शिशु

400+ बच्चों के सबसे यूनिक नाम 2024 में

In this Article

आज के जमाने में कपल्स एक या दो ही बच्चे करते हैं पर बच्चे के लिए हर चीज बेहतरीन हो इस बात पर बहुत जोर देते हैं। अब चाहे बच्चे का स्कूल चुनना हो, कोई एक्टिविटी क्लास ढूंढना हो, या उसके लिए शॉपिंग ही क्यों न करनी हो, माता-पिता का फोकस इस बात पर रहता है कि बच्चे को सब कुछ बेस्ट मिलना चाहिए। यही बात वे उसके लिए नाम चुनते समय भी ध्यान में रखते हैं और तमाम छानबीन करके बहुत यूनिक और खास नाम चुनने की कोशिश करते हैं। 

वक्त के साथ बदलती हर चीज की तरह अब नाम भी आज के दौर को सूट करने वाले होते हैं। कुछ पेरेंट्स बच्चे को बिल्कुल यूनिक नाम देते हैं तो कुछ स्टाइलिश नाम या ट्रेंडिंग नाम पसंद करते हैं। कुछ पेरेंट्स का मानना होता है कि बच्चे के लिए पॉपुलर नाम चुनना चाहिए तो वहीं कुछ लोग सेलिब्रिटीज के बच्चों के नाम सुनकर अपने बच्चे का नाम रखते हैं। इन सबके अलावा कई माता-पिता ऐसे होते हैं जिन्हें बच्चे के लिए एकदम नया और लेटेस्ट नाम चाहिए होता है और वहीं कई अपने इतिहास, संस्कृति और भगवान से प्रेरित नामों को तरजीह देते हैं। इस आर्टिकल में ऐसे हर क्राइटेरिया के हिसाब से लड़कों और लड़कियों के कुछ बेहतरीन नामों की लिस्ट दी गई है। अगर आप नए साल यानी वर्ष 2024 में पेरेंट्स बनने जा रहे हैं तो इसे अवश्य पढ़िए क्योंकि इनमें से कोई न कोई नाम तो आप अपने होने वाले बेबी के लिए जरूर चुने लेंगे, ऐसा हमें पूरा विश्वास है। 

50+ लड़कों के लिए सबसे नए नाम और उनके अर्थ 2024 (Latest Boys Names 2024 With Meaning)

अगर नया साल आपको पहली बार पेरेंट्स बनने की सौगात दे रहा है तो यकीन मानिए आपकी पूरी लाइफस्टाइल ही नई हो जाने वाली है। ऐसे में जीवन को खुशियों से भरने वाले आपके बेटे को भी एक बेहद यूनिक और नया नाम दें और उसे इस दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए रास्ता बना दें। 

नाम अर्थ
अरिन (Arin) जिस व्यक्ति का कोई शत्रु न हो
अव्यान (Avyan) ऐसा व्यक्ति जो उत्तम और साथ ही भाग्यशाली है
अभीक (Abhik) एक सुखद नाम, जिसका अर्थ है प्रिय और निडर
अगस्त्य (Agastya) महान सप्त ऋषियों में से एक ऋषि जो ऋग्वेद के भी रचयिता थे
अनाहत (Anahat) जिसकी कोई सीमा नहीं है और जो अनंत है
आदवन (Advan) इसका अर्थ है ‘सूर्य’ यानी जो तेजस्वी है और जीवन में चमक फैलाता है
आदिश (Adish) यह संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है रचना और उद्देश्य
आश्मन (Ashman) वह जो सूर्य के पुत्र जैसा है
आभास (Abhas) इसका अर्थ होता है किसी का एहसास या अनुभूति होना
इशांक (Ishank) इसका अर्थ होता है हिमालय का स्वामी
इश्वित (Ishvit) जिसका चेहरा ईश्वर के जैसा मोहक हो
इरेश (Iresh) इसका अर्थ है पृथ्वी की स्वामी – भगवान विष्णु
इक्षान (Ikshan) इक्षान संस्कृत से आया है जिसका मतलब दृष्टि होता है
ईशायु (Ishayu) वह जो जोश और ताकत का प्रतीक है
ओजित (Ojit) जिससे विजय मिलती है
ओजस्वत (Ojasvat) ऐसा लड़का जो मजबूत और ऊर्जावान हो
कियान (Kiyan) इसका अर्थ है राजा और ईश्वर की कृपा
कुनेश (Kunesh) वह व्यक्ति जो दूसरों के प्रति दयालु है
ग्रीतिक (Greetik) इस शब्द का तात्पर्य पर्वत से है
गुण (Gun) यह व्यक्तित्व की विशेषता और उत्कृष्टता को दर्शाता है
चार्विक (Charvik) जो देखने में बेहद प्यारा और आकर्षक हो
चित्राक्ष (Chitraksh) ऐसा व्यक्ति जिसकी आंखें सुंदर हैं
चिन्मय (Chinmay) भगवान गणेश का एक नाम जिसका अर्थ होता है शुद्ध विचार से युक्त
जस (Jas) यह नाम उत्सव या खुशी का प्रतीक है
तक्षय (Takshay) यह भगवान श्रीगणेश के कई नामों में से एक है
देव्यान (Devyan) इसका अर्थ है देवताओं की सेवा करने वाला
निनाद (Ninad) इसका मतलब है बहते हुए पानी की आवाज और ईश्वर की अमूल्य भेंट
निमय (Nimay) इसका अर्थ है परिवर्तन या आदान-प्रदान
प्रवित (Pravit) वह जो किसी भी काम में प्रवीण और कुशल है
प्रजिन (Prajin) वह जो दूसरों को राह दिखाता है और उनका मार्गदर्शक है
प्रकर्ष (Prakarsh) ऐसा व्यक्ति जो बहुत तीव्र है
बोधि (Bodhi) इसका अर्थ है जागृति, आत्मज्ञान या प्रबोधन
भुविक (Bhuvik) यह नाम स्वर्ग का प्रतीक है
भव्यांश (Bhavyansh) जो ब्रह्मांड का अंश है
मानित (Manit) ऐसा व्यक्ति जो दूसरों का दिल जीत लेता है
मिहित (Mihit) यह भगवान सूर्य का एक नाम होता है
मिलान (Milan) मिलान एक और सुंदर नाम है जिसका अर्थ होता है संघ
रुवान (Ruvan) जिसका अर्थ है धन्य या ईश्वर से मिला हुआ
वृतिक (Vrutik) ऐसा व्यक्ति जो शुद्ध, पवित्र और दोषरहित है
विश्रुत (Vishrut) विश्रुत यानी प्रसिद्ध, जिसके बारे में बहुत सुना गया हो
वेदांग (Vedang) वेदों के 6 अंग हैं जिन्हें शिक्षा (ध्वनिविज्ञान), कल्प (अनुष्ठान), व्याकरण, निरुक्त (व्युत्पत्ति); चंदा शास्त्र (मैट्रिक्स) और ज्योतिष विज्ञान में बांटा गया है
शारव (Shaarav) इस नाम अर्थ है शुद्ध और मासूम
शौविक (Shauvik) इसका अर्थ होता है जादू जानने वाला यानी जादूगर
स्पर्श (Sparsh) ऐसा व्यक्ति जिससे कोई संपर्क या अहसास हो
सुयांश (Suyansh) इसका अर्थ है अच्छा हिस्सा
सोम (Som) इसका अर्थ है चंद्रमा
सौम्य (Soumya) ऐसा व्यक्ति जो कोमल मन का और मृदु स्वभावी हो
सृजन (Srujan) इसका अर्थ है निर्माण या रचना करना
हृतेश (Hritesh) ऋतुओं का स्वामी यानी वसंत ऋतु
श्रेयांश (Shreyansh) ऐसा व्यक्ति जो नेतृत्व करता है और महत्वाकांक्षी है

50+ लड़कियों के लिए सबसे नए नाम और उनके अर्थ 2024 (Latest Girls Names 2024 With Meaning)

जमाना लड़कियों का है और इस बात से कौन सहमत नहीं होगा! नए जमाने की नई लड़कियों के नाम भी तो नए होने चाहिए ना। नीचे की लिस्ट में आपकी लाडली बेटी के लिए ऐसे ही चुनिंदा नामों का कलेक्शन है। 

नाम अर्थ
अरिका (Arika) जिसकी सुंदरता के लिए उसकी प्रशंसा की जाती हो
अनायरा (Anayra) इस नाम का मतलब खुशी है
अनाया (Anaya) इस नाम के कई अर्थ हैं – बेहतर, लोकप्रिय, भाग्यशाली
अनाभ्रा (Anabhra) एक ऐसी लड़की जो बेहद विचारशील है
अर्शा (Arsha) इसका अर्थ है प्रार्थना सभा
आरिणी (Arini) इस नाम का अर्थ होता है साहस, ऐसी लड़की जो साहसिक हो
आर्वी (Aarvi) इस नाम का अर्थ है शांति
इप्सिता (Ipsita) जिसकी इच्छा या कामना की गई है
कायरा (Kyra) ऐसी लड़की जो भगवान की ओर से उपहार में मिली है
कृशा (Krisha) जिसका व्यक्तित्व दिव्य है
कृधा (Kridha) श्रीकृष्ण और राधा के नामों का संगम
किया (Kiya) फारसी मूल के इस नाम का अर्थ है पक्षी की चहक, प्यारी, मधुर व शुद्ध
केशु (Keshu) इसका मतलब है भगवान कृष्ण की
गर्वी (Garvi) यह नाम गर्व और गौरव से जुड़ा है
गांगी (Gangi) जो गंगा नदी के जैसी पवित्र हो
जान्या (Janya) यानी उत्पन्न होने वाली और जीवन से भरपूर
जीविका (Jeevika) जीवन देने वाली, इसका शाब्दिक अर्थ है पानी
तानी (Tani) यह शब्द उत्साह से भरपूर लड़की को दर्शाता है
तंशु (Tanshu) इसका अर्थ है आकर्षक और पूर्णतः प्राकृतिक
धीति (Dheeti) इसका शाब्दिक अर्थ होता है विचार और बुद्धि
निहिरा (Nihira) इसका मतलब है नया मिला हुआ खजाना
निया (Nia) यह नाम भी कई अर्थ बताता है – संकल्प, प्रतिभा, लक्ष्य, उपलब्धि, सुंदरता
नीका (Neeka) यह ग्रीक मूल का नाम है जिसका अर्थ होता है शुद्ध और बहुत अच्छा
नूरवा (Nurva) यह अरबी के शब्द नूर से निकला है जिसका अर्थ है सुंदर और शुद्ध
प्राप्ती (Prapti) इसका अर्थ है उपलब्धि और लाभ होना
प्रशस्ति (Prashasti) इस नाम का अर्थ है शोहरत और स्तुति
प्रहर्षा (Praharsha) ऐसी लड़की जो हमेशा खुश रहती है
प्रेक्षा (Preksha) प्रेक्षण यानी देखना इसलिए इस नाम का अर्थ है निहारना
मनवा (Manva) इसका अर्थ है तमन्ना या मन को पहचानना
मनस्विनी (Manasvini) इसका अर्थ है बुद्धिमान और उच्च विचारों वाली
मेशा (Mesha) यानी लंबा जीवन प्राप्त करने वाली
याम्या (Yamya) इसका अर्थ रात से है
राही (Rahee) जो दूसरों को राह दिखाती है
राशा (Rasha) इसका अर्थ है वर्षा की पहली बूंद और हिरण के समान व्यक्तित्व वाली
राया (Raaya) प्रसन्न रहने वाली और सबकी अच्छी दोस्त
राव्या (Ravya) जो बहुत सुंदर कहानी बताती है
रेवा (Reva) इसके दो अर्थ हैं – एक सितारा और यह नर्मदा नदी का नाम भी है
वृतिका (Vrutika) ऐसी लड़की जो जीवन में सफलता प्राप्त करती है
विवा (Viva) जो उत्साही और जीवंत हो
शारिणी (Sharini) इस नाम का अर्थ होता पृथ्वी और संरक्षक
समर्था (Samartha) सामर्थ्यवान, प्रतिभाशाली और शक्तिशाली लड़की
समृता (Samrita) जो अमृत के साथ दी गई है
साव्या (Savya) ऐसी लड़की जो बहुत सुंदर और हमेशा सही हो
सुधिक्षा (Sudhiksha) देवी लक्ष्मी के कई नामों में से एक; अर्थ – अच्छी शुरुआत, सुंदर, पेशकश
हृता (Hrita) जो ईश्वर के उपहार के समान है
हृत्वि (Hritvi) ऐसी लड़की जो सही मार्गदर्शन देती है
हनिष्का (Hanishka) जिसके व्यक्तित्व में बहुत मिठास हो
हर्षिनी (Harshini) इसका अर्थ है ऐसी लड़की जिसके चेहरे से प्रसन्नता झलकती है
हितिका (Hitika) इसका अर्थ है हित चाहने वाली यानी शुभचिंतक
हेतवी (Hetvi) इसका अर्थ होता है प्रेम और हितैषी

50+ लड़कों के लिए सबसे ट्रेंडिंग नाम और उनके अर्थ 2024 (Trending Boys Names 2024 With Meaning)

यदि आप ट्रेंड के साथ चलना पसंद करते हैं तो निश्चित ही अपने बच्चे के लिए भी ट्रेंडिंग नाम ही चुनना चाहते होंगे। पिछले कुछ सालों में छोटे और स्टाइलिश नामों का काफी चलन हुआ है। लड़कों के ऐसे ही 50 नाम हमने यहाँ दिए हैं। 

नाम अर्थ
अहान (Ahaan) अहान का मतलब सूर्योदय, प्रकाश की पहली किरण और शुरुआत होता है
अद्वैत (Adwait) यानी अद्वितीय और अनोखा व्यक्तित्व
अद्वय (Advay) यह संस्कृत मूल का नाम है जिसका मतलब अनोखा होता है
अर्जुन (Arjun) महाभारत के वीर धनुर्धर के साथ इसका अर्थ है निष्पक्ष, शुद्ध व शानदार
अयांश (Ayansh) इसका अर्थ है रोशनी और प्रकाश की एक किरण
अर्णव (Arnav) अर्थ – अग्नि, जल, वायु, सागर, सूरज और यह विष्णुजी का भी नाम है
आदित्य (Aditya) यह सूर्य के कई नामों में से एक है
आद्विक (Advik) इसका तात्पर्य अद्वितीय यानी एकदम अलग होने से है
आयुष (Ayush) लंबा जीवन जीने वाला व्यक्ति
आर्यन (Aaryan) इसका अर्थ प्राचीन आर्य जाति से संबंधित, कुलीन और योद्धा होता है
आरुष (Arush) इसका अर्थ सूरज की पहली किरण और शानदार होता है
आरव (Aarav) इस नाम का मतलब शांतिपूर्ण, शांत ध्वनि और चमक है
ईशान (Ishaan) इसका मतलब है वह शक्ति जो ब्रह्मांड पर शासन करती है
ऋषि (Rishi) इसका मतलब खुशी, साधु, पवित्र, बुद्धिमान और प्रकाश की किरण है
ओम (Om) यह एक पवित्र उच्चार है जिसे जीवन का सार कह सकते हैं
ओजस (Ojas) इसका अर्थ होता है शरीर की आतंरिक शक्ति और चमक
कबीर (Kabir) यह भारत के एक महान संत व कवि का नाम है
करण (Karan) महाभारत के वीर योद्धा कर्ण के नाम का यह अपभ्रंश रूप है
कार्तिक (Kartik) यह हिंदू पंचांग का एक महीना है और इसका अर्थ साहसी भी होता है
कियांश (Kiyansh) जो प्रतिभाओं से भरपूर और कलात्मक हो
कुश (Kush) रामायण में भगवान राम के एक पुत्र का नाम, अर्थ – पवित्र घास
कृश (Krish) यह भगवान कृष्ण के नाम का संक्षिप्त रूप है
कुशाग्र (Kushagra) ऐसा व्यक्ति जो विलक्षण बुद्धि वाला है
कैरव (Kairav) इसका अर्थ है सफेद कमल यानी जो पवित्रता और सुंदरता का प्रतीक है
गर्वित (Garvit) यह शब्द गर्व और गौरव का प्रतीक है
चिरायु (Chirayu) वह व्यक्ति जिसे लंबी आयु मिली है
तनीश (Tanish) ऐसा व्यक्ति जो महत्वाकांक्षी होता है
तेजस (Tejas) इस नाम का मतलब चमक व प्रकाश है
दक्ष (Daksh) कुशल या सक्षम व्यक्ति जो दूसरों का प्रतिनिधित्व करता है
दिविज (Divij) वह व्यक्ति जो स्वर्ग से आया है
धैर्य (Dhairya) वह जो सहनशील और धीरज रखने वाला होता है
नीव (Neev) यानी जीवन की बुनियाद और आधारपूर्ण कार्य
पार्थ (Parth) महाभारत में अर्जुन का एक और नाम (पृथा का पुत्र)
प्रांशु (Pranshu) यानी लंबा, यह भगवान विष्णु का भी एक नाम है
रियांश (Riyansh) सूर्य की रोशनी की पहली किरण
रेयांश (Reyansh) इसका अर्थ सूरज की पहली किरण और भगवान विष्णु का अंश है
यश (Yash) इसका अर्थ होता है सफलता और प्रतिष्ठा
युवान (Yuvan) अर्थ – युवा और यह भगवान शिव व चंद्रमा के लिए भी उपयोग होता है
रूद्र (Rudra) महादेव का एक रूप जो चिंता व दुःख को दूर करता है
रूद्रम (Rudram) यह भगवान शिव के अन्य नाम रूद्र से निकला है
विहान (Vihaan) इसका अर्थ है भोर यानी सुबह
विभव (Vibhav) जो पूरे भव यानी ब्रह्माण्ड की देखभाल करता है अर्थात भगवान विष्णु
श्लोक (Shlok) संस्कृत में लिखे गए मंत्रों को श्लोक कहा जाता है
शार्विल (Sharvil) यह श्रीकृष्ण के हजारों नामों में से एक है
शौर्य (Shaurya) इस नाम का अर्थ बहादुरी और पराक्रम से है
सार्थक (Sarthak) जो जीवन में अर्थपूर्ण काम करता है और उद्देश्य के साथ रहता है
सिद्धांत (Siddhant) ऐसा लड़का जो परम्परा और दर्शन में विश्वास रखता है
सोहम (Soham) सः और अहम् से मिलकर बने इस शब्द का तात्पर्य परमात्मा से है
हर्ष (Harsh) इसका शाब्दिक अर्थ है खुशी, प्रसन्नता और उत्साह
हर्षिल (Harshil) आनंद से भरा या आनंदपूर्ण व्यक्ति

50+ लड़कियों के लिए सबसे ट्रेंडिंग नाम और उनके अर्थ 2024 (Trending Girls Names 2024 With Meaning)

आपकी बच्ची भले ही 2024 में जन्मी हो लेकिन यदि आप उसे नए जमाने के और आजकल के ट्रेंडिंग नामों में से कोई पॉपुलर या स्पेशल नाम देना चाहते हैं तो यहाँ दी गई लिस्ट आपके काम की है। 

नाम अर्थ
अनन्या (Ananya) इस नाम का मतलब है अद्वितीय और सितारा
अनिका (Anika) देवी दुर्गा का एक नाम, अर्थ – सुंदर लड़की
अद्विका (Advika) वह व्यक्ति जो अद्वितीय है
अनिशा (Anisha) ऐसी व्यक्ति जो अच्छी दोस्त और वफादार होती है
अवनि (Avani) इस नाम का अर्थ पृथ्वी होता है
अन्विका (Anvika) ऐसी लड़की जो शक्तिशाली और मजबूत हो
अविका (Avika) इस नाम का मतलब सूरज की किरणें जैसी उज्जवल और हीरे जैसी है
अक्षिता (Akshita) इसका अर्थ अमर, स्थाई और हमेशा रहने वाला होता है
अनुष्का (Anushka) इसका मतलब है प्रेम का शब्द, दया और उम्मीद की किरण
आराध्या (Aaradhya) इस नाम अर्थ होता है – भक्ति करना, पूजा-अर्चना करना
आरोही (Aarohi) इसका अर्थ होता है प्रगतिशील
आयुषी (Ayushi) ऐसी लड़की जो लंबे समय तक स्वस्थ और सुखी जीवन जिए
आद्या (Aadya) इस नाम का मतलब सर्वप्रथम होता है
आयरा (Ayra) इसका अर्थ है शुरुआत, सिद्धांत और जीवन की सांसें
ऑरा (Aura) यह नाम प्रभामंडल और आभास दर्शाता है
आव्या (Aavya) जो भगवान से उपहार में मिली है
इशिका (Ishika) यानी ईश्वर की बेटी
इशिता (Ishita) जिसकी इच्छा की गई हो
ईशानवी (Ishanvi) ऐसी लड़की जो बहुत ज्ञानी है
ईशा (Isha) यह देवी पार्वती के कई नामों में से एक है
ऋषिका (Rishika) ऋषिका नाम का अर्थ पुण्य, पवित्र, परमात्मा है
अंतरा (Antara) किसी गीत का मध्य भाग
अंशिका (Anshika) इस नाम का मतलब अंश और कण है
कशिश (Kashish) इसका अर्थ भगवान शिव का रूप और आकर्षक है
कनिष्का (Kanishka) हाथ की सबसे छोटी अंगुली, लघु
काव्या (Kavya) इसका तात्पर्य कविता से है
कियारा (Kiara) एक छोटी सी कली या काले बालों वाली लड़की
तन्वी (Tanvi) इसके कई अर्थ हैं – सुंदर, नाजुक और खूबसूरती की देवी
तन्विका (Tanvika) एक खूबसूरत व्यक्तित्व
नायरा (Nyra) ऐसी लड़की जो नेतृत्व करने में सक्षम हो और जिसकी आंखें बड़ी हैं
नित्या (Nitya) यानी अनंत या निरंतर रहने वाली; देवी दुर्गा का एक नाम
नूपुर (Nupur) इसका अर्थ होता है पायल
पलक (Palak) आँखों को रक्षा देने वाली
प्रिशा (Prisha) इस नाम का मतलब भगवान का खास तोहफा होता है
माही (Mahi) यह एक अच्छी दोस्त व नदी का प्रतीक है
मायरा (Myra) इसका अर्थ है आश्चर्यजनक और प्रिय
मिश्का (Mishka) इसका अर्थ है प्रेम का उपहार
मुस्कान (Muskan) चेहरे पर खुशी का भाव
यश्वी (Yashvi) इसका मतलब होता है प्रसिद्धि
यशिका (Yashika) ऐसी लड़की जो सफलता और यश हासिल करती है
रश्मिका (Rashmika) प्रकाश की किरण
राशि (Rashi) इसका अर्थ ज्योतिष की 12 राशियों से है और यह संग्रह किया हुआ धन भी होता है
रितिका (Ritika) इसका अर्थ है – खुशी, एक छोटी नदी और उदार व्यक्ति
रिद्धिमा (Riddhima) ऐसी लड़की जो प्यार से भरी हुई हो
रिया (Rhea) यह ग्रीक मूल का नाम है जिसका अर्थ होता है बहती हुई धारा
रूही (Ruhi) इसका अर्थ है जो मन को छू जाए
वान्या (Vanya) यानी वन की देवी
शनाया (Shanaya) यह एक प्रख्यात व प्रतिष्ठित व्यक्तित्व का प्रतीक नाम है
सृष्टि (Srishti) इसका तात्पर्य है दुनिया और प्रकृति
श्रेया (Shreya) इसका अर्थ गरिमा, समृद्धि, श्रेष्ठ व शुभ है

50+ लड़कों के लिए भारतीय संस्कृति और माइथोलॉजी से जुड़े नाम और उनके अर्थ (Boys Names On Indian Culture And Mythology With Meaning)

अगर आप बच्चे के लिए एक वैदिक, पौराणिक, ऐतिहासिक या धार्मिक नाम चाहते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है। आजकल बच्चों के लिए भगवान के कई नाम ट्रेंडिंग हैं, साथ ही कल्चर और माइथोलॉजी से जुड़े नामों की भी बहुत डिमांड है। 

नाम अर्थ
अभिमन्यु (Abhimanyu) महाभारत में अर्जुन का वीर पुत्र जो 16 महारथियों से अकेले लड़ा
अत्रि (Atri) महान सप्त ऋषियों में से एक ऋषि जो ब्रह्मा के मानस पुत्र हैं
अंजनेय (Anjaney) हनुमान जी को उनकी माता अंजनी का पुत्र होने के कारण यह नाम मिला है
अव्युक्त (Avyukta) इसका अर्थ होता है स्पष्ट चित्त, विचार और बुद्धि, श्रीकृष्ण का नाम
अच्युत (Achyut) अच्‍युत का अर्थ होता है अविनाशी और यह भगवान विष्‍णु का भी एक नाम है
अनिरुद्ध (Aniruddha) यह भगवान विष्णु का नाम है जिसका अर्थ होता है अजेय
अभिवद्य (Abhivadya) भगवान शिव, अर्थ – जिसके प्रति सभी को श्रद्धा और सम्मान हो
अमोघ (Amogh) ऐसा व्यक्ति जो उद्देश्य के साथ सब कुछ करता है, भगवान विष्णु का नाम
अक्षज (Akshaj) यह भी भगवान विष्णु के हजारों नामों में से एक नाम है
अथर्व (Atharva) भगवान गणेश का नाम, साथ ही एक महान ऋषि जिन्होंने चौथे वेद की रचना की
इंद्रद्युम्न (Indradyumna) एक उदार व दानी राजा जिसने तपस्या करके ऋषि का पद और स्वर्ग प्राप्त किया
ऋग्वेद (Rigved) चार वेदों में सबसे पहले लिखा गया वेद
कश्यप (Kashyap) देवताओं और दैत्यों के पिता जो सप्त ऋषियों में से भी एक हैं
कार्तिकेय (Kartikey) भगवान शिव व देवी पार्वती के पुत्र जिन्हें दक्षिण भारत में मुरुगन कहा जाता है
कौस्तुभ (Kaustubh) समुद्र मंथन से निकला दिव्य मणि जिसे भगवान विष्णु धारण करते हैं
गंधार (Gandhar) यह संगीत के सात स्वरों में से तीसरा स्वर है जिसे ‘ग’ कहते हैं
जनमेजय (Janmejay) महाभारत में अभिमन्यु के पौत्र और राजा परीक्षित के पुत्र का नाम
जिष्णु (Jishnu) जिसने अनेक युद्ध जीते हों, अर्जुन का एक और नाम
तक्ष (Taksha) रामायण में श्रीराम के भाई भरत के पुत्र का नाम जिन्होंने तक्षशिला नगर बसाया
दक्ष (Daksh) यह ब्रह्मा जी के पुत्र और भगवान शिव की पहली पत्नी सती के पिता का नाम है
देवव्रत (Devvrat) महाभारत में भीष्म का वास्तविक नाम
देवेश (Devesh) इसका अर्थ है देवताओं का राजा यानी इंद्र
द्रोण (Dron) वीर और पराक्रमी ऋषि जो महाभारत में पांडवों व कौरवों के गुरु थे
ध्रुव (Dhruv) इसका अर्थ है निरंतर और स्थिर, यह एक राजकुमार था, जिसे भगवान विष्णु ने अमर जीवन का आशीर्वाद दिया और उसे आकाश में तारे का स्थान मिला
नकुल (Nakul) हमेशा ही लोकप्रिय यह नाम महाभारत के पांच पांडवों में से एक का है
नहुष (Nahush) चन्द्रवंश के महान राजा जिन्होंने शिव-पार्वती की पुत्री अशोक सुंदरी से विवाह किया
परीक्षित (Parikshit) महाभारत में अभिमन्यु का पुत्र
प्रह्लाद (Pralhad) असुर हिरण्यकश्यप का पुत्र जो विष्णु भक्त था, उसे बचने के लिए भगवान विष्णु ने नृसिंह अवतार लिया था
पारिजात (Parijat) यह समुद्र मंथन में निकले कल्पवृक्ष का नाम था
पिनाक (Pinak) भगवान शिव का धनुष जिससे उन्होंने तारकाक्ष राक्षस को मारा और जो बाद मेंसीता स्वयंवर के समय श्रीराम के हाथों प्रत्यंचा चढ़ाते समय टूट गया था
पुष्कर (Pushkar) राजस्थान में यह एक तीर्थस्थल है जहाँ ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर है, अर्थ – कमल
पुनर्वसु (Punarvasu) यह आकाश एक 27 नक्षत्रों में से 7वां नक्षत्र है, अर्थ – पुनः शुभ
प्रभास (Prabhas) ऋग्वेद में इंद्र के रक्षक 8 वसु देवताओं में से एक, अर्थ – प्रभावपूर्ण, चमकीला
प्रद्युम्न (Pradyumna) यह भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के पुत्र का नाम है
प्रयाग (Prayag) वह स्थान जहाँ ब्रह्मा जी ने सृष्टि का सबसे पहला यज्ञ सम्पन्न किया
मल्हार (Malhar) यह संगीत का एक राग है जिसका संबंध वर्षा से है
मृत्युंजय (Mrityunjay) यह भगवान शिव का नाम है जिसका अर्थ है – जिसने मृत्यु को जीत लिया हो
राघव (Raghav) इसका तात्पर्य रघु के वंशज भगवान राम से है
वरद (Varad) यह भगवान श्री गणेश का नाम है
शारंग (Sharang) भगवान विष्णु के धनुष का नाम, यह समुद्र मंथन में निकले 14 रत्नों में से एक था
शांतनु (Shantanu) महाभारत में पांडवों-कौरवों के पूर्वज, भीष्म के पिता जिन्होंने गंगा से विवाह किया
स्यमन्तक (Syamantak) एक दुर्लभ व आध्यात्मिक मणि जो सांसारिक व आध्यात्मिक प्रगति में सहायक है
सव्यसाची (Savyasachi) महाभारत में अर्जुन के कई नामों में से एक
स्कंद (Skand) यह 18 पुराणों में से एक का नाम है
सिद्धार्थ (Siddharth) यानी सफल या अपने लक्ष्य को प्राप्त करने वाला, यह भगवान बुद्ध का मूल नाम है
सौमित्र (Saumitra) रामायण में लक्ष्मण का दूसरा नाम, सुमित्रा का पुत्र
सात्यकि (Satyaki) महाभारत में श्रीकृष्ण का मित्र और एक वीर
त्रिजल (Trijal) यह भगवान शिव के कई नामों में से एक है
श्रवण (Shravan) रामायण में उल्लिखित एक ब्राह्मण कुमार जो माता-पिता से अत्यंत प्रेम करता था
श्रीरंग (Shrirang) यह भगवान विष्णु के सहस्त्र नामों में से एक है

50+ लड़कियों के लिए भारतीय संस्कृति और माइथोलॉजी से जुड़े नाम और उनके अर्थ (Girls Names On Indian Culture And Mythology With Meaning)

वेदों, पुराणों, महाकाव्यों और रामायण-महाभारत में ऐसी कई महान महिलाएं हुई हैं जिनके चरित्र और बुद्धिमत्ता के गुण आज भी गए जाते हैं। अगर आप अपनी परी सी बेटी के लिए ऐसी ही किसी प्रसिद्ध स्त्री का नाम चाहते हैं तो नीचे दिए आगे नाम आपको जरूर पसंद आएंगे। 

नाम अर्थ
अदिति (Aditi) पुराणों में यह देवताओं की माँ का नाम है जिसका अर्थ है असीमित
अपाला (Apala) एक विदुषी महिला जो चारों वेदों की ज्ञाता थी
अद्रिका (Adrika) महाभारत में राजा परीक्षित की पत्नी
अनुसूया (Anusuya) महर्षि अत्रि की पत्नी का नाम जो भगवान दत्तात्रेय की माँ हैं
अहिल्या (Ahilya) गौतम ऋषि की पत्नी जिन्हें श्रीराम ने पत्थर बनने से श्राप मुक्त किया
अरुंधति (Arundhati) ऋषि वशिष्ठ की पत्नी, आकाश में सप्त ऋषियों के साथ दिखाई देने वाला तारा
आश्लेषा (Ashlesha) वेदांग ज्योतिष में बताए गए 27 नक्षत्रों में से एक
उर्वशी (Urvashi) वेद और पुराणों के अनुसार स्वर्ग की एक सबसे सुंदर अप्सरा
उर्मिला (Urmila) रामायण में राजा जनक की पुत्री और लक्ष्मण की पत्नी
उलूपी (Ulupi) महाभारत के अनुसार यह एक नागकन्या थी जिससे अर्जुन ने विवाह किया
अंजनी (Anjani) हनुमान जी की माँ, जो पूर्व जन्म में पुंजिकस्थली नामक अप्सरा थी
कृपी (Kripi) महाभारत में कृपाचार्य की बहन और द्रोणाचार्य की पत्नी का नाम
गायत्री (Gayatree) यह एक वैदिक मंत्र है
गार्गी (Gargi) प्राचीन भारतीय दार्शनिक, वैदिक साहित्य की ज्ञाता और ब्रह्मवादी महिला
घोषा (Ghosha) वैदिक काल की दार्शनिक महिला
चित्रांगदा (Chitrangada) यह महाभारत में अर्जुन की एक पत्नी का नाम है
जान्हवी (Janhavi) यह गंगा नदी के कई नामों में से एक है
तिलोत्तमा (Tilottama) एक अपूर्व सुंदरी जिसे ब्रह्मा जी ने दो असुरों के संहार के लिए रचा था
देवयानी (Devyani) दैत्यों के गुरु शुक्राचार्य की पुत्री जिसकी सुंदरता पर मोहित होकर राजा ययाति ने उससे विवाह किया
देवश्री (Devshri) यह देवी लक्ष्मी का एक नाम है और इसका अर्थ सुंदरता भी होता है
देवकी (Devki) भगवान श्रीकृष्ण की माता
देवसेना (Devsena) इंद्र देव की पुत्री और भगवान कार्तिकेय की पत्नी
धनिष्ठा (Dhanishtha) वेदांग ज्योतिष में वर्णित 27 नक्षत्रों में से 23वां नक्षत्र
पृथा (Prutha) इसका अर्थ पृथ्वी की बेटी है, यह महाभारत में पांडवों की माँ कुंती का मूल नाम था
पृषति (Prishati) महाभारत में द्रौपदी की माँ का नाम
मांडवी (Mandvi) रामायण में भरत की पत्नी
मैत्रेयी (Maitreyee) एक विदुषी महिला और ऋषि याज्ञवल्क्य की पत्नी का नाम
मोहिनी (Mohini) समुद्र मंथन के दौरान दैत्यों का ध्यान भंग करने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी का अवतार लिया था
याज्ञसेनी (Yajnaseni) यज्ञ से उत्पन्न होने के कारण यह द्रौपदी का नाम है
रति (Rati) गंधर्व कन्या और कामदेव की पत्नी
रमा (Rama) देवी लक्ष्मी का एक और नाम
राधिका (Radhika) श्रीकृष्ण की सखी राधा जी का नाम
रिद्धि (Riddhi) भगवान गणेश की पहली पत्नी, अर्थ – संपन्नता
रुद्राक्षी (Rudrakshi) देवी पार्वती के अनेक नामों में से एक नाम
रुक्मिणी (Rukmini) भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी और देवी लक्ष्मी का अवतार
लोपामुद्रा (Lopamudra) महर्षि अगस्त्य की पत्नी और वैदिक काल की एक महान दार्शनिक महिला
वरुणाणी (Varunani) वरुण देव की पत्नी जिन्हें वारुणी भी कहा जाता है
वागीशा (Vageesha) देवी सरस्वती के कई नामों में से एक नाम
वृषाली (Vrushali) महाभारत में कर्ण की पत्नी का नाम
शांभवी (Shambhavi) देवी पार्वती का ही नाम जिसका अर्थ है शंभु यानी शिव की पत्नी
शची (Shachi) असुरराज पुलोमा की पुत्री जो देवराज इंद्र की पत्नी बनी
शर्मिष्ठा (Sharmishtha) इसका मतलब सौंदर्य और बुद्धिमान होता है
सत्यभामा (Satyabhama) श्रीकृष्ण की पत्नी जिन्हें चिर यौवन का वरदान मिला था
स्वधा (Swadha) दक्ष प्रजापति की 84 कन्याओं में से एक, अर्थ – सफेद, स्पष्ट
सानवी (Saanvi) यह देवी लक्ष्मी का स्वरूप है
सुभद्रा (Subhadra) श्रीकृष्ण व बलराम की छोटी बहन और अर्जुन की पत्नी
सिद्धि (Siddhi) भगवान गणेश की दूसरी पत्नी, अर्थ – पूर्णता
सिया (Siya) भगवान श्रीराम की पत्नी देवी सीता का नाम
सुनयना (Sunayna) रामायण में राजा जनक की पत्नी और देवी सीता की माँ का नाम
श्रुतकीर्ति (Shrutkirti) रामायण में राजा जनक के भाई कुशध्वज की बेटी जिसका विवाह शत्रुघ्न से हुआ था

50+ लड़कों के लिए रॉयल नाम और उनके अर्थ (Royal Names For Indian Boys With Meanings)

यदि आप अपने बच्चे के लिए एक शाही और राजसी नाम ढूंढ रहे हैं जो उसे राजकुमार या राजकुमारी होने का अहसास दिलाए तो ऐसे बहुत सारे नाम हैं जो आपके क्राइटेरिया में सही बैठते हैं। जब पेरेंट्स अपने बेटे को हमारा प्रिंस कहते हैं तो उसे नाम भी तो रॉयल मिलना चाहिए। 

नाम अर्थ
अमर (Amar) जिसे लंबा जीवन मिला हो
अमरदीप (Amardeep) इसका अर्थ होता है अनंत प्रकाश
अमरजीत (Amarjeet) जो हमेशा के लिए विजयी होता है
अभयराज (Abhayraj) ऐसा राजा जो किसी से नहीं डरता
आदित्यराज (Adityaraj) इसका तात्पर्य सूर्य से है
आर्यवीर (Aaryaveer) इसका अर्थ है बहादुर व्यक्ति
आर्यमन (Aaryman) ऐसा व्यक्ति जो कुलीन है
आयुष्मान (Ayushman) जिसे लंबी आयु का आशीर्वाद मिला हो
इंद्रजीत (Indrajeet) वह जिसने इंद्र पर विजय पाई है
उदयवीर (Udayveer) वह व्यक्ति जो सबसे वीर होकर उभरता है
ऋत्विक (Ritvik) यह भगवान शिव के कई नामों में से एक है
कनिष्क (Kanishk) जो शांत और आनंदित स्वभाव का हो
कुणाल (Kunal) एक सकारात्मक व्यक्ति जिसकी आँखें बहुत खूबसूरत हों
कुलदीप (Kuldeep) जो वंश का दीपक हो
जय (Jai) इसका मतलब है विजेता, जीतने वाला
जयवर्धन (Jaivardhan) जो जीत को बढ़ाता है
दिग्विजय (Digvijay) जिसने सभी पर विजय प्राप्त कर ली हो
दुष्यंत (Dushyant) जो बुराई का नाश करता है
देवाशीष (Devashish) इसका अर्थ है देवताओं और ईश्वर का आशीर्वाद
देवराज (Devraj) जो देवताओं का राजा है यानी इंद्र
निमिष (Nimish) भगवान विष्णु के हजारों नामों में से एक और नाम
नृपेन (Nripen) इसका मतलब होता है राजा
नैतिक (Naitik) नीतिपरक और सिद्धांतों पर चलने वाला आदर्श व्यक्ति
परमवीर (Paramveer) सबसे बड़ा योद्धा, वीरों का वीर
पार्थिव (Parthiv) यानी पृथ्वी का पुत्र और बहादुर
प्रखर (Prakhar) इसका अर्थ होता है तेज या तीव्र
प्रत्यूष (Pratyush) इसका अर्थ है भोर और सूर्य
प्रताप (Pratap) इसका कई अर्थ हैं – शौर्य, बल, पराक्रम
भौमिक (Bhaumik) जो पृथ्वी का मालिक है
मेघराज (Meghraj) इसका शाब्दिक अर्थ है बादलों का राजा
यशराज (Yashraj) सफलता का राजा
रणदीप (Randeep) जो रण यानी युद्ध का नायक हो
रविंद्र (Ravindra) जो सूर्य के समान तेजस्वी है
रणधीर (Randheer) जो युद्ध में पराक्रम दिखाता है
रणवीर (Ranveer) जो युद्ध का विजेता बनता है
राज (Raj) वह जो राजसी व्यक्तित्व का है
राज्यवर्धन (Rajyavardhan) इसका मतलब होता है राजाओं का राजा
राजवीर (Rajveer) इसका अर्थ होता है बहादुर राजा
राजस (Rajas) जो रजत यानी चांदी के समान सफेद और चमकीला हो
रिपुदमन (Ripudaman) वह व्यक्ति जो शत्रुओं को समाप्त कर दे
विराट (Virat) बहुत बड़ा और राजसी व्यक्तित्व वाला लड़का
विश्वजीत (Vishwajeet) जिसने दुनिया को जीत लिया है
विक्रमादित्य (Vikramaditya) यानी पराक्रम का सूर्य, यह भारत के एक चक्रवर्ती सम्राट का भी नाम है
सर्वजीत (Sarvjeet) वह जो सभी को जीतकर आया हो
सप्तजीत (Saptajit) सात वीरों को जीतने वाला यानी अर्जुन
सात्विक (Satvik) ऐसा व्यक्ति जो शुद्ध विचार और गुणी स्वभाव का हो
सत्यजीत (Satyajeet) इसका अर्थ है जो सत्य पर विजय प्राप्त करता है
हर्षराज (Harshraj) हमेशा प्रसन्नता देने वाला
हर्षवर्धन (Harshvardhan) खुशियों को बढ़ाने वाला व्यक्ति और लोकप्रिय राजा
श्रीजीत (Shrijeet) जिसने श्री यानी लक्ष्मी पर विजय पाई हो अर्थात भगवान विष्णु

50+ लड़कियों के लिए रॉयल नाम और उनके अर्थ (Royal Names For Indian Girls With Meanings)

सोशल मीडिया पर अपनी परी सी बेटी की फोटो डालते हुए उसे अवर प्रिंसेस कहने वालों की कमी नहीं है। लेकिन अगर उसका नाम प्रिंसेस जैसा न हुआ तो क्या फायदा। भारत वैसे भी कई राजघरानों का देश रहा है और ऐसे ढेर सारे नाम हैं जो आपकी प्यारी बच्ची को नए जमाने की राजकुमारी सा ही महसूस कराएंगे। 

नाम अर्थ
अक्षरा (Akshara) इसका अर्थ है अपरिवर्तनीय और यह देवी सरस्वती का भी नाम है
अक्षदा (Akshada) इसे देवताओं का आशीर्वाद माना जाता है
अपराजिता (Aparajita) वह जिसे कोई हरा न सके
अलकनंदा (Alaknanda) यह गंगा नदी का एक नाम है
अन्वेषा (Anwesha) इसका अर्थ है जिज्ञासु
अवंतिका (Avantika) ऐसी लड़की जो बेहद विनम्र हो
आनंदिता (Anandita) जो हमेशा प्रसन्न रहती है और दूसरों को भी रखती है
आसावरी (Asavari) यह संगीत के एक राग का नाम है
आर्या (Aarya) अर्थ – सम्मानित, महान साथ ही यह देवी पार्वती का भी नाम है
उत्तरा (Uttara) नक्षत्रों यानी तारा समूह में 26वां नक्षत्र
अंबिका (Ambika) यह देवी पार्वती का नाम है
ऐश्वर्या (Aishwarya) इस नाम का मतलब समृद्धि, धन, सफलता और शोहरत होता है
करिश्मा (Karishma) इसका अर्थ होता है चमत्कार
केतकी (Ketaki) यह एक सुगंधित फूल का नाम है
कौशिकी (Kaushiki) यह देवी दुर्गा का एक नाम होता है
कृतिका (Kritika) 27 नक्षत्रों में से तीसरा नक्षत्र
चांदनी (Chandani) इसका अर्थ है चंद्रमा का प्रकाश
तूलिका (Tulika) इसका अर्थ है चित्रकार की छड़ी
तेजस्विनी (Tejaswini) ऐसी लड़की जो बुद्धिमान और शानदार है
देविका (Devika) वह लड़की जो देवी का रूप हो
देवांशी (Devanshi) जिसमें देवताओं का अंश हो
धनश्री (Dhanashree) इसका अर्थ है धन की देवी यानी लक्ष्मी जी
नव्या (Navya) यानी जो एकदम नवीन और नाजुक है
नारायणी (Narayani) जो नारायण की है अर्थात देवी लक्ष्मी
निहारिका (Niharika) संस्कृत के निहार शब्द से बने इस नाम अर्थ होता है कोहरा या ओस की बूंदें
नीलम (Neelam) यह एक कीमती रत्न है जिसे नीलमणि भी कहा जाता है
नीलांजना (Neelanjana) जिसकी आँखों का रंग नीला हो
नंदिनी (Nandini) प्रसन्न और आकर्षक व्यक्ति
पल्लवी (Pallavi) वसंत ऋतु में पेड़ों पर आने वाले नए पत्ते
प्रणिका (Pranika) देवी पार्वती के कई नामों में से एक
प्रियदर्शिनी (Priyadarshini) जो देखने में बहुत सुंदर लगे
प्रियंका (Priyanka) जो सबको सुंदर और प्रिय हो
प्रियंवदा (Priyamvada) जो सबसे मीठा बोलती हो
भाग्यश्री (Bhagyashree) भाग्य की देवी यानी लक्ष्मी
भाविका (Bhavika) भावों से युक्त और हंसमुख व्यक्ति
मेघना (Meghna) इसका मतलब मेघ यानी बादल से आने वाली अर्थात बिजली
मृणालिनी (Mrinalini) इसका अर्थ होता है कमल से भरा हुआ सरोवर
यशोधरा (Yashodhara) जो यश को धारण करती है
यशस्विनी (Yashaswini) ऐसी लड़की जिसका यश चारों ओर फैलता है
राजनंदिनी (Rajnandini) इसका अर्थ राजकुमारी होता है
रागिनी (Ragini) संगीत का एक राग, अर्थ – प्रेम
रोहिणी (Rohini) महाभारत में बलराम की माँ का नाम और 27 नक्षत्रों में से एक
वसुंधरा (Vasundhara) इसका अर्थ है पृथ्वी
वर्तिका (Vartika) इसका अर्थ होता है दिए की लौ जो हमेशा जगमगाती है
विशाखा (Vishakha) यह एक नक्षत्र यानी तारों के समूह का नाम है जिसका उल्लेख ज्योतिष में होता है
वेदिका (Vedika) इसका अर्थ होता है वेदों से संबंधित
संयुक्ता (Sanyukta) यह देवी दुर्गा का नाम है, अर्थ – जोड़ने वाली
संपदा (Sampada) इसका अर्थ होता संपत्ति और धन
त्रिशा (Trisha) इसका अर्थ होता है अभिलाषा, प्यास और इच्छा
श्रुतिका (Shrutika) देवी शारदा का दूसरा नाम

2024 में लड़कों के लिए सेलिब्रिटीज के बच्चों के नाम और उनके अर्थ (Celebrities Baby Names And Their Meaning For Boys Born In 2024)

यदि आप उनमें से हैं जिन्हें बॉलीवुड और टीवी कलाकारों के बच्चों के नाम आकर्षित करते हैं तो भी बहुत अच्छी बात है। हमारे यहाँ कई सेलिब्रिटीज ने अपने बच्चों को बड़े ही यूनिक और अर्थपूर्ण नाम दिए हैं। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि किसी हस्ती ने अपने बच्चे का नाम रखने के बाद वह नाम देश के सबसे ट्रेंडिंग बच्चों के नामों में से एक हो गया, जैसे आराध्या! तो फिर देखिए नीचे की लिस्ट में कहीं आपकी पसंद और क्राइटेरिया से मिलता जुलता ही कोई नाम तो नहीं है। 

नाम सेलिब्रिटी पेरेंट्स अर्थ
अंगद (Angad) संजना गणेशन – जसप्रीत बुमराह रामायण में वाली का वीर पुत्र
क्रिशाय (Krishaay) तन्वी ठक्कर – आदित्य कपाड़िया यह भगवान विष्णु का एक नाम है
कृष्णा (Krishna) ईशा अंबानी – आनंद पिरामल भगवान कृष्ण और दक्षिण भारत की एक नदी का नाम
ज़ैन (Zain) मीरा राजपूत – शाहिद कपूर इसका अर्थ प्यारा व सुंदर होता है
नील (Neil) काजल अग्रवाल – गौतम किचलू आयरिश मूल के इस नाम का अर्थ यही विजेता
रादित्य (Raditya) पंखुड़ी अवस्थी – गौतम रोडे इसका अर्थ होता है सूर्य
राहिल (Rahyl) जेनेलिया – रितेश देशमुख राह पर चलने वाला, यात्री
रियान (Riaan) जेनेलिया – रितेश देशमुख इसका मतलब है छोटा राजकुमार
लक्ष (Laksh) भारती सिंह – हर्ष लिंबाचिया लाखों में एक
वायु (Vayu) सोनम कपूर – आनंद आहूजा इसका अर्थ है पवन यानी हवा
विआन (Viaan) शिल्पा शेट्टी – राज कुंद्रा जो जीवन और ऊर्जा से भरा हुआ है

2024 में लड़कियों के लिए सेलिब्रिटीज के बच्चों के नाम और उनके अर्थ (Celebrities Baby Names And Their Meanings For Girls Born In 2024)

कई सेलिब्रिटीज ने अपने लड़कों की तरह ही लड़कियों के नाम भी बहुत ही स्पेशल और प्यारे चुने हैं। हम यहाँ कुछ चुनिंदा नामों की लिस्ट दे रहे हैं जो लेटेस्ट भी हैं और यूनिक भी। 

नाम सेलिब्रिटी पेरेंट्स अर्थ
आदिया (Aadiya) ईशा अंबानी – आनंद पिरामल भगवान का खजाना और बहुमूल्य संपत्ति
इनाया (Inaya) सोहा अली खान – कुणाल खेमू इसका अर्थ है भगवान का उपहार
त्विशा (Twisha) श्वेता – आदित्य नारायण इसका अर्थ रोशनी और सूरज की किरणें होता है
दिविशा (Divisha) देबोलिना – गुरमीत चौधरी यह नाम देवी दुर्गा के कई नामों में से एक है
देवी (Devi) बिपाशा बसु – करण सिंह ग्रोवर आदिशक्ति का नाम
नूर्वी (Nurvi) रुक्मिणी – नील नितिन मुकेश इसका तात्पर्य है सुगंधित फूल
मालती मैरी प्रियंका चोपड़ा – निक जोनस मालती यानी सुगंध और मैरी यानी प्रिय
मिशा (Misha) मीरा राजपूत – शाहिद कपूर वह जो पूरे जीवन के लिए खुशी देती है
राहा (Raha) आलिया भट – रणबीर कपूर इसका अर्थ होता है सुगंध
राध्या (Radhya) पंखुड़ी अवस्थी – गौतम रोडे जो आराधना के योग्य है
लियाना (Lianna) देबोलिना – गुरमीत चौधरी इस नाम का अर्थ कला और कोमलता से है
वामिका (Vamika) अनुष्का शर्मा – विराट कोहली यह भी देवी दुर्गा का एक नाम है
वेदा (Veda) श्लोका-आकाश अंबानी वेदों से संबंधित
समायरा (Samaira) रितिका सजदेह – रोहित शर्मा इस नाम का अर्थ है अद्भुत या करिश्माई
समिशा (Samisha) शिल्पा शेट्टी – राज कुंद्रा इस नाम का मतलब है सुंदर

 

अब आपके पास ऐसे ढेर सारे नामों की लिस्ट है जो ट्रेंडिंग भी हैं, लेटेस्ट भी हैं, यूनिक भी हैं और पौराणिक भी हैं। अगर आप 2024 में पेरेंट्स बनने जा रहे हैं तो यही समय है जब आपको अपने आने वाले राजकुमार या राजकुमारी के लिए एक प्यारा सा नाम फाइनल कर लेना चाहिए। 

यह भी पढ़ें:

बच्चों के अनूठे और बेहतरीन नाम
लड़कों के विशिष्ट छोटे नाम अर्थ के साथ
लड़कियों के लिए अर्थ सहित अद्वितीय छोटे नाम

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

22 hours ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

22 hours ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

22 hours ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

3 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

3 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

3 days ago