शिशु

घने बालों के लिए बच्चे का सिर मुंडवाना – तथ्य या मिथक

बहुत से लोगों का मानना है कि सिर मुंडवाने से बच्चे के बाल घने होते हैं। यदि आपके शिशु के महीन या कम बाल हैं, तो हो सकता है आप भी इस विश्वास के चलते उसका सिर मुंडवाना चाहे, ताकि नए बाल मोटे और घने आएं। आप में से कुछ, बच्चे के बालों के अच्छे विकास के लिए उसके सिर मुंडवाते हैं, जबकि, कुछ लोग पारंपरिक मूल्यों के आधार पर भी बच्चों का मुंडन कराते हैं। लेकिन क्या शिशु का मुंडन कराना, वास्तव में बालों के विकास को बढ़ावा देता है या यह सिर्फ एक मिथक है? तो हमारा सुझाव है कि आप इस विषय पर और अधिक जानने के लिए निम्नलिखित लेख पढ़े।

बच्चे का सिर मुंडवाने की सही उम्र क्या है?

यदि आप बच्चे के सिर से बाल हटाने की सोच रहीं हैं, तो आपको यह सलाह दी जाती है कि आप कम से कम तब तक प्रतीक्षा करें, जब तक कि उसका सिर कठोर और मज़बूत न हो जाए। शुरुआत के कुछ महीनों में शिशुओं का सिर स्थिर नहीं होता है और वह लगातार हिलते-डुलते रहते हैं, जिसके कारण मुंडन करना न केवल मुश्किल हो जाता है, बल्कि इससे उन्हें चोट लगने का भी खतरा रहता है । कुछ संस्कृतियों में, ‘मुंडन’ बच्चे के पैदा होने के बाद उसके सातवें महीने में ही करवा दिया जाता है, जबकि कुछ अन्य में, मुंडन बच्चे के जन्म के बाद उसके पहले, दूसरे और यहाँ तक कि चौथे वर्ष तक कराते है।

क्या मुंडन करवाने से बच्चे के बाल घने होते हैं?

अगर आपको लगता है कि इससे बालों का बेहतर विकास होता है, तो एक बार फिर सोचें। कई विशेषज्ञों का कहना है कि मुंडन से बालों के विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। यह आपको एक वैज्ञानिक तथ्य के माध्यम से ज्यादा बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है। तथ्य कहते हैं कि बाल, बालों के रोमों से निकलते हैं, जो त्वचा के नीचे मौजूद होते हैं।जब आप बच्चे के बाल हटाते हैं, तो यह उनके रोमछिद्रों को प्रभावित नहीं करता है। यदि यह रोमछिद्रों को प्रभावित नहीं करता तो इससे बालों के विकास पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा । वास्तव में, आपके बच्चे के बाल चार महीने की उम्र के बाद बेहतर रूप बढ़ते हैं। इसके अलावा, आपके बच्चे के बालों की बनावट और घनत्व प्रमुख रूप से जीन (वंशाणु) पर निर्भर करता है, जिसका अर्थ है कि यदि आपके बाल चिकने और चमकदार हैं, तो इस बात की बहुत संभावना है कि बड़े होने के बाद आपके बच्चे के बाल भी वैसे ही होंगे।

बच्चे के मुंडन की भारतीय परंपरा

बहुत से देशों में बच्चे के सिर मुंडवाने की परंपरा का पालन किया जाता है। विभिन्न संस्कृतियों और नस्लों के लोग बच्चे के जन्म के कुछ वर्षों के भीतर उसका मुंडन करवाते हैं। यह भारतीय परंपरा और संस्कृति में भी बहुत अधिक प्रचलित है।यहाँ बच्चे का मुंडन करना धार्मिक रूप से शुभ माना जाता है। कई संस्कृतियों में, मुंडन सुंदरता का संकेत माना जाता है और यह स्वस्थ और मजबूत बालों के विकास में मदद करता है। जैसा कि ऊपर चर्चा की गई है, कि कोई वैज्ञानिक प्रमाण या सबूत नहीं है, जो यह बताता है कि मुंडन कराने से बालों की बेहतर वृद्धि हो सकती है। हालांकि, मुंडन के बाद बाल एक जैसे बढ़ सकते हैं, जो बालों को एक समान और स्वस्थ रूप प्रदान करता है।

बच्चे का सिर आसानी से मुंडवाने के लिए कुछ युक्तियां

यदि आप अपने बच्चे का सिर मुंडवाने की योजना बना रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि ऐसा करने के लिए एक पेशेवर और अनुभवी नाई को ही बुलाएं, जो मुंडन के बारे में बेहतर रूप जानते हैं । हालांकि आपकी आसानी के लिए, यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं जो आपके बच्चे के सिर के बाल बिना किसी परेशानी के मुंडवाने में मदद करेंगे:

  • सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात बच्चे की मनोदशा को देखना जरूरी है। जब आप बच्चे के मुंडन कराने के लिए विचार कर रहीं हो, तो उस समय आपका शिशु शांत और खुश होना चाहिए। दिन के समय मुंडन कराना बेहतर होगा, क्योंकि दिन में बच्चे कम चिड़चिड़े होते हैं।
  • अगला आपके बच्चे की सुविधा से संबंधित है। यदि आपका शिशु बहुत छोटा है और बैठने में असमर्थ है, तो सुनिश्चित करें कि आप उसे अपनी गोद में आराम से लिटा लें। यदि वह बैठने के लिए पर्याप्त बड़ा है, तो ख्याल रखें कि वह एक आरामदायक जगह पर बैठा हो।
  • ध्यान भटकाने के लिए बच्चे के पसंदीदा खिलौने और अन्य चीज़ो को उनके पास में रखें। वह शांत रहें इसलिए आप उनके लिए गाना गाएं या फिर उनसे बातें करती रहें ।
  • यदि आपके बच्चे के बाल बहुत लंबे हैं, तो बालों को काटकर छोटा कर लें और फिर मुंडन करवाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा ।
  • पहले एक तरफ के बाल हटाने से शुरु करें और जैसे – जैसे एक भाग पूरा हो जाए, दूसरी ओर आगे बढ़ें।
  • बच्चे के सिर पर सौम्य शैम्पू लगाएं क्योंकि इससे बाल आसानी से और तेज़ी से कट सकेंगे।
  • यदि आप बच्चे के बाल उस्तरे से कटवा रहीं हैं, तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ सकती है, क्योंकि इससे बच्चे के सिर कट जाने या खरोंच लगने का खतरा रहता है। यदि आप बच्चे के बाल हटाने के लिए ट्रिमर का प्रयोग करती हैं, तो यह बेहतर विकल्प होगा, क्योंकि इसमें बच्चे के सिर कटने का जोखिम कम होता है।
  • जब बच्चे के सिर के बाल हटाए जा रहे हों, तो चेहरे पर गिरने वाले बालों को साफ करती रहें, क्योंकि इससे उन्हें जलन या खुजली हो सकती है।
  • मुंडन पूरा हो जाने के बाद, आपको बच्चे को हलके गर्म पानी से नहला देना चाहिए ताकि शरीर पर लगे बाल अच्छी तरह से निकल जाएं।

मुंडन के बाद बच्चे के सिर पर क्या लगाएं

बच्चे को गुनगुने पानी से नहलाने के बाद, उसके सिर पर आप कोई भी अच्छा कीटाणुनाशक लगा सकती हैं। कीटाणुनाशक मुंडन की प्रक्रिया के दौरान लगने वाली किसी भी खरोंच या चोट को ठीक करने में मदद करता है। उसके बाद, खुजली और रूखेपन से बचाव के लिए आप किसी भी अच्छे तेल या मॉइस्चराइजर से बच्चे के सिर को नमी प्रदान कर सकती हैं ।

अगर बच्चे की ‘क्रैडल कैप’ है तो क्या आपको उसके सिर के बाल काटने चाहिए?

‘क्रैडल कैप’ सूखी और मृत त्वचा होती है, जो बच्चे की सिर पर मौजूद हो सकती है। कुछ माता-पिता सोचते हैं कि सिर के बाल हटाने से इससे छुटकारा मिल सकता है। हालांकि, ऐसा हमेशा नहीं होता। ‘क्रैडल कैप’ ठीक करने के लिए आप मुंडन की बजाय प्राकृतिक तेलों और औषधि युक्त शैंपू का प्रयोग और अन्य निवारक उपाय कर सकती हैं।

अपने बच्चे का मुंडन अपने अनुसार ही कराए, न की इसलिए, क्योंकि सब मुंडन कराने के लिए बोल रहे हैं। ध्यान रखें कि यदि आप बच्चे के मुंडन की योजना बना रहीं हैं, तो उसे भी इसके लिए तैयार रहना चाहिए। साथ ही, अच्छा होगा, अगर आप पहले बच्चे के डॉक्टर से परामर्श करें और फिर जानकारी के आधार पर मुंडन कराने का निर्णय लें।

समर नक़वी

Recent Posts

जादुई हथौड़े की कहानी | Magical Hammer Story In Hindi

ये कहानी एक लोहार और जादुई हथौड़े की है। इसमें ये बताया गया है कि…

1 week ago

श्री कृष्ण और अरिष्टासुर वध की कहानी l The Story Of Shri Krishna And Arishtasura Vadh In Hindi

भगवान कृष्ण ने जन्म के बाद ही अपने अवतार के चमत्कार दिखाने शुरू कर दिए…

1 week ago

शेर और भालू की कहानी | Lion And Bear Story In Hindi

शेर और भालू की ये एक बहुत ही मजेदार कहानी है। इसमें बताया गया है…

1 week ago

भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी | The Hungry King And Poor Farmer Story In Hindi

भूखा राजा और गरीब किसान की इस कहानी में बताया गया कि कैसे एक राजा…

1 week ago

मातृ दिवस पर भाषण (Mother’s Day Speech in Hindi)

मदर्स डे वो दिन है जो हर बच्चे के लिए खास होता है। यह आपको…

1 week ago

मोगली की कहानी | Mowgli Story In Hindi

मोगली की कहानी सालों से बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। सभी ने इस…

1 week ago