शिशु

150 ‘स’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

बच्चे के जन्म के बाद पेरेंट्स के सबसे पहले और महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है बच्चे का नाम रखना। कई बार पेरेंट्स डिलीवरी के पहले ही नामों की लिस्ट बनाने लगते हैं। बच्चे के लिए नाम ढूंढते समय पेरेंट्स जो पॉइंट्स दिमाग में रखते हैं उनमें शामिल हैं, उनके खुद के नामों से मिलता हुआ नाम, कोई यूनिक नाम, ट्रेंडी नाम, आधुनिक नाम और अर्थपूर्ण नाम। यकीनन बच्चे के नाम का उसके जीवन में बहुत महत्व होता है लेकिन कई पेरेंट्स को यह पता नहीं होता कि बच्चे के नाम का पहला अक्षर उसके व्यक्तित्व पर बहुत ज्यादा प्रभाव डाल सकता है। जी हाँ, ऐसे कई अक्षर होते हैं, जिनसे नाम की शुरुआत होने का अर्थ सौभाग्य और सफलता से जुड़ा होता है। ऐसा ही एक अक्षर है ‘स’, जिससे शुरू होने वाले नाम न केवल बच्चे की पर्सनालिटी में बड़ी भूमिका निभाते हैं बल्कि भविष्य में उसके कार्यों और उसके समूचे जीवन को प्रभावित करने में मददगार होते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि ‘स अक्षर से शुरू होने वाले नामों वाले लोगों का व्यक्तित्व करिश्माई होता है, उनमें लीडरशिप और निर्णय लेने की क्षमता के गुण होने के साथ वे बहुत निष्ठावान व्यक्ति और बेहद अच्छे मित्र होते हैं। इस आर्टिकल में हमने अक्षर ‘स’ से शुरू होने वाले लड़कों के चुनिंदा और बेहतरीन नामों का कलेक्शन तैयार किया है। ये नाम निश्चित ही आपको पसंद आएंगे। जो लोग अपने बच्चे की राशि के अनुसार उसका नाम निर्धारित करते हैं, उनके लिए भी नामों का यह संकलन काम आएगा।

‘स’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

नीचे लड़कों के लिए अक्षर ‘स’ से शुरू होने वाले नामों की लिस्ट दी गई है, जिसमें धर्म के आधार पर भी एक अलग कैटेगरी बनाई गई है। 

‘स’ अक्षर से नाम नाम का अर्थ धर्म
सृजन रचनाकार, रचनात्मक हिंदू
स्वास्तिक शुभ, कल्याणकारी हिंदू
स्पंदन ह्रदय की धड़कन हिंदू
सक्षम योग्य, कुशल, समर्थ हिंदू
स्वानंद भगवान गणेश का एक नाम, स्वयं का आनंद हिंदू
स्वरांश संगीत के स्वरों का भाग हिंदू
सिद्धेश भगवान गणपति का एक और नाम हिंदू
समीहन उत्साही, उत्सुक हिंदू
सनिल उपहार हिंदू
स्वाक्ष सुंदर आँखों वाला हिंदू
सुकृत अच्छा काम हिंदू
स्यामृत समृद्ध हिंदू
सृजित रचित, बनाया हुआ हिंदू
स्वपन सपना हिंदू
सार्थक अर्थपूर्ण, योग्य हिंदू
सुयंश सूर्य का एक अंश हिंदू
सुहृद मित्र हिंदू
सुतीर्थ पानी के पास एक पवित्र स्थान, एक श्रद्धेय व्यक्ति, अच्छा शिक्षक हिंदू
सुतीक्ष वीर, पराक्रमी हिंदू
सुकाम महत्वाकांक्षी, सुंदर हिंदू
सुजस त्याग, शानदार हिंदू
साहिल समुद्र हिंदू
सम्राट दिग्विजयी राजा हिंदू
स्पर्श अहसास हिंदू
सानव सूर्य हिंदू
सामोद कृपा, अभिनंदन, सुंगधित हिंदू
सिद्धांत नियम हिंदू
स्वप्निल सपने से जुड़ा, काल्पनिक हिंदू
सिद्धार्थ सफल, भगवान गौतम बुद्ध का मूल नाम हिंदू
सव्यसाची अर्जुन का एक नाम हिंदू
सुतेज चमक, आभा हिंदू
सव्या भगवान विष्णु के हजारों नामों में से एक हिंदू
सुश्रुत अच्छी प्रतिष्ठा, एक ऋषि नाम हिंदू
साई भगवान शिव, ईश्वर, स्वामी हिंदू
सौगत प्रबुद्ध व्यक्ति, उपहार हिंदू
सत्या सच्चाई, ईमानदारी हिंदू
सात्विक पवित्र, भला, नेक हिंदू
साकेत घर, स्वर्ग, भगवान कृष्ण के कई नामों में से एक हिंदू
सूर्यांशु सूरज की किरण हिंदू
सूर्यांक सूर्य का हिस्सा हिंदू
सौभद्र महाभारत में अभिमन्यु का एक नाम, सुभद्रा का पुत्र हिंदू
सरविन विजय, प्रेम के देवता हिंदू
सरवन योग्य, स्नेही, उदार हिंदू
सर्वज्ञ सब कुछ जानने वाला, भगवान विष्णु का एक नाम हिंदू
सुयश ख्याति, प्रसिद्धि हिंदू
सरस हंस, चंद्रमा हिंदू
सारंग एक संगीत वाद्य, विशिष्ट, भगवान शिव का एक नाम हिंदू
सजल बादल, जलयुक्त हिंदू
सर्वदमन सबका दमन करने वाला, दुष्यंत के पुत्र भरत का एक नाम हिंदू
सप्तजित सात वीरों को जीतने वाला हिंदू
सप्तक सात वस्तुओं का संग्रह हिंदू
सप्तंशु आग हिंदू
संयम धैर्य, प्रयास हिंदू
संस्कार अच्छे नैतिक मूल्य हिंदू
संकेत इशारा, लक्षण, निशानी हिंदू
सुरुष उदय, शानदार हिंदू
सुरंजन मनभावन हिंदू
सुप्रत सुंदर सुबह, मनभावन सूर्योदय हिंदू
सौमित्र लक्ष्मण का एक नाम, सुमित्रा का पुत्र हिंदू
संकीर्तन भजन, किसी की कीर्ति का वर्णन हिंदू
संकल्प लक्ष्य, प्रण हिंदू
संजीत जो हमेशा विजयी हो, चारों दिशाओं का विजेता हिंदू
संजन बनाने वाला, रचयिता हिंदू
सनिश सूर्य, प्रतिभाशाली लड़का हिंदू
स्तव्य भगवान विष्णु का एक नाम हिंदू
स्वयं खुद हिंदू
संदीपन एक ऋषि, प्रकाश हिंदू
स्यामन्तक भगवान विष्णु का एक रत्न हिंदू
सुमुख सुंदर चेहरे वाला हिंदू
सुमेध बुद्धिमान, चतुर, समझदार हिंदू
संचित एकत्र, संभाल कर रखा हुआ हिंदू
सनत भगवान ब्रह्मा, अनंत हिंदू
सम्यक स्वर्ण, पर्याप्त हिंदू
संबित चेतना हिंदू
संविद ज्ञान, विद्या हिंदू
सोम चंद्रमा का एक नाम हिंदू
संप्रीत संतोष, आनंद, हिंदू
संपाति भाग्य, सफलता, कल्याण हिंदू
समीन कीमती, अमूल्य हिंदू
संरचित निर्मित हिंदू
समार्चित पूजित, आराध्य हिंदू
समद अनंत, अमर, भगवान हिंदू
सलिल सुंदर, जल हिंदू
सहर्ष खुशी के साथ हिंदू
सानल ऊर्जावान, शक्तिशाली हिंदू
सचिंत शुद्ध अस्तित्व और विचार हिंदू
सधिमन अच्छाई, पूर्णता, उत्कृष्टता हिंदू
सौरव अच्छी खुशबू, दिव्य, आकाशीय हिंदू
समक्ष निकट, प्रत्यक्ष हिंदू
सौमिल प्यार, दोस्त, शांति हिंदू
स्कंद खूबसूर, शानदार हिंदू
सहज स्वाभाविक, प्राकृतिक हिंदू
सहस्कृत शक्ति, ताकत हिंदू
सहस्रजीत हजारों को जीतने वाला हिंदू
समेश समानता के भगवान हिंदू
समृद्ध संपन्न हिंदू
संविद ज्ञान हिंदू
सनातन स्थायी, अनंत भगवान, भगवान शिव हिंदू
सानव्य गीता से व्युत्पन्न हिंदू
सानुराग स्नेही, प्रेम करने वाला हिंदू
सतचित अच्छे विचारों वाला हिंदू
संयुक्त एकत्रित, एकीकृत हिंदू
सारांश सार, संक्षेप हिंदू
सरनवर तृप्त, संतुष्ट, सर्वश्रेष्ठ हिंदू
सदीपक बहादुरी से सच्चाई को कायम रखने वाला हिंदू
सरोजिन भगवान ब्रह्मा हिंदू
सरूप सुंदर, खूबसूरत शरीर वाला हिंदू
सार्वभौम सम्राट, बड़ा राजा हिंदू
सर्वद भगवान शिव का एक नाम हिंदू
सर्वक संपूर्ण, सकल हिंदू
सदय दयालु हिंदू
सआदत आशीर्वाद, खुशी, परम सुख मुस्लिम
सालिक प्रचलित, अबाधित मुस्लिम
सदीम ओस, धुंध मुस्लिम
साद सौभाग्य मुस्लिम
सदनाम दोस्त, सच्चा और श्रेष्ठ मुस्लिम
समर स्वर्ग का फल मुस्लिम
साज़ सांस, धुन, संगीत के वाद्य मुस्लिम
साजिद अल्लाह की इबादत करने वाला मुस्लिम
साबिर सहनशील मुस्लिम
सुहायब लाल रंग के बालों वाला लड़का मुस्लिम
सुहान बहुत अच्छा, सुखद, सुंदर मुस्लिम
सेलिम सकुशल, सुरक्षित मुस्लिम
साकिफ कुशल, प्रवीण मुस्लिम
सचदीप सत्य का दीपक सिख
सरजीत विजयी सिख
सरबलीन जो सभी में व्याप्त है सिख
सतगुन अच्छे गुणों वाला सिख
सिमरदीप भगवान के स्मरण का दीपक सिख
सुखशरन गुरू की शरण में शांति सिख
समरजीत युद्ध में जीतने वाला सिख
सुखिंदर खुशी के देवता सिख
सुखरूप शांति का अवतार सिख
सनवीर मजबूत, बहादुर सिख
सरवर लीडर, सम्मानित आदमी, सिख
स्काइलाह बुद्धिमान, विद्वान क्रिस्चियन
सोरिशु ईशु की आशा क्रिस्चियन
सेबो सम्मानजनक क्रिस्चियन
सैमसन सूर्य के समान, असाधारण शक्ति वाला क्रिस्चियन
सैमुअल भगवान का नाम क्रिस्चियन
सैंड्रो रक्षक, मानवजाति का मददगार क्रिस्चियन
सार्डिस बाइबिल का एक नाम, खुशियों का राजकुमार क्रिस्चियन
साल्विओ रक्षा किया हुआ क्रिस्चियन
सैविओ बुद्धिमान, ज्ञानी क्रिस्चियन
सैंटिनो पवित्र, शुद्ध क्रिस्चियन
सैमी भगवान का बताया हुआ क्रिस्चियन
साल्विनो उद्धारक, मुक्तिदाता, रक्षक क्रिस्चियन
सेफ्रा भगवान की ओर से प्रदान की गई शांति क्रिस्चियन
सीगन दयालु, कृपापूर्ण क्रिस्चियन
सेबेस्टियन आदरणीय, श्रद्धेय क्रिस्चियन

हमें आशा है कि ऊपर दिए गए सभी नाम आपको अच्छे लगे होंगे। इन सभी नामों का अर्थ भी इनकी ही तरह सुंदर है, तो फिर अपने लाडले बेटे के लिए नाम चुनने में देर क्यों करनी!

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

जादुई हथौड़े की कहानी | Magical Hammer Story In Hindi

ये कहानी एक लोहार और जादुई हथौड़े की है। इसमें ये बताया गया है कि…

1 week ago

श्री कृष्ण और अरिष्टासुर वध की कहानी l The Story Of Shri Krishna And Arishtasura Vadh In Hindi

भगवान कृष्ण ने जन्म के बाद ही अपने अवतार के चमत्कार दिखाने शुरू कर दिए…

1 week ago

शेर और भालू की कहानी | Lion And Bear Story In Hindi

शेर और भालू की ये एक बहुत ही मजेदार कहानी है। इसमें बताया गया है…

1 week ago

भूखा राजा और गरीब किसान की कहानी | The Hungry King And Poor Farmer Story In Hindi

भूखा राजा और गरीब किसान की इस कहानी में बताया गया कि कैसे एक राजा…

1 week ago

मातृ दिवस पर भाषण (Mother’s Day Speech in Hindi)

मदर्स डे वो दिन है जो हर बच्चे के लिए खास होता है। यह आपको…

1 week ago

मोगली की कहानी | Mowgli Story In Hindi

मोगली की कहानी सालों से बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। सभी ने इस…

1 week ago