In this Article
जुड़वां बच्चों के साथ गर्भावस्था के 30 सप्ताह पूरे करने के बाद आप यह जानकर बहुत खुश होंगी कि आपके गर्भ में पल रहे बच्चे डेढ़ महीने के हो गए हैं। आपकी गर्भावस्था का एक महत्वपूर्ण भाग पिछले महीने ही पूरा हो गया है। जब से आपको अपनी गर्भावस्था का पता चला है, अगर आपने इस बात पर ध्यान देना दिया है तो आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि अपनी गर्भावस्था के कितने मुश्किल दिन आपने बहुत अच्छी तरह से निकाल लिएं और पिछली तिमाही को भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। इस समय आपको बहुत थकान हो सकती है और आपको लग सकता है कि जल्द से जल्द आप अपनी गर्भवस्था के इस सफर को पूरा कर लें। सब कुछ अपने समय से ही होता है लेकिन फिर भी आप खुद को पूरी तरह से तैयार रखें अगर आपके बच्चे इस दुनिया में आने की जल्दबाजी में हों ।
यह सच है कि आप अपनी जुड़वां या एकाधिक गर्भावस्था के 30वें सप्ताह में बहुत ज्यादा उत्सुकता प्रदान करता है। ज्यादातर जुड़वां या एकाधिक गर्भावस्था के मामलों में 9 महीनों की अवधि पूरी नहीं होती है और समय से पहले ही डिलीवरी हो सकती है। आपको इस बारे में चिंता हो सकती है पर गर्भावस्था का 30वां सप्ताह आपके एकाधिक बच्चों के विकास के लिए बिलकुल सही है और यदि अभी डिलीवरी हो जाती है तो उनके जीवित रहने की संभावना भी अधिक होती है।
इस अवधि में गर्भ में पल रहे जुड़वां बच्चों की मानसिक वृद्धि बहुत तेजी से होती है और जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी बच्चे के अंग विकसित होते हैं ताकि जब उसका जन्म हो तब वह बिलकुल ठीक रहे। यदि यह प्रक्रिया अच्छी तरह से हो जाती है तो बाहरी पोषण प्राप्त करने के लिए पाचन तंत्र भी विकसित होता है। इस समय तक बच्चों का ज्यादातर विकास हो चुका होता है और अंत की कुछ चीजें होती हैं वह अगले 1-2 हफ्तों में पूरी हो जाती हैं।
गर्भावस्था के 30वें सप्ताह में जुड़वां बच्चों की हड्डियां पूरी तरह से विकसित हो जाती हैं। यह जानना जरूरी है कि जन्म के बाद बच्चों की हड्डियां आपकी हड्डियों की तरह मजबूत नहीं होंगी। हड्डियों का विकास हो जाता है किंतु उन्हें मजबूत होने में समय लगता है। इस समय गर्भ में पल रहे बच्चे की हड्डियां बहुत नर्म होती हैं जो बिना किसी नुकसान के बर्थ केनाल से शिशु को सरलता से निकलने में मदद करती है और बाद में बच्चे को चलने में मदद करती हैं।
अब बच्चे के फेफड़ों का विकास भी पूरा होने ही वाला है और डिलीवरी की नियत तारीख भी सामने है । गर्भावस्था के 30वें सप्ताह में कुछ बच्चों के फेफड़े पूरी तरह से विकसित हो चुके होते हैं और वे माँ के गर्भ में सांस लेना शुरू कर देते हैं। यदि आप इस दौरान अपने गर्भ में हिचकियां महसूस करती हैं तो इसका मतलब है कि बच्चों के फेफड़े ठीक से काम कर रहें हैं।
जुड़वां गर्भावस्था के 30वें सप्ताह में बच्चों की लंबाई पिछले हफ्ते से अधिक हो जाती है और इस वक्त तक वे 38-40 सेंटीमीटर के हो जाते हैं। यद्यपि बच्चों का वजन लगभग 1.3 किलो हो सकता है इसलिए आपको अपने गर्भ में हर पल उनकी मौजूदगी का एहसास होगा। यदि आपने मार्केट में थोड़ा बड़ा खीरा देखा होगा तो आप अंदाजा लगा सकती हैं कि आपके गर्भ में पल रहे जुड़वां या इससे अधिक बच्चों का आकार कैसा हो सकता है।
आपकी गर्भावधि के 30वें सप्ताह में किसी भी तरह का शारीरिक बदलाव आपके लिए नया नहीं होगा। हालांकि इस समय आपके व्यवहार में कुछ निम्नलिखित बदलाव आ सकते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए, आइए जानते हैं;
इस सप्ताह में भी ऐसा कुछ भी नया नहीं है जिसके कारण आपकी चिंता बढ़ सकती है। 30वें सप्ताह में भी समान ही लक्षण लगातार बने रहते हैं जिनसे आपको असुविधा हो सकती है, आइए जानते हैं;
लगातार पेट बढ़ना और त्वचा पर खिंचाव होने से यह आवश्यक है कि इस चरण में आप अपनी बेली का पूरा ख्याल रखें। इस समय आपके पेट में आंतरिक रूप से ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे यह कमजोर हो सकता है। पेट पर स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के लिए क्रीम का उपयोग करती रहें और अपनी शारीरिक ताकत को बनाए रखना भी जरूरी हैं क्योंकि यदि पहले से ही खयाल नहीं रखा गया तो डिलीवरी के बाद में पेट की चर्बी को कम करना कठिन हो सकता है। इस समय कुर्सी से उठना, लेटने के बाद उठकर बैठना, जैसे सरल कार्य करने का एक तरीका होता है जिससे आपके पेट पर दबाव नहीं पड़ता है।
जुड़वां या एकाधिक गर्भावस्था के दौरान कई महिलाएं 30वें सप्ताह में अल्ट्रासाउंड करवाती हैं। कभी-कभी यह स्कैन बायोफिजिकल परीक्षण के साथ किया जाता है जो गर्भ में पल रहे बच्चों की हृदय की धड़कन की जांच करने में मदद करता है और अन्य आवश्यक पैरामीटर की भी जांच करता है। यह एक नॉन-इनवेसिव या एडवांस अल्ट्रासाउंड है।
इस समय आपको प्रोटीन और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट की आवश्यकता बहुत ज्यादा होती है। आप अपने आहार में सीरियल और लीन मीट को शामिल करके इसे स्वस्थ बनाए रखने से आपको काफी मदद मिल सकती है। जिस भी खाद्य पदार्थ का सेवन आप करती है वह सभी गुणों से भरपूर होने चाहिए और इस दौरान प्रिजर्वेटिव और कच्चे खाद्य पदार्थों को बिलकुल भी न खाएं।
अब आप अपनी गर्भावस्था के 30वें हफ्ते में हैं और इस दौरान आपको निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए, आइए जानें;
चूंकि आप अपनी गर्भावस्था की यात्रा पूरी करने वाली हैं इसलिए कुछ ऐसी चीजें खरीदें जिससे आपकी देखभाल हो सके, जैसे;
गर्भावस्था के 30वें सप्ताह में अपने गर्भ में पल रहे जुड़वां या अधिक बच्चों के वजन पर ध्यान दें जो सुनिश्चित करता है उनका बेहतर विकास। हमेशा अपने डॉक्टर के साथ संपर्क में रहें और क्योंकि अब से किसी भी सप्ताह में आपकी डिलीवरी हो सकती है।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…