In this Article
छोटे बच्चों की त्वचा बहुत सॉफ्ट और नाजुक होती है, इसलिए उनकी त्वचा के लिए हम अपने अनुसार कुछ भी उठाकर उपयोग नहीं कर सकते। शिशुओं की त्वचा पर एक गलत प्रोडक्ट का उपयोग करने से उन्हें रैशेज, इरिटेशन, त्वचा में पपड़ी जमना और त्वचा ड्राई होने की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए बेबी प्रोडक्ट खरीदते समय आपको पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। बेबी की स्किन को सुरक्षित रखने के लिए आप जिन चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं, कैस्टर ऑयल भी उनमें से एक है ।
कैस्टर ऑयल बच्चों में त्वचा की कई सारी परेशानियों व स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को ठीक कर सकता है। इसका उपयोग कई वर्षों से हो रहा है। पर चूंकि हम छोटे बच्चों की त्वचा के बारे में बात कर रहे हैं इसलिए हम जानते हैं कि आपको इससे संबंधित कई सवाल व शंकाएं होंगी। इसीलिए यहाँ हम आपके सभी सवालों के जवाब लेकर ही आए हैं। कैस्टर ऑयल के गुणों और शिशुओं व बच्चों के बालों, त्वचा एवं शरीर में इसका उपयोग कैसे किया जाता है, ये सब जानने के लिए आगे पढ़ें। स्वाभाविक रूप से बच्चे के लिए इस तेल का उपयोग करने से पहले आपको इससे संबंधित सावधानियों के बारे में भी जान लेना चाहिए। हालांकि अपने बेबी के लिए इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछ लें।
कैस्टर ऑयल को रिसिनोलिन को एक्सट्रैक्ट करके निकाला जाता है जो कैस्टर के पौधे के बीज में पाया जाता है। इन बीज में 60% तक वेजिटेबल ऑयल होता है। कैस्टर के पौधे में रिसिन प्रोटीन होता है और यह जहरीला होता है। बीज से कैस्टर ऑयल को सिर्फ प्रोसेसिंग की मदद से ही निकाला जा सकता है।
कैस्टर ऑयल का मुख्य रंग पीला है। इसे कई चिकित्सीय उपायों के लिए उपयोग किया जाता है। कैस्टर ऑयल में फैटी एसिड बहुत ज्यादा होता है। इसमें एक प्रकार का फैटी एसिड मुख्य रूप से पाया जाता है और वह है रिसिनोलिक एसिड। कैस्टर ऑयल में मौजूद रिसिनोलिक एसिड इसे बहुत ज्यादा फायदेमंद बनाता है और इसे एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, एंटी-फंगल गुण और एंटी बैक्टीरियल गुण प्रदान करता है।
इसकी गंध बहुत तेज होती है पर इसका उपयोग साबुन, कॉस्मेटिक, टेक्सटाइल, ऑयल, दवा और अन्य कई प्रोडक्ट्स में रोजाना किया जाता है। कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल बच्चों में कब्ज की समस्या के लिए किया जाता है क्योंकि यह प्राकृतिक लैक्सेटिव होता है। लेबर को प्रेरित करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
कैस्टर ऑयल छोटे बच्चों के लिए सुरक्षित है। इसका उपयोग करने से बहुत सारे फायदे मिलते हैं। हालांकि यह बहुत जरूरी है कि बच्चों के लिए इसका उपयोग करते समय कुछ सावधानियां बरती जाएं। कैस्टर ऑयल का सही उपयोग करने से बच्चे की त्वचा को काफी आराम मिलता है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ठीक हो जाती हैं पर आपको इसका उपयोग पूरी सावधानी के साथ करना चाहिए। बच्चे की सेंसिटिव और फटी हुई त्वचा पर इस तेल का उपयोग करते समय ज्यादा सावधानी बरतना जरूरी है।
छोटे बच्चों के लिए कैस्टर ऑयल का उपयोग करने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं, आइए जानें;
छोटे बच्चों के लिए कैस्टर ऑयल का उपयोग एक विवाद का विषय है पर आमतौर पर यह माना गया है कि शिशुओं के लिए इस तेल का उपयोग किया जा सकता है और डॉक्टर भी यही सलाह देते हैं। हालांकि इसमें विवाद का सिर्फ यह कारण है कि यदि कैस्टर ऑयल का उपयोग ठीक से नहीं किया गया तो यह छोटे बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। यदि आप अपने बेबी के लिए कैस्टर ऑयल का उपयोग करना चाहती हैं तो इससे संबंधित कुछ बातों को जानना बहुत जरूरी है, वे इस प्रकार हैं;
छोटे बच्चों को कैस्टर ऑयल से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, आइए जानें;
कैस्टर ऑयल से फायदे होते हैं पर इसके साइड इफेक्ट्स अधिक घातक हैं। यदि इसका सही से उपयोग किया गया तो बच्चे की त्वचा की विभिन्न समस्याएं खत्म हो सकती हैं पर गलत तरीके का उपयोग करने से यह काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है।
पहले भी कहा गया है कि छोटे बच्चों के लिए कैस्टर ऑयल का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। यदि आप गर्भवती हैं तो इस प्रोडक्ट से दूर रहें क्योंकि इससे आपकी हेल्थ पर विपरीत असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:
सरसों के तेल से शिशु की मालिश करना – फायदे और खतरे
बच्चों के लिए ऑलिव ऑयल का उपयोग करने के स्वास्थ्य लाभ
बच्चे की मालिश के लिए बादाम का तेल – फायदे और सावधानियां
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…