3 महीने के शिशु के लिए वैक्सीनेशन की लिस्ट

3 महीने के शिशु के लिए वैक्सीनेशन की लिस्ट

3 महीने का होने तक आपके बेबी को कुछ वैक्सीन लग चुकी होंगी और उसे इसके दर्द का अनुभव भी हो चुका होगा। हालांकि चाहे बच्चे को कितना भी दर्द हो पर आप इस बात को सुनिश्चित करें कि वह हर बीमारी से सुरक्षित रहे। 3 महीने के बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगाने की जरूरत होती है, जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें। 

बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए समय से वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है। बच्चा जैसे ही 3 महीने के माइलस्टोन को पूरा करता है डॉक्टर उसे हर बीमारी से बचने के लिए विभिन्न वैक्सीन लगवाने की सलाह देते हैं। 

आपने नीचे बताए हुए इंजेक्शन का पहला डोज बच्चे को दे दिया होगा पर आप इस बात का ध्यान रखें कि उसे दूसरा डोज समय पर ही लगना चाहिए। 

1. डीटीएपी/डीटीडब्ल्यूपी 

10वें सप्ताह (लगभग 2.5 महीने) में बच्चे को डीटीएपी/डीटीडब्ल्यूपी इंजेक्शन लगाने की जरूरत होती है। इस वैक्सीन से बच्चे को डिप्थीरिया, टिटनेस और पर्टुसिस जैसी बीमारियां नहीं होती हैं। इस समय तक आप बच्चे को इसका पहला शॉट लगवा चुकी होंगी और अब उसे दूसरा इंजेक्शन लगाने की जरूरत है। 

2. एचआईबी 

इस वैक्सीन से हेमोफाइलस इन्फ्लुएंजा से बचाव होता है जिससे अक्सर बच्चों के सिर में दर्द, बुखार, खांसी, गर्दन में जकड़न और रेस्पिरेटरी से संबंधित समस्याएं होती हैं। ये समस्याएं गंभीर होने पर बच्चे के जीवन को खतरा भी हो सकता है।

3. रोटावायरस 

यह वैक्सीन बच्चे के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि इससे बच्चे में डायरिया से संबंधित समस्याएं नहीं होती हैं। डायरिया होने से छोटे बच्चों में डिहाइड्रेशन हो सकता है और यह काफी खतरनाक है। 3 महीने की उम्र में बच्चे को इस वैक्सीन की 3 डोज में से दूसरा डोज लगाने की जरूरत है। 

4. आईपीवी 

पोलियो वैक्सीन के 4 डोज होते हैं और 3 महीने के बच्चे को इसका दूसरा डोज दिया जाता है। इसका कोई भी डोज न लगवाने से बच्चे को हमेशा के लिए पैरालिसिस की समस्या हो सकती है। 

5. पीसीवी (न्यूमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन)

बच्चे को निमोनिया और मेनिन्जाइटिस से बचाने के लिए यह वैक्सीन लगाई जाती है। यह बीमारी छोटे बच्चों के लिए बहुत खतरनाक है इसलिए डॉक्टर पीसीवी वैक्सीन प्रिस्क्राइब करते हैं। हालांकि यह वैक्सीन वैकल्पिक है और थोड़ी महंगी भी है इसलिए आप चाहें तो इस बारे में पेडिअट्रिशन से सलाह ले सकती हैं। 

इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को सभी वैक्सीन लगवानी बहुत जरूरी हैं। आपके पेडिअट्रिशन इसके बारे में आपको गाइड करेंगे और आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है पर इसका कारण जरूर जानें – इलाज से बेहतर बचाव होता है। 

यह भी पढ़ें:

बच्चों के लिए पेनलेस वैक्सीनेशन
बच्चों के लिए चिकन पॉक्स (वेरिसेला) वैक्सीन
बच्चों के टीकाकरण से जुड़े 15 आम सवाल और जवाब