In this Article
हिन्दू धर्म के अनुसार फसलों के महीने के पहले दिन को मकर संक्राति का नाम दिया गया है और इसे लोग हर साल 14 जनवरी के दिन बहुत धूमधाम से मनाते हैं। यह एक पावन त्योहार है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन अच्छी बातें और अच्छे काम करने से जीवन में खुशियां व समृद्धि आती है। मकर संक्राति का दिन मकर राशि में ज्योतिषीय बदलाव के लिए भी जाना जाता है। भारत एक कृषि प्रधान देश है इसलिए इस दिन हर किसान सूर्य भगवान से अच्छी और ज्यादा फसल उगने की कामना करता है। यह दिन सर्दियों के अंतिम दिन से भी जाना जाता है जो सभी के लिए एक नई शुरूआत और विश्वास लेकर आता है। मकर संक्रांति के दिन लोग मिठाइयां खाते हैं, पतंग उड़ाते हैं और दोस्तों व परिवार से भी मिलते हैं इसलिए आप सभी को प्यार के संदेश भी भेजें।
वैसे तो त्योहारों में लोग एक दूसरे से मिलते हैं और खुशियां बांटते हैं पर यह साल हर साल से थोड़ा अलग है। साल 2024 में यदि आप ज्यादा किसी से नहीं मिल पा रहे हैं या लोगों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं तो उन तक अपने दिल की बात यूनिक कोट्स में लिख कर व्हाट्सऐप, फेसबुक और मैसेज के माध्यम से पहुँचा सकते हैं। यदि आप पहले से ही मकर संक्रांति पर कुछ नए और बेहतरीन कोट्स, विशेस और मैसेज खोज रहे हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है। फर्स्टक्राई पेरेंटिंग हिंदी के इस आर्टिकल में मकर संक्रांति पर बेस्ट और यूनिक कोट्स, मैसेज और विशेस दिए हुए हैं जो आपके दिल की बातों को लोगों तक स्पष्ट रूप से पहुँचा सकते हैं।
मकर संक्रांति पर बेस्ट विशेस और मैसेज
यदि आप अपने परिवार, फ्रेंड्स और बच्चों को मकर संक्रांति पर बेस्ट और यूनिक मैसेज व विशेस भेजना चाहते हैं तो यहाँ पर बड़ों व बच्चों के लिए मकर संक्रांति पर बेस्ट मैसेज और कोट्स की लिस्ट दी हुई है, आइए जानें;
- पतंग की डोर सी लंबी उम्र आपको मिले और आपका भाग्य उस हवा की तरह हो जो पतंग को ऊंचाइयों तक ले जाती है। मेरी ओर से आपके पूरे परिवार को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाइयां!
- इस मकर संक्रांति आप और आपके परिवार पर सूर्य भगवान की कृपा बनी रहे और वे आपके जीवन को प्रकाश और नई उम्मीदों से भर दें। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
- मकर संक्रांति का यह त्योहार हमें हमेशा एक नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित करता है, जिसमें मिठास हो, खूब सारे रंग हो और खूब खुशियां हो, उसी प्रकार आपके जीवन में भी मिठास घुले, जीवन रंगों से भरा हो और आपको दुनिया की हर खुशी मिले। मकर संक्रांति की आप और आपके परिवार को बधाई!
- गंगा यमुना के तट पर सूर्य भगवान के दर्शन कर के उनसे इस संसार और मेरे प्रिय दोस्त के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता का वास हो इसकी कामना करता हूं। मेरे परिवार की ओर से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
- जैसे सूरज की किरणें हमें हर दिन फिर से एक नई शुरुआत करने की प्रेरणा देती है वैसे आप भी सूरज की किरणों की तरह हर दिन नई उम्मीदों से आगे बढ़ते रहे हैं यही कामना करते हैं। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
- जीवन में भले ही कितने संघर्ष क्यों न आ जाएं आप सूर्य की तरह अपनी चमक बनाएं रखें क्योंकि आपके चमकने से हमें ऊर्जा मिलती है। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
- मकर संक्रांति फसलों का त्योहार है, नई आशाओं का त्योहार है, आपके जीवन में यह त्योहार अच्छा भाग्य लेकर आए यही सूर्य भगवान से प्रार्थना है। हैप्पी मकर संक्रांति!
- ईश्वर करे आपके जीवन में प्यार, समृद्धि व वृद्धि आए और माँ लक्ष्मी आपको सौभाग्य, संपत्ति व खुशियां प्रदान करें। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- मीठी हो सबकी बोली, मीठे हैं तिल, मीठी रहे सबकी जुबान, मकर संक्रांति का यही है पैगाम। मुबारक को आपको संक्रांति का त्योहार। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- ईश्वर करे आप भी इतनी ऊंची उड़ान भरे जितनी आसमान में ये रंगीन पतंगे उड़ें। ईश्वर करे इस बार मकर संक्रांति आपके जीवन में खुशियों व प्यार बरसाए। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- सूर्य की दिशा बदलने के साथ एक नई शुरूआत हुई है। ईश्वर करे इस शुरूआत में आपकी सभी दिशाएं खुशियां, समृद्धि और शांति से भरी हों। हैप्पी मकर संक्रांति और बेस्ट विशेस।
- ईश्वर करे इस मकर संक्रांति रहे फसलों की भरमार, आप रहें सदा सुखी और खुश रहे आपका परिवार। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- ईश्वर करे आने वाली मकर संक्रांति आपके पूरे जीवन में खुशियां, प्यार और सौगात लेकर आए। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- मीठा गुड़ है और मीठा है दिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल, हर पल हो प्यार और हर पल रहे शांति, आपके जीवन में खुशियां करती रहें झिलमिल। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- इस नई शुरूआत में सूरज दे रोशनी हम सबको, ज्ञान का सागर बना रहे हमेशा, जीवन में मिले हर खुशी और समृद्धि आपको। हैप्पी मकर संक्रांति 2024
- इस मकर संक्रांति में फसलों से भरे रहें खेत, करें आप अच्छे कर्म और न रहे किसी बात का संदेह। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- सूरज के उगने के साथ ही हम ईश्वर से आपकी सफलता, सुख और समृद्धि की कामना करते हैं। आप हमेशा आगे बढ़ें और जीवन में सभी लक्ष्यों को प्राप्त करें। हपय मकर संक्रांति, 2024
- ईश्वर करे मकर संक्रांति का त्योहार आपके जीवन में लाए खुशियां हजार, मिट जाएं सभी दुःख आपके, और आप करें दिलों पर राज। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- आज के दिन मिले आपको समृद्धि, खुशी, प्यार और माँ लक्ष्मी का बना रहे सदा आशीर्वाद, हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- यह समय है साल के सबसे पहले त्योहार को खुशियों और प्यार से सेलिब्रेट करने का। आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की ढेरों शुभ कामनाएं। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- मकर संक्रांति जीवन में खुशियां और नई शुरूआत लाता है, प्यार और विश्वास लाता है, सफलता और आशीर्वाद लाता है। ईश्वर करे आपको यह सब कुछ मिले। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- सूर्य का प्रकाश चमके आपके जीवन में हर बार, ज्ञान और समृद्धि रहे हमेशा आपके पास और आप मनाएं खुशियों का यह त्योहार हर साल। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- जैसे आप मेरे जीवन में खुशियों का प्रकाश लाए, इस मकर संक्रांति आपके जीवन में भी खुशियों की सौगात आए। आपको और आपके परिवार को हैप्पी मकर संक्रांति।
- सभी कहते हैं मकर संक्रांति एक नई शुरूआत का त्योहार है, आप भी इस दिन अपने जीवन में एक नई शुरूआत करें और ढेरों खुशियां भर दें। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- इस प्यारे से संदेश के साथ मैं आपके साथ मकर संक्रांति मनाना चाहूंगी और सबमें सभी खुशियां व प्यार फैलाना चाहूंगी। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- आप भले ही दूर रहें पर हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ ही रहेंगी। ईश्वर सभी दुखों को आप से हमेशा रखे दूर। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
- इस मकर संक्रांति में आप पतंग उड़ाएं, मिठाइयां खाएं और प्यार व सकारात्मकता के साथ एक नई शुरुआत करें। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
हैप्पी मकर संक्रांति कोट्स
यहाँ मकर संक्रांति पर कुछ यूनिक कोट्स की लिस्ट दी हुई है, जानने के लिए आगे पढ़ें;
1 .तिल गुड़ बांट रहे हैं बच्चे,
मौज मस्ती का जमा माहौल,
रंगीन हो गया है आसमान पतंगों से,
सब प्यार बांट रहे मिल जुल कर,
2. कटे न डोर कभी इस पतंग की,
खुशियां रहें बरकरार आपकी,
सदा मिले जीवन में आपको सफलता
जैसे छुए पतंग ऊंचाइयां मस्त गगन की। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
3. सुख समृद्धि का वास हो,
सब अपनों के पास हो,
गुड़ की मिठास सा रहे यह साल,
यह मकर संक्रांति हम सब के लिए खास हो!
4. मीठे गुड़ और मीठे तिल की तरह
बना रहे मीठा ये साल आपका,
आप रहें हमेशा खुशहाल,
ऊंचाइयां छुए ये जीवन आपका। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
5. तिल गुड़ी की सुगंध, अपनों का प्यार
मकर संक्रांति जैसा न है कोई दूजा त्योहार
पतंग की उड़ान, आसमान पर लगी दुकान
बच्चे हो या बड़े कर रहे हैं मजे। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
6. मंदिरों में बजे घंटी, आरती की सजी है थाली,
जिंदगी में बनी रहें सभी खुशियां
और आपके जीवन में बनी रहे सूरज की लाली। हैप्पी मकर संक्राति, 2024
7.यदि हमसे है तिल तो गुल से हैं आप
मिठाई रहे हमसे तो मिठास बने आप,
ये है साल का पहला त्योहार,
चलो करें इस मीठे पर्व से नए जीवन की शुरूआत। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
8. हमसे हैं खुशियां तो हम पर किसका जोर है
आसमान में उड़ रही पतंगें चारों ओर हैं,
अपनी है पतंग और अपना है मांजा
उड़ी जा रही पतंग और कसी पीछे से डोर है। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
9. मीठे गुड़ और मीठे तिल की बात है,
उड़ रही है पतंग और बंधी डोर उसके साथ है,
हर दिन रहे सुखमय और पल मिले शांति
खुश रहें आप यह साल पहला त्योहार है। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
10. ईश्वर करे सबको मिले संपत्ति।
रहे हमेशा खुशियां, और रहे जीवन में शांति।
देखो आसमान में आ गया है सूरज
रंग–बिरंगी पतंगे भी उड़े दिन भर। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
11. गुड़ में है जैसा मीठापन,
वैसी ही खुशियां ले आया है जीवन,
सबके साथ आओ उड़ाए पतंग,
भरे आकाश में सुंदर–सुंदर विभिन्न रंग। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
12. बिन सावन न हो कभी बरसात
सूरज न डूबे तो न हो कभी रात
जीवन में मिलें आपको सफलताएं
और आप मनाएं हमेशा खुशियों का त्योहार। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
13. मीठी रहे आपकी वाणी और करें सब आपसे प्यार,
आप रहें हमेशा जीवन में खुशहाल
न आए कभी कोई गम और
आप मनाएं सबके साथ मकर संक्रांति का त्योहार। हैप्पी मकर संक्रांति, 2024
ईश्वर करे यह मकर संक्रांति का दिन आपके लिए खुशियों भरा हो और आपके जीवन में समृद्धि आए। आप मैसेज और कोट्स के माध्यम से सबके जीवन में खुशियां भरें और इस पवित्र त्योहार को सभी के साथ सेलिब्रेट करें, हैप्पी मकर संक्रांति 2024।