बालकनी को डेकोरेट करने के 10 क्रिएटिव आइडियाज

बालकनी को डेकोरेट करने के 10 क्रिएटिव आइडियाज

घर में बालकनी की एक विशेष जगह होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह वो जगह है जो हमें नेचर से जोड़ती और एन्जॉय करने में मदद करती है। यह घर में वो जगह है जहाँ आप व्यस्तता से दूर शांति में एक कप चाय पी सकते हैं। घर के भीतर यह वह जगह है जहाँ आप अपने कम्फर्ट में बाहर का आनंद ले सकते हैं। कारण चाहे कोई भी हो पर आपको अपनी बालकनी को ऐसे पर्पस के लिए डेकोरेट करना चाहिए जिससे आपके जीवन में शांति और संतुष्टि आ सके। यदि बालकनी छोटी है तो फिक्र न करें क्योंकि इसे आप बहुत बेहतरीन तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं। आप बालकनी को खिलते फूलों या प्लांट्स और चमकती लाइट्स से डेकोरेट कर सकते हैं। 

बालकनी को सजाने के 10 बेस्ट आइडियाज 

यहाँ पर बालकनी डेकोरेट करने के कुछ इंट्रेस्टिंग आइडियाज बताए गए हैं, आइए जानें;

1. पुरानी चीजों का उपयोग करें 

यदि आपकी ओपन बालकनी है तो आप इसे लकड़ी की पुरानी चीजों से डेकोरेट करें, जैसे बैठने के लिए लकड़ी का स्टूल रखें। 

इसका यह फायदा है कि आप इसे अपनी बालकनी के साइज के अनुसार ही बैठने के लिए सुविधाजनक बना सकते हैं। 

2. ऐसी चीजों का उपयोग करें जिससे जगह बचे 

यदि आपकी बालकनी छोटी है तो आप इसमें ऐसी चीजें रख सकते हैं जिससे दो काम होते हों। जैसे आप प्लांटर-कम-लैपटॉप टेबल से इसे डेकोरेट भी कर सकते हैं और काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  

3. रेलिंग में डीआईवाई प्लांटर्स टांगें 

आप डीआईवाई डेकोरेशन में कुछ क्यूट प्लांटर्स भी बना सकते हैं और इसमें खिले हुए फूल व सब्जियां लगाकर रेलिंग को सजाएं। इससे आपकी बालकनी आपकी स्टाइल के अनुसार डेकोरेट होगी और इसमें ब्राइटनेस आएगी। 

4. झूला लगाएं 

यदि आप सोच रहे हैं कि आपको अपनी बालकनी के कोने में क्या रखना चाहिए तो आप इस कोने में एक प्यारा सा झूला लगा दें। इससे आप बालकनी में गर्मियों की शाम को अच्छी तरह एन्जॉय कर सकते हैं। इसमें बैठकर आप किताबें पढ़ें या सिर्फ झूलें। 

5. रंग बिरंगी चीजें रखें 

आप बालकनी में गार्डन का डेकोरेशन करके, इसमें रंग-बिरंगे रग्स लगाकर, कुशन, फूल और प्लांट्स रखकर इसे सुंदर व आकर्षक बनाएं। आप बालकनी के एक कोने में सुंदर सा चिड़ियों का घर भी बनाएं। 

6. फेयरी लाइट्स लगाएं 

आप अपनी बालकनी में फेयरी लाइट लगाकर अपनी शाम को कोजी बना सकते हैं। इससे बालकनी बहुत क्लासिक लगेगी। आप बालकनी में कैंडल्स रख सकते हैं या जापानी लैंप भी टांग सकते हैं। 

7. फ्लोर को इंट्रेस्टिंग बनाएं 

आप बालकनी में टाइल की फ्लोरिंग की जगह नकली घास का मैट या आउटडोर रग का उपयोग करें। इससे आपको बालकनी में वॉक करने में अच्छा लगेगा। 

8. लोहे का फर्नीचर रखें 

यह बालकनी को डेकोरेट करने के लिए सबसे जरूरी है। रॉट आयरन का फर्नीचर वॉटर-प्रूफ होता है और यह बारिश के दिनों में खराब नहीं होगा। इसे सॉफ्ट लुक देने के लिए आप बेहतरीन कुशन का उपयोग करें ताकि लोहे का फ्रेम न दिखाई दे। 

9. बेल वाले प्लांट्स लगाएं 

आप लकड़ी की स्लेट या मुड़ी हुई स्टील का उपयोग करके ट्रेलिस जैसा स्ट्रक्चर बना सकते हैं। इससे बेल वाले प्लांट्स को बहुत सपोर्ट मिल सकता है और बालकनी में लगे हुए ऐसे प्लांट्स बहुत सुंदर लगते हैं। 

10. नेचुरल रखें

भारत एक ऐसी जगह है जहाँ का तापमान गर्मियों में बहुत ज्यादा होता है इसलिए बालकनी को डेकोरेट करने के लिए नेचुरल चीजों का उपयोग करना बेहतर होगा। आप अपनी बालकनी को डेकोरेट करने के लिए इसे सीक, लकड़ी और टेराकोटा से फर्निश करें। 

आप बालकनी को डेकोरेट करने के लिए अनेकों आइडियाज का उपयोग कर सकते हैं और इसे अपने तरीके से आकर्षक बना सकते हैं। बालकनी को स्वर्ग की तरह सुंदर बनाने के तरीके जानने के लिए आप आगे पढ़ें। 

यह भी पढ़ें: 

घर की हवा को शुद्ध बनाने के लिए 8 इंडोर प्लांट्स
घर को साफ रखने के 12 प्रभावी तरीके
घर के बने इन एनर्जी बार से पाए झटपट ऊर्जा