शिशु

उम्र के अनुसार शिशु की ब्रेस्टफीडिंग की फ्रीक्वेंसी

आमतौर पर, शिशु जब जन्म लेते हैं, उसी पल से वे भूखे होते हैं और अपनी पहली सांस लेने के लगभग आधे घंटे के बाद ही, वे फीडिंग की शुरुआत करने के लिए उत्साहित होते हैं। नई माँ को ब्रेस्टफीडिंग के बारे में बहुत सी बातों की जानकारी होनी चाहिए। जिनमें से एक यह है, कि हर सेशन में कितना समय लगना चाहिए और दो फीडिंग्स के बीच कितने समय का अंतराल होना चाहिए। 

ब्रेस्टफीडिंग का एक सेशन कितना लंबा होना चाहिए?

आपका नवजात शिशु 20 मिनट से लेकर 45 मिनट के बीच कितने भी समय के लिए दूध पी सकता है। यह बच्चे के ऊपर निर्भर करता है। इस उम्र में शिशुओं को बहुत नींद आती है और इसलिए इसमें थोड़ा समय लग सकता है। आपको बच्चे को दोनों ब्रेस्ट में से दूध पिलाने पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप एक तरफ से शुरुआत करें और फिर बच्चे को डकार कराने के बाद दूसरी ओर से दूध पिलाएं। कुछ बच्चे एक ही ब्रेस्ट से दूध पीना पसंद करते हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखें, कि हर बार ब्रेस्टफीडिंग की शुरुआत करते समय अलग-अलग ब्रेस्ट से शुरुआत करें। 

आपको अपने बच्चे को कितनी बार ब्रेस्टफीड कराना चाहिए?

नवजात शिशुओं को दिन और रात में ज्यादातर समय दूध पिलाने की जरूरत होती है। इसलिए एक माँ के रूप में, आपको अपने बेबी के द्वारा दिए जाने वाले उन संकेतों की जानकारी होनी चाहिए, जिनसे उसके भूखे होने का पता चलता है। बच्चा जब भूखा होता है, तब वह अधिक चौकन्ना हो जाता है और वह हर उपलब्ध चीज को मुँह में लेने की कोशिश करने लगता है। 

1. पहले सप्ताह में फ्रीक्वेंसी

अगर बच्चा बहुत अधिक सोता है, तो आपको सलाह दी जाती है, कि आप हर 3 घंटे में एक बार उसे जगाएं और फिर उसे दूध पिलाएं। जहाँ आपको लग सकता है कि यह बहुत ज्यादा है, वहीं आपके बच्चे के स्वस्थ और मजबूत विकास के लिए यह जरूरी है, कि उसे पर्याप्त पोषण मिले और उसका वजन बढ़े। यानी कि, उसे दिन में कम से कम 12 बार दूध पिलाने की जरूरत है। 

2. दूसरे सप्ताह से 2 महीने तक फ्रीक्वेंसी

पहले सप्ताह में फीडिंग की फ्रीक्वेंसी की तरह ही, बेबी को भूख लगने पर दिन भर में 12 बार दूध पिलाने की जरूरत होगी। इस उम्र में, आपको अधिक आराम नहीं मिल पाएगा, क्योंकि आपको बार-बार उसे फीड कराना पड़ेगा। चूंकि, हर बच्चा अलग होता है, तो ऐसे में फीडिंग में लगने वाला समय और फीडिंग की फ्रीक्वेंसी भी दूसरे बच्चों से अलग हो सकती है। लेकिन आमतौर पर, इस उम्र में शिशुओं को हर 2 से 3 घंटे में एक बार दूध जरूर पिलाना चाहिए। 

3. 2 महीने और 6 महीने के बीच फ्रीक्वेंसी

बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता जाता है, दूध पीने की उसकी फ्रीक्वेंसी कम होती जाती है। हालांकि, अभी भी आपको दिन भर में कम से कम 6 बार दूध पिलाने की जरूरत पड़ेगी। 2 महीने की उम्र में बच्चे के ब्रेस्टफीडिंग की जो फ्रीक्वेंसी होती है, तीसरे महीने में वह कम हो सकती है और इसलिए बच्चे के दूध पीने की इच्छा भी धीरे-धीरे कम होती जाती है। 

4. 6 महीने और 12 महीने के बीच फ्रीक्वेंसी

6 महीने की उम्र तक शिशु स्तनपान को छोड़कर ठोस आहार की शुरुआत करने के लिए तैयार हो सकता है। ब्रेस्टफीडिंग के साथ-साथ बेबी को प्यूरी की हुई सब्जियों या सीरियल का पहला स्वाद मिलना चाहिए। इस उम्र में भी बच्चे को जरूरत पड़ने पर दूध पिलाने की जरूरत होगी। हालांकि इसकी फ्रीक्वेंसी 6 बार या इससे कम भी हो सकती है। 

कैसे पता करें कि बच्चे को पर्याप्त ब्रेस्ट मिल्क मिल रहा है या नहीं?

नई माँ के तौर पर कभी-कभी यह जानना मुश्किल हो सकता है कि बच्चे को पर्याप्त दूध मिल रहा है या नहीं। यहाँ पर कुछ तरीके दिए गए हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं:

  • प्राकृतिक रूप से, जन्म के पहले सप्ताह में आपके बच्चे का वजन घटता है। लेकिन इसके बाद उसका वजन बढ़ना चाहिए। इस तरीके से भी आपको यह पता चल सकता है, कि अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे विकास को मेंटेन रखने के लिए बच्चे को पर्याप्त दूध मिल रहा है।
  • ब्रेस्टफीडिंग के दौरान, शिशु की पॉटी की फ्रीक्वेंसी रोज एक से अधिक बार होनी चाहिए। हालांकि, कभी-कभी एक दिन स्किप हो जाना सामान्य है। दूसरे सप्ताह तक बच्चे की पॉटी का रंग गहरा पीला होना चाहिए। बच्चा कई बार पेशाब करता है और आप देखेंगी कि हर दिन लगभग 8 बार पेशाब करना सामान्य है।
  • अगर बच्चा अच्छी तरह से दूध पीता है, तो दूध पीने के बाद वह खुश रहता है और अच्छी तरह से खेलता है। बच्चे का खुश होना इस बात का संकेत देता है, कि सब कुछ ठीक है। अगर तुरंत दूध पिलाने के बाद भी बेबी चिड़चिड़ा रहता है, तो इसका मतलब है, कि उसका का पेट नहीं भरा है और उसे अधिक दूध पिलाने की जरूरत है।
  • फीडिंग के पहले आपके ब्रेस्ट सख्त और भारी होते हैं, क्योंकि उनमें दूध भरा होता है। लेकिन दूध पिलाने के बाद आपके ब्रेस्ट हल्के और मुलायम लगने चाहिए। यह इस बात का भी अच्छा संकेत है, कि आपके ब्रेस्ट में मौजूद सारा दूध बच्चे ने अच्छी तरह से पी लिया है। लेकिन अभी भी अगर दूध शेष है, तो इसका मतलब है कि उसने दूध अच्छी तरह से नहीं पिया है।
  • ब्रेस्टफीडिंग की फ्रीक्वेंसी भी इस बात का संकेत दे सकती है, कि बच्चे को पर्याप्त दूध मिल रहा है। शुरुआती छह महीनों के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा, कि हर बार डिमांड होने पर आप बच्चे को फीड कराएं। लेकिन, जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, यह फ्रीक्वेंसी भी कम होती जाती है। शुरुआती 2 महीनों के लिए, यह फ्रीक्वेंसी 24 घंटों में 12 बार होनी चाहिए और जैसे-जैसे बच्चा बढ़ता जाता है, तो 6 महीने तक यह संख्या धीरे-धीरे घटती जाती है और शिशु को दिन भर में केवल 6 बार दूध पिलाने की जरूरत होती है।

आयु चार्ट के द्वारा ब्रेस्टफीडिंग फ्रीक्वेंसी

फीडिंग को आपके लिए सिंपल बनाने के लिए, यहां पर एक ब्रेस्टफीडिंग फ्रीक्वेंसी चार्ट दी गई है, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं: 

उम्र फ्रीक्वेंसी वजन में बढ़ोतरी गीले डायपर गंदे डायपर
पहला सप्ताह 1 दिन में 8 से 12 बार शुरुआती 3 दिनों में 7% वजन का घटना, उसके बाद हर दिन 25 ग्राम वजन बढ़ना शुरुआती दो दिनों में केवल दो, सप्ताह के अंत तक इसकी संख्या 1 दिन में छह हो जानी चाहिए शुरुआती दो दिनों में कम से कम एक, सप्ताह के बाकी दिनों के लिए कम से कम 3
2 सप्ताह से 2 महीने 8 या अधिक हर सप्ताह 170 ग्राम प्रतिदिन 6 प्रतिदिन 3
2 महीने से 6 महीने 6 या अधिक हर सप्ताह 160 ग्राम प्रतिदिन 6 प्रतिदिन 3
6 से 12 महीने 3 से 4 बार हर सप्ताह 110 ग्राम प्रतिदिन 5 से 6 प्रतिदिन 1

लेकिन, एक शिशु कितनी बार दूध पीना चाहता है, यह उस पर निर्भर करता है। अपने नवजात शिशु की देखभाल करना थकावट भरा लग सकता है और दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने वाली सलाह भी आपको परेशान कर सकती हैं। बाकी तो सब ठीक है, लेकिन अगर आपसे यह कहा जाता है, कि अपने बच्चे को कम दूध पिलाएं, तो आपको इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए। जब तक आपके बच्चे की ब्रेस्टफीडिंग की फ्रीक्वेंसी इस गाइडलाइन के अनुसार सही है, तब तक आपको इसके बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर फिर भी आपको इसे लेकर मन में कुछ दुविधा या संदेह है, तो अपने डॉक्टर या लैक्टेशन कंसलटेंट से परामर्श लें। 

यह भी पढ़ें: 

ब्रेस्टफीडिंग के बारे में 15 भ्रांतियां और सच्चाई
बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने के फायदे और टिप्स
बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने की सबसे जरूरी चीजें

पूजा ठाकुर

Recent Posts

60+ दशहरा 2024 की शुभकामनाएं देने के लिए यूनिक कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस

नवरात्रि के नौ दिनों के उत्सव के बाद, दशहरा का त्यौहार आता है, जिसका सभी…

15 hours ago

60+ नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं, कोट्स, विशेज, मैसेज, शायरी और स्टेटस

नवरात्रि के नौ शुभ दिन माँ दुर्गा के नौ अवतारों के उत्सव और उनकी पूजा…

15 hours ago

दशहरा पर निबंध (Essay On Dussehra in Hindi)

जब त्योहार की बात आती है तो भारत का नाम सबसे आगे आता हैं, क्योंकि…

15 hours ago

बच्चों के लिए नवरात्रि से जुड़े दिलचस्प सवाल-जवाब

हम सभी बड़े ही विधि-विधान के साथ अपने घर में माता का स्वागत करते हैं…

15 hours ago

बच्चों के लिए नवरात्रि और दशहरे से जुड़ी कहानियां और तथ्य

हमारे देश में इतने त्योहार और उत्सव होते हैं जितने शायद ही किसी देश में…

15 hours ago

नवरात्रि में अपने घर को इको फ्रेंडली तरीके से सजाएं

नवरात्रि का त्योहार देवी दुर्गा और उनके सभी नौ अवतारों को समर्पित है और हर…

15 hours ago