मेहंदी को अपने हाथों से कैसे निकालें – 10 उपाय जो आप आजमा सकती हैं

मेहंदी को अपने हाथों से कैसे निकालें - 10 उपाय जो आप आजमा सकती हैं

भारत त्योहारों का देश है और भारतीय महिलाएं विभिन्न त्योहारों और अलग अलग मौकों पर सजना संवरना पसंद करती हैं। मेहंदी हमारे देश में सौंदर्य का प्रतीक है! त्योहारों और शादियों के दौरान हाथों पर मेहंदी लगाना पवित्र माना जाता है। हालांकि, हममें से बहुत सी महिलाएं इसे नहीं लगाना चाहतीं क्योंकि कुछ दिनों के बाद बेरंग डिजाइन से छुटकारा पाना मुश्किल होता है। लेकिन अगर हम मेहंदी को अपने हाथों से हटाने के लिए कुछ आसान टिप्स साझा करें तो? यदि आप मेहंदी को अपने हाथों से हटाने के लिए कुछ प्रभावी घरेलू उपचारों के बारे में जानना चाहती हैं, तो इस लेख को पढ़ें।

हाथों से मेहंदी को हटाने के 10 आसान तरीके

हम सभी अपनी हथेलियों और पैरों पर मेहंदी की सुंदर डिजाइन लगवाना पसंद करते हैं, लेकिन यह कुछ समय बाद में बेरंग हो जाती और फिर वही डिजाइन बदसूरत दिखती है और आप इस बेरंग मेहंदी की डिजाइन से जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए विभिन्न तरीकों को आजमाती हैं। यकीनन आपने भी अलग अलग तरीके अपनाए होंगे ताकि यह छूट जाए, लेकिन आपको कोई खास नतीजा नहीं मिला होगा, तो अब इन उपायों को आजमाएं जो हमने नीचे बताए हैं। यहाँ कुछ आजमाए हुए घरेलू नुस्खे हैं जो आपके काम आ सकते हैं।

1. ऑलिव ऑयल 

ऑलिव ऑयल का उपयोग करने से आप अपने हाथों से धुंधली होती मेहंदी से पूरी तरह से छुटकारा पा सकती हैं।

आपको चाहिए

  • 3 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल  
  • 1 बड़ा चम्मच नमक

कैसे इस्तेमाल करें

  • एक बाउल में दोनों सामग्री लें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • बेरंग मेहंदी पर लगाएं और इसे 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
  • बाद में, अपने हाथों को ठंडे पानी से धो लें।
  • बेहतरीन रिजल्ट के लिए दिन में दो बार दोहराएं।

सावधानियां

नमक मेहंदी हटाने में मदद करता है, लेकिन आपको इसके साथ मालिश करने से बचना चाहिए क्योंकि यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुँचा सकता है।

2. नींबू

नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है जो आपके मेहंदी के रंग को हल्का करती है। यहाँ आप अपने हाथों से मेहंदी छुड़ाने के लिए नींबू का उपयोग कर सकती हैं।

आपको चाहिए

  • 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • एक मग पानी 

कैसे इस्तेमाल करें

  • पानी वाले मग में नींबू का रस डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस नींबू के पानी में अपने हाथों को 15 से 20 मिनट तक भिगोएं।
  • बाद में, ठंडे पानी से धो लें।
  • इस विधि को आप दिन में एक या दो बार आजमा सकती हैं।

सावधानियां 

  • नींबू में त्वचा को ड्राई करने की प्रवृत्ति होती है, इसलिए ध्यान रहे कि इस उपाय को आजमाने के बाद आप अपने हाथों पर एक अच्छे मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।
  • नींबू का रस हल्की सी जलन पैदा कर सकता है यदि आप इसे मामूली चोट या किसी कटी हुई जगह पर लगाती हैं तो। इसलिए अपने हाथों पर इसका उपयोग करते समय सावधान रहें।

3. गर्म पानी

हाथों से मेहंदी हटाने के लिए यह उपाय भी अच्छा काम करता है। गर्म पानी मेहंदी के कणों को ढीला करने में मदद करता है, जिसे आप आसानी से साफ कर सकती हैं।

आपको चाहिए

  • एक बाउल में गर्म पानी
  • एक लूफा

कैसे इस्तेमाल करें

  • 15 मिनट के लिए गर्म पानी से भरे बाउल में अपने हाथों को भिगोएं।
  • अपने हाथों को लूफा से रगड़ें।

सावधानियां 

  • लूफा सॉफ्ट हो, इस बात का खयाल रहे।
  • ध्यान रहे कि पानी बहुत गर्म न हो क्योंकि गर्म पानी आपकी त्वचा को जला सकता है।
  • इस उपाय के बाद, अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करें।

4. फेस एक्सफोलिएटर

हाथों से मेहंदी हटाने का एक और तरीका है कि फेस एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करके रगड़ें। स्क्रब के छोटे दानेदार कण आसानी से मेहंदी के दाग को हल्का करने में मदद करते हैं।

आपको चाहिए

  • एक फेस एक्सफोलिएटर

कैसे इस्तेमाल करें

  • हाथों को गीला करें। हथेली में थोड़ा एक्सफोलिएटर लें और इसे दो से तीन मिनट के लिए रगड़ें।
  • हाथों को ठंडे पानी से धोएं।
  • इस उपाय को रोजाना आजमाएं जब तक दाग मिट न जाएं।

सावधानियां 

  • बहुत ज्यादा रगड़ने से आपकी त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है। इसलिए धीरे से रगड़ें।

5. नमक

नमक एक बेहतरीन क्लींजिंग एजेंट है और इसे मेहंदी से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपको चाहिए

  • 3 से 4 बड़े चम्मच नमक
  • पानी का एक बड़ा बाउल

कैसे इस्तेमाल करें

  • पानी में नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • अपने हाथों को लगभग 20 मिनट के लिए पानी में भिगोएं।
  • बाद में, अपने हाथों को धीरे से लूफा का उपयोग करके रगड़ें और फिर अपने हाथों को धो लें।

सावधानियां 

  • हाथों को ज्यादा देर तक भिगोकर न रखें क्योंकि नमक आपकी त्वचा को रूखा बना सकता है।
  • बाद में एक अच्छा मॉइस्चराइजिंग लोशन लगाएं ।

6. क्लोरीन

क्लोरीन एक बेहतरीन कीटाणुनाशक के रूप में जाना जाता है और जब यह मेहंदी के संपर्क में आता है, तो इसमें एक केमिकल रिएक्शन होता है जो दाग से छुटकारा पाने में मदद करता है।

आपको चाहिए

  • क्लोरीन की कुछ बूँदें
  • एक बाउल पानी

कैसे इस्तेमाल करें

  • पानी में क्लोरीन मिलाएं और लगभग 15 से 20 मिनट के लिए इस पानी में अपने हाथों को भिगोएं।
  • ठंडे पानी से हाथों को धोएं और इसे हल्के से सुखा लें।

सावधानियां 

  • इस उपाय को आजमाने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें।
  • इस प्रोसेस के बाद अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें।

7. हाइड्रोजन परॉक्साइड

एक ऐसा सफाई एजेंट जो मेहंदी की डिजाइन से छुटकारा दिलाने में प्रभावी ढंग से काम करता है, वह है हाइड्रोजन परॉक्साइड। हाइड्रोजन परॉक्साइड में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो मेहंदी को हल्का करने में मदद करते हैं।

आपको चाहिए

  • 3 से 4 बड़े चम्मच डाइल्यूट हाइड्रोजन परॉक्साइड 
  • कुछ कॉटन बॉल्स  

कैसे इस्तेमाल करें

  • डाइल्यूट हाइड्रोजन परॉक्साइड के घोल में एक कॉटन बॉल भिगोएं और बेरंग मेहंदी की डिजाइन पर लगाएं।
  • कुछ मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें फिर गुनगुने पानी से धो लें।

सावधानियां 

  • इस उपाय को आजमाने से पहले एक पैच टेस्ट की सलाह दी जाती है।
  • लंबे समय तक अपनी त्वचा पर इस घोल को लगाए न रखें।

8. फेशियल ब्लीच

मेहंदी को हल्का करने के लिए आप अपने चेहरे पर लगाने वाले नियमित ब्लीच का उपयोग कर सकती हैं।

आपको चाहिए

  • चेहरे का कोई भी ब्लीच प्रयोग करें 

कैसे इस्तेमाल करें

  • निर्देशों के अनुसार ब्लीच को मिलाएं और अपने हाथों पर लगाएं।
  • एक बार जब यह सूख जाए तो हाथों को ठंडे पानी से धो लें।

सावधानियां

  • इस उपाय को आजमाने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें क्योंकि ब्लीच जलन और खुजली का कारण बन सकता है।
  • इस मेथड को आजमाने के बाद धूप में बाहर न निकलें।

9. बेकिंग सोडा और नींबू का रस

बेकिंग सोडा और नींबू का रस भी हाथों पर मेहंदी को हल्का करने में मदद करता है।

आपको चाहिए

  • 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा
  • 3 से 4 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • आवश्यकता होने पर पानी की कुछ बूंदें

कैसे इस्तेमाल करें

  • सभी सामग्रियों का उपयोग करके एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और हाथों पर लगाएं।
  • 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।

सावधानियां 

  • बेकिंग सोडा में अपघर्षक गुण होते हैं और यह त्वचा के लिए हार्ड हो सकता है, इसलिए इस उपाय को आजमाने के बाद अपने हाथों को मॉइस्चराइज करें।

10. टूथपेस्ट

टूथपेस्ट के तेज और अपघर्षक गुण मेहंदी को हटाने में मदद करते हैं।

आपको चाहिए

  • 2 बड़े चम्मच टूथपेस्ट  

कैसे इस्तेमाल करें

  • टूथपेस्ट को अपने हाथों पर लगाएं और सूखने दें।
  • सूखे टूथपेस्ट को रगड़ें और ठंडे पानी से धो लें।

सावधानियां 

  • इसके लिए एक पैच टेस्ट करना बहुत जरूरी है, क्योंकि टूथपेस्ट आपकी त्वचा के लिए हार्ड हो सकता है।
  • अपने हाथों को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें।

ऊपर बताए गए कुछ इंग्रीडिएंट से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है या उनसे हाथों में जलन हो सकती है, इसलिए आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप इनमें से कोई भी उपाय आजमाने से पहले अपनी त्वचा पर एक पैच टेस्ट जरूर करें।