In this Article
किसी दूसरी महिला के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने को वेट नर्सिंग का नाम दिया गया है। वेट नर्सिंग के चुनाव के कई कारण हो सकते हैं और यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जो कि आपकी सोच के विपरीत काफी आम है। 1900 के पहले यह लोकप्रिय था और आज भी यह चला आ रहा है। शिशुओं को वेट नर्सिंग कराने के बारे में अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।
टेक्निकली, जब एक बच्चे को उसकी बायोलॉजिकल मां के बजाय, कोई दूसरी महिला पूरी तरह से ब्रेस्टफीड कराती है, तब उसे वेट नर्सिंग कहते हैं। हाल के समय में क्रॉस नर्सिंग का मतलब समझाने के लिए भी इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता रहा है। जब शिशु को कभी-कभी उसकी बायोलॉजिकल मां के बजाय कोई दूसरी महिला दूध पिलाती है, तब उसे क्रॉस नर्सिंग कहते हैं। जो महिला किसी दूसरी महिला के बच्चे को अपना दूध पिलाती है, उसे वेट नर्स कहते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं, कि वेट नर्सिंग सुरक्षित है या नहीं, तो इसका जवाब है, हां! वेट नर्सिंग हजारों वर्षों से चली आ रही है और अगर पर्याप्त सावधानी बरती जाए, तो यह बच्चे को दूध पिलाने का एक बेहतरीन तरीका है। एक वेट नर्स पूरी तरह से स्वस्थ होनी चाहिए, जिसके शरीर में शिशु को दूध पिलाने के लिए पर्याप्त ब्रेस्ट मिल्क की सप्लाई हो रही हो।
ऐतिहासिक आंकड़ों को देखा जाए, तो वेट नर्सिंग काफी लंबे समय से चली आ रही है। इजिप्शियन जैसी कुछ सबसे शुरुआती सभ्यताओं के बीच वेट नर्सिंग की जाती थी और इसके संचालन के लिए कोड स्थापित किए गए थे। 17वीं शताब्दी के पहले उच्च वर्ग की कई महिलाओं के बीच, अपने शिशुओं को उनके जीवन के शुरुआती 2 या 3 वर्षों के लिए ग्रामीण किसानों या निम्न वर्ग के वेट नर्सेज के पास भेजने का चलन हुआ करता था। धनी महिलाओं की असुविधा से बचाव के लिए और उनके बच्चों को मां के दूध का पर्याप्त पोषण मिल सके, इसलिए ऐसा किया जाता था। इंग्लैंड में वेट नर्सों को 18 वीं शताब्दी के दौरान बहुत मान सम्मान दिया जाता था। विश्व के दूसरे हिस्सों में भी वेट नर्स का चलन था, क्योंकि अगर बायोलॉजिकल माँ के शरीर में दूध नहीं बनता था, तो बच्चे को पोषण देने का यह एकमात्र तरीका हुआ करता था। जिन महिलाओं के शरीर में अत्यधिक दूध बनता था, वे अक्सर दूसरे जरूरतमंद बच्चों को क्रॉस नर्स किया करती थीं। असल में 1900 ईसवी तक शिशुओं के लिए ब्रेस्ट मिल्क का कोई भी सुरक्षित विकल्प आसानी से उपलब्ध नहीं था और जो माँएं अपने शिशु को स्तनपान नहीं करा सकती थीं, उन बच्चों की मृत्यु निश्चित थी। भारत में वेट नर्सिंग आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में आम है और शहरी क्षेत्रों में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है।
ऐसी कई स्थितियां हैं, जिनमें आप वेट नर्स की मदद ले सकते हैं, जैसे कि:
वेट नर्सिंग से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं, जिनके बारे में विचार करना चाहिए:
आप या तो एक स्वस्थ मां से व्यक्तिगत रूप से अरेंजमेंट कर सकते हैं, जिसके बच्चे की उम्र आपके बच्चे की उम्र से मिलती-जुलती हो। बच्चे की आयु महत्वपूर्ण है, क्योंकि बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता जाता है, वैसे ही ब्रेस्ट मिल्क का कंपोजीशन भी बदलता जाता है। सही पोषण के लिए, आपके बच्चे को ऐसे दूध की जरूरत है, जो कि उसकी उम्र और उसके विकास की स्थिति के लिए बनी हो। या फिर, आप चाहें, तो एक ऑनलाइन एजेंसी या स्थानीय स्रोतों के द्वारा प्रोफेशनल वेट नर्स की सर्विस का चुनाव भी कर सकते हैं। वेट नर्स को हायर करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जब आप किन्ही कारणों से अपने बच्चे को स्तनपान कराने में सक्षम नहीं होते हैं, तो बच्चे के पोषण के लिए कुछ अन्य विकल्प भी होते हैं:
जो महिलाएं अपने बच्चे की न्यूट्रिशनल जरूरतों को खुद पूरा करने में सक्षम नहीं होती हैं, उनके लिए वेट नर्सिंग एक बेहतरीन विकल्प है। इस प्रक्रिया को पूरी तरह से समझ कर और इसमें शामिल खतरों के बारे में जानकारी रखकर, इसकी तैयारी करना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें:
बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने के फायदे और टिप्स
बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने की सबसे जरूरी चीजें
उम्र के अनुसार शिशु की ब्रेस्टफीडिंग की फ्रीक्वेंसी
हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…
अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…
हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…
आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…
जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…
बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…