रॉबिन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Robin Name Meaning in Hindi

रॉबिन नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल - Robin Name Meaning in Hindi

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग हो। जिसे जब कोई सुने तो उत्साहित होकर पूछे कि आखिर इस नाम को चुनने के पीछे का कारण क्या है। नए माता-पिता का मकसद होता है बच्चे को बेहतर मतलब वाला यूनीक और ट्रेंडिंग नाम देना। यदि आप भी इसी तलाश में यहाँ आए हैं तो आपको बता दें हमने लड़कों के लिए एक बेहतरीन नाम ‘रॉबिन’ की जानकारी ढूंढ़कर रखी है। भले ही ये नाम सुनने में अंग्रेजी नाम लगे लेकिन आज के समय में लोग ऐसे ही नामों को अपना रहे हैं, खासकर उनके अर्थ की वजह से यह नाम और भी लोकप्रिय हो गया है। आप भी इस नाम को अपना सकते हैं। चलिए इससे जुड़ी अहम जानकारियों पर भी नजर डालते हैं।

रॉबिन नाम का मतलब और राशि

रॉबिन लड़कों का रखा जाने वाला यूनीक नाम भले ही हो लेकिन कई लोग इस नाम को इसके अर्थ के कारण अपनाते हैं। कई बार माता-पिता इसके मतलब को जानने के बाद इस नाम को चुनते हैं। आपको बता दें कि इस नाम का मतलब प्रसिद्धि, उज्जवल, शोहरत होता है और स्वयं विष्णु जी का दूसरा नाम है। ऐसे कम ही माता-पिता होंगे जो इसके अर्थ को जानकर इसे अपनाने से इंकार करेंगे, क्योंकि लगभग हर माँ-बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा जिंदगी में सफलता हासिल करे। इसलिए ज्यादातर माता-पिता अपने बेटे को यह नाम देते हैं। रॉबिन नाम ‘र’ अक्षर के कारण तुला राशि के अंतर्गत आता है। अगर आपके मन में भी इस नाम को रखने का विचार है या फिर आप इस नाम से जुड़े सवाल दिमाग में हैं तो सभी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।

नाम  रॉबिन
अर्थ  प्रसिद्धि, शोहरत, उज्जवल, भगवान विष्णु का एक नाम
लिंग   लड़का
अंक ज्योतिष  4
धर्म  हिंदू
राशि  तुला
नक्षत्र  चित्रा (पे, पो, र, री)
शुभ दिन  शुक्रवार
शुभ रंग  हल्का नीला और सफेद
शुभ रत्न  ब्लू डायमंड और ओपल

 

रॉबिन नाम का अर्थ क्या है?

रॉबिन एक बेहद ही लोकप्रिय नाम है और अगर आप भी अपने बेटे का यह नाम रखना चाहते हैं, तो आपके लिए इसका अर्थ जानना बेहद जरूरी है। रॉबिन का मतलब प्रसिद्धि, भगवान विष्णु का एक नाम, उज्जवल, आदि होता है। इस नाम के व्यक्तियों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि यह जिस भी क्षेत्र में कदम रखते हैं उसमे सफलता हासिल करने के मौके इनके ज्यादा होते हैं। बात करें इस नाम के व्यक्तियों के स्वभाव और उनके व्यक्तित्व की तो इस नाम के लड़के हमेशा अपने भविष्य को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं और यह बेहतर खिलाड़ी भी बनते हैं। जितना शानदार इनका नाम होता है उतना ही जानदार इसका मतलब है। इस नाम के लड़के दूसरों की जिंदगी में अपने व्यक्तित्व की अच्छी छाप छोड़ने के साथ साथ जीवन को अपने तरीके से जीना पसंद करते हैं।

रॉबिन नाम का राशिफल

रॉबिन नाम तुला राशि में आता है। तुला राशि के लड़के और पुरुष अपने जीवन को खुद की शर्तों पर जीना पसंद करते हैं और किसी भी चीज से समझौता करना इन्हे पसंद नहीं होता है। ऐसा माना जाता है कि इस राशि के लड़के धार्मिक गतिविधियों में बेहद आस्था रखते हैं। इतना ही नहीं इनका व्यवहार लोगों के प्रति बेहद हंसमुख होता है और साथ ही यह अपने आसपास मौजूद जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस राशि से जुड़े लड़के भविष्य में बेहतरीन कलाकार और खिलाड़ी बन सकते हैं। इस राशि के मुख्य अक्षर र, त को माना जाता है।

रॉबिन नाम का नक्षत्र क्या है?

रॉबिन नाम का नक्षत्र चित्रा होता है। इस नक्षत्र का चिन्ह चमकता हुआ मोती है और इससे जुड़े अक्षर होते हैं पे, पो, र, री।

रॉबिन जैसे तुला राशि के हिसाब से अन्य नाम

रॉबिन सुनने में लेटेस्ट नाम है लेकिन यह काफी समय से लोगों की जुबां पर बना हुआ है। यह ‘र’ अक्षर से शुरू होने के कारण तुला राशि में आता है। अगर आपको भी तुला राशि में आने वाले अन्य अक्षरों से अपने बेटे के लिए नाम की तलाश है तो हमने कुछ नामों को आपके लिए ढूंढकर रखा है। इनमे से आप अपने बेटे के लिए एक नाम चुन सकते हैं।

नाम नाम
राधक (Radhak) राजुल (Rajul)
राजेश (Rajesh) रामेश्वर (Rameshwar)
राजेंद्र (Rajendra) राधेश्याम (Radheshyam)
राकेश (Rakesh) राम (Ram)
तृषांक (Trishank) तनिष्क (Tanishk)
तेजस (Tejas) तिलक (Tilak)
तपिश (Tapish) तिषांक (Tishank)

रॉबिन नाम से मिलते-जुलते और भी नाम

रॉबिन जैसे नाम को चुनना आपका सबसे बेहतरीन फैसला हो सकता लेकिन फिर भी आपके दिमाग में इस नाम से मिलते-जुलते नाम रखने का विचार आ रहा है, तो टेंशन न लें हमने आपके लिए इससे मिलते-जुलते नामों की लिस्ट तैयार की है। एक नजर उसपर जरूर डालें।

नाम   नाम
जुबिन (Jubin) नबिन (Nabin)
मेल्बिन (Melbin) रोहन (Rohan)
अश्विन (Ashwin) मुबिन (Mubin)
रुबिन (Rubin) रोहित (Rohit)

रॉबिन नाम के प्रसिद्ध लोग

रॉबिन नाम के कई फेमस व्यक्ति मौजूद हैं, चलिए उन्ही कुछ प्रसिद्ध हस्तियों के बारें में आपको बताते हैं। ये रहें वो नाम-

नाम  पेशा 
रॉबिन उथप्पा पूर्व क्रिकेटर
रॉबिन सिंह पूर्व क्रिकेटर
रॉबिन सिंह फुटबॉलर
रॉबिन शर्मा लेखक

‘र’ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

यदि आपका मानना है कि आपके होने वाले बच्चे के लिए ‘र’ अक्षर फायदेमंद साबित हो सकता है और इसी वजह से आप अपने बेटे का नाम ‘र’ अक्षर से रखने के बारें में सोच रहे हैं या फिर बेहतर नाम रखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए नामों को ध्यान से जरूर देखें।

नाम अर्थ 
रणवीर (Ranveer) युद्ध जीतने वाला
रेवान (Revaan) स्टार, आत्मनिर्भर
रिहान (Rihaan) भगवान विष्णु का एक रूप
रवीश (Ravish) सूरज, प्यार जीतने वाला
रमन (Raman) आकर्षक
रंजीव (Ranjeev) विजेता
रंजन (Ranjan) प्रसन्न करने वाला
रजत (Rajat) चांदी
रोनित (Ronit) समृद्धि
रमेश (Ramesh) भगवान विष्णु का एक नाम

हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के जरिए आपको रॉबिन जैसे यूनीक और ट्रेंडिंग नाम से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां हासिल हुई होंगी। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बेटे का भविष्य भी इसके नाम के मतलब की तरह बेहतर और वो दुनिया भर में खूब नाम कमाए तो आप उसका नाम रॉबिन रख सकते हैं या फिर उससे ही मिलता-जुलता कोई दूसरा नाम भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

राजू नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Raju Name Meaning in Hindi
राहुल नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rahul Name Meaning in Hindi
रेयांश नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Reyansh Name Meaning in Hindi