150 बच्चों के नाम जिनका अर्थ है भगवान का उपहार

150 लड़कों और लड़कियों के नाम जिनका मतलब है ईश्वर का उपहार

जब पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढना शुरू करते हैं, तो उनमें से कुछ लोग ऐसे नामों का सेलेक्शन करना पसंद करते हैं जिसका अर्थ ‘भगवान से मिला उपहार’ हो या इसी तरह का कोई मतलब हो। वैसे यह कहना तो सही ही है कि बच्चे वाकई भगवान का आशीर्वाद और तोहफा होते हैं। पेरेंट्स के लिए बच्चा एक चमत्कार ही तो है जो उनके जीवन में खुशी लाता है। कई बार कुछ कपल बच्चे की ख्वाहिश पूरी करने में आसानी से सफल नहीं हो पाते, लेकिन जब उन्हें ये खुशी मिलती है, तो वह उनके लिए भगवान की ओर से मिले किसी छोटे से खजाने से कम नहीं होती। इसलिए, वे अक्सर अपने बेबी के लिए एक ऐसे नाम को चुनना चाहते हैं जिसका अर्थ हो ‘ईश्वर की भेंट’।

150 लड़कों और लड़कियों के नाम जिनका अर्थ है भगवान का उपहार 

आपके बेबी का सही नाम चुनने में मदद करने के लिए, हमारे पास लड़कों और लड़कियों के नामों का एक बेहतरीन कलेक्शन है। हमने इसके लिए पॉपुलर और दुर्लभ दोनों तरह के नामों की लिस्ट तैयार की हैं। इनके बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें और अपने क्यूटी पाई के लिए एक लाजवाब नाम चुनें।

लड़कों के लिए नाम 

Baby names for boys

यहाँ हमने भारतीय बच्चों के कुछ चुनिंदा नामों का संकलन किया है, जिनका अर्थ होता है ‘ईश्वर का उपहार’। नीचे दिए गए नामों में से कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके दूसरे अर्थ भी होते हैं। ये नाम अलग-अलग धर्मों के लोगों के लिए भी सूटेबल हैं।

नाम  अर्थ
आद्या एक उपहार, अप्रतिम, उत्तम
आनम  भगवान गणेश का एक उपहार
आना  ईश्वर द्वारा प्रदत्त
अलय  एक दुर्लभ भारतीय नाम जिसका अर्थ है उपहार
अमरीस  जो भगवान द्वारा दिया गया हो
अनम  ईश्वर का आशीर्वाद
अता  इस नाम का अर्थ अरबी में उपहार होता है
अताउल्लाह एक और अरबी नाम जिसका अर्थ है ईश्वर का उपहार
अतिया  एक तोहफा 
अत्तम  भगवान का उपहार
अविशय भगवान का एक उपहार
अविताज ईश्वर का उपहार
अयान ईश्वर का एक उपहार, उगते सूरज की किरणें
अयांश भगवान का एक उपहार, माता-पिता का एक हिस्सा, सूरज की पहली किरणें
बद्रीप्रसाद भगवान ब्रद्रीनाथ का एक उपहार
बरकत आशीर्वाद
भानुप्रसाद सूर्य का एक उपहार
चंद्रदत्त चंद्रमा का एक उपहार
दैविक दिव्य, ईश्वर की कृपा
दक्षेश भगवान शिव
दत्ता एक उपहार
देवर्ष भगवान का एक उपहार
देवाशीष भगवान का आशीर्वाद
गौरलीन भगवान का उपहार
गुरबक्श गुरू का उपहार 
गुरदात गुरू का उपहार 
गुरलाल गुरू का प्रिय
हानन ईश्वर का अनुग्रहपूर्ण उपहार
हंस भगवान का उपहार
हिबाह भगवान का उपहार
हिशाल एक दुर्लभ नाम जिसका अर्थ उपहार होता है
इनाम ईश्वर से आशीर्वाद या उपहार
इवान भगवान का अनुग्रह और शानदार उपहार
जानी भगवान का उपहार
ज्वालाप्रसाद अग्नि के देवता द्वारा मनुष्यों को दिया गया एक उपहार
मति भगवान का उपहार, बुद्धि
मैथ्यू जो पृथ्वी पर भगवान के इनाम के रूप में पैदा हुआ है
मेघदत्त बादलों और बारिश के ईश्वर का एक उपहार
मेहरांश भगवान का उपहार
नाथन भगवान का उपहार
नवल उपहार 
नियामत उपहार
निहम भगवान का एक उपहार
निहित भगवान का उपहार, निहित
प्रदत्त भगवान का उपहार
प्रीश ईश्वर का उपहार, प्रिय
पृथु ईश्वर का उपहार, प्रचुरता
रामदत्त भगवान राम का उपहार
रेयान भगवान विष्णु, भगवान का आशीर्वाद, छोटा राजा
रेयोम ईश्वर का उपहार
रिहांश ईश्वर का उपहार
सागरदत्त सागर का एक उपहार
सनिल  भगवान द्वारा प्रदत्त
सयुज ईश्वर का उपहार, एक साथी
शौनित परमेश्वर की ओर से अनुग्रहपूर्ण उपहार
शिवप्रसाद भगवान शिव का उपहार
श्रीप्रसाद भगवान के हाथों मिला उपहार
स्कंदप्रसाद भगवान स्कंद या कार्तिकेय का उपहार
सोनू ईश्वर का उपहार, शुद्ध सोना, सुबह
सोनम जिस पर ईश्वर का हाथ हो, भाग्यशाली
सौगात एक उपहार, प्रबुद्ध
सुदय ईश्वर द्वारा दिया गया एक शुभ उपहार
थवासेलवन दक्षिण भारत में एक लोकप्रिय नाम, जिसका अर्थ है ईश्वर का उपहार
थवपालन ईश्वर का उपहार 
तोहा एक भेंट जो स्वयं भगवान ने दी
उकेश ईश्वर का उपहार
उपहार भेंट
उपयन एक भेंट
वरम एक वरदान
वरसीरत भगवान का एक सुंदर उपहार
विष्णुदत्त भगवान विष्णु द्वारा दिया गया एक उपहार
वहाब उपहार, आशीर्वाद
यदन ईश्वर का उपहार, ईमानदार
यानीश भगवान की भेंट
ज़ुबैद वह जो उपहार के रूप में दिया गया हो

लड़कियों के लिए नाम

Baby girl names

लड़कों के लिए अद्भुत नामों के साथ, हमने लड़कियों के भी ऐसे नामों की लिस्ट तैयार की है जिनका अर्थ ‘भगवान का उपहार’ या ‘स्वर्ग से मिला आशीर्वाद’ होता है।

नाम  अर्थ 
आदृशा ईश्वर द्वारा प्रदत्त उपहार
आक्षा ईश्वर से आशीर्वाद
आहुक ईश्वर का उपहार
आंशी भगवान का ऐसा उपहार जो हर कोई चाहता है
आन्वी ईश्वर की ओर से एक आनंद देने वाला उपहार
आरिआनी शुद्ध, पवित्र, ईश्वर का उपहार
आव्या ईश्वर का उपहार
ऐशी ईश्वर का उपहार और आशीर्वाद
अक्षदा भगवान के आशीर्वाद की अभिव्यक्ति
अमरीशा जो भगवान के उपहार के रूप में मिला हो
अनंती भगवान का उपहार
अनहिती एक उपहार, दान
अतया अल्लाह की ओर से मिली लड़की
अविशा ईश्वर द्वारा दिया गया उपहार 
दयशा ईश्वर का उपहार
दीश्ना एक उपहार, प्रसाद
देवयानी देवी, दैवीय शक्ति से मिला हुआ
ध्रुमी भगवान का मिला उपहार, दिव्य
दिहा भगवान का आशीर्वाद, एकांतवासी
डोरोथी भगवान का आशीर्वाद
जिया भगवान का अनुग्रहपूर्ण उपहार
गुरदिता एक पंजाबी नाम जिसका अर्थ है गुरू का उपहार
हंसवी ईश्वर का उपहार, हंस
हरनूर ईश्वर का उपहार
इनाया भगवान की एक लड़की
ईशा पवित्रता का उपहार
इवानी भगवान की भेंट
जैनी भगवान का आशीर्वाद, विजयी
जर्शिका भगवान का मिला उपहार 
जेनिका ईश्वर की ओर से एक अनुग्रहपूर्ण भेंट
जोश्विका एक उपहार, देवी दुर्गा
करिश्मा एक चमत्कारी उपहार
कियारा भगवान का अनुग्रह उपहार
क्रिवा भगवान का उपहार, अद्वितीय
मनहा अल्लाह से मिला उपहार
मिन्नत अल्लाह की तरफ से उसकी दयालुता के प्रतीक के रूप में मिला हुआ उपहार 
मिशाए प्रेम का उपहार
मिश्का जो ईश्वर के उपहार के रूप में मिली हो
मूनम  एक उपहार जो अल्लाह के आशीर्वाद के साथ मिलता है
नैती एक छोटा प्यारा उपहार
नायरा भगवान का एक उपहार
निसा ईश्वर का उपहार
नज़ीना अल्लाह से मिला एक खूबसूरत उपहार, प्रेम
नईमा ईश्वर का एक उपकार
निर्विता भगवान का उपहार
निश्विका एनर्जी से भरपूर
ओश्नी भगवान का एक अनमोल उपहार
ओएशी भगवान का अनमोल उपहार
ओमिका भगवान का उपहार या आशीर्वाद
परिशा  एक परी, भगवान का आशीर्वाद
पियांशी भगवान का उपहार, किसी प्रियजन का अंश 
प्राह्या भगवान का उपहार
प्रजीता एक कीमती उपहार
प्रेशा भगवान द्वारा मिली प्रतिभा के साथ जन्मी लड़की 
रिश्ना भगवान द्वारा खुशी से दी गई भेंट 
रून्ही ईश्वर का आशीर्वाद, उपहार/ कर्तव्य 
सानी एक उपहार या एक इनाम
सेविओना ईश्वर का उपहार
शवीना ईश्वर की एक भेंट
शीना ईश्वर का उपहार, चमक
शिज़ा एक सुंदर उपहार
श्रेता सोना, सुंदरता, भगवान द्वारा दिया गया उपहार
तायजा ईश्वर का उपहार, एक छोटा रत्न
तंज़ीमा एक अद्भुत उपहार जो आकाश से पृथ्वी पर उतरा है
थवमणी भगवान का उपहार
उमनिआ एक भेंट
उपडा एक उदार उपहार
वान्या  एक उपहार, वन की देवी
वेंसी भगवान की भेंट, प्राचीन
वानिया अल्लाह का तोहफा, मोती
याना  ईश्वर का उपकार
यशोथा भगवान द्वारा मिला उपहार, मैत्रीपूर्ण
यश्वी भगवान का मिला उपहार 
योआना ईश्वर का उपहार
ज़ोबिआ जिस पर ऊपरवाले का हाथ हो

 

परिवार में बच्चे का जन्म किसी चमत्कार से कम नहीं होता है और कई माता-पिता कई बार कोशिश करने के बाद ही यह खुशी पाने में सफल होते हैं और इसीलिए वे अपने बच्चे को भगवान का उपहार मानते हैं। अब जब आपके पास इतने सारे ऑप्शंस हैं, तो आप अपने बेबी को कुछ ऐसा नाम दे सकते हैं जो जीवन भर आपको उसके ईश्वर का उपहार होने की याद दिलाता रहे।

यह भी पढ़ें:

बच्चों के 250 अनूठे और बेहतरीन नाम