्टिवल गाने।

  • एक म्यूजिक प्लेयर या स्पीकर।

कैसे करें

  1. बच्चों को एक घेरा बनाकर एकदूसरे से अलग खड़े होने के लिए कहें।

  2. गणेशा थीम वाले गाने बजाएं और बच्चों को नाचने या घूमने के लिए कहें।

  3. अचानक से गाना बंद कर दें और सभी बच्चों को स्टेचू की तरह अपनी वर्तमान स्थिति में रुक जाने को कहें।

  4. जो बच्चा गाना बंद होने के बाद भी हिलते हैं वे उस राउंड से बाहर हो जाएगा।

  5. गाना बजाना फिर से शुरू करें और इस खेल को तब तक जारी रखें जब तक आखिर में एक बच्चा रह जाए, जो इस गेम का विजेता भी बन जाएगा।

  6. इस खेल को और मजेदार बनाने के लिए जीतने वाले को अंत में छोटे पुरस्कार भी दें।

गणपति सबसे लोकप्रिय हिंदू देवताओं में से एक हैं, जिनका स्वागत करने के लिए सभी भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं और जश्न मनाने के बाद उन्हें बहुत शान के साथ विदा करते हैं। इस बात का ख्याल रखें कि ऐसे क्राफ्ट बनाएं जिससे पर्यावरण भी संरक्षित रहे और आप त्योहार भी हँसी-खुशी मना सकें।

यह भी पढ़ें:

गणेश चतुर्थी पर कुछ इस तरह सजाएं अपना घर
बच्चों के लिए बुद्धि के देव भगवान गणेश के कुछ श्लोक, अर्थ के साथ
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस

समर नक़वी

Recent Posts

भूकंप पर निबंध (Essay On Earthquake In Hindi)

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…

3 days ago

Raising Left-Handed Child in Right-Handed World – दाएं हाथ वाली दुनिया में बाएं हाथ वाला बच्चा बड़ा करना

जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…

3 days ago

माता पिता पर कविता l Poems For Parents In Hindi

भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…

4 days ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

4 days ago

पति के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Husband In Hindi

शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…

4 days ago

करण नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Karan Name Meaning In Hindi

ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…

1 week ago