In this Article
कई माँएं अपने बच्चों को जन्म के बाद कुछ सप्ताह या कुछ महीनों के लिए भी लपेट कर रखती हैं, क्योंकि इससे बच्चे को आराम और शांति मिलती है और उसे माँ के गर्भ में होने का एहसास भी होता है। लेकिन सवाल यह है, कि आपको अपने बच्चे की स्वैडलिंग कब और कैसे बंद करनी चाहिए। इस लेख में हम स्वैडलिंग के सभी पहलुओं के बारे में चर्चा करेंगे।
बच्चे की स्वैडलिंग एक टेक्निक है, जिसमें उसे एक मुलायम कपड़े या एक ब्लैंकेट में कुछ इस तरह से लपेटा जाता है, कि उसके हाथ और पैर ब्लैंकेट के अंदर सुरक्षित रूप से बंधे रहते हैं और केवल उसका सिर ब्लैंकेट के बाहर होता है। कई माँएं बच्चों को आराम देने के लिए और उन्हें शांत करने के लिए लपेटना जरूरी समझती हैं, एवं कुछ और भी कारण हैं, जिनसे यह जरूरी हो जाता है। ये कारण नीचे दिए गए हैं:
हालांकि, बच्चों को स्वैडल करने के कई फायदे हो सकते हैं, पर आप ऐसा हमेशा नहीं कर सकते हैं। कुछ समय के बाद आपको बच्चे की स्वैडलिंग बंद करनी ही पड़ती है। इसे कब और कैसे करना है, इसके बारे में हम आगे विचार करेंगे।
बच्चे की स्वैडलिंग कब बंद करें, इसके बारे में यहाँ कुछ निर्देश दिए गए हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं:
अगर बच्चा सोने के लिए या आराम के लिए स्वैडलिंग पर बहुत अधिक निर्भर नहीं है, तो स्वैडलिंग बंद करना आपके लिए अधिक मुश्किल नहीं होगा और वह धीरे-धीरे इसका आदी हो जाएगा। लेकिन अगर बच्चा स्वैडलिंग पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है, तो आपके लिए यह एक बड़ी चुनौती बन सकती है। आप अपने बच्चे की स्वैडलिंग कैसे बंद कर सकते हैं, इसके बारे में हम यहाँ पर बात कर रहे हैं:
यह याद रखना जरूरी है, कि जब कभी भी आप बच्चे की स्वैडलिंग या उसके सोने से संबंधित किसी दूसरी बात में कुछ बदलाव करने की सोचें, तो आपको उसके चिड़चिड़ेपन और रोने से निपटना पड़ेगा। बच्चे के लिए सोने के नए रूटीन को स्थापित करने के लिए आपको कई रातें जागकर भी बितानी पड़ सकती हैं। हम आपको धैर्य रखने की सलाह देंगे। आमतौर पर, स्वैडलिंग को बंद करके सामान्य सोने की शुरुआत के बदलाव को पूरा होने में एक से दो सप्ताह का समय लग सकता है। यह सामान्य है और आपका बच्चा इस नए रूटीन में बहुत जल्द ही सेटल हो जाता है। लेकिन अगर आपका बच्चा रात भर सोने में सक्षम न हो या सोने से संबंधित कोई और समस्या आपको परेशान कर रही हो, तो आपको इसके लिए अपने बच्चे के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
सर्दियों में बच्चों को गर्माहट कैसे दें
बच्चों की त्वचा की देखभाल करने की एक सही गाइड
नवजात शिशु की देखभाल – माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…
जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…
भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…
शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…
शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…
ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…