शिशु

शिशु के दिल में छेद होना – प्रकार, कारण और इलाज

मनुष्य का दिल एक ऐसा अंग है, जो कि उसके शरीर में ब्लड-फ्लो को रेगुलेट करता है। कभी-कभी, शिशु हृदय की खराबी के साथ पैदा होते हैं या जन्म के समय उनके हार्ट की बनावट में खराबी होती है। इस खराबी के कारण दिल की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है, जो कि सही ब्लड फ्लो पर प्रभाव डालता है। 

मानव हृदय एक दीवार के द्वारा दो भागों में बंटा होता है, जिसे सेप्टम कहा जाता है। हर धड़कन के साथ, दिल दो प्रक्रियाएं एक साथ करता है। हर धड़कन के साथ, ऑक्सीजन रहित खून दिल के दाहिनी ओर जाता है, जिसे हृदय फेफड़ों में पंप कर देता है, और दिल का बायां हिस्सा ऑक्सीजन युक्त खून को शरीर में पंप कर देता है। अंदरूनी दीवार या सेप्टम दिल के दोनों हिस्सों के बीच एक बैरियर बनाकर ऑक्सीजन युक्त खून को ऑक्सीजन रहित खून से अलग रखती है।

इस लेख में, हम दिल की जन्मजात खराबी के विभिन्न प्रकारों, उनके कारण और उपलब्ध इलाज पर नजर डालेंगे।

दिल में छेद का मतलब क्या होता है?

कभी-कभी, बच्चे अंदरूनी दीवार या सेप्टम में छेद के साथ पैदा होते हैं। ये छेद, दिल के दोनों अलग चैंबर्स को कनेक्ट कर देते हैं और हृदय से खून के ऑक्सीजन कैरी करने की सामान्य प्रक्रिया में रुकावट पैदा करते हैं। 

सामान्य शब्दों में कहा जाए, तो दिल के छेद कंजेनिटल हार्ट डिफेक्ट (हृदय की जन्मजात खराबी) कहलाते हैं। पहचान और इलाज के क्षेत्रों में, मेडिकल नॉलेज और टेक्नोलॉजी की तरक्की के साथ कंजेनिटल हार्ट डिफेक्ट से पीड़ित बच्चे सर्वाइव कर सकते हैं और एक सामान्य जीवन जी सकते हैं, क्योंकि यह खराबी एक समय के बाद अपने आप ठीक हो सकती है। मेडिकल जगत में तरक्की के कारण, दिल में छेद के साथ जन्मे बच्चों के बचने के दर अब ऊंची हो चुकी है। 

दिल में छेद के प्रकार

जब छेद सेप्टम के ऊपरी हिस्से और दिल में दो ऊपरी चेम्बर के बीच होता है, तब उसे एक एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट या एएसडी कहा जाता है। वहीं, अगर छेद दो निचले चैंबर्स के बीच निचले सेप्टम में हो, तो उसे वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट या वीएसडी के नाम से जानते हैं। एएसडी या वीएसडी के मामले में, दिल के दो अलग-अलग चैंबर्स के खून आपस में मिल जाते हैं, जिसके कारण थोड़ा ऑक्सीजन रहित खून फेफड़ों की बजाय शरीर में चला जाता है और थोड़ा ऑक्सीजन युक्त खून शरीर के बजाय फेफड़ों में चला जाता है। 

1. वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट

वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट, यानी दिल में छेद, दिल की एक जन्मजात खराबी है। दिल के दो निचले चेम्बर वेंट्रीकल कहलाते हैं। सेप्टम बाएं वेंट्रिकल को दाएं वेंट्रिकल से अलग करता है। सेप्टम के एक छेद या एक खुले हिस्से को वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट कहा जाता है। इस छेद या खुले हिस्से के कारण, ऑक्सीजन युक्त खून बाएं हिस्से से दाएं हिस्से में चला जाता है। जबकि सामान्य रूप से ऑक्सीजन युक्त खून बाएं वेंट्रिकल से एओटा के माध्यम से शरीर में जाना चाहिए। लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाता है, तब यह वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट या वीएसडी कहलाता है। 

संभावित कारण

दिल में छेद का एक प्रमुख कारण, दिल की जन्मजात खराबी हो सकती है, जो कि वंशानुगत हो सकता है। ऐसा देखा गया है, कि जिन पेरेंट्स में कंजेनिटल हार्ट डिफेक्ट्स होते हैं, उनके बच्चों में भी इसका खतरा ज्यादा होता है।  कंजेनिटल हार्ट डिफेक्ट का एक कारण वंशानुगत बीमारियां भी हो सकती है। उदाहरण के लिए, डाउन सिंड्रोम एक वंशानुगत बीमारी है। डाउन सिंड्रोम के साथ पैदा होने वाले ज्यादातर बच्चे कंजेनिटल हार्ट डिफेक्ट के भी शिकार होते हैं। तंबाकू का सेवन भी शिशुओं में वीएसडी का कारण बनता है। खासकर अगर गर्भावस्था के दौरान महिला धूम्रपान करती है, तो इसका खतरा अधिक होता है। 

शिशुओं में वीएसडी के संकेत और लक्षण

  • जीवन के शुरुआती कुछ सप्ताहों के दौरान, एक रूटीन चेकअप वीएसडी को पहचान सकता है। बाएं और दाएं वेंट्रीकल्स के बीच खून का प्रवाह होता है, तो इसमें से एक अलग सी आवाज या वाइब्रेशन होती है, जिसे हार्ट मर्मर के नाम से जानते हैं। वीएसडी से जुड़ा हुआ मर्मर अनोखा होता है और अन्य कारणों से होने वाले मर्मर की तुलना में इसे डॉक्टर आसानी से पहचान सकते हैं।
  • मध्यम से बड़े आकार के वीएसडी के मामलों में, शिशु सामान्य से तेज सांसें लेता है और फीडिंग के दौरान थक जाता है।
  • वीएसडी से ग्रस्त शिशु दूध पीने के दौरान रोने लगता है या उसे पसीना आने लगता है।
  • वीएसडी से ग्रस्त शिशु का वजन बहुत ही धीमी गति से बढ़ता है।

पहचान

  • अगर हार्ट मर्मर दिखे, तो डॉक्टर आपको बच्चे के डॉक्टर एक पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट से परामर्श लेने की सलाह दे सकते हैं।
  • एक पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट, बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री का अध्ययन करते हैं और उसकी मेडिकल जांच करते हैं।
  • कार्डियोलॉजिस्ट छाती का एक्सरे या एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम करने की सलाह दे सकते हैं, जो कि दिल की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी की जांच करता है।
  • कार्डियोलॉजिस्ट इकोकार्डियोग्राम करने को भी कह सकते हैं, जो कि साउंड वेव्स के इस्तेमाल से हृदय की इमेज बनाने में मदद करते हैं। यह जांच जरूरी जानकारी भी उपलब्ध कराता है, जैसे दिल की बनावट, दिल के चैंबर्स द्वारा खून का प्रवाह, ब्लड प्रेशर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल।
  • अगर अतिरिक्त जानकारी की जरूरत हो, तो ब्लड प्रेशर और दिल में ब्लड ऑक्सीजन के स्तर को मापने के लिए एक कार्डियक कैथेटराइजेशन भी किया जा सकता है।

कॉम्प्लिकेशन्स

  • अगर वीएसडी मीडियम या बड़ा हो, तो बच्चे के दिल को खून पंप करने के लिए अधिक ताकत लगा कर पंप करने की जरूरत होगी। इससे हार्ट फेल हो सकता है। वीएसडी के मामले में दिल का बायां हिस्सा राइट वेंट्रिकल और शरीर, दोनों में ही खून पंप करता है। दिल के अतिरिक्त प्रयासों से हार्ट रेट बढ़ जाता है और शरीर को अधिक एनर्जी की जरूरत होती है। यह भी हार्ट फेलियर के कारणों में से एक है। हालांकि, यह लंबे समय के बाद देखा जाता है।
  • वीएसडी के साथ पैदा होने वाले बच्चे में विकास बहुत ही धीमी गति से होता है, क्योंकि वह शरीर की अतिरिक्त एनर्जी की जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी पर्याप्त भोजन लेने में सक्षम नहीं होता है।
  • वीएसडी के कारण एंडोकार्डाइटिस हो सकता है, जो कि दिल का एक इन्फेक्शन है।
  • अनियमित धड़कन और फेफड़ों में ब्लड वेसल का क्षत-विक्षत होना।

शिशु में वीएसडी का इलाज

  • डॉक्टर वीएसडी से ग्रस्त बच्चे के शरीर की एक्स्ट्रा एनर्जी की जरूरतों को पूरा करने के लिए हाई कैलोरी फार्मूला और ब्रेस्ट मिल्क सप्लीमेंट की सलाह देते हैं।
  • जब एक साल की उम्र तक प्राकृतिक रूप से वीएसडी ठीक नहीं हो पाता है, तो दिल के छेद के इलाज के लिए हार्ट सर्जरी की सलाह दी जाती है।
  • अगर बच्चे में हार्ट फेलियर से बचाव के लिए दवाएं देने की जरूरत हो या बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा हो, तो ऐसे में भी सर्जरी की सलाह दी जाती है।

वीएसडी से ग्रस्त शिशु की देखभाल

अगर शिशु एक छोटे वीएसडी से ग्रस्त पाया गया हो और उसमें इसके कोई लक्षण नहीं दिख रहे हों, तो पेरेंट्स को उसे कार्डियोलॉजिस्ट से नियमित चेकअप करवाना चाहिए। वीएसडी से ग्रस्त शिशु के लिए, उचित ओरल हाइजीन का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। क्योंकि मुँह में मौजूद बैक्टीरिया ब्लड में जा सकते हैं और दिल की अंदरूनी सतह में इन्फेक्शन पैदा कर सकते हैं। डॉक्टर, दिल को किसी भी इन्फेक्शन से बचाने के लिए, किसी मेडिकल या डेंटल प्रक्रिया से पहले, शिशु को एंटीबायोटिक प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। जिस बच्चे को वीएसडी होता है, उसे नियमित रूप से पीडियाट्रिशियन से चेकअप की सलाह दी जाती है, ताकि उसका सामान्य विकास हो सके। खेल-कूद और अन्य एक्टिविटीज के लिए भी डॉक्टर के निर्देशों का पालन करना चाहिए। 

2. एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट

दिल के दो ऊपरी चेंबर एट्रिया कहलाते हैं। दिल के बाएं और दाएं एट्रियम को अलग रखने वाले सेप्टम में एक छेद या खुले हिस्से को शिशुओं में एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट कहा जाता है। इस छेद या खुले हिस्से के कारण ऑक्सीजन युक्त खून लेफ्ट एट्रियम से राइट एट्रियम में चला जाता है। जबकि सामान्य स्थिति में लेफ्ट एट्रियम से ऑक्सीजन युक्त खून को फेफड़ों में नहीं बल्कि शरीर में जाना चाहिए और अगर ऐसा न हो, तो यह एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट या एएसडी कहलाता है। 

कारण

एएसडी के संभावित कारण ऊपर दिए गए वीएसडी के संभावित कारणों से ही मिलते-जुलते होते हैं। कुछ बच्चों में क्रोमोसोम या जींस में बदलाव के कारण उनके दिल में खराबी हो सकती है। 

शिशुओं में एएसडी के संकेत और लक्षण

  • एएसडी से ग्रस्त बच्चे को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।
  • उसे सुस्ती और थकान हो सकती है।
  • खून और तरल पदार्थ उसके फेफड़ों में इकट्ठा हो सकते हैं।
  • उसके पैरों और एड़ियों में तरल पदार्थ इकट्ठा हो सकता है।

पहचान

  • अगर एक हार्ट मर्मर देखा जाता है, तो डॉक्टर आपके बच्चे को पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट के पास ले जाने की सलाह दे सकते हैं।
  • पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री का अध्ययन करते हैं और मेडिकल जांच करते हैं।
  • कार्डियोलॉजिस्ट छाती का एक्सरे या एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम कराने को कह सकते हैं, जो कि दिल की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी की जांच करता है।
  • कार्डियोलॉजिस्ट इकोकार्डियोग्राम कराने को भी कह सकते हैं, जो कि साउंड वेव्स के इस्तेमाल से दिल की एक इमेज बनाता है। यह एएसडी की एक शुरुआती जांच होती है और यह कई जरूरी जानकारी भी देती है, जैसे दिल की बनावट, दिल के चैंबर्स के द्वारा खून का प्रवाह, ब्लड प्रेशर और दिल की पंपिंग क्षमता।

कॉम्प्लिकेशन्स

  • एएसडी की स्थिति में, दिल के दाएं हिस्से को और अधिक ताकत के साथ काम करना पड़ता है, जिससे अंत में दाईं तरफ का हार्ट फेलियर हो सकता है।
  • दाहिने एट्रिया में सूजन के कारण, हृदय की धड़कन अनियमित हो सकती है।
  • फेफड़े खून के थक्के को फिल्टर नहीं कर पाते हैं और ये शरीर में जा सकते हैं और आर्टरीज में खून के प्रवाह को ब्लॉक कर सकते हैं। जिसके कारण स्ट्रोक हो सकता है। लेकिन अगर एएसडी शुरुआती हो, तो खून के थक्के नहीं बनते हैं। खून के थक्के आमतौर पर वयस्कों में देखे जाते हैं।

शिशु में एएसडी का इलाज

  • एएसडी से ग्रस्त बच्चे को बीच-बीच में चेकअप करा लेना चाहिए, ताकि यह पता चल सके, कि एएसडी प्राकृतिक रूप से ठीक हो चुका है या नहीं।
  • 2 से 5 वर्ष की उम्र के बीच के जो बच्चे अभी भी एएसडी से ग्रस्त हों, उन्हें डॉक्टर इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी करवाने की सलाह देते हैं।

एएसडी से ग्रस्त बच्चे की देखभाल

अधिकतर मामलों में एएसडी सामान्य रूप से ठीक हो जाता है। इसके अलावा, एक छोटे एएसडी को किसी अतिरिक्त देखभाल या ध्यान की जरूरत नहीं होती है। सामान्य विकास और डेवलपमेंट की जांच के लिए एएसडी से ग्रस्त बच्चों को नियमित रूप से पीडियाट्रिशियन से जांच करवाने की सलाह दी जाती है। खेलकूद और अन्य गतिविधियों के लिए डॉक्टर के निर्देशों का पालन करना चाहिए। 

एएसडी और वीएसडी समेत, दिल की जन्मजात बीमारियां, अपने आप ही ठीक हो जाती हैं। मेडिकल साइंस और टेक्नोलॉजी में होने वाली तरक्की के कारण, कंजेनिटल हार्ट डिफेक्ट्स की पहचान और इलाज का बड़े पैमाने पर विकास हुआ है। लेकिन अगर आपका बच्चा कंजेनिटल हार्ट डिफेक्ट से जूझ रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें और उचित सावधानी बरतें। आपका शिशु एक स्वस्थ और प्रसन्न वयस्क के रूप में बढ़ेगा। 

यह भी पढ़ें: 

शिशुओं और बच्चों में हर्निया
शिशुओं में ऑटिज्म – लक्षण, कारण और इलाज
शिशु जन्म दोष – प्रकार, कारण, पहचान और इलाज

पूजा ठाकुर

Recent Posts

जादुई हथौड़े की कहानी | Magical Hammer Story In Hindi

ये कहानी एक लोहार और जादुई हथौड़े की है। इसमें ये बताया गया है कि…

1 week ago

श्री कृष्ण और अरिष्टासुर वध की कहानी l The Story Of Shri Krishna And Arishtasura Vadh In Hindi

भगवान कृष्ण ने जन्म के बाद ही अपने अवतार के चमत्कार दिखाने शुरू कर दिए…

1 week ago

शेर और भालू की कहानी | Lion And Bear Story In Hindi

शेर और भालू की ये एक बहुत ही मजेदार कहानी है। इसमें बताया गया है…

1 week ago

भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी | The Hungry King And Poor Farmer Story In Hindi

भूखा राजा और गरीब किसान की इस कहानी में बताया गया कि कैसे एक राजा…

1 week ago

मातृ दिवस पर भाषण (Mother’s Day Speech in Hindi)

मदर्स डे वो दिन है जो हर बच्चे के लिए खास होता है। यह आपको…

1 week ago

मोगली की कहानी | Mowgli Story In Hindi

मोगली की कहानी सालों से बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। सभी ने इस…

1 week ago