जन्मदिन हर किसी के लिए एक बहुत ही खास दिन होता है, चाहे वो किसी भी उम्र का हो। यहाँ तक कि अगर बच्चा सिर्फ एक साल का है, तब भी उसका जन्मदिन उसके माता-पिता के लिए बहुत अहमियत रखता है। बच्चे का पहला जन्मदिन इस बात का संकेत होता है कि अब वो अपने आस-पास के सभी लोगों को पहचानने लगा है उनके साथ घुलने मिलने लगा है और इसमें कोई संदेह नहीं कि सभी पेरेंट्स को ऐसा लगता कि उनका बच्चा बहुत जल्दी एक साल का हो गया।
चाहे आप माता-पिता, चाचा-चाची या फिर बर्थडे पार्टी में आए हुए मेहमान हों, आपको बच्चे के पहले जन्मदिन पर उसे विश करना चाहिए। हालांकि बच्चा अभी बहुत छोटा है यह समझने के लिए आप उससे क्या कहना चाहते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यह बात इतनी मायने नहीं रखती जितना कि आपका बच्चे के पहले बर्थडे पर उसे विश करना। आइए लड़कों और लड़कियों के पहले जन्मदिन की शुभकामनाओं पर नजर डालते हैं, जिन्हें आप बच्चे से अपने रिश्ते के आधार पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इन शुभकामनाओं को बच्चे के पेरेंट्स को व्यक्तिगत रूप से दे सकते हैं, या यदि आप स्वयं बच्चे के माता-पिता हैं, तो बैनर पर ये विशेस लिखवा सकते हैं।
लड़की के लिए फर्स्ट बर्थडे विशेस
आपकी उस प्यारी सी नन्ही परी का पहला जन्मदिन दिन आ रहा है, जो आपके पूरे परिवार की जान है। चाहे वो आपकी बेटी हो, भतीजी, भांजी, पोती या किसी दोस्त की बेटी हो, उसके पैदा होने से लेकर एक साल का ये सफर आपके लिए बहुत खास है। घर पर सब उत्सुक हैं क्योंकि लाड़ली गुड़ियां को इस दुनिया आए हुए एक साल हो गए हैं। भले ही आपकी लाड़ली अभी यह समझने के लिए छोटी है कि यह उसका पहला जन्मदिन मनाया जा रहा है पर जब वो बड़ी होगी तो उसे बेहद खास महसूस होगा। इसी बीच अगर कुछ अलग अंदाज में अपनी प्यारी सी लाड़ो को उसके पहले जन्मदिन पर हिंदी में नीचे दिए बेहतरीन कोट्स, विशेस और मैसेज के जरिए शुभकामना देंगे तो यह उसके जीवन भर के लिए बेहद प्यारा एहसास होगा।
बेटी के लिए बर्थडे विशेस
क्या आपकी नन्ही सी बच्ची अब एक साल की हो गई या होने वाली है? तो फिक्र न करें यहां आपको उसे विश करने के लिए एक से बढ़ कर एक मैसेज दिए गए हैं, जब वो बड़ी होगी और आपके लिखे संदेश को पढ़ेगी तो उसे महसूस होगा कि उससे कितना प्यार करते हैं। यहां आपकी बच्ची के लिए कुछ प्यारे और दिल से छू जाने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं।
- खूब सारे तोहफों को खोलना और खूब मस्ती करना, आज मेरी नन्ही सी गुड़िया को कितना काम करना है! यूँ ही अपनी मुस्कुराहट से हमारे घर के आँगन में खुशियां बिखेरती रहो।
- मुझे आशा है कि तुम बहुत होशियार, बुद्धिमान और मजबूत बनोगी, लेकिन फिर भी मेरे लिए तुम हमेशा मेरी नन्ही परी ही रहोगी!
- इसमें कोई संदेह नहीं है कि तुम्हारा हमारे जीवन में आना ईश्वर का सबसे बड़ा आशीर्वाद है और तुम्हारे जैसी बेटी पाना हर माता पिता का सपना होता है।
- आप मेरी छोटी प्यारी सी बिटिया हो। तुम्हें देखे बिना मुझे चैन नहीं आता है। तो, दुनिया में सबसे प्यारी बेटी को जन्मदिन मुबारक हो!
- यह मेरी बेटी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि यह उसके जीवन का पहला जन्मदिन है, तुम्हारा जीवन खुशियों से भरा हो। तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो!
- आप मेरी बहुत ही खास बेटी हैं, इसलिए हमारी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि हम अपनी इस शानदार बेटी को सब कुछ दे सकें!
- तुम्हारे साथ हमारा पहला वर्ष हमारे जीवन का सबसे खास समय है, हमारे जीवन को खुशियों से भरने के लिए तुम्हारा धन्यवाद, हैप्पी बर्थडे!
- मेरी छोटी राजकुमारी, हमारे दिलों पर राज करते हुए आप पूरे एक साल की हो गई हैं!
- मेरी बच्ची, हम तुम्हें कभी भी उतना खूबसूरत तोहफा नहीं दे सकते जितना खूबसूरत तोहफा हमने पिछले एक साल में आपसे पाया है।
- हमने जो तुम्हारे लिए केक बनाया उसका स्वाद याद रखने के लिए आप भले ही बहुत छोटी हैं, लेकिन तुम्हें हमारा प्यार हमेशा याद रहेगा कि अपकी बर्थडे को हमने खास बनाने के लिए हमने कितने प्रयास किए हैं, मेरी राजकुमारी को जन्मदिन कि ढ़ेर सारी बधाई!
- तुम्हें हमारे जीवन में आए हुए एक साल पूरा हो गया, यह वो दिन है जब ईश्वर ने हमारी झोली में बेशकीमती तोहफा दिया था, हमारे जीवन में इतना प्यार लाने के लिए शुक्रिया राजकुमारी!
- हमारा दिया कोई भी उपहार तुम्हारे पिछले 365 दिनों में दिए गए उपहार का मुकाबला नहीं कर सकता है। तुम्हारे साथ हर दिन हमारे लिए बहुत अनमोल है।
- दुनिया कि सबसे प्यारी लड़की को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- अपने इस खास दिन का आनंद लो, राजकुमारी! तुम हमेशा खुशियां पाने की हकदार हो।
- हमारी राजकुमारी को इस तरह बड़े होते हुए देखना हमारे जीवन का सबसे अच्छा नजारा रहा है! जन्मदिन मुबारक हो, मेरी बच्ची।
भतीजी/भांजी के लिए बर्थडे विशेस
आपके लिए आपकी भतीजी/भांजी ही सब कुछ है और आप उसके पहले जन्मदिन पर कोई बहुत प्यारा और खास संदेश देना चाहते हैं जो जीवन भर उसकी बेहतरीन यादों में से एक हो तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं नीचे दिए गए बर्थडे विशेस से अपनी भतीजी/भांजी का जन्मदिन यादगार बनाएं।
- मेरी प्यारी लाड़ो, तुम्हें जीवन में खूब सारा प्यार और सम्मान मिले, तुम्हारा हर जन्मदिन ऐसे ही शानदार हो! जन्मदिन मुबारक हो लाड़ो!
- आपका पहला साल इतनी जल्दी बीत गया और पता ही नहीं चला, मानो कल ही की बात लगती है जब हमने तुम्हारे जन्म की खबर सुनी थी। काश हम समय को रोक पाते!
- हैप्पी बर्थडे मेरी शुगर प्लम! तुम सबसे अच्छी और प्यारी भतीजी हो जिसे हर चाचा पाना चाहेगा।
- ईश्वर करे आपका हर दिन आज के दिन की तरह ही खास हो, मेरी प्यारी और खूबसूरत भतीजी को जन्मदिन मुबारक हो!
- हम प्रार्थना करते हैं कि तुम्हारे जीवन में इसी तरह आशीर्वाद बना रहे और तुम्हारे माता-पिता तुम्हें हमेशा ऐसे ही आशीर्वाद और प्यार देते रहें। जन्मदिन मुबारक हो, गुड़िया!
- जन्मदिन मुबारक हो, मेरी लाड़ली! ईश्वर करे आने वाले सालों में तुम्हें खूब सारी खुशियां मिलें ठीक उसी प्रकार जैसे पिछले एक साल में तुम हमारे जीवन में खुशियां लाई हो!
- मेरी प्यारी भतीजी को दिल से उसके जन्मदिन कि बधाई! ईश्वर करे तुम्हें कभी किसी चीज के लिए चिंता न करनी पड़े और तुम अपने जीवन में हमेशा हँसती खेलती रहो!
- चाहे मेरे जीवन में कितनी भी परेशानी क्यों ना आ जाए, लेकिन जब मैं तुम्हारा हंसता चेहरा देखता हूँ तो अपनी सभी फिक्र को भूल जाता हूँ! जन्मदिन मुबारक हो बेबी!
- मेरी छोटी बच्ची, तुम्हारे जीवन का हर साल इस साल की तरह खुशहाल गुजरे!
- तुम्हारे जैसी प्यारी बच्ची सिर्फ प्यार और खुशियों की हकदार है!
- आप भले ही वजन में कम हो और आकार में छोटी, लेकिन तुम्हारी मौजूदगी मेरे दिल को सुकून देती हैं।
- तुम्हारे जैसी एक प्यारी सी भतीजी होना सबके भाग्य में नहीं होता है, यह जन्मदिन तुम्हारे लिए हमेशा यादगार रहे!
- मैं कामना करता हूँ कि तुम जीवन में जो भी करो उसमें खुश रहो और तुम्हारा जीवन आशीर्वाद से भरा हो! जन्मदिन मुबारक हो, गुड़िया!
- तुम्हारी खूबसूरत मुस्कुराहट मेरे लिए दुनिया कि सबसे कीमती चीज है, तुम मेरे लिए किसी परी से कम नहीं हो। तुम भविष्य के सूर्य के समान भव्य हो। जन्मदिन मुबारक हो, नन्ही परी!
- जन्मदिन मुबारक हो, मेरी छोटी सी भतीजी! अपनी इस चमकदार और जूती में तुम बिल्कुल राजकुमारी लग रही हो, जन्मदिन कि बधाई हो गुड़िया रानी।
पोती के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
अगर कोई बच्चों के होने पर सबसे ज्यादा खुश होता है तो वो हैं उसके दादा-दादी और नाना-नानी और जब बात बच्ची के पहले जन्मदिन की हो तो वो कोई मौका नहीं छोड़ते इसे खास बनाने का, इसलिए यहां खासतौर पर आपकी पोती के लिए उसके पहले जन्मदिन पर बहुत प्यारे और दिल को भाने वाले मैसेज दिए गए हैं। आप इन संदेश को अपनी पसंद अनुसार किसी कार्ड पर लिख कर दे सकते हैं या फिर अगर आप सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना पसंद करते हैं, तो एक प्यारी सी फोटो के अपनी पसंद का कोई अच्छा सा मैसेज पोस्ट कर सकते हैं।
- आज हमारे घर की राजकुमारी का दिन है और हमारी नन्ही परी को पहला जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो, हमेशा खुश रहो और मुस्कुराती रहो!
- मेरी बच्ची जब से तू घर में आई है, तब से हमारे घर में खुशियां भी साथ लाई है। तुम्हारे दादा-दादी की तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, बिटिया रानी!
- हर दिन तेरी मुस्कान से पूरा घर रोशन हो जाता है। भगवान तुझे लंबी उम्र और ढेर सारी खुशियां दे बेटा। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
- बचपन में तेरे पापा को खिलाया और आज तुझे गोद में लेते हुए वही भावनाएं जाग जाती हैं। आज तू एक साल की हो गई, पर हमारे लिए अब भी गोद की गुड़िया है। जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार हमारी गुड़िया!
- तुम हमारी पोती नहीं बल्कि घर की लक्ष्मी हो। तेरे कदम हमारे घर में लक्ष्मी बनकर आए हैं। जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!
- हैप्पी बर्थडे मेरी राजकुमारी! तुम जैसी प्यारी हो, वैसा ही तुम्हारा ये खास दिन रौशनी, खुशियों से भरा हुआ हो। तुम हमारे घर की जान हो।
- हर दिन हम भगवान का शुक्र अदा करते हैं कि उसने हमें लक्ष्मी के रूप में इतनी खूबसूरत पोती बेटी और आज वो पूरे एक साल की होने वाली है। हैप्पी बर्थडे बच्चा!
- जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां मेरी प्यारी पोती! तू हमेशा मुझे अपनी चंचलता, खूबसूरती और मस्ती से हैरान कर देती है।
- मेरी जान, जब तू पैदा हुई थी, तभी से तुझसे दिल लग गया और समय का पता ही नहीं चला कि तू कब एक साल की हो गई। तुझे हर कदम पर अपना प्यार और आशीर्वाद भेजता हूं। जन्मदिन मुबारक हो!
- हमारी नन्ही सी परी आज एक साल की हो गई है और तेरी दादी की दिल से दुआ है कि तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहे, खुश रहे और स्वस्थ रहे। जन्मदिन मुबारक मेरी लाडो!
- तेरे पहले जन्मदिन पर दादी-दादा की तरफ से बहुत सारा प्यार, आशीर्वाद और दुआएं और तू यूं ही सबकी लाडली बनी रहे। जन्मदिन मुबारक हो बेटा!
- जब तुझे पहली बार गोद में लिया था, जैसे कल की ही बात हो। अब तू एक साल की हो गई और समय कैसे बीत गया पता ही नहीं चला। हैप्पी बर्थडे मेरी राजकुमारी!
- आज तुम्हारा पहला बर्थडे है, लेकिन तुम्हें पहली बार गोद में उठाना, तुम्हारी पहली मुस्कुराहट, सब कुछ याद है। पहले जन्मदिन पर ढेर सारी दुआएं बेटा, हैप्पी बर्थडे!
- मेरी लाडो तू दादा-दादी की नहीं बल्कि नाना-नानी की भी लाड़ली है। तुम मेरी बेटी की बेटी हो और तुम्हारे लिए हमारा प्यार दोगुना है। पहला जन्मदिन मुबारक हो मेरी गुड़िया!
- भले ही तुम छोटी सी हो, लेकिन अपनी मुस्कुराहट और शरारतों से पूरे घर को सिर पर उठा रखा है। हैप्पी फर्स्ट बर्थडे मेरी परी!
मेहमानों की ओर से बर्थडे विशेस
बच्चे का पहला जन्मदिन बहुत ही खास होता है, जिसमें ढेर सारी खुशियां और उसकी यादें जुड़ी होती हैं। आपको आपके खास दोस्त या दूर के रिश्तेदार ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर बुलाया है और आप बच्ची के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो आपके प्यार और आशीर्वाद से ज्यादा सच्चा तोहफा और क्या हो सकता है। तो बिना देर किए छोटी सी परी के लिए प्यारा सा मैसेज लिखें।
- मैं उम्मीद करता हूँ कि इस तुम इस जन्मदिन पर बहुत खास महसूस करो और खूब सारी मस्ती करो, ईश्वर करे तुम जो चाहो वो तुम्हें मिले!
- तुम सबसे कीमती उपहार हो जो शायद ही कोई तुम्हारे माता-पिता को दे सकता है। आज हमारे बीच एक बहुत ही प्यारी बच्ची है, जिसका आज बहुत ही खास दिन है!
- तुम चीनी से भी ज्यादा मीठी हो, तुम्हारे पास जो भी आता है वो तुम्हें देखकर खुश हो जाता है, इसलिए ज्यादा प्यारी बच्ची को ज्यादा सा प्यार!
- अपने इस खास दिन पर दिल खोल कर मस्ती करो, क्योंकि बेटियां कब बड़ी हो जाती हैं पता ही नहीं चलता! अपना हर पल खूब खुल के जियो, प्यारी सी गुड़िया को ढ़ेर सारा प्यार, तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो!
- सबसे प्यारी और शानदार बच्ची को, उसके जन्मदिन की शुभकामनाएं! हमे उम्मीद है तुम अपने पेरेंट्स का नाम खूब रोशन करोगी!
- यह बर्थडे मैसेज उस प्यारी सी बच्ची के लिए है, जिसने हमारे जीवन में आने के बाद से सभी को खुशी दी है! तुम एक परी का रूप हो प्यारी गुड़िया!
- इस प्यारी से बच्ची को उसके जन्मदिन पर ढ़ेर सारी प्यार और आशीर्वाद! तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरी प्यारी बच्ची!
- मैं हर साल तुम्हारे जन्मदिन पर ऐसे ही आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने चाहूँगी, दुनिया की सबसे प्यारी बच्ची को जन्मदिन मुबारक हो!
- एक बहुत ही खास दिन पर एक बहुत खास बच्ची को उसके जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आशा करती हूँ को आप दिन-ब-दिन खूब आगे बढ़ें और नाम कमाएं!
- तुम्हारे जैसी प्यारी सी बच्ची इस पृथ्वी पर एक उपहार कि तरह है! तुम्हारी यह मासूमियत सबका दिल मोह लेती है! जन्मदिन मुबारक हो, नन्ही परी।
- मुझे पूरा यकीन है कि तुम अपने माता-पिता की तरह एक बुद्धिमान, सुंदर व्यक्ति बनोगी। तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्यारी बच्ची!
- तुम्हारे माता-पिता असली मायने में एक सुपरहीरो की तरह हैं जो इतनी प्यारी बच्ची की देखभाल करते हैं। इस शानदार जन्मदिन की बधाई हो स्वीटहार्ट!
- चाहे तुम जाग रही हो या सो रही हो, हर तरह से तुम्हारा ये मासूम चेहरा लोगों को तुम्हारी ओर खींचता है। हमेशा इसी तरह से मुस्कुराती रहना, जन्मदिन की बधाई!
- तुम्हें दुनिया में आए एक साल हो गया है और इस एक साल के पूरे होने की और तुम्हारे जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- तुम्हें देखकर कोई भी अपने आसपास मौजूद इस मासूमियत सी भरी दुनिया की खूबसूरती को देख सकता है। तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं, छोटी राजकुमारी!
लड़के के लिए फर्स्ट बर्थडे विशेस
हर बच्चे के लिए उसका पहला जन्मदिन बहुत खास होता है लेकिन यादगार तब बनता है जब उसको यह समझ आती है कि उसके चाहने वालों ने उसके पहले जन्मदिन को इतना खास बनाया खासकर उसके माँ बाप और रिश्तेदारों ने, किस के लिए भी उसका पहला जन्मदिन और उससे जुड़ी हर चीज स्पेशल होती है तो क्यों न आप अपने बच्चे के लिए कुछ अलग करें जो उसके पास हमेशा रहे? यहाँ आपको आपके लड़कों के लिए पहले जन्मदिन की बहुत सारी बधाइयां दी गई हैं आप इनमें से अपनी पसंद का कोई अच्छा मैसेज अपने लाडले बेटे के लिए चुनें और जब वे बड़े होंगे और इसे पढ़ेंगे तो आपको गले से लगाकर थैंक्यू जरूर कहेंगे।
बेटे के लिए बर्थडे विशेस
हर माता-पिता यह चाहते हैं और उनका यह पूरा प्रयास होता है कि वो अपने राजा बेटे का जन्मदिन यादगार बनाएं। इस दिन उसके लिए दिल से लिखा गया एक छोटा सा संदेश भी बहुत मायने रखता है। यहां आपको जन्मदिन की कुछ शुभकामनाएं दी गई हैं जो आपके बेटे के पहले जन्मदिन की खुशी और आपके दिल में उसके लिए प्यार को और भी ज्यादा खूबसूरती से व्यक्त करने में मदद करेंगी।
- आज के दिन हर चीज तुम्हारे लिए बहुत खास है। प्यारे बेटे को जन्मदिन की बधाई!
- तुम्हारा ये जन्मदिन खुशियों, उजालों और मस्ती से तब तक भरा रहे जब तक तुम्हारा दूसरा जन्मदिन न आ जाए!
- तुम भले ही बहुत छोटे हो और अपने जन्मदिन के बारे में नहीं जानते, लेकिन हम तुमसे वादा करते हैं कि तुम्हारे इस जन्मदिन को हम बेहद शानदार और खास तरीके से बनाएंगे! तुम्हें पहला जन्मदिन मुबारक!
- मेरे बेटे, तुम अब एक साल के हो गए और यह हमारे लिए बहुत ही खास पल है। तुम्हें भले ही आज का दिन याद न रहे, लेकिन हम फिर भी इस दिन का जश्न मनाएंगे! मेरे राजकुमार को जन्मदिन मुबारक हो!
- आज का दिन बहुत ही शानदार है, भले ही तुम्हें ये दिन याद न रहे पर हमारे लिए आज का दिन हमेशा यादगार रहेगा, तुम्हें अपना पहला जन्मदिन बहुत मुबारक हो!
- तुम एक बहुत ही प्यारे बच्चे हो और तुम्हें अपने जीवन में सभी बेहतरीन चीजें मिलें जिसके तुम हकदार हो, इसलिए अपने पहले बर्थडे का खूब आनंद उठाओ मेरे राजकुमार!
- आज तुम्हारा पहला जन्मदिन है, मेरे छोटे से गुड्डे! हम तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं, हमारे जीवन में इतनी खुशी लाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
- आज बहुत ही खास दिन है और यह दिन तुम्हारा है! तुम्हें शायद इसके बारे में अभी न पता चले, लेकिन तुम्हें सभी लोग बहुत प्यार करते हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- तुम जल्द ही बड़े हो जाओगे और हम लोग तुम्हें बड़ा होते हुए देख रहे हैं! जन्मदिन मुबारक हो, मेरे बच्चे।
- हमारे पास दुनिया का सबसे अच्छा बेटा है और हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं। आज तुम अपने पहले बर्थडे का खूब आनंद लो! जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- मेरे बच्चे, हम तुम्हारे लिए एक अच्छे दिन की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आज के दिन तुम्हें खूब अच्छे अच्छे उपहार मिलें!
- आज के दिन तुम खूब धमाल करो और अपने बर्थडे केक व आइस क्रीम का खूब मजा लो, मेरे सुंदर बेटे को उसका जन्मदिन मुबारक हो!
- क्या आप एक साल का होने के लिए तैयार हैं? आप तैयार हो या न हो, लेकिन अब आप पूरे एक साल के हो गए हैं! मेरे बहुत ही प्यारे बच्चे को जन्मदिन कि बधाई।
- मैं तुम्हें इस पहले खूबसूरत जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ और मैं चाहता हूँ कि तुम्हें जीवन में खुशियां ही खुशियां मिले! जन्मदिन मुबारक हो, मेरे राजकुमार!
- मेरे बेटे, आज तुम्हारा बहुत बड़ा दिन है और मुझे आशा है कि तुम अपने पहले जन्मदिन में मजे करोगे, ऐसे ही हंसते खेलते रहो!
भतीजे/भांजे के लिए बर्थडे विशेस
अपने भाई या बहन का बच्चा खुद के बच्चे से कम नहीं होता है और अगर वो घर का पहला बच्चा हो सबका प्यारा वैसे भी बन जाता है यहां आपको घर के छोटा राजकुमार के लिए उसके पहले जन्मदिन पर चाचा या ताऊ जी की ओर से जन्मदिन की प्यारी शुभकामनाएं।
- हमारे साथ तुम्हारा पहला जन्मदिन बहुत मुबारक हो! तुम्हारे आने से हमारे घर खुशियां आई हैं , ईश्वर तुम्हें भी ऐसे ही हमेशा खुश रखे!
- हमे यकीन नहीं होता कि तुम एक साल के भी हो गए! हमेशा कि तरह तुम्हारा ये दिन भी बहुत खास हो और जीवन हमेशा सफल हो।
- आने वाले सभी सालों में ईश्वर तुम्हें अच्छी सेहत और तरक्की दें, तुम खूब कामयाब हो मेरे प्यारे भतीजे, तुम्हें अपना पहला बर्थडे मुबारक हो!
- तुम्हारे केक पर चाहे जितनी भी आइसिंग हो, लेकिन ये कभी तुम्हारे जितना मीठा नहीं हो सकता है। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे छोटे राजकुमार!
- इसमें कोई शक नहीं कि ईश्वर ने मुझे तुम्हारे रूप में दुनिया की सबसे प्यारी चीज दी है और हम इसके लिए हमेशा उनके आभारी रहेंगे, आई लव यू और तुम्हें अपना पहला जन्मदिन मुबारक हो!
- तुम्हारे पहले जन्मदिन पर तुम्हारा चाचा होने के नाते मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूँ! खूब मजे करो, तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो!
- पहला जन्मदिन मुबारक हो बच्चे! मैं जानता हूँ कि तुम यह सब याद रखने के लिए अभी बहुत छोटे हो, लेकिन मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ यहाँ तुम्हें सभी लोग बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।
- इतने छोटे होने के बावजूद भी तुमने हमारे दिल में बड़ी जगह बना ली, हम सब की आँखों के तारे को और घर दुलारे को हैप्पी बर्थडे!
- हम वो पल कभी नहीं भूलेंगे जब हमने एक साल पहले तुम्हारे दुनिया में आने खबर सुनी थी, समय कितनी जल्दी बीत जाता है, लेकिन हमारा प्यार तुम्हारे लिए हर रोज बढ़ता जा रहा है, मुझे बहुत खुशी है कि इस दिन को हम तुम्हारे साथ मना रहा हैं।
- मैं विश्वास नहीं कर सकता कि तुम पहले से कितने लंबे हो गए हो! हमारा आशीर्वाद और प्यार हमेशा बना रहेगा, खूब नाम कमाओ। मेरे छोटे राजकुमार को जन्मदिन की बधाई!
- मुझे पता है कि तुम नहीं जानते होगे कि यह दिन तुम्हारे और हम सभी के लिए अभी कितना महत्वपूर्ण है, लेकिन जब तुम बड़े हो जाओगे तब समझोगे कि तुम हमारे लिए कितना मायने रखते हो।
- आशा है कि तुम्हारा पहला जन्मदिन शानदार बीते! तुम इतने प्यारे हो जिसे हर कोई प्यार करना चाहे, ऐसे ही सबकी आँखों का तारा बने रहो, तुम्हें जन्मदिन की बधाई!
- हमने यह नहीं सोचा था कि तुम अपना जन्मदिन इतनी खुशी के साथ मनाओगे, हमें तुम्हें अपना केक एन्जॉय करते देखना अच्छा लग रहा है! हमारे लिए आप पूरी दुनिया में सबसे प्यारी चीज हैं, जन्मदिन मुबारक!
- बारह महीने पहले मैं इसी दिन एक प्यारे बच्चे का चाचा बना था! हमेशा हँसते रहो!
- मेरे लाडले, तुम आज एक वर्ष के हो गए हो! मुझे आशा है कि तुम जीवन में एक अच्छे इंसान बनोगे। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
पोते के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
अपने प्यारे पोते के पहले जन्मदिन की खुशी पर क्या आप उन्हें अपनी दिल की बात लिख कर कहना चाहते हैं तो यहाँ दी शुभकामनाओं में से कोई भी अपने पसंद मैसेज चुने और अपना प्रेम उनके लिए व्यक्त करें। बच्चों के लिए उनके दादा-दादी, नाना-नानी उनके का प्यार हमेशा यादगार होता है, इसलिए आपका यह अंदाज वो बड़े होने पर हमेशा याद रखेंगे।
- जिस दिन तुमने दुनिया में जन्म लिया, उस दिन से हमारे चेहरे पर मुस्कान और दिल में सुकून सा भर गया तुम हमारे लिए खुशियों का खजाना हो। हैप्पी बर्थडे प्यारे पोते!
- हमारे छोटे राजकुमार को पहला जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो! तेरे आने से घर में रौनक सी छा गई।
- मेरे प्यारे पोते, जब तुझे पहली बार गोद में लिया था, मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता, मुझे दादा बनाने का शुक्रिया। खुश रहो बेटा, हमेशा हंसते रहो। जन्मदिन मुबारक हो बेटा !
- हमारा बूढ़ा शरीर जब भी तेरी मुस्कान को देखता है, तो हमारी पूरी थकान मिट जाती है। तुम्हारा पहला साल तो पंख की तरह उड़ गया। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो!
- बेटा तू हमारे लिए एकलौता और सबसे बेस्ट पोता है। तेरे आने से हमारा बचपन एक बार फिर से लौट आया है। तेरा पहला बर्थडे मुबारक हो!
- मेरा बच्चा, तुम सिर्फ हमारी बेटी का बेटा नहीं हो बल्कि हमारी जान हो। तुम्हारे आने से हमें अपनी बेटी यानी तुम्हारी माँ का बचपन याद आ जाता है। नाना-नानी की तरफ से जन्मदिन मुबारक हो !
- मेरे राजा बेटा, यह आपका पहला जन्मदिन है और हमारी कामना है ईश्वर आपको बहुत लंबी उम्र दे। आज के इस खास मौके पर दादी-दादा का ढेर सारा प्यार और जन्मदिन मुबारक हो !
- आज भी तुम्हारी हंसी और किलकारियां याद हैं, जब तुम्हें पहली बार अपने हाथ में थामा था। दिल यही चाहता है कि तू हमेशा ऐसा छोटा ही बना रहे और कभी बड़ा न हो। पहला जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो!
- बेटा तू जितना प्यारा है, उतना ही हमारे लिए कीमती भी है। तू हमारे जिगर का टुकड़ा है और तेरे बिना हम अपना जीवन अब सोच भी नहीं सकते हैं। दादी-दादा तुझसे बहुत प्यार करते हैं। हैप्पी बर्थडे!
- तेरा पहला साल बहुत जल्दी निकल गया, अब आगे की पूरी जिंदगी तेरे सामने है। बस तू हमेशा मुस्कुराता रहे, खुश रहे और स्वस्थ्य रहे। पहला जन्मदिम मुबारक हो मेरे राजा बेटा !
- एक साल पहले तू घर में आया और सब कुछ बदल गया। तुम्हारे आने से घर में खुशियां आ गईं और हमारे दिल को सुकून मिल गया। पहला जन्मदिन मुबारक हो, बेटे!
- बेटा, अभी कुछ ही दिन हुए थे जब तू छोटा सा दुनिया में आया था और आज देखते-देखते एक साल बीत गए। तुझे हर दिन बढ़ता देखना, चलना, मुस्कुराना सब कुछ जैसे सपने जैसा लगता है। जन्मदिन मुबारक मेरे आंखों का तारा !
- कभी सोचा नहीं था कि अपने बेटे के अलावा किसी और से इतना करेंगे, लेकिन जब पोते के रूप में तू सामने आया और अब दिल में तू ही बस गया है। पहला बर्थडे बहुत खास है, बेटा हैप्पी बर्थडे!
- तेरे नन्हे कदम हमारे घर में पड़े थे मानों जैसा यह यह कल की ही बात हो। आज तुम पूरे एक साल के हो गए हो, भगवान तुम्हे हमेशा खुश रखे और जीवन में तुम बहुत सफल हो। जन्मदिन मुबारक मेरे हीरो !
- तुम सिर्फ हमारे पोते नहीं हो, बल्कि हमारे बुढ़ापे का सहारा भी होने वाले हो। तुझे बड़ा होते देखना हमारी सबसे ख्वाहिश है। पहला जन्मदिन मुबारक हो !
मेहमानों की ओर से बर्थडे विशेस
जब किसी बच्चे का पहला जन्मदिन होता है, तो घर के सभी लोग बच्चे को खुशी और प्यार से शुभकामनाएं देते हैं। ये बातें सिर्फ आज की खुशी नहीं दिखातीं, बल्कि ये भी बताती हैं कि परिवार और दोस्त मिलकर उसके अच्छे और खुशहाल भविष्य की मिलकर दुआ करते हैं और इस मौके को और भी खास बनाते हैं।
- तुम्हारा जीवन अब एक राजकुमार की कहानी की तरह है, इसलिए तुम इतनी जल्दी बड़े न हो, नहीं तो यह कहानी जल्दी खत्म हो जाएगी! तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे राजकुमार!
- तुम आराम से सो रहे हो, यह जाने बगैर कि तुम्हारा नाम क्या है और तुम कौन हो, लेकिन हमारे लिए तुम्हारी पहचान बहुत अनमोल है, जन्मदिन मुबारक हो!
- मेरे प्यारे बच्चे, तुम्हारे जीवन में हो सकता है कि मुश्किलें आएं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि तुम कभी हौसला नहीं हारोगे और तुम कभी भी चेहरे की ये मुस्कान और दिल में सबके लिए दया कभी नहीं खोएंगे! पहला जन्मदिन मुबारक हो!
- तुम्हें अपना एक साल मुबारक हो! तुम हमारे परिवार को संपूर्ण करते हो, क्योंकि तुम दुनिया के सबसे प्यारे बच्चे हो।
- तुम्हें अपनी बाहों में लेना और मुस्कुराते देखना मेरे लिए सबसे सुकून का पल होता है! तुम लाखों में एक हो, जन्मदिन मुबारक हो!
- तुमने हम सबका दिल चुरा लिया है और इसके बावजूद हम चाहते हैं कि तुम इसे हमेशा अपने पास रखो! पहला जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे छोटे से दिल के चोर!
- अपने जीवन को इस जन्मदिन अपने केक की तरह ही सुंदर बनाओ, जो उज्ज्वल और बहुत ही शानदार हो! जन्मदिन मुबारक हो, मेरे राजा बेटे!
- मेरे चाँद, मेरी आँखों के नूर मेरे दिल के चैन को उसके पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- जब तुम बड़े हो जाओगे तो तुम्हें प्यार करना मुश्किल होगा, इसलिए हम तुम्हें इस जन्मदिन पर खूब प्यार और दुलार करना चाहते हैं! मेरे छोटे से लाल को जन्मदिन मुबारक हो!
- हमें यकीन ही नहीं होता कि तुम एक साल के भी हो गए हो! तुम्हारा हर दिन बहुत अच्छा बीते, हमारा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है
- मेरे सबसे प्यारे बच्चे को उसके पहले जन्मदिन की बधाई! तुम्हारे आस-पास के सभी लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं और आपका भविष्य उज्ज्वल हो।
- हम आज तुम्हारे खास दिन पर हमेशा तुम्हारी खुशी की कामना करते हैं। तुम केवल एक ही बार एक साल के हो सकते हो, इसलिए अपने खास दिन पर खूब मस्ती और मजे करो! जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- तुम केवल एक साल के हुए हो और तब तुमने अपना भारी प्रभाव दुनिया पर डालना शुरू कर दिया है। तुम्हारा पहला जन्मदिन शानदार बीते!
- मेरे प्यारे गुड्डे, जब तुम इस दुनिया में आए, तो तुमने अपने आस-पास के सभी लोगों को खुश कर दिया था। हमे तुम्हें बड़ा होते हुए देखकर बहुत खुशी होती है, तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो!
- तुम इस शहर के सबसे प्यारे बच्चे हो और जब तुम गुस्सा करते हो तो बहुत प्यारे लगते हो! तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो, मेरे बेटू!
पहले बर्थडे पर बच्चे के लिए मजेदार विशेस और कोट्स
जब आपको किसी छोटे से बच्चे को पहला बर्थडे विश करना हो, तो उस मैसेज में थोड़ा प्यार, थोड़ी मस्ती और बहुत सारी क्यूटनेस होना जरूरी है। बच्चे को भले ही हमारे शब्दों की समझ न हो, लेकिन हमारे प्यार और एहसास को वो खूब समझते हैं। अगर आप अपने नन्हे से बच्चे या किसी के बच्चे को उसके पहले जन्मदिन पर कुछ मजेदार और प्यारा सा संदेश लिखना चाहते हैं, तो नीचे कुछ बेहतरीन बर्थडे मैसेज दिए गए हैं:
- तुम्हारा पहला जन्मदिन बेहद खास है क्योंकि तुम अपना केक अपने हाथों, पैरों या चेहरे पर खुद से ही लगा कर अपना जन्मदिन मनाओगे! जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- तुम अपनी अंगुलियों पर किसी को भी नचा सकते हो, फिर भी तुम सबके दुलारे हो! राजा बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- आज, हम तुम्हारे सामने अपने चेहरे पर केक लगा कर तुम्हारे पहले जन्मदिन को मनाएंगे! जन्मदिन की शुभकामनाएं!
- पहला जन्मदिन खूब सारे तोहफों से भरा हो, जन्मदिन कि बधाई मेरे दुलारे बेटे!
- एक साल में तुम्हें बड़ा होते हुए देखना मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत पल था! जन्मदिन मुबारक हो मेरे नन्हे राजकुमार!
- तुम्हारा हर साल इस साल की तरह ही खुशनुमा और खूबसूरत हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे!
- एक साल का होने का मतलब है अब तुम और भी ज्यादा लोगों के चहेते हो जाओगे! तुम्हारा हँसता चेहरा सबके चेहरों पर हँसी ले आता है, हमारे दिलों पर ऐसे ही राज करते रहो!
- आशा है कि तुम अपने जन्मदिन के हर सेकंड को खूब एन्जॉय करो!
- अपने गिफ्ट्स खोलो, गेम्स खेलो और खूब मजे करो, यह तुम्हारा जन्मदिन है और तुम्हारा पूरा अधिकार है कि इसे खुल कर एन्जॉय करो!
- अपने जन्मदिन पर सो मत छोटू! वरना तुम्हारे जन्मदिन पर मजे नहीं कर पाएंगे! तुम्हें पहला जन्मदिन मुबारक हो!
- हमारे छोटे से लाडले को पहला जन्मदिन मुबारक हो! तेरी एक मुस्कान ही हमारी पूरी दुनिया है।
- एक साल देखते-देखते तुम एक साल के हो गए हो, पर हमारे लिए तू हमेशा छोटा ही रहेगा। ढेर सारा प्यार मेरा बच्चा, हैप्पी बर्थडे!
- आज का दिन सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए खास है, क्योंकि आज हमारे घर की रौनक का जन्मदिन है। हैप्पी बर्थडे, प्यारे बच्चा!
- एक साल पहले तुम आई थी मेरी परी और उस दिन से ऐसा लगा जैसे हमारे घर लक्ष्मी आई हो। तू हमारी सबसे प्यारी खुशी है। हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग!
- हमें बहुत सालों से तुम्हे पाने के लिए प्रार्थना की और जब तुम हमारी जिंदगी में आए हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आज तुम्हारे पहले जन्मदिन में हमसे ज्यादा कोई खुश नहीं हो सकता है। हैप्पी बर्थडे!
बच्चे के पहले जन्मदिन के लिए प्यारी शुभकामनाएं
जब बात किसी बच्चे को उसके पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं देने की होती है, तो उसमें थोड़ी मस्ती और ढेर सारी मिठास शामिल करना हमेशा एक शानदार विचार होता है। आखिरकार, भले ही नन्हा सा बच्चा आपके शब्दों को न समझे, लेकिन उन शब्दों में छुपा प्यार और भावनाएँ उसके चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशी जरूर लाएंगी। अगर आप अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर कुछ मजेदार और प्यारी शुभकामनाएं ढूंढ़ रहे हैं, तो हमने आपके लिए एक प्यारी सी सूची तैयार की है। ये शुभकामनाएं न केवल उसका दिन रोशन करेंगी, बल्कि शायद उसे हंसी से खिलखिलाने पर भी मजबूर कर देंगी।
- पहला जन्मदिन मुबारक हो, नन्हीं सी जान! तुमने हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियाँ और प्यार भर दिया है। ऐसे ही हमेशा मुस्कुराते रहो और चमकते रहो।
- जैसे तुम खुद एक मिठास हो, वैसे ही तुम्हारा पहला जन्मदिन भी उतना ही प्यारा और अनमोल हो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, नन्ही परी!
- दुनिया की सबसे प्यारी बच्ची को पहला जन्मदिन मुबारक हो! तुम्हारा दिन हँसी, प्यार और बहुत सारे केक से भरा हो।
- वाह! एक साल हो गया तुम्हारी मासूम सी मौजूदगी ने हमारे जीवन को रोशन किया। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे शैतान!
- तुम्हारा पहला साल किसी जादू से कम नहीं रहा। दुआ है कि तुम्हारा दूसरा साल भी उतना ही खूबसूरत हो। हैप्पी बर्थडे बच्चा!
- एक साल पहले तुम हमारे जीवन में आईं और सब कुछ रोशन कर दिया। तुम्हारा यह पहला जन्मदिन अद्भुत जादू और खुशियों से भरा हो।
- पहला जन्मदिन मुबारक हो उस नन्ही सी जादू की पुड़िया को, जो हर दिन को खास बना देती है। ऐसे ही चमकती रहो और हर जगह खुशियाँ बांटती रहो।
- तुम्हारा यह पहला जन्मदिन हंसी और मस्ती से भरा हो, और तुम्हारे अपने तुम्हें चारों ओर से घेर लें प्यार के साथ। जन्मदिन मुबारक हो, प्यारे जादूगर!
- दुनिया के सबसे कीमती सी मंचकिन को पहला जन्मदिन मुबारक! तुम हमारी जिंदगी की खुशियों की गठरी हो, और हम खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं।
- बधाई हो! तुमने जीवन का पहला साल पूरा कर लिया, नन्हीं परी। दुआ है कि तुम हमेशा स्वस्थ, खुश रहो और हर तरफ खुशियां लुटाती रहो।
- पहला जन्मदिन मुबारक हो, मेरी छोटे से सुपरहीरो! तुम भले ही छोटे हो, पर तुम्हारे पास वो ताकत है जो सभी को खास महसूस करा सकती है।
- यकीन नहीं होता कि तुम अब एक साल की हो गई हो! तुमने बहुत कुछ सीखा है और हमें ढेर सारी खुशियाँ दी हैं। आने वाले जन्मदिन और भी प्यारे हों!
- दुनिया की सबसे प्यारी बच्ची को पहला जन्मदिन मुबारक हो! ऐसे ही मुस्कुराती रहो और दुनिया को और खूबसूरत बनाती रहो।
- तुम अभी सिर्फ एक साल की हो, लेकिन हमारे जीवन में तुम्हारा असर बहुत बड़ा है। पहला जन्मदिन मुबारक हो, हमारे परिवार के सबसे छोटे लेकिन सबसे चमकदार सितारे!
- उस नन्हीं सी प्यारी जान को पहला जन्मदिन मुबारक जिसने सिर्फ एक मुस्कान से हमारा दिल जीत लिया। हम इंतजार नहीं कर पा रहे कि तुम अपने जीवन में आगे कितनी अद्भुत चीजें करोगी।
बच्चे के पहले जन्मदिन के लिए सुंदर शुभकामनाएं
जब बच्चे का एक साल पूरा होता है, तब उसका सिर्फ जन्मदिन नहीं होता बल्कि उसके एक साल की मासूमियत, मस्ती और बहुत सारी यादें साथ होती हैं। पूरा साल जैसे पलक झपकते निकल जाता है और आप सोचते हैं कि कब आपका ये छोटा सा बेटा इतना बड़ा हो गया। बस अपने इन्ही जज्बातों में कहना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए नीचे दिए हैं कुछ साधारण, प्यारे और दिल छू लेने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई है।
- आज से ठीक एक साल पहले तुम हमारी जिंदगी में आए और सब कुछ बदल गया। तुम रोए, हंसे और हर दिन हमारे लिए खास बन गया। तुम्हारा पहला जन्मदिन हमारे लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, एक पूरी दुनिया की शुरुआत है। हैप्पी बर्थडे बच्चे !
- जब पहली बार तुझे गोद में लिया था, तो लगा जैसे सारी खुशियां बस हमें मिल गई हों। आज तुम एक साल की हो गई हो और अब हर दिन तुम्हारी शरारतों से और भी खूबसूरत बन गया है। हमारे लिए तुमसे ज्यादा कीमती कुछ भी नहीं है। पहले जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई मेरी परी !
- एक साल पहले जो छोटा सा फरिश्ता हमारे घर आया था, आज वो पूरे घर की जान बन गया है। तेरी हंसी, तेरी मासूमियत और तेरा भोला चेहरा हमें हर दिन जीने की वजह देता है। हैप्पी बर्थडे, हमारी दुनिया!
- पता ही नहीं चला ये साल कैसे उड़ गया, तेरे साथ हर पल इतना खास था कि वक्त का एहसास ही नहीं हुआ। तू जब मुस्कुराता है तो सारी थकान, सारे दुख दूर हो जाते हैं। तेरा पहला बर्थडे बहुत-बहुत मुबारक हो!
- तुम्हारी नन्ही मुस्कान में जैसे सारा सुकून छुपा है। तेरे बिना घर अधूरा था और अब तू है तो जैसे हर कोना जी उठा है। पहला साल पूरा हुआ, अब तुझसे और भी मस्ती की उम्मीद है। हमेशा खुश रह मेरा बच्चा!
- तुम्हारे पहले कदम, पहली आवाज, पहली मुस्कान, सब हमारी सबसे प्यारी यादें बन गईं हैं। तुम्हारा ये पहला बर्थडे सिर्फ तुम्हारे लिए नहीं बल्कि हमारे लिए भी एक जीत जैसा है। तू हमेशा यूं ही हमारे जीवन में चमकता रहे। जन्मदिन मुबारक हो !
- एक साल पहले तू आया तो हमारे लिए सिर्फ बच्चा नहीं बल्कि एक नया सपना भी साथ लाया है। अब जब तुझे देखकर ये साल याद करते हैं, तो बस शुक्र है उस ऊपरवाले का कि तू हमारे जीवन में आया।जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!
- तू हमारे लिए सिर्फ बच्चा नहीं लेकिन एक दुआ की तरह है जो भगवान ने कबूल कर ली है। ये एक साल तुम्हारे साथ ऐसे बीता जैसे जिंदगी को नई रौशनी मिल गई हो। पहला जन्मदिन मुबारक हो!
- तुम्हारी मासूम आंखों में हम अपनी पूरी दुनिया देखते हैं। तुम आई तो घर में रौनक ही नहीं, एक नई जिंदगी भी आ गई। तुम्हारा पहला जन्मदिन हमारे दिल के बहुत करीब है। हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस!
- इस साल ने हमें बहुत कुछ सिखा है।भले ही मेरी रातों की नींदें गईं, लेकिन तुझे निहारते हुए जो सुकून मिला, वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। हैप्पी फर्स्ट बर्थडे, हमारे सबसे प्यारे तोहफे!
- छोटी-छोटी बातें, नन्ही-नन्ही शरारतें और तुम हर दिन हमें मुस्कुराने की वजह देते हो। तुम्हारे लिए हमारी जान भी कुर्बान, जन्मदिन मुबारक हो बच्चा!
- मेरी प्रिंसेस तेरे कदमों की आहट से घर गूंजता है और तेरी हंसी से दिल को अलग ही सुकून देती है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरी जान !
- मेरा चैम्प, तू जितना छोटा है, उतनी ही बड़ी हमारी खुशी है। भगवान तुझे हमेशा खुश रखे। तुम हमारे घर का सितारा हो। हैप्पी बर्थडे मेरे घर के चिराग!
- जब तुम्हे पहली बार बाहों में लिया था, तुम्हारे नन्हे-नन्हे हाथ, मासूम सी मुस्कान तभी लगा तुम जैसा दुनिया में कोई नहीं है। पहला जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो!
- ये एक साल कितनी जल्दी बीत गया, पता ही नहीं चला। तू हर दिन हमारे लिए तोहफा बनकर आई। पहला जन्मदिन मुबारक को मेरी राजकुमारी!
जुड़वां बच्चों के पहले जन्मदिन के लिए शुभकामनाएं
जब बात जुड़वां बच्चों के पहले जन्मदिन की हो, तो जश्न भी दोगुना बढ़ जाता है। दो नन्हीं जानों का साथ में बड़ा होना, उनके पहले-खिलखिलाहट भरे पल, उनकी मासूम सी हरकतें, सबकुछ एकदम खास लगता है। तो किसी भी माता पिता के लिए यह दिन बेहद खास होता और खास लम्हों को खास तरह ही मनाया जाता है। नीचे जुड़वां बच्चों के कुछ प्यारी और मनमोहक जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई है आप पसंद से कोई भी चुनें और एक यादगार दिन बनाएं।
- हमारे घर में दो नन्हे फूल एक साथ खिले हैं और घर में खुशियों दोगुनी हो गई है। मेरे प्यारे ट्विन्स को पहला जन्मदिन मुबारक हो !
- एक नहीं, दो-दो खुशियां हमारी जिंदगी में आईं हैं और आज दोनों का स्पेशल दिन है। पहले जन्मदिन पर मेरे जुड़वां लड़कों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद !
- तुम दोनों क्यूटीज के साथ एक साल कब बीत गया, पता ही नहीं चला। अब तो घर बिना तुम्हारी शरारतों के अधूरा लगता है। हैप्पी बर्थडे !
- भगवान ने हमें एक नहीं बल्कि दो-दो फरिश्ते एक साथ भेजे हैं। दोनों को पहला जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो!
- एक जैसा चेहरा, एक जैसी मुस्कान, लेकिन दोनों की हरकतें बिलकुल अलग है। तुम दोनों जुड़वां भाई-बहन की जोड़ी के बिना ये घर कुछ भी नहीं। जन्मदिन मुबारक हो जुड़वां बही-बहन!
- तुम दोनों के आने से घर की रौनक दोगुनी हो गई और आज तुम लोगों के आए हुए पूरे 365 दिन पूरे हो गए हैं। तुम दोनों का जन्मदिन हमारी जिंदगी का सबसे प्यारा दिन है। जन्मदिन मुबारक हो बच्चों!
- हम भगवान से दुआ करते हैं कि तुम दोनों हमेशा साथ रहो, हंसते रहो और यूं ही सबका दिल जीतते रहो। पहले जन्मदिन की शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार!
- तुम दोनों बच्चों के आने से जन्मदिन पर केक डबल, मोमबत्तियां डबल और गिफ्ट भी डबल, क्योंकि आज दो खुशियों का दिन है। हैप्पी बर्थडे ट्विन्स!
- आप दोनों के आने से घर में जैसे दो चांद उतर आए हों। तुम दोनों जुड़वां बहनें नहीं, हमारे घर की लक्ष्मियां हो। पहला जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो राजकुमारियों!
- दो नन्हे कदम, दो प्यारी मुस्कानें और ढेर सारी मस्ती से भरे ये पहले साल के पल, तुम दोनों ने हमारे दिलों को छू लिया है। पहला जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो, हमारे स्टार ट्विन्स!
आप बर्थडे विशेस कहाँ डाल सकते हैं?
चूंकि बच्चे अपने पहले जन्मदिन पर बर्थडे विशेस को नहीं समझते हैं और जब लोग बच्चे के जन्मदिन की बधाई देते हैं तो उन्हे विशेस नहीं देते हैं। हालांकि, कुछ तरीके हैं जिनसे आप बच्चे को बर्थडे विशेस दे सकते हैं और जब बच्चा बड़ा हो जाएगा तो इन विशेस को अपने पहले बर्थडे की याद के तौर पर पढ़ सकेगा।
1. ग्रीटिंग कार्ड
बच्चे के बर्थडे पर आप उनके लिए कलरफुल ग्रीटिंग कार्ड के साथ बर्थडे विश लिख कर उन्हे दे सकते हैं, जिसे बच्चा बड़ा होकर उसकी पहली बर्थडे मेमोरी के तौर पर इसे पढ़ना पसंद करेगा। आप इसके साथ कुछ तस्वीरें या कोई दिलचस्प घटना भी इसमें शामिल कर सकते हैं ताकि यह और मजेदार अट्रैक्टिव लगे।
2. गिफ्ट नोट
आप लड़का या लड़की के पहले जन्मदिन पर उसे एक प्यारा सा गिफ्ट नोट भी लिख कर भी दे सकते हैं। माता-पिता इस नोट को गिफ्ट से निकाल कर इसे स्टोर कर सकते हैं। आप कार्ड पर यह भी डाल सकते हैं कि गिफ्ट में क्या था।
3. कोलाज
आप, परिवार के कुछ सदस्यों या दोस्तों के साथ मिलकर बच्चे को बर्थडे विशेस का कोलाज बनाकर दे सकते हैं। इसे और भी ज्यादा क्रिएटिव बनाने के लिए इसमें लोगों के साथ फोटो या स्टोरी भी डाल सकते हैं, जिसे बच्चा बड़ा होकर देख सके कि उसके पहले बर्थडे पर किसने क्या विशेस दी थीं।
बच्चे के पहले बर्थडे के कार्ड में क्या लिखें?
जब आपके बच्चे का पहला जन्मदिन आने वाला होता है, तो आप माता-पिता या रिश्तेदार होने के नाते काफी उत्साहित होते हैं। ऐसे में जब बच्चे के पहले जन्मदिन पर कार्ड लिखने की बारी आती है, तो समझ नहीं आता कि क्या लिखा जाए क्योंकि वो पढ़ नहीं सकता, लेकिन फिर भी हम कुछ ऐसा लिखना चाहते हैं जो दिल से लिखा हुआ हो और जब भी आपके इस संदेश को पढ़ें उन्हें इस बात एहसास हो की आप सबने ने राजा की बड़ा किया और बहुत प्यार दिया। आप ऐसा कुछ लिख सकते हैं जो उसकी एक साल की जर्नी को दिखाए, जैसे वो कितना बड़ा हो गया है, क्या-क्या नया सीखा है। अगर आप चाहें तो उसमें थोड़ा हंसी-मजाक या कोई प्यारी सी कविता भी जोड़ सकते हैं ताकि कार्ड पढ़ने वाले मम्मी-पापा भी मुस्कुरा उठें। सबसे जरूरी बात यह है कि जो भी लिखें, वो दिल से हो जिससे पता चले कि आप उस नन्हे से बच्चे और उसके परिवार से कितना प्यार करते हैं। आपकी दिल से लिखी भावनाएं और प्यारी बातें एक साधारण कार्ड को भी बहुत खास बना देती हैं।
बच्चे का पहला जन्मदिन कैसे खास और यादगार बनाएं?
पहला जन्मदिन सिर्फ बच्चे के लिए ही नहीं, मम्मी-पापा और पूरे परिवार के लिए भी बहुत खास होता है। यह वो मौका होता है जब हम उस एक साल की सारी प्यारी-प्यारी यादों को सेलिब्रेट करते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इस दिन को कैसे थोड़ा और खास बनाया जाए, तो नीचे आपको कुछ आसान टिप्स दी गई हैं:
1. कोई अलग और मजेदार थीम चुनें
बच्चे के जन्मदिन को मनाने के लिए हर बार गुलाबी या नीला रंग ही क्यों चुनें? इस बार कुछ नई थीम सोचिए जैसे ‘जंगल सफारी’, ‘समंदर की सैर’ या ‘छोटा शेफ’ आदि। बच्चे को भी क्यूट-सा ड्रेस पहनाएं और पार्टी में थोड़ी मस्ती लाएं।
2. एक टाइम कैप्सूल बनाएं
एक छोटा सा डिब्बा लें और उसमें बच्चे की पहली फोटो, मम्मी-पापा का खत, छोटे-छोटे खिलौने या यादें रख दीजिए। इसे उसके 18वें बर्थडे पर खोलेंगे, तो वह पूरा बचपन फिर से जी पाएगा।
3. स्मैश केक जरूर रखें
बच्चे का खुद का एक छोटा केक बनवाएं जो वो खुद खेलते हुए खराब कर सके, खाए और जितनी मस्ती करना चाहे करे। थोड़ा गंदा जरूर होगा, पर यकीन मानिए, फोटो बहुत कमाल की आएंगी।
4. पर्सनल गिफ्ट दें
कोई ऐसा गिफ्ट दीजिए जिसमें बच्चे का नाम या जन्मतिथि हो, जैसे टेडी, ब्लैंकेट, छोटा सा म्यूजिक बॉक्स। ये तोहफे सालों तक संभालकर रखे जा सकते हैं।
5. फैमिली फोटोशूट कराएं
अपने परिवार का एक बढ़िया सा फोटोशूट करवा लीजिए, चाहे प्रोफेशनल फोटोग्राफर से या किसी घर के रिश्तेदार से ही। बाद में इन फोटोज को फ्रेम कर सकते हैं या फोटोबुक बना सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. अगर बच्चा प्रीमैच्योर (समय से पहले जन्मा) है, तो उसके पहले बर्थडे पर क्या लिखें?
ऐसे बच्चों का पहला जन्मदिन बहुत खास होता है क्योंकि उन्होंने अपने पहले साल में बहुत कुछ झेला और हिम्मत से सब कुछ सहा होता है। आप अपने संदेश में यही लिख सकते हैं कि वो कितना बहादुर है और परिवार में सबकी जिंदगी में कितनी खुशी लेकर आया है। उसकी ग्रोथ, छोटी-छोटी जीत और जो खुशी वो हर दिन देता है बस उसी को प्यार से लिखिए। आपने उसके आने के बाद कैसा महसूस किया वो सब लिखें, ताकि यह पल हमेशा आप दोनों के लिए यादगार बन जाए।
2. जिस बच्चे से आप अभी तक नहीं मिले हैं, उसके पहले जन्मदिन पर क्या लिखेंगे?
अगर आपने बच्चे को अभी तक देखा भी नहीं है, फिर भी आप एक प्यारा सा मैसेज लिख सकते हैं। बस इतना लिखिए कि आप उसके आने से बहुत खुश हैं और उसके लिए प्यार और दुआएं भेज रहे हैं। आप ये भी कह सकते हैं कि उसे जल्दी मिलने का इंतजार है और उसके पहले साल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहते हैं। सबसे बड़ी बात, बच्चे के मम्मी-पापा के लिए भी कुछ अच्छा लिखें, क्योंकि ये दिन उनके लिए भी बहुत खास होता है। अगर आपकी शुभकामनाएं छोटी हैं तो भी कोई बात नहीं, बस दिल से होनी चाहिए वही सबसे ज्यादा मायने रखता है।
आप इस लेख में दिए गए बर्थडे विशेस से बच्चे को विश कर सकते हैं और साथ ही इसके जरिए अपना प्यार उन्हें व्यक्त कर सकते हैं, जब बच्चा बड़ा होगा तो उसे आपके मैसेज पढ़कर बहुत खुशी होगी!
यह भी पढ़ें:
बच्चे की पहली बर्थडे पार्टी के लिए बजट फ्रेंडली आइडियाज
एक साल के बच्चों के लिए यूनिक बर्थडे गिफ्ट आइडियाज
बच्चे की पहली बर्थडे पार्टी के लिए बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट आइडियाज